बुधवार, 18 नवंबर 2015

जालोर इफको द्वारा जिला सहकारी गोष्ठी का आयोजन



जालोर इफको द्वारा जिला सहकारी गोष्ठी का आयोजन


जालोर 18 नवम्बर -इफको द्वारा 62वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के अन्तर्गत मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिला सहकार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को उत्तम गुणवत्ता की उर्वरक समय पर उपलब्ध करवाने में इफको का बहुत बडा योगदान हैं। उन्होंने खाद के कट्टे पर लिखी दरों से अधिक कीमत पर खाद का विक्रय नहीं करने तथा समय पर किसानों को खाद उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि जिले में खाद की मालगाडी की व्यवस्था होने से अब किसानों को खाद की कमी नहीं होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने कहा कि सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को उचित दर पर खाद मिल जाता हैं जिससे किसानों को लाभ प्राप्त होता हैं।

इफको जोधपुर के मुख्य क्षेत्राीय प्रबन्धक दिलीप कुमार सिंवर ने क्षेत्राीय कार्यालय के समस्त जिलों की उर्वरक बिक्री में हुई वृद्धि व वर्तमान विपणन व्यवस्था आदि की विस्तृत जानकारी देते हुए भुगतान आरटीजीएस से करने की सलाह दी। उन्होेंने रासायनिक खादों के गोदामों में सुरक्षित रख-रखाव की वैज्ञानिक विधि व खादों के सही तरीके से उपयोग की तकनीकी जानकारी भी दी। इफको के राज्य विपणन प्रबन्धक राजेन्द्र खर्रा ने कारखानों मे खादों के बनने से लेकर सरकारी आवंटन द्वारा किसानों तक पहुंचने तक की पूरी प्रक्रिया बताई। उन्होंने समितियों को अधिक भण्डारण करने की सलाह दी तथा इफको द्वारा जारी भण्डारण योजना की जानकारी देते हुए कहा कि समितियों केा इफको द्वारा भण्डारण शुल्क व 20 रूपये प्रति टन डी ए पी पर प्रोत्साहन राशि दी जाती हैं। उन्होंने इफको द्वारा किसानों को लाभ चलाये जा रहे विभिन्न कृषि प्रसार कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।

कार्यक्रम में जालोर सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक के प्रबन्ध निदेशक ओमपाल सिंह भाटी ने समितियों को बेहतर वित्तीय प्रबन्ध करके लाभ प्राप्त करने की सलाह देते हुए रासायनिक खादों के व्यवसाय करने में बैंक से वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने की बात कही। कृषि विभाग के उप निदेशक भूरालाल पाटीदार ने कृषि विभाग द्वारा किसानों के लाभ के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा कृषि तकनीक जानकारी के लिए किसान सेवा केन्द्रों व विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क में रहने की सलाह दी। गोष्ठी में सहकारी समितियां के रजिस्ट्रार बाबूलाल, भूमि विकास बैंक जालोर के सचिव विरेन्द्र सिंह व इफको साधारण सभा के सदस्य हीराराम चैधरी ने भी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में इफको जालोर के वरिष्ठ क्षेत्रा प्रबन्धक बी एल कुमावत ने जिले की उर्वरक खपत, फसली क्षेत्रा आदि के आंकडे प्रस्तुत करते हुए इफको के नये उत्पाद घुलनशील उर्वरको की उपयोग विधि व किसानों को इससे होने वाले लाभ की जानकारी दी।

इस अवसर पर जिले में खाद का व्यवसाय करने वाली समस्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापक व अध्यक्ष, क्रय-विक्रय सह समितियों के व्यवस्थापक, सहकारी बैंक व सहकारी विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें