मंगलवार, 17 नवंबर 2015
जैसलमेर गौे पूजन एवं गौरज संकलन के कार्यक्रम जिले भर मे जारी
जैसलमेर गौे पूजन एवं गौरज संकलन के कार्यक्रम जिले भर मे जारी
गौधाम पथमेडा के गौऋषी स्वामी श्री दतषरणानंद जी की प्रेरणा से सम्पूर्ण राजस्थान में चलाये जा रहे गौ पूजन एवं गौरज संकलन कार्यक्रमों की कडी में देवीकोट खण्ड के उगवा, नरसिंगों की ढाणी , कोरवा, शौभ मूलिया गैराजा एवं म्याजलार में उक्त कार्यक्रम सम्पर्ण विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। म्याजलार गाव में कलष यात्रा के साथ गौ यात्रा का आयोजन विषेष आकर्षण का केन्द्र रहा। कलष धारण कर चलती बालिकाओं के समूह एवं गांव के गौ भक्तों के हुजूम के साथ सबसे आगे सजी धजी गौमाता ने सम्पूर्ण क्षैत्र में ग्रामीणों के मध्य गौ भक्ति का वातावरण उत्पन्न कर दिया।
पथमेडा गौधाम के लिये चल रहे गौ पूजन एवं गौरज संकलन के अनुष्ठानों के क्रम में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की म्याजलार शाखा के कार्यकत्र्ताओं ने यह विषेष आयोजन कर बाद में आठ यजमानों की उपस्थिति में यज्ञ हवन एवं सामुहिक आरती का कार्यक्रम किया। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संघ के जैसलमेर जिला प्रचारक इन्द्रसिंह ने बताया कि नंद गांव सिरोंही में सुरभि शक्तिपीठ की स्थापन्ना का उद्वेष्य हिन्दु समाज को गांव की सेवा एवं रक्षा के लिये तैयार करना तथा भारत में गौ हत्या का पूर्ण निषेघ करवाना है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के विभाग सघ चालक डा0 दाउलाल शर्मा ने की उन्होने अपने उद्वबौधन में गाय से संबधित विज्ञान की सरल भाषा में जानकारी दी। कार्यकम का संचालन जिला ग्राम विकास प्रमुख घेवरसिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में गौरज संकलन समिति खण्ड म्याजलार के संयोजक औंकारसिंह ने धन्यवाद् ज्ञापित किया।
नगर जैसलमेर का कार्यकम गौपाष्टमी को होगा
नगर के गौसेवा प्रमुख एवं गौरज संकलन समिति के संयोजक मेहताबसिंह एवं सह सयोंजक महेष शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 16.11.2015 को नगर के किषनघाट क्षैत्र में उक्त कार्यक्रमत आयोजित किया गया था। जैसलमेर नगर का अंतिम भव्य कार्यक्रम दिनांक 19.11.2015 को दोपहर 4.00 बजे गडीसर के पास स्थित आसरीमढ में आयोजित किया जायेगा।इस हेतु दोपहर 2.00 बजे से दो कलष यात्राओं का आयोजन होगा। प्रथम कलष यात्रा अमरसागर गेट गणेष जी के मन्दिर एवं द्वितीय कलष यात्रा आर पी काॅलोनी स्थित कालेडूंगरराय मन्दिर से प्रारम्भ होकर आसरीमढ तक होगी। इस कार्यक्रम में आसरीमढ के संत षिवसुखनाथ जी एवं बौद्विककत्र्ता जेठूदान जी उपस्थित रहेगें। उन्होने समस्त नगर वासियों से इस अवसर पर शौभायात्रा एवं गौपूजन में भाग लेने का आहवान किया।
अजमेर 17 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले का 19 नवम्बर को प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण के साथ विधिवत शुभारम्भ होगा।
अजमेर सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक की आम सभा 20 नवम्बर को
अजमेर 17 नवम्बर। अजमेर सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लि. की 105वीं आम सभा का आयोजन 20 नवम्बर को होगा।
अजमेर सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लि. के प्रबंध निदेशक श्री विनोद शर्मा ने बताया कि 20 नवम्बर को बैंक की 105वीं आम सभा जवहार रंगमंच पर 11 बजे आयोजित होगी। इसमें सदस्य समितियों के अधिकृत प्रतिनिधि भाग लेंगे।
हार्टफुलनेस की कार्यशाला गुरू हरिकिशन विद्यालय में
अजमेर 17 नवम्बर। हार्टफुलनेस आॅरगेनाईजेशन की तीन दिवसीय ध्यान योग की कार्यशाला का आयोजन श्री गुरू हरिकिशन सीनियर सैकण्डरी विद्यालय धोला भाटा में 18 नवम्बर से 20 नवम्बर तक किया जाएगा। कार्यशाला का संचालन प्रशिक्षक अंकुर तिलक गहलोत तथा समन्वय चन्द्रमोहन शर्मा और सुभाष प्रजापति द्वारा किया जाएगा।
पुष्कर पशु मेले का शुभारम्भ 19 नवम्बर को
अजमेर 17 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले का 19 नवम्बर को प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण के साथ विधिवत शुभारम्भ होगा।
पुष्कर पशु मेला के मेला अधिकारी डाॅ. विरेन्द्र गांधी ने बताया कि गुरूवार 19 नवम्बर को प्रातः 9 बजे मेला मैदान में ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले का विधिवत शुभारम्भ हो जाएगा और विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां द्वारा इसे यादगार बनाया जाएगा। ध्वजारोहण के पश्चात् 9.30 बजे माण्डणा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और ऊंट श्रृंगारक श्री अशोक टांक द्वारा ऊंट श्रृंगार का प्रदर्शन किया जाएगा। ध्वजारोहण कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति के पश्चात् यतीन्द्र शास्त्राी द्वारा व्यायाम प्रदर्शन होगा। इसी दिन देशी और विदेशी खिलाड़ियों के मध्य फुटबाॅल मैच का आयोजन 10.30 बजे किया जाएगा। सांय 5 बजे दीपदान, रंगोली, महाआरती का आयोजन होगा। इसके पश्चात् 7.30 बजे अस्तित्व लाईव के साथ हाॅट बैलून नाईट ग्लो का रोमांच अनुभव किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार 20 नवम्बर को प्रातः 10 बजे देशी और विदेशी खिलाड़ियों के मध्य सतौलिया मैच का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात् पारम्परिक खेल प्रतियोगिता लंगड़ी टांग खेली जाएगी। प्रातः 11 बजे गोरबंध ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता आयोजित होगी। दोपहर 12 बजे ऊंट नृत्य प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए ऊंट अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन करेंगे। शुक्रवार को सांय 6.30 बजे विदेशी नागरिकों के लिए भारतीय दुल्हा -दुल्हन प्रतियोगिता का आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा किया जाएगा। प्रेम जोशवा लाईव के साथ बैलून नाईट ग्लो 7.30 बजे आरम्भ होगा।
पुष्कर मेले में शनिवार 21 नवम्बर के दिन ग्रामीणों और विदेशी पर्यटकों के मध्य प्रातः 10 बजे कब्ड्डी की प्रतियोगिता होगी और 11 बजे अश्व नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सांय 7 बजे गुलाबो अपनी रंगारंग प्रस्तुतिया देंगी। इसके पश्चात् इंडियन आॅशियन लाईव के साथ बैलून नाईट ग्लो होगा। रात्रि 9.30 बजे लाफ्टर शो का आनन्द उठाया जा सकेगा।
रविवार 22 नवम्बर को सुबह 8.30 बजे आध्यात्मिक पदयात्रा का आयोजन गुरूद्वारा से किया जाएगा। अपरान्ह 4 बजे शिल्प ग्राम बाजार तथा 4.30 बजे गीर व संकर पशु प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा। इसके पश्चात् 5 बजे प्रदर्शनी स्थल पर ही विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया जाएगा। सांय 7 बजे बेस्ट आॅफ राजस्थान के साथ बैलून नाईट ग्लो का आयोजन होगा। इसी दिन सांय 7.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द उठाया जा सकता है। जिसमें नाथुलाल सोलंकी का नगाड़ा वादन, सुनिल कान्त गुप्ता का बांसुरी वादन, सुभा मुद्दगल की प्रस्तुति तथा हेमन्त देवड़ा समूह का राजस्थानी लोक नृत्य शामिल होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन अवसर पर रात्रि 10 बजे आतिशबाजी का प्रदर्शन होगा।
उन्होंने बताया कि सोमवार 23 नवम्बर को प्रातः 11 बजे मूंछ प्रतियोगिता, 11.30 बजे साफा व तिलक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। अपरान्ह 4 बजे हैरिटेज वाॅक होगी। सांय 6 बजे जैसलमेर बाॅयज द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। इसके पश्चात् योम एण्ड वांग ली तथा जेवीश हार्प अपना प्रस्तुतिकरण देंगे। लोकल कल्चरल प्रोग्राम के साथ बैलून नाईट ग्लो 7.30 बजे होगा। सोमवार को रात्रि 8 बजे पण्डित विश्व मोहन भट्ट द्वारा मोहन वीणा वादन, 8.45 बजे कैलाश खैर तथा 9.30 बजे ओड़िसी नृत्यांगना तेजस्वनी द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जाएगी।
डाॅ. गांधी ने बताया कि मंगलवार 24 नवम्बर को प्रातः 10 बजे महिलाओं की मटका दौड़ प्रतियोगिता, संगीतमय कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रातः 11 बजे हैरिटेज वाॅक मे भाग लिया जा सकता है। सांय 7 बजे मिडीवल पुण्डिट्ज लाईव के साथ बैलून नाईट ग्लो होगा। रात्रि 9 बजे पश्चििमी क्षेत्रा सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। बुधवार 25 नवम्बर को मेला मैदान में प्रातः 9 बजे प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
प्रेस काॅफ्रेंस आमंत्राण
जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं जीव सेवा समिति के संयुक्त तत्ववधान में 10 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक 8 दिवसीय निःशुल्क यूरोलाॅजी शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर की जानकारी प्रदान करने के लिए बुधवार 18 नवम्बर को दोपहर 12 बजे जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, अजमेर के अधीक्षक कक्ष कमरा संख्या 88 में एक प्रेस काॅफ्रेंस का आयोजन किया गया है। जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं।
प्रेस काॅफ्रेंस आमंत्राण
एनसीसी द्वारा अखिल भारतीय बालिका ट्रेकिंग अभियान शिविर 18 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रदान करने के लिए 18 नवम्बर को सांय 4 बजे 2 राज नेवल एन.सी.सी. यूनिट, बजरंग गढ़ के पीछे, अजमेर के काॅफ्रेंस हाॅल में एक प्रेस काॅफ्रेंस का आयोजन किया गया है। जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं।
अजमेर डेयरी ने विभिन्न बीमा योजनाओं की शुरूआत की: 20 नवम्बर तक समितियों से सूचनाएं मांगी
अजमेर 17 नवम्बर। अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने अपनी समितियों से जुड़े दुग्ध उत्पादकों की सुरक्षार्थ विभिन्न बीमा योजनाओं की शुरूआत करते हुए जिले की सभी सहकारियों समितियों एवं दुग्ध संग्रह केन्द्रों से बीस नवम्बर तक सभी प्रकार की सूचनाएं मांगी है।
डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न आज एक बैठक में संचालक मंडल द्वारा लिए गए निर्णयों की तत्काल क्रियान्वति हेतु एक परिपत्रा जारी कर विभिन्न बीमा योजनाओं से दुग्ध उत्पादकों को जोड़ने के लिए आगामी 20 नवम्बर तक सभी प्रकार की सूचनाएं चाही है।
श्री चैधरी ने बताया कि डेयरी द्वारा प्रारम्भ सरस सुरक्षा कवच योजना में 18 से 59 वर्ष के दुग्ध उत्पादक सदस्यों को जोड़ा जाएगा जिनमें वार्षिक प्रीमियम 100 रूपये प्रति सदस्य देय है। इसमें आर.सी.डी.एफ. के अंशदान देने के पश्चात शेष अंशदान संघ, समिति व सदस्य द्वारा बराबर वहन किया जाएगा। आरोग्य बीमा योजना से भी सभी दुग्ध उत्पादको को समितियों द्वारा लाभान्वित किया जाएगा। इसी प्रकार करनाल में आयोजित होने वाले आईडा में भी समितियों के विभिन्न सदस्यों को भी भेजा जाएगा। जिनकी सूची समितियों से मांगी गई है। नाबार्ड योजना के अन्तर्गत वर्ष 2011-12 व 2012-13 में दुधारू पशु क्रय हेतु बैंक से लिए गए ऋण के बकाया अनुदान के भुगतान की भी कार्यवाही की गई है।
डेयरी अध्यक्ष के अनुसार एन.डी.पी. योजना के तहत 272 समितियों को ए.एम.सी.यू. दिए जा चुके हंै। समितियां इन्हें तत्काल शुरू कर पशुपालकों को लाभान्वित करें। एन.डी.पी. प्रथम योजना में 102 बी.एम.सी. लगाए जाने हंै।
उन्होंने सभी दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों से अनुरोध किया कि वे 16 नवम्बर से पशु पालन विभाग द्वारा प्रारम्भ किए गए टीकाकरण अभियान का पूरा लाभ उठाए जिसमंे पशुओं में सुगल्या बीमारी का इलाज किया जा रहा है।
जालोर समाचार डायरी जालोर जिले से आज की खबरें
जालोर समाचार डायरी जालोर जिले से आज की खबरें
अनाज भण्डारण के लिए गोदाम निर्माण सम्बन्धी बैठक सम्पन्न
जालोर 17 नवम्बर - जिल कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में अनाज भण्डारण के लिए गोदाम निर्माण कार्य के लिए बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने समस्त पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों में गोदाम निर्माण के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव सम्बन्धित ग्राम सेवक, पटवारी तथा जेसीसीबी या जीएसएस के बैंक अधिकारी द्वारा भूमि का निरीक्षण कर जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त विकास अधिकारियों को उन समस्त ग्राम पंचायतों का चिन्हीकरण करने के लिए कहा जिनमें 40 प्रतिशत से अधिक सामग्री उपलब्ध हैं।
उन्होंने जालोर सेंट्रल को-आॅपरेटिव बैंक के प्रबन्धक को निर्देशित किया कि वे सम्बन्धित जीएसएस पर नियुक्त बैंक अधिकारी को पाबन्द करें कि वे निर्माण कार्यो का पर्यवेक्षण कर निरीक्षण पुस्तिका में टिप्पणी अंकित करे। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को वीसी के माध्यम से समस्त उपखण्ड अधिकारियों व विकास अधिकारियों को अनाज भण्डारण के लिए गोदाम निर्माण सम्बन्धित जानाकरी देने के लिए कहा।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के.माथुर, जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता (ईजीएस) हरिकृष्ण व सहकारी समितियां जालोर के उप रजिस्ट्रार बाबूलाल उपस्थित थे।
---000---
मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 2.50 लाख रूपयों की स्वीकृति जारी
जालोर 17 नवम्बर -जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने 5 व्यक्तियों की आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों कोे मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 2 लाख 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि आहोर तहसील क्षेत्रा के थांवला ग्राम के भंवरलाल पुत्रा मांगीलाल मेघवाल, जसवन्तपुरा तहसील के रामसीन निवासी गोरखाराम पुत्रा मोडाजी मेघवाल, रानीवाडा तहसील के रानीवाडा खुर्द निवासी श्रीमती चम्पा देवी पत्नी खंगाराम भील व वगतापुरा ग्राम के शौकत खान पुत्रा जलाल खान की सडक दुर्घटना में तथा जसवन्तपुरा तहसील के झाक निवासाी अभयसिंह पुत्रा अर्जुनसिंह रावणा राजपूत की कुएं में गिरने पर डूबने से मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों की अनुशंषा पर मुख्यमंत्राी सहायता कोष से मृतक के परिजनों को 50-50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।
---000---
बीआरजीएफ के तहत 8 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी
जालोर 17 नवम्बर - मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने पिछडा क्षेत्रा अनुदान निधि योजनान्तर्गत (बीआरजीएफ) जसवन्तपुरा पंचायत समिति क्षेत्रा में 2 सामान्य श्रेणी लाभार्थ विकास कार्यो के लिए 8 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि पिछडा क्षेत्रा अनुदान निधि योजनान्तर्गत जसवन्तपुरा विकास अधिकारी से प्राप्त तकनीमों की सक्षम तकनीकी अधिकारी द्वारा जांच उपरान्त जारी तकनीकी स्वीकृतियों के अनुसरण में 2 सामान्य श्रेणी लाभार्थ विकास कार्यो के लिए 8 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं। स्वीकृत राशि के तहत धानसा ग्राम मे चैहटा जैन मन्दिर से बदाराम सोनी के घर तक सीसी मय खरंजा निर्माण व पावटी ग्राम में नारायण प्रजापत के घर से सजावा कंुआ तक खरंजा निर्माण कार्य करवाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि स्वीकृत 8 लाख की कुल राशि में से 1 लाख 42 हजार रूपये श्रम पर व 6 लाख 58 हजार सामग्री पर व्यय किये जायेंगे तथा कार्य तकनीकी स्वीकृति के अनुसार ही कियेय जायेंगे।
---000---
संस्था प्रधानों की बैठक गुरूवार को
जालोर 17 नवम्बर -जिले में प्रत्येक नोडल मुख्यालय पर संस्था प्रधानों की बैठक 19 नवम्बर गुरूवार को आयोजित की जायेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के निर्देशानुसार जिले में प्रत्येक नोडल मुख्यालय पर 19 नवम्बर को संस्था प्रधानों की बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होंने संस्था प्रधानो को निर्देश दिये हैं कि वे शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा दिये गए निर्देशों की पालना में बिन्दुओं की सूचना तथा पातेय वेतन प्र.अ.पदोन्नत कार्मिकों के कार्यमुक्ति, विद्यार्थी कोष, विकास कोष, नियम विरूद्ध सैटअप परिवर्तन, शाला दर्पण, इन्सपायर अवार्ड, वाटर हार्वेस्टिंग, आईसीटी द्वितीय चरण के सामग्री हस्तान्तरण, सत्रा 2015-16 की साईकिलों की अतिरिक्त मांग, डिजिटल लिट्रेसी, पालनहार योजना, अनुपयोगी सामग्री के निस्तारण, पेयजल व्यवस्था, लहर कक्ष की स्थापना एवं तम्बाकू मुक्त विद्यालय से सम्बन्धित निर्धारित प्रपत्रा में सूचना स्वयं के विद्यालय के साथ ही गांव में स्थित निजी विद्यालयों से प्राप्त कर बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
---000---
चारण/171115
अनाज भण्डारण के लिए गोदाम निर्माण सम्बन्धी बैठक सम्पन्न
जालोर 17 नवम्बर - जिल कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में अनाज भण्डारण के लिए गोदाम निर्माण कार्य के लिए बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने समस्त पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों में गोदाम निर्माण के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव सम्बन्धित ग्राम सेवक, पटवारी तथा जेसीसीबी या जीएसएस के बैंक अधिकारी द्वारा भूमि का निरीक्षण कर जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त विकास अधिकारियों को उन समस्त ग्राम पंचायतों का चिन्हीकरण करने के लिए कहा जिनमें 40 प्रतिशत से अधिक सामग्री उपलब्ध हैं।
उन्होंने जालोर सेंट्रल को-आॅपरेटिव बैंक के प्रबन्धक को निर्देशित किया कि वे सम्बन्धित जीएसएस पर नियुक्त बैंक अधिकारी को पाबन्द करें कि वे निर्माण कार्यो का पर्यवेक्षण कर निरीक्षण पुस्तिका में टिप्पणी अंकित करे। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को वीसी के माध्यम से समस्त उपखण्ड अधिकारियों व विकास अधिकारियों को अनाज भण्डारण के लिए गोदाम निर्माण सम्बन्धित जानाकरी देने के लिए कहा।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के.माथुर, जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता (ईजीएस) हरिकृष्ण व सहकारी समितियां जालोर के उप रजिस्ट्रार बाबूलाल उपस्थित थे।
---000---
मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 2.50 लाख रूपयों की स्वीकृति जारी
जालोर 17 नवम्बर -जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने 5 व्यक्तियों की आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों कोे मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 2 लाख 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि आहोर तहसील क्षेत्रा के थांवला ग्राम के भंवरलाल पुत्रा मांगीलाल मेघवाल, जसवन्तपुरा तहसील के रामसीन निवासी गोरखाराम पुत्रा मोडाजी मेघवाल, रानीवाडा तहसील के रानीवाडा खुर्द निवासी श्रीमती चम्पा देवी पत्नी खंगाराम भील व वगतापुरा ग्राम के शौकत खान पुत्रा जलाल खान की सडक दुर्घटना में तथा जसवन्तपुरा तहसील के झाक निवासाी अभयसिंह पुत्रा अर्जुनसिंह रावणा राजपूत की कुएं में गिरने पर डूबने से मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों की अनुशंषा पर मुख्यमंत्राी सहायता कोष से मृतक के परिजनों को 50-50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।
---000---
बीआरजीएफ के तहत 8 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी
जालोर 17 नवम्बर - मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने पिछडा क्षेत्रा अनुदान निधि योजनान्तर्गत (बीआरजीएफ) जसवन्तपुरा पंचायत समिति क्षेत्रा में 2 सामान्य श्रेणी लाभार्थ विकास कार्यो के लिए 8 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि पिछडा क्षेत्रा अनुदान निधि योजनान्तर्गत जसवन्तपुरा विकास अधिकारी से प्राप्त तकनीमों की सक्षम तकनीकी अधिकारी द्वारा जांच उपरान्त जारी तकनीकी स्वीकृतियों के अनुसरण में 2 सामान्य श्रेणी लाभार्थ विकास कार्यो के लिए 8 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं। स्वीकृत राशि के तहत धानसा ग्राम मे चैहटा जैन मन्दिर से बदाराम सोनी के घर तक सीसी मय खरंजा निर्माण व पावटी ग्राम में नारायण प्रजापत के घर से सजावा कंुआ तक खरंजा निर्माण कार्य करवाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि स्वीकृत 8 लाख की कुल राशि में से 1 लाख 42 हजार रूपये श्रम पर व 6 लाख 58 हजार सामग्री पर व्यय किये जायेंगे तथा कार्य तकनीकी स्वीकृति के अनुसार ही कियेय जायेंगे।
---000---
संस्था प्रधानों की बैठक गुरूवार को
जालोर 17 नवम्बर -जिले में प्रत्येक नोडल मुख्यालय पर संस्था प्रधानों की बैठक 19 नवम्बर गुरूवार को आयोजित की जायेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के निर्देशानुसार जिले में प्रत्येक नोडल मुख्यालय पर 19 नवम्बर को संस्था प्रधानों की बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होंने संस्था प्रधानो को निर्देश दिये हैं कि वे शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा दिये गए निर्देशों की पालना में बिन्दुओं की सूचना तथा पातेय वेतन प्र.अ.पदोन्नत कार्मिकों के कार्यमुक्ति, विद्यार्थी कोष, विकास कोष, नियम विरूद्ध सैटअप परिवर्तन, शाला दर्पण, इन्सपायर अवार्ड, वाटर हार्वेस्टिंग, आईसीटी द्वितीय चरण के सामग्री हस्तान्तरण, सत्रा 2015-16 की साईकिलों की अतिरिक्त मांग, डिजिटल लिट्रेसी, पालनहार योजना, अनुपयोगी सामग्री के निस्तारण, पेयजल व्यवस्था, लहर कक्ष की स्थापना एवं तम्बाकू मुक्त विद्यालय से सम्बन्धित निर्धारित प्रपत्रा में सूचना स्वयं के विद्यालय के साथ ही गांव में स्थित निजी विद्यालयों से प्राप्त कर बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
---000---
चारण/171115
समाचार डायरी आज के जैसलमेर कचहरी परिसर से समाचार
समाचार डायरी आज के जैसलमेर कचहरी परिसर से समाचार
आवंटित ग्राम पंचायतो में अधिकारी पहंुच कर भामाशाह सर्वे एवं सीडिंग
की प्रगति से अवगत करावें- जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा
जैसलमेर 17 नवम्बर/ जिले में वर्तमान में जो भामाशाह योजना चल रही है उक्त योजना के कार्य को गति देने हेतु जिला कलक्टर कार्यालय द्वारा ग्राम पंचायत स्तरों पर जिले में कार्यरत अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर निर्देश दिये गये थे अपनी आवंटित ग्राम पंचायत में पहुंच कर राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में प्रतिनियुक्त प्रगणक से सम्पर्क करे जो कि भामाशाह योजना से संबंधित सर्वे तथा ग्राम पंचायत स्तर स्थापित ई-मित्र कंेद्रों से सम्पर्क कर प्रगति के संबंध में सूचना प्रतिदिन जिला स्तर पर गठित भामाशाह प्रकोष्ठ को सूचना देने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन दिनांक 16.11.15 को समीक्षा करने पर पाया गया कि अधिकतर अधिकारी प्रगति से अवगत नहीं करवा रहे है। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपनी-अपनी आवंटित ग्राम पंचायतों में पहुंच कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन,राशन कार्ड से संबंधित तथा नरेगा में लगे श्रमिकों के सर्वे एवं सीडिंग की वस्तु स्थिति से जिला स्तर पर गठित भामाशाह प्रकोष्ठ को अवगत करावें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही/कौताही न बरती जावें।
---000---
एयरफोर्स के ‘‘आयरन फिस्ट 2016’’ के सम्बन्ध में समय रहतें तैयारी करें-जिला कलक्टर
जैसलमेर 17 नवम्बर/भारतीय वायु सेना के माह मार्च में एयरफोर्स की चाॅंधन में फिल्ड फायरिंग रेंज में 18 मार्च को प्रस्तावित ‘‘आयरन फिस्ट 2016’’ के आयोजन के लिए जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा ने एयरफोर्स अधिकारियों द्धारा विभिन्न विभागों के माध्यम से करवाए जानें वालें कार्याे एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे उनको सौंपे गये कार्यो को 15 फरवरी तक पूर्ण करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि यह कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए जो भी कार्य करवाए जानें है उसकों ही ष्षीध्र ही प्रारम्भ कराए जाना सुनिष्चित करलें।
जिला कलक्टर षर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आयरन फिस्ट 2016 की तैयारी एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देष दियें। बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा, एयरफोर्स स्टेषन के ग्रुप कैप्टन जीएनवी विजय आन्नद के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देष दियें कि वे चाँधन गाॅंव से फिल्ड फायरिंग रंेज तक सडक की मरम्मत अच्छी गुणवता के साथ करानें के निर्देष दियें। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दियें िकवे न्यायालय काॅलोनी से एयरफोर्स अस्पताल तक सडक की मरम्मत करवा दें। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड एवं मोबाइल ष्षौचालय उपलब्ध करानें के निर्देष दियें।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को एंबुलेंस मय स्टाफ व उपकरणों सहित उपलब्ध करानें के निर्देष दिये। उन्होंने एयरफोर्स मांग के अनुरूप फायरिंग रेंज के लिए विद्युत आपूर्ति सूचारू रूप से कराने के निर्देष दिये। उन्होंने एयरफोर्स मांग के अनुरूप आवास व्यवस्था सुनिष्चित करानें की भी आवष्यकता जताई।
पुलिस अधीक्षक डाॅ पचार ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवा दिया जायेगा। गु्रप कैप्टन विजय आन्नद ने आयरन फिस्ट 2016 के सम्बन्ध में जिला प्रषासन से सहयोग की बात कही एवं किन-किन विभागों से क्या कार्य करवाये जानें है उसके बारें में जानकारी दी एवं 15 फरवरी तक कार्य सम्पादित कराने की बात कही।
---000---
होटलों, रेस्टोंरेटों में ठहरने वालें बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन गंभीरता से करावें-जिला कलक्टर
जैसलमेर 17 नवम्बर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने जैसलमेंर ष्षहर, सम, खुहडी में संचालित होटलों, कैम्प, रेस्टोरेंट इत्यादि में ठहरने वालें व्यक्तियों का गंभीरता के साथ सत्यापन करानें के निर्देष दिये। उन्होंने सैन्य क्षेत्रों एवं सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों पर कार्य करनें वालें मजदूरों की सेवाओं से पूर्व पुलिस द्धारा सत्यापन करवाने के भी निर्देष दिये। उन्होने सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थो की तस्करी न हों वहीं घुसपैठ रोके जानेे के लिए सुरक्षा एंजेसियों को पूरी चैकसी बरतनें पर विषेष जोर दिया।
जिला कलक्टर ष्षर्मा ने आन्तरिक सुरक्षा समन्वय जिला स्तरीय समिति की बैठक के दौरान यह निर्देष दियें। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा, सीआईडीबीआई के निरीक्षक हेतुदान चारण के साथ ही एयरफोर्स, सीमा सुरक्षा बल एवं इन्टेंलीजेंसी के अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ष्षर्मा ने सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों को कहा कि वें बोर्डर क्षेत्र से जहाँ एपरोच रोड जा रही है वहीं लोंगे वाला सीमा चैकपोस्ट से गुजरनें वालें वाहनों एवं व्यक्तियों की जानकारी के लिए रजिस्टर का संधारण करें उसमें उसका नाम पता, मोबाइल नम्बर इत्यादि अंकित करें। उन्होंने चैक पोस्टों पर सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखतें हुए सीसीटीवी कैमरें लगानें की भी बात कहीं।
उन्होंने सीमा क्षेत्र में विभिन्न एंजेंसियों के माध्यम से जिन ठेकेदारों द्धारा कार्य करवायें जातें है उस पर लगी लेबर का भी सत्यापन करावें एवं उन पर भी पूरी नजर रखें।
---000---
पंचायत समिति सम की साधारण सभा की बैठक बुधवार कों
जैसलमेर 17 नवम्बर/पंचायत समिति सम की साधारण सभा की बैठक प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बुधवार, 18 नवंबर को प्रातः 11ः15 बजें पंचायत समिति सम के सभागार में रखी गयी है। विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई ने यह जानकारी दी।
-विज्ञान व गणित संदर्भ व्यक्ति चयन कार्यषाला
जैसलमेर 17 नवम्बर/राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान के अन्तर्गत वर्ष पर्यन्त षिक्षा गुणवता उन्नयन हेतु षिक्षक प्रषिक्षण आयोजित (गणित व विज्ञान) कराये जाते है। सत्र-2015-16 के शीतकालीन अवकाषों में लगभग 227 षिक्षकों के प्रषिक्षण आयोजित कराये जाने है। इन षिक्षक प्रषिक्षणों हेतु प्रषिक्षक चिन्हीकरण के लिये जिला स्तर पर एक दिवसीय कर्यषाला का आयोजन दिनांकः-20 नवम्बर 2015 को किया जाना है। इसके इच्छुक व्यक्ति (गणित / विज्ञान) प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक/व्याख्याता /द्वितीय श्रेणी अध्यापक इस कार्यषाला में उपस्थित हो सकते है। कार्यषाला का आयोजन 10 बजे से 5 बजे तक क्च्ब् कार्यालय पर किया जायेगा।
---000---
सैटेलाईट प्रसारण से प्राथमिक कक्षाओ के षिक्षकों का प्रषिक्षण
जैसलमेर 17 नवम्बर/जैसलमेंर जिलें के समस्त राउमावि/रामावि/राबाउमावि/रामावि में कक्ष्ज्ञा 1 से 5 तक पढाने वालें षिक्षकों का प्रषिक्षण सैटेलाईट प्रसारण के माध्यम से 20 नवंबर तथा 30 नवंबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आईसीटी तृतीय चरण के कलस्टर विदयालयों में प्रषिक्षण दिया जायेगा।
जिला षिक्षा अधिकारी हरिप्रकाष डिडोंर ने बताया कि सैटेलाईट प्रसारण में एसआईक्यूई परियोजना की अवधारणा एवं उददेष्य विधालय स्तर पर एसआईक्यूई में होने वाली गतिविधियों तथा आधार रेखा आकलन एसआईक्यूई साम्रगी की उपलब्धता समूह निर्धारण षिक्षण योजना निर्माण बालकेन्द्रित एवं गतितिधि आधारित षिक्षण सतत् एवं व्यापक मूल्याकंन प्रक्रिया अभिलेख संधारण पर सैटेलाईट प्रसारण के माध्यम से प्रक्रियात्मक प्रस्तुतीकरण दिया जावेगा।
---000---
आवंटित ग्राम पंचायतो में अधिकारी पहंुच कर भामाशाह सर्वे एवं सीडिंग
की प्रगति से अवगत करावें- जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा
जैसलमेर 17 नवम्बर/ जिले में वर्तमान में जो भामाशाह योजना चल रही है उक्त योजना के कार्य को गति देने हेतु जिला कलक्टर कार्यालय द्वारा ग्राम पंचायत स्तरों पर जिले में कार्यरत अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर निर्देश दिये गये थे अपनी आवंटित ग्राम पंचायत में पहुंच कर राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में प्रतिनियुक्त प्रगणक से सम्पर्क करे जो कि भामाशाह योजना से संबंधित सर्वे तथा ग्राम पंचायत स्तर स्थापित ई-मित्र कंेद्रों से सम्पर्क कर प्रगति के संबंध में सूचना प्रतिदिन जिला स्तर पर गठित भामाशाह प्रकोष्ठ को सूचना देने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन दिनांक 16.11.15 को समीक्षा करने पर पाया गया कि अधिकतर अधिकारी प्रगति से अवगत नहीं करवा रहे है। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपनी-अपनी आवंटित ग्राम पंचायतों में पहुंच कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन,राशन कार्ड से संबंधित तथा नरेगा में लगे श्रमिकों के सर्वे एवं सीडिंग की वस्तु स्थिति से जिला स्तर पर गठित भामाशाह प्रकोष्ठ को अवगत करावें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही/कौताही न बरती जावें।
---000---
एयरफोर्स के ‘‘आयरन फिस्ट 2016’’ के सम्बन्ध में समय रहतें तैयारी करें-जिला कलक्टर
जैसलमेर 17 नवम्बर/भारतीय वायु सेना के माह मार्च में एयरफोर्स की चाॅंधन में फिल्ड फायरिंग रेंज में 18 मार्च को प्रस्तावित ‘‘आयरन फिस्ट 2016’’ के आयोजन के लिए जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा ने एयरफोर्स अधिकारियों द्धारा विभिन्न विभागों के माध्यम से करवाए जानें वालें कार्याे एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे उनको सौंपे गये कार्यो को 15 फरवरी तक पूर्ण करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि यह कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए जो भी कार्य करवाए जानें है उसकों ही ष्षीध्र ही प्रारम्भ कराए जाना सुनिष्चित करलें।
जिला कलक्टर षर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आयरन फिस्ट 2016 की तैयारी एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देष दियें। बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा, एयरफोर्स स्टेषन के ग्रुप कैप्टन जीएनवी विजय आन्नद के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देष दियें कि वे चाँधन गाॅंव से फिल्ड फायरिंग रंेज तक सडक की मरम्मत अच्छी गुणवता के साथ करानें के निर्देष दियें। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दियें िकवे न्यायालय काॅलोनी से एयरफोर्स अस्पताल तक सडक की मरम्मत करवा दें। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड एवं मोबाइल ष्षौचालय उपलब्ध करानें के निर्देष दियें।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को एंबुलेंस मय स्टाफ व उपकरणों सहित उपलब्ध करानें के निर्देष दिये। उन्होंने एयरफोर्स मांग के अनुरूप फायरिंग रेंज के लिए विद्युत आपूर्ति सूचारू रूप से कराने के निर्देष दिये। उन्होंने एयरफोर्स मांग के अनुरूप आवास व्यवस्था सुनिष्चित करानें की भी आवष्यकता जताई।
पुलिस अधीक्षक डाॅ पचार ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवा दिया जायेगा। गु्रप कैप्टन विजय आन्नद ने आयरन फिस्ट 2016 के सम्बन्ध में जिला प्रषासन से सहयोग की बात कही एवं किन-किन विभागों से क्या कार्य करवाये जानें है उसके बारें में जानकारी दी एवं 15 फरवरी तक कार्य सम्पादित कराने की बात कही।
---000---
होटलों, रेस्टोंरेटों में ठहरने वालें बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन गंभीरता से करावें-जिला कलक्टर
जैसलमेर 17 नवम्बर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने जैसलमेंर ष्षहर, सम, खुहडी में संचालित होटलों, कैम्प, रेस्टोरेंट इत्यादि में ठहरने वालें व्यक्तियों का गंभीरता के साथ सत्यापन करानें के निर्देष दिये। उन्होंने सैन्य क्षेत्रों एवं सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों पर कार्य करनें वालें मजदूरों की सेवाओं से पूर्व पुलिस द्धारा सत्यापन करवाने के भी निर्देष दिये। उन्होने सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थो की तस्करी न हों वहीं घुसपैठ रोके जानेे के लिए सुरक्षा एंजेसियों को पूरी चैकसी बरतनें पर विषेष जोर दिया।
जिला कलक्टर ष्षर्मा ने आन्तरिक सुरक्षा समन्वय जिला स्तरीय समिति की बैठक के दौरान यह निर्देष दियें। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा, सीआईडीबीआई के निरीक्षक हेतुदान चारण के साथ ही एयरफोर्स, सीमा सुरक्षा बल एवं इन्टेंलीजेंसी के अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ष्षर्मा ने सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों को कहा कि वें बोर्डर क्षेत्र से जहाँ एपरोच रोड जा रही है वहीं लोंगे वाला सीमा चैकपोस्ट से गुजरनें वालें वाहनों एवं व्यक्तियों की जानकारी के लिए रजिस्टर का संधारण करें उसमें उसका नाम पता, मोबाइल नम्बर इत्यादि अंकित करें। उन्होंने चैक पोस्टों पर सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखतें हुए सीसीटीवी कैमरें लगानें की भी बात कहीं।
उन्होंने सीमा क्षेत्र में विभिन्न एंजेंसियों के माध्यम से जिन ठेकेदारों द्धारा कार्य करवायें जातें है उस पर लगी लेबर का भी सत्यापन करावें एवं उन पर भी पूरी नजर रखें।
---000---
पंचायत समिति सम की साधारण सभा की बैठक बुधवार कों
जैसलमेर 17 नवम्बर/पंचायत समिति सम की साधारण सभा की बैठक प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बुधवार, 18 नवंबर को प्रातः 11ः15 बजें पंचायत समिति सम के सभागार में रखी गयी है। विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई ने यह जानकारी दी।
-विज्ञान व गणित संदर्भ व्यक्ति चयन कार्यषाला
जैसलमेर 17 नवम्बर/राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान के अन्तर्गत वर्ष पर्यन्त षिक्षा गुणवता उन्नयन हेतु षिक्षक प्रषिक्षण आयोजित (गणित व विज्ञान) कराये जाते है। सत्र-2015-16 के शीतकालीन अवकाषों में लगभग 227 षिक्षकों के प्रषिक्षण आयोजित कराये जाने है। इन षिक्षक प्रषिक्षणों हेतु प्रषिक्षक चिन्हीकरण के लिये जिला स्तर पर एक दिवसीय कर्यषाला का आयोजन दिनांकः-20 नवम्बर 2015 को किया जाना है। इसके इच्छुक व्यक्ति (गणित / विज्ञान) प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक/व्याख्याता /द्वितीय श्रेणी अध्यापक इस कार्यषाला में उपस्थित हो सकते है। कार्यषाला का आयोजन 10 बजे से 5 बजे तक क्च्ब् कार्यालय पर किया जायेगा।
---000---
सैटेलाईट प्रसारण से प्राथमिक कक्षाओ के षिक्षकों का प्रषिक्षण
जैसलमेर 17 नवम्बर/जैसलमेंर जिलें के समस्त राउमावि/रामावि/राबाउमावि/रामावि में कक्ष्ज्ञा 1 से 5 तक पढाने वालें षिक्षकों का प्रषिक्षण सैटेलाईट प्रसारण के माध्यम से 20 नवंबर तथा 30 नवंबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आईसीटी तृतीय चरण के कलस्टर विदयालयों में प्रषिक्षण दिया जायेगा।
जिला षिक्षा अधिकारी हरिप्रकाष डिडोंर ने बताया कि सैटेलाईट प्रसारण में एसआईक्यूई परियोजना की अवधारणा एवं उददेष्य विधालय स्तर पर एसआईक्यूई में होने वाली गतिविधियों तथा आधार रेखा आकलन एसआईक्यूई साम्रगी की उपलब्धता समूह निर्धारण षिक्षण योजना निर्माण बालकेन्द्रित एवं गतितिधि आधारित षिक्षण सतत् एवं व्यापक मूल्याकंन प्रक्रिया अभिलेख संधारण पर सैटेलाईट प्रसारण के माध्यम से प्रक्रियात्मक प्रस्तुतीकरण दिया जावेगा।
---000---
सलिम ने युवक को चाकू घोंपा और पुलिस पर भी हमला
सलिम ने युवक को चाकू घोंपा और पुलिस पर भी हमला
भीण्डर/उदयपुर. यहां आए दिन लोगों, पुलिस पर हमला करने वाला कथित विक्षिप्त युवक सलीम बक्श सोमवार दोपहर फिर उत्पात पर उतर आया। एक बाइक के कांच तोड़ दिए, विरोध करने पर बाइक मालिक युवक को चाकू घोंप दिया। पुलिस पकडऩे लगी तो उस पर भी चाकू, लाठी चलाने लगा। थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि निजी बैंक का ऑफिस बॉय हरिजन बस्ती निवासी 20 वर्षीय अमन पुत्र राजन दोपहर लगभग 3.15 बजे बैंक से घर जा रहा था। जामा मस्जिद के बाहर जनरल स्टोर के निकट वह किसी काम से रुका तब चांदपोल निवासी कथित विक्षिप्त सलीम पुत्र हुसैन बक्श उसकी बाइक पर लाठी मारने लगा। अमन ने विरोध किया तो बहस करते हुए सलीम ने अमन की गर्दन एवं पेट पर चाकू से वार कर दिए। आसपास से जुटे लोगों ने अमन को तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो सलीम ने चाकू-लाठी से पुलिसकर्मियों पर भी हमले का प्रयास किया। एक कार के शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने खासी मशक्कत के बाद उसे काबू में किया। बाद में वल्लभनगर पुलिस उपअधीक्षक घनश्याम शर्मा, सीआई नानालाल भी मौके पर पहुंचे। मौके पर एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया। इधर, उदयपुर रेफर किए गए घायल अमन की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
पुलिसकर्मियों पर फेंका था तेजाब : पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सलीम पहले भी कई हमले कर चुका है। चार-पांच वर्ष पहले उसने अपने घर के समीप राजकीय बालिका उमावि के चतुर्थ श्रेणी कर्मी पर चाकू से वार किए थे। पुलिसकर्मी आए तो उन पर तेजाब फेंका था।
गली-मोहल्लों में खौफ: लोगों का कहना है कि सलीम आए दिन लोगों पर हमले करता है लेकिन शिकायतों को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। सलीम दिनभर गली-मोहल्लों में घूमता, राह चलते लोगों से उलझता, उनके पीछे दौड़ता है। उसकी हरकतों से बच्चों, लोगों में भय रहता है। चांदपोल क्षेत्र में उसके घर के पास राबावि व महाविद्यालय व छात्रावास है। वहां से गुजरते वक्त वह छात्राओं को लाठी, चाकू से डराता है।
जयपुर में दिन दहाड़े ढाई लाख रुपए के सोने के सिक्के ले उड़े ठग
जयपुर में दिन दहाड़े ढाई लाख रुपए के सोने के सिक्के ले उड़े ठग
जयपुर। राजधानी जयपुर में इन दिनों ठगी की वारदातें थमने का नाम नही ले रही है। जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में ठगों ने एक ज्वैलरी शाॅप को निशाना बनाते हुए शोरूम मालिक को गुमराह कर लाखों रूपये के जेवर पार कर लिए।
दरअसल करणी पैलेस रोड पर स्थित गणपति ज्वैलर्स नाम की शाॅप पर है। दोपहर करीब डेढ बजे एक अज्ञात ठग दूकान पर चांदी का सिक्का खरीदने के बहाने आया। इस दौरान ठग ने दूकान मालिक अशोक सोनी को सोना दिखाने के लिए कहा।
अशोक सोनी ठग को चांदी का सिक्का दिखा रहा था। इस पर आरेापी ने दूकान मालिक अशोक सोनी को गुमराह करते हुए यहां एक पर्स में रखे हुए करीब 70 ग्राम के सोने के जेवर पार कर लिए। इस पर आरोपी यहां से बिना चांदी का सिक्का लिए चला गया।
दूकान मालिका को वारदात का पता उस समय चला जब उसने पर्स चैक किया। पर्स यहां पर नदारद था। इस पर पीडित ने करणी विहार थाना पुंलिस का सूचना दी। सूचना पर आई पुलिस ने पीडित से पूछतपाछ कर मामला दर्ज कर लिया।
पीडित के मुताबिक आरोपी ठग की उम्र करीब 30 से 32 साल है और घटना के समय वह अकेला था। पीडित के मुताबिक उसने ज्वैलरी शाॅप दो महीने पहले ही खोली है। बहरहाल पुलिस अब मामला दर्ज कर आरोपी ठग की तलाश में जुट गई है।
जोधपुर रिश्तों की गरिमा हुई तार-तार, ससूर ने किया बहू का रेप
जोधपुर रिश्तों की गरिमा हुई तार-तार, ससूर ने किया बहू का रेप
मथानिया के नेवरा गांव में रहने वाली एक विवाहिता के साथ उसी के काकी ससुर ने दुष्कर्म कर रिश्तों की गरिमा को ही तार-तार कर डाला।
पीडि़ता का आरोप है कि उसके ससुराल वालों की रजामंदी से यह कार्य करवाया गया। 20 दिन पहले हुई इस घटना से आहत पीडि़ता सोमवार अपने पीहर पहुंची और काकी ससुर पर रेप का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मंगलवार सुबह पीडि़ता का मेडिकल करवाया। मामले में तफ्तीश जारी है।
मूल रूप से करवड़ निवासी 20 वर्षीय विवाहिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी शादी दो साल पहले मथानिया के नेवरा गांव में हुई थी। करीब 20 दिन पहले उसके काकी ससुर पप्पूराम प्रजापत ने उसके साथ खोटा काम किया। लोक लाज के चलते वह यह बात किसी को बता नहीं पाई।
कुछ दिन बाद उसे पता चला कि इस घटना में उसकी सास व ससुर ने रजामंदी जताई थी। इससे आहत हो कर वह अपने पीहर आ गई। ससुराल वालों ने पीडि़ता पर वापिस आने का दबाव भी बनाया। उसने आने से इंकार कर दिया और मथानिया पुलिस थाने पहुंच गई, जहां उसने काकी ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया।
मथानिया के नेवरा गांव में रहने वाली एक विवाहिता के साथ उसी के काकी ससुर ने दुष्कर्म कर रिश्तों की गरिमा को ही तार-तार कर डाला।
पीडि़ता का आरोप है कि उसके ससुराल वालों की रजामंदी से यह कार्य करवाया गया। 20 दिन पहले हुई इस घटना से आहत पीडि़ता सोमवार अपने पीहर पहुंची और काकी ससुर पर रेप का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मंगलवार सुबह पीडि़ता का मेडिकल करवाया। मामले में तफ्तीश जारी है।
मूल रूप से करवड़ निवासी 20 वर्षीय विवाहिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी शादी दो साल पहले मथानिया के नेवरा गांव में हुई थी। करीब 20 दिन पहले उसके काकी ससुर पप्पूराम प्रजापत ने उसके साथ खोटा काम किया। लोक लाज के चलते वह यह बात किसी को बता नहीं पाई।
कुछ दिन बाद उसे पता चला कि इस घटना में उसकी सास व ससुर ने रजामंदी जताई थी। इससे आहत हो कर वह अपने पीहर आ गई। ससुराल वालों ने पीडि़ता पर वापिस आने का दबाव भी बनाया। उसने आने से इंकार कर दिया और मथानिया पुलिस थाने पहुंच गई, जहां उसने काकी ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया।
नई दिल्ली।सरकारी कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले, तनख्वाह में हो सकता है 15 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा
नई दिल्ली।सरकारी कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले, तनख्वाह में हो सकता है 15 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा
केंद्रीय कर्मचारियों के अच्छे दिन आने वाले हैं। सरकार देश के लगभग 50 लाख सरकारी कर्मचारियों को ऐसा तोहफा देने जा रही है जिसके पैमाने का अंदाज़ा शायद ही उन्हें होगा।
दरअसल, सातवें वेतन आयोग ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। माना जा रहा है कि यह रिपोर्ट 20 नवम्बर को वित्त मंत्रालय को सौंपी जा सकती है।
वेतन आयोग की रिपोर्ट में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में 15 फीसदी की बढ़ोतरी करने की सिफारिश की गई है। अगर कैबिनेट इसे मंजूरी दे देता है तो अगले साल 1 जनवरी से आयोग की सिफारिशें लागू हो जाएंगी।
वेतन आयोग ने रिटायरमेंट की उम्र की सीमा को नहीं बदला है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिश का फायदा करीब 50 लाख कर्मचारियों और 54 लाख पेंशनधारियों को होगा।
सूत्रों के मुताबिक, 900 पन्नों की रिपोर्ट में ग्रुप ए में आने वाली सभी सेवाओं को समानता पर लाने की सिफारिश की गई है। अभी तक केंद्र सरकार के ऊंचे पदों पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों का कब्जा है।
गौरतलब है कि सातवें वेतन आयोग का गठन फरवरी 2014 में किया गया था। इसे 18 महीनों में अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था। हालांकि, अगस्त में सरकार ने इसे चार महीने का विस्तार देकर दिसम्बर तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा था।
यमुनानगर।कर्ज के लिए पत्नी को रखा गिरवी, नहीं लौटाया तो कर दी हत्या
यमुनानगर।कर्ज के लिए पत्नी को रखा गिरवी, नहीं लौटाया तो कर दी हत्या
हरियाणा के यमुनानगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पचास हजार रुपए उधार लेने के बदले एक व्यक्ति ने पत्नी को अपने दोस्त के पास गिरवी रख दिया और पैसे लौटाने पर भी जब दोस्त ने पत्नी को नहीं लौटाया तो उसने पत्नी और दो अन्य के साथ मिल कर दोस्त की हत्या कर दी।
यमुनानगर पुलिस को गत 31 अक्टूबर को जगाधरी रोड स्थित बंसल आई केयर सेंटर के पास बिहार के अररिया जिले के जजवापट्टी निवासी गोलम नामक एक शख्स की लाश की मिली थी।
जैसे ही उसने अपनी जांच आगे बढ़ाई तो हत्या की गुत्थी सुलझने में देर नहीं लगी। इस दौरान तो तथ्य पुलिस के सामने आए उनसे जांच अधिकारी भी दंग रह गए।
मामले के अनुसार साबिर ने अपने दोस्त गोलम से पचास हजार रुपए उधार लेने के बदले पत्नी सलमा को उसके पास गिरवी रख दिया था। साबिर ने बाद में जब रकम चुका दी तो गोलम ने सलमा को लौटाने से इन्कार कर दिया।
इस पर साबिर और सलमा ने दो अन्य अख्तर और गौरव ने मिलकर गोलम की हत्या कर दी। पुलिस इनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया है तथा गौरव की तलाश कर रही है
बाड़मेर 489 ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर बनेंगे अनाज गोदाम
बाड़मेर 489 ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर बनेंगे अनाज गोदाम
जिले की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर कन्वर्जेंन्स के माध्यम से 100 मैट्रिक टन क्षमता के अनाज गोदामों का निर्माण कराया जाएगा। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत गोदाम निर्माण कार्य के लिए ग्रामीण
जिले की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर कन्वर्जेंन्स के माध्यम से 100 मैट्रिक टन क्षमता के अनाज गोदामों का निर्माण कराया जाएगा। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत गोदाम निर्माण कार्य के लिए ग्रामीण
विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि बाड़मेर जिले की 489 ग्राम पंचायतों में अनाज गोदाम भवन निर्माण और स्थान चिन्हित करने के लिए सहकारिता विभाग की संस्थाओं और खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गोदाम के लिए भूमि का चयन आबादी के आस-पास उपयुक्त स्थान पर किया जायेगा। केन्द्र सरकार से प्राप्त राशि सशर्त होने के कारण गोदाम निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग ने प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक गोदाम निर्माण के लिए लगभग 22.39 लाख रुपए की राशि निर्धारित की है। इसमें 9.67 लाख रुपये श्रम मद एवं 12.72 लाख रुपये सामग्री मद में खर्च किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि अनाज गोदाम निर्माण की नोडल एजेन्सी के रूप में ग्राम पंचायतों भूमिका निर्धारित की गई है। निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग जिला कलेक्टर और अन्य सहयोगी संस्थाएं करेगी। सहकारिता विभाग की संस्थाआंे और खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की सहमति से चयनित भूमि विभाग को आवंटित की जाएगी। एक गोदाम के लिए अधिकतम एक एकड़ जमीन आवश्यक होगी जिसमें 40 गुणा 50 साईज के गोदाम का निर्माण होगा। उन्हांेने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में अनाज गोदाम निर्माण के कार्य को शीघ्र पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा जिससे प्रत्येक ग्राम पंचायत में अतिरिक्त अनाज को सुरक्षित रखा जा सकेगा। क्योंकि गोदामों की कमी के कारण बड़ी मात्रा में अनाज भण्डारण के अभाव में खराब हो जाता है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में गोदाम निर्माण पर 16.10 लाख रुपए तथा पंचायती राज व ग्रामीण विकास विभाग की (टीएफसी, एसएफसी, निबंध, डांग, मगरा विकास योजना) मद से 6.29 लाख रुपए व्यय होंगे। उन्होंने बताया कि गोदाम निर्माण में अकुशल श्रम कार्य महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जॉब कार्डधारी परिवारों से कराया जाएगा। इसमंे ठेका प्रक्रिया के साथ मानव श्रम के बदले मशीनों का प्रयोग भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
यहां बनेंगे अनाज गोदामः
प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित होने वाले अटल सेवा केंद्र के पंचायत भवन के पास इन गोदामों का निर्माण होगा। गोदाम निर्माण के लिए शीघ्र ही ग्राम पंचायत स्तर पर जमीनों को चिन्हित किया जाएगा। ग्राम पंचायत के पंचायत भवन के पास अगर गोदामों के निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता किसी कारण नहीं हो पाती तो पंचायत स्तर की सरकारी जमीन पर इनका निर्माण किया जाएगा।
इन बातों का रखना होगा ध्यानः
गोदाम निर्माण कराते समय निर्माण स्थल की ऊंचाई, पानी निकासी, बिजली, गैस एवं ऑयल पाइपलाइन से दूरी, पार्किंग व्यवस्था, हड्डी क्रेशिंग मिल, पशुवध गृह, चमड़े के कारखाने, मल जल उपचार संयत्र से 500 मीटर दूरी, डेयरी एवं मुर्गीपालन केंद्र से 300 मीटर दूरी, पैट्रोल पंप, फैक्ट्री से 150 मीटर दूरी का ध्यान रखना होगा।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में गोदाम निर्माण पर 16.10 लाख रुपए तथा पंचायती राज व ग्रामीण विकास विभाग की (टीएफसी, एसएफसी, निबंध, डांग, मगरा विकास योजना) मद से 6.29 लाख रुपए व्यय होंगे। उन्होंने बताया कि गोदाम निर्माण में अकुशल श्रम कार्य महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जॉब कार्डधारी परिवारों से कराया जाएगा। इसमंे ठेका प्रक्रिया के साथ मानव श्रम के बदले मशीनों का प्रयोग भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
यहां बनेंगे अनाज गोदामः
प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित होने वाले अटल सेवा केंद्र के पंचायत भवन के पास इन गोदामों का निर्माण होगा। गोदाम निर्माण के लिए शीघ्र ही ग्राम पंचायत स्तर पर जमीनों को चिन्हित किया जाएगा। ग्राम पंचायत के पंचायत भवन के पास अगर गोदामों के निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता किसी कारण नहीं हो पाती तो पंचायत स्तर की सरकारी जमीन पर इनका निर्माण किया जाएगा।
इन बातों का रखना होगा ध्यानः
गोदाम निर्माण कराते समय निर्माण स्थल की ऊंचाई, पानी निकासी, बिजली, गैस एवं ऑयल पाइपलाइन से दूरी, पार्किंग व्यवस्था, हड्डी क्रेशिंग मिल, पशुवध गृह, चमड़े के कारखाने, मल जल उपचार संयत्र से 500 मीटर दूरी, डेयरी एवं मुर्गीपालन केंद्र से 300 मीटर दूरी, पैट्रोल पंप, फैक्ट्री से 150 मीटर दूरी का ध्यान रखना होगा।
बाड़मेर में नरेगा के साथ कन्वर्जेन्स से बनेंगे 632 आंगनबाड़ी केन्द्र
बाड़मेर में नरेगा के साथ कन्वर्जेन्स से बनेंगे 632 आंगनबाड़ी केन्द्र
बाड़मेर ।
बाड़मेर ।
जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत महिला एवं बाल विकास तथा पंचायतीराज विभाग की विभिन्न योजनाआंे के साथ कन्वर्जेन्स के माध्यम से 632 आंगनबाड़ी केन्द्र बनाए जाएंगे। इसके तहत पूरे प्रदेश मंे 1385 आंगनबाड़ी केन्द्रांे का निर्माण आगामी चार वर्षाें मंे कराया जाएगा।
जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि केन्द्र सरकार ने आईपीपीई ब्लाक तथा 20 हार्डबर्डन जिलांे मंे कन्वर्जेन्स के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रांे का निर्माण मय शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा आगामी चार वर्षाें मंे कराने के निर्देश दिए है। प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर 6.60 लाख रूपए व्यय किए जाएंगे। इसमंे महात्मा गांधी नरेगा योजना से 5 लाख रूपए, महिला एवं बाल विकास विभाग से शेष राशि तथा शौचालय एवं पीने के पानी की व्यवस्था के लिए पंचायतीराज विभाग के चैदहवे वित्त आयोग से राशि खर्च की जाएगी। नेहरा ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रांे के चारांे तरफ बच्चांे के अनुकूल ग्रीन फैन्सिंग करने का कार्य करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि राज्य के चिहिन्त 20 हार्ड बर्डन जिलांे बाड़मेर, अलवर, बांरा, बीकानेर, चितौड़गढ, चुरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झूंझनू, जोधपुर, टोंक, करोली, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, उदयपुर मंे 1385 आंगनबाड़ी केन्द्र बनाए जाने है। इन आंगनबाड़ी केन्द्रांे का निर्माण कम से कम 600 वर्ग फीट क्षेत्रफल मंे किया जाना है। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के प्रावधान के अनुसार स्वीकृति जारी करवाकर आंगनबाड़ी केन्द्रांे का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए है। महात्मा गांधी नरेगा योजना के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि इन कार्याें की कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायत होगी। साथ ही श्रम सामग्री अनुपात का संधारण जिला स्तर पर किया जाएगा।
जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि केन्द्र सरकार ने आईपीपीई ब्लाक तथा 20 हार्डबर्डन जिलांे मंे कन्वर्जेन्स के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रांे का निर्माण मय शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा आगामी चार वर्षाें मंे कराने के निर्देश दिए है। प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर 6.60 लाख रूपए व्यय किए जाएंगे। इसमंे महात्मा गांधी नरेगा योजना से 5 लाख रूपए, महिला एवं बाल विकास विभाग से शेष राशि तथा शौचालय एवं पीने के पानी की व्यवस्था के लिए पंचायतीराज विभाग के चैदहवे वित्त आयोग से राशि खर्च की जाएगी। नेहरा ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रांे के चारांे तरफ बच्चांे के अनुकूल ग्रीन फैन्सिंग करने का कार्य करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि राज्य के चिहिन्त 20 हार्ड बर्डन जिलांे बाड़मेर, अलवर, बांरा, बीकानेर, चितौड़गढ, चुरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झूंझनू, जोधपुर, टोंक, करोली, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, उदयपुर मंे 1385 आंगनबाड़ी केन्द्र बनाए जाने है। इन आंगनबाड़ी केन्द्रांे का निर्माण कम से कम 600 वर्ग फीट क्षेत्रफल मंे किया जाना है। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के प्रावधान के अनुसार स्वीकृति जारी करवाकर आंगनबाड़ी केन्द्रांे का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए है। महात्मा गांधी नरेगा योजना के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि इन कार्याें की कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायत होगी। साथ ही श्रम सामग्री अनुपात का संधारण जिला स्तर पर किया जाएगा।
बाड़मेर बीएडीपी से बदलेगी चार ग्राम पंचायतो की तस्वीर
बाड़मेर बीएडीपी से बदलेगी चार ग्राम पंचायतो की तस्वीर
बाड़मेर जिले की चार ग्राम पंचायतो में स्वच्छता, स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा, विद्युत के साथ समस्त आवश्यक सुविधाएं जुटाई जाएगी। इन ग्राम पंचायतो में आधारभूत सुविधाएं जुटाने के लिए सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम में विशेष प्रावधान किया गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो करोड़ रूपए खर्च होंगे।
बाड़मेर।
जिले की सीमावर्ती चार ग्राम पंचायतांे मंे सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत समस्त आधारभूत सुविधाएं जुटाई जाएगी। इसके लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत विशेष प्रोजेक्ट को मंजूरी देते हुए अतिरिक्त राशि आवंटित की है। प्रदेश के तीन जिलांे की 16 ग्राम पंचायतांे मंे समग्र विकास कराया जाना है।
कार्यवाहक जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि बीएडीपी मंे विशेष बजट आवंटित करते हुए श्री योजनान्तर्गत सग्रम ग्राम विकास योजना के तहत विकास कार्य कराए जाएंगे। बाड़मेर जिले की सरहदी ग्राम पंचायतांे बुरहान का तला, बाखासर, मिठड़ाउ, गडरारोड़ ग्राम पंचायतांे मंे दो-दो करोड़ रूपए की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए संबंधित विकास अधिकारियांे को आधारभूत सुविधाआंे संबंधित कार्याें के प्रस्ताव 20 नवंबर तक भिजवाने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि इन ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर मूलभूत सुविधाएं स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल, ग्रामीण आतंरिक सड़कें मय नाली निर्माण, शिक्षा एवं चिकित्सा सुविधा के साथ विद्युत व्यवस्था की जाएगी।
कैसे होगी स्वच्छताः विशेष प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक गांव को साफ-सुथरा बनाने के साथ खुले मंे शौच से मुक्ति, गंदे पानी की व्यवस्थित निकासी एवं निस्तारण, नाली निर्माण एवं उनकी सफाई की व्यवस्था, ठोस एवं तरल कचरा संग्रहण एवं प्रबंधन के साथ सार्वजनिक शौचालयांे की व्यवस्था की जाएगी।
स्वास्थ्य सुविधाः प्रत्येक गांव मंे वर्ष पर्यन्त स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के साथ राजकीय,सामुदायिक परिसर मंे स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, फ्लोराइड युक्त एवं खारा पानी वाले क्षेत्र में वाटर ट्रीटमेंट तथा आरओ प्लांट स्थापित किए जाएंगे।
आतंरिक सड़कांे की सुविधाः प्रत्येक गांव मंे सुगम यातायात के लिए आतंरिक सड़कांे की सुविधा मय नाली के साथ प्रत्येक गांव को मुख्य सड़कांे से जोड़ना। इसी तरह राजकीय कार्यालयों, शिक्षा एवं चिकित्सा केन्द्रांे तथा धार्मिक स्थलांे तक सुगम मार्ग की पहुंच सुनिश्चित करना।
शिक्षा एवं चिकित्सा सुविधाः प्रत्येक गांव मंे छात्र संख्या के अनुपात मंे शाला भवनांे एवं कमरों का निर्माण, प्रयोगशालाआंे की समुचित व्यवस्था,उपकरण एवं रसायनांे की उपलब्धता, चिकित्सा एवं शिक्षा केन्द्रांे मंे शौचालय, पेयजल की सुविधा, छात्रांे के शारीरिक एवं कौशल विकास के लिए खेल मैदान, पुस्तकालय एवं खेलकूद की समुचित व्यवस्था, शिक्षा एवं चिकित्सा इकाइयांे मंे पंखों,फर्नीचर, बैड की व्यवस्था तथा चिकित्सा उपकरणांे एवं दवाइयांे की व्यवस्था की जाएगी।
विद्युत व्यवस्थाः प्रत्येक घर मंे रोशनी, राजकीय भवनांे, शिक्षा एवं चिकित्सा केन्द्रांे मंे रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। गांवांे के आम रास्तांे, सार्वजनिक स्थलांे एवं ग्राम चैपालांे पर समुचित रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।
बाड़मेर जिले की चार ग्राम पंचायतो में स्वच्छता, स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा, विद्युत के साथ समस्त आवश्यक सुविधाएं जुटाई जाएगी। इन ग्राम पंचायतो में आधारभूत सुविधाएं जुटाने के लिए सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम में विशेष प्रावधान किया गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो करोड़ रूपए खर्च होंगे।
बाड़मेर।
जिले की सीमावर्ती चार ग्राम पंचायतांे मंे सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत समस्त आधारभूत सुविधाएं जुटाई जाएगी। इसके लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत विशेष प्रोजेक्ट को मंजूरी देते हुए अतिरिक्त राशि आवंटित की है। प्रदेश के तीन जिलांे की 16 ग्राम पंचायतांे मंे समग्र विकास कराया जाना है।
कार्यवाहक जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि बीएडीपी मंे विशेष बजट आवंटित करते हुए श्री योजनान्तर्गत सग्रम ग्राम विकास योजना के तहत विकास कार्य कराए जाएंगे। बाड़मेर जिले की सरहदी ग्राम पंचायतांे बुरहान का तला, बाखासर, मिठड़ाउ, गडरारोड़ ग्राम पंचायतांे मंे दो-दो करोड़ रूपए की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए संबंधित विकास अधिकारियांे को आधारभूत सुविधाआंे संबंधित कार्याें के प्रस्ताव 20 नवंबर तक भिजवाने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि इन ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर मूलभूत सुविधाएं स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल, ग्रामीण आतंरिक सड़कें मय नाली निर्माण, शिक्षा एवं चिकित्सा सुविधा के साथ विद्युत व्यवस्था की जाएगी।
कैसे होगी स्वच्छताः विशेष प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक गांव को साफ-सुथरा बनाने के साथ खुले मंे शौच से मुक्ति, गंदे पानी की व्यवस्थित निकासी एवं निस्तारण, नाली निर्माण एवं उनकी सफाई की व्यवस्था, ठोस एवं तरल कचरा संग्रहण एवं प्रबंधन के साथ सार्वजनिक शौचालयांे की व्यवस्था की जाएगी।
स्वास्थ्य सुविधाः प्रत्येक गांव मंे वर्ष पर्यन्त स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के साथ राजकीय,सामुदायिक परिसर मंे स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, फ्लोराइड युक्त एवं खारा पानी वाले क्षेत्र में वाटर ट्रीटमेंट तथा आरओ प्लांट स्थापित किए जाएंगे।
आतंरिक सड़कांे की सुविधाः प्रत्येक गांव मंे सुगम यातायात के लिए आतंरिक सड़कांे की सुविधा मय नाली के साथ प्रत्येक गांव को मुख्य सड़कांे से जोड़ना। इसी तरह राजकीय कार्यालयों, शिक्षा एवं चिकित्सा केन्द्रांे तथा धार्मिक स्थलांे तक सुगम मार्ग की पहुंच सुनिश्चित करना।
शिक्षा एवं चिकित्सा सुविधाः प्रत्येक गांव मंे छात्र संख्या के अनुपात मंे शाला भवनांे एवं कमरों का निर्माण, प्रयोगशालाआंे की समुचित व्यवस्था,उपकरण एवं रसायनांे की उपलब्धता, चिकित्सा एवं शिक्षा केन्द्रांे मंे शौचालय, पेयजल की सुविधा, छात्रांे के शारीरिक एवं कौशल विकास के लिए खेल मैदान, पुस्तकालय एवं खेलकूद की समुचित व्यवस्था, शिक्षा एवं चिकित्सा इकाइयांे मंे पंखों,फर्नीचर, बैड की व्यवस्था तथा चिकित्सा उपकरणांे एवं दवाइयांे की व्यवस्था की जाएगी।
विद्युत व्यवस्थाः प्रत्येक घर मंे रोशनी, राजकीय भवनांे, शिक्षा एवं चिकित्सा केन्द्रांे मंे रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। गांवांे के आम रास्तांे, सार्वजनिक स्थलांे एवं ग्राम चैपालांे पर समुचित रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।
जल भागीरथी फाउंडेषन बना भारतीय प्रायद्वीप से चुने जाने वाला का पहला गर्वनर
वल्र्ड वाटर काउंसील में राजस्थान का एनजीओ होगा गर्वनर
जल भागीरथी फाउंडेषन बना भारतीय प्रायद्वीप से चुने जाने वाला का पहला गर्वनर
फ्रांस के मार्सिले शहर में आयोजित वल्र्ड वाटर काउंसील की साधारण सभा की बैठक में जल भागीरथी फाउंडेषन को फोरम में गर्वनर के रूप में चुना गया है संस्था की ओर से प्रबंधन्यासी पुथ्वीराज सिंह ने इस सम्मान के लिए सभी को धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि जल भागीरथी फाउंडेषन पष्चिमी राजस्थान में पारम्परीक जल स्त्रातों के संर्वंधन एवं संरक्षण का कार्य कर रही है। भारतीय उपमहाद्वीप से पहली बार कोई संस्थान इस अग्रणी वैष्विक जल संगठन में गर्वनर के रूप में चुनी गई है । इस अवसर पर विष्व के लगभग 160 देषों से आए प्रधिनिधियों ने अपनी उपस्थती दर्ज करवाई।
वल्र्ड वाटर काउंसील , सयुक्त राष्ट्र संगठन के साथ ही ओ.ईसी.डी के साथ करीबी तालमेल से कार्य करते है इसके अलावा विष्व बैंक, वल्र्ड इकाॅनोमिक फोरम सरीखे जल संरक्षण एवं संर्वधन नीतियों के वैष्विक नीतिनिर्माताओं के साथ भी बेहतर तालमेल के साथ विष्व जल निती निर्धारण एवं क्रियान्वयन पर कार्य करती है। विष्व स्तर पर आयाजित होने वाला सबसे बडा जलनीति एवं मंथन कार्यक्रम वल्र्ड वाॅटर फोरम जिसमें देष विदेष के 40000 से अधिक प्रतिभागी होते है का आयोजन भी वल्र्ड वाटर काउंसील ही करती है।
जल भागीरथी फाउंडेषन बना भारतीय प्रायद्वीप से चुने जाने वाला का पहला गर्वनर
फ्रांस के मार्सिले शहर में आयोजित वल्र्ड वाटर काउंसील की साधारण सभा की बैठक में जल भागीरथी फाउंडेषन को फोरम में गर्वनर के रूप में चुना गया है संस्था की ओर से प्रबंधन्यासी पुथ्वीराज सिंह ने इस सम्मान के लिए सभी को धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि जल भागीरथी फाउंडेषन पष्चिमी राजस्थान में पारम्परीक जल स्त्रातों के संर्वंधन एवं संरक्षण का कार्य कर रही है। भारतीय उपमहाद्वीप से पहली बार कोई संस्थान इस अग्रणी वैष्विक जल संगठन में गर्वनर के रूप में चुनी गई है । इस अवसर पर विष्व के लगभग 160 देषों से आए प्रधिनिधियों ने अपनी उपस्थती दर्ज करवाई।
वल्र्ड वाटर काउंसील , सयुक्त राष्ट्र संगठन के साथ ही ओ.ईसी.डी के साथ करीबी तालमेल से कार्य करते है इसके अलावा विष्व बैंक, वल्र्ड इकाॅनोमिक फोरम सरीखे जल संरक्षण एवं संर्वधन नीतियों के वैष्विक नीतिनिर्माताओं के साथ भी बेहतर तालमेल के साथ विष्व जल निती निर्धारण एवं क्रियान्वयन पर कार्य करती है। विष्व स्तर पर आयाजित होने वाला सबसे बडा जलनीति एवं मंथन कार्यक्रम वल्र्ड वाॅटर फोरम जिसमें देष विदेष के 40000 से अधिक प्रतिभागी होते है का आयोजन भी वल्र्ड वाटर काउंसील ही करती है।
हैदराबाद।हैदराबाद: लिफ्ट में सिर फंसने से 4 साल की नर्सरी स्टूडेंट की मौत
हैदराबाद।हैदराबाद: लिफ्ट में सिर फंसने से 4 साल की नर्सरी स्टूडेंट की मौत
हैदराबाद में स्कूल की लिफ्ट एक चार साल की मासूम बच्ची के लिए मौत की वजह बन गई। शहर के दिलसुख नगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में मंगलवार सुबह हुए इस दर्दनाक हादसे में नन्ही बच्ची का सिर लिफ्ट के दरवाज़ों के बीच इस कदर बुरी तरह से फंस गया कि बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद स्कूल परिसर में हड़कम्प मच गया और जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वो सन्न रह गया।
जानकारी के मुताबिक़ स्कूल की नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची अन्य बच्चों और स्कूल स्टाफ के साथ लिफ्ट के अंदर गई थी। इसी दौरान उसका सिर लिफ्ट के दरवाज़ों के बीच बुरी तरह से फंस गया। बुरी तरह घायल हुई बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की। मृतक बच्ची के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
परिजनों और स्थानीय लोगों ने स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन भी किया। पुलिस ने कहा है कि जांच में स्कूल प्रशासन की किसी भी तरह की लापरवाही सामने आएगी तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)