मंगलवार, 17 नवंबर 2015

जल भागीरथी फाउंडेषन बना भारतीय प्रायद्वीप से चुने जाने वाला का पहला गर्वनर

वल्र्ड वाटर काउंसील में राजस्थान का एनजीओ होगा गर्वनर

जल भागीरथी फाउंडेषन बना भारतीय प्रायद्वीप से चुने जाने वाला का पहला गर्वनर



फ्रांस के मार्सिले शहर में आयोजित वल्र्ड वाटर काउंसील की साधारण सभा की बैठक में जल भागीरथी फाउंडेषन को फोरम में गर्वनर के रूप में चुना गया है संस्था की ओर से प्रबंधन्यासी पुथ्वीराज सिंह ने इस सम्मान के लिए सभी को धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि जल भागीरथी फाउंडेषन पष्चिमी राजस्थान में पारम्परीक जल स्त्रातों के संर्वंधन एवं संरक्षण का कार्य कर रही है। भारतीय उपमहाद्वीप से पहली बार कोई संस्थान इस अग्रणी वैष्विक जल संगठन में गर्वनर के रूप में चुनी गई है । इस अवसर पर विष्व के लगभग 160 देषों से आए प्रधिनिधियों ने अपनी उपस्थती दर्ज करवाई।

वल्र्ड वाटर काउंसील , सयुक्त राष्ट्र संगठन के साथ ही ओ.ईसी.डी के साथ करीबी तालमेल से कार्य करते है इसके अलावा विष्व बैंक, वल्र्ड इकाॅनोमिक फोरम सरीखे जल संरक्षण एवं संर्वधन नीतियों के वैष्विक नीतिनिर्माताओं के साथ भी बेहतर तालमेल के साथ विष्व जल निती निर्धारण एवं क्रियान्वयन पर कार्य करती है। विष्व स्तर पर आयाजित होने वाला सबसे बडा जलनीति एवं मंथन कार्यक्रम वल्र्ड वाॅटर फोरम जिसमें देष विदेष के 40000 से अधिक प्रतिभागी होते है का आयोजन भी वल्र्ड वाटर काउंसील ही करती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें