मंगलवार, 17 नवंबर 2015

नई दिल्ली।सरकारी कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले, तनख्वाह में हो सकता है 15 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा



नई दिल्ली।सरकारी कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले, तनख्वाह में हो सकता है 15 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा 

केंद्रीय कर्मचारियों के अच्छे दिन आने वाले हैं। सरकार देश के लगभग 50 लाख सरकारी कर्मचारियों को ऐसा तोहफा देने जा रही है जिसके पैमाने का अंदाज़ा शायद ही उन्हें होगा।

दरअसल, सातवें वेतन आयोग ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। माना जा रहा है कि यह रिपोर्ट 20 नवम्बर को वित्त मंत्रालय को सौंपी जा सकती है।
वेतन आयोग की रिपोर्ट में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में 15 फीसदी की बढ़ोतरी करने की सिफारिश की गई है। अगर कैबिनेट इसे मंजूरी दे देता है तो अगले साल 1 जनवरी से आयोग की सिफारिशें लागू हो जाएंगी।







वेतन आयोग ने रिटायरमेंट की उम्र की सीमा को नहीं बदला है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिश का फायदा करीब 50 लाख कर्मचारियों और 54 लाख पेंशनधारियों को होगा।



सूत्रों के मुताबिक, 900 पन्नों की रिपोर्ट में ग्रुप ए में आने वाली सभी सेवाओं को समानता पर लाने की सिफारिश की गई है। अभी तक केंद्र सरकार के ऊंचे पदों पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों का कब्जा है।







गौरतलब है कि सातवें वेतन आयोग का गठन फरवरी 2014 में किया गया था। इसे 18 महीनों में अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था। हालांकि, अगस्त में सरकार ने इसे चार महीने का विस्तार देकर दिसम्बर तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें