मंगलवार, 17 नवंबर 2015

जयपुर में दिन दहाड़े ढाई लाख रुपए के सोने के सिक्के ले उड़े ठग

जयपुर में दिन दहाड़े ढाई लाख रुपए के सोने के सिक्के ले उड़े ठग

जयपुर। राजधानी जयपुर में इन दिनों ठगी की वारदातें थमने का नाम नही ले रही है। जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में ठगों ने एक ज्वैलरी शाॅप को निशाना बनाते हुए शोरूम मालिक को गुमराह कर लाखों रूपये के जेवर पार कर लिए।

दरअसल करणी पैलेस रोड पर स्थित गणपति ज्वैलर्स नाम की शाॅप पर है। दोपहर करीब डेढ बजे एक अज्ञात ठग दूकान पर चांदी का सिक्का खरीदने के बहाने आया। इस दौरान ठग ने दूकान मालिक अशोक सोनी को सोना दिखाने के लिए कहा।

अशोक सोनी ठग को चांदी का सिक्का दिखा रहा था। इस पर आरेापी ने दूकान मालिक अशोक सोनी को गुमराह करते हुए यहां एक पर्स में रखे हुए करीब 70 ग्राम के सोने के जेवर पार कर लिए। इस पर आरोपी यहां से बिना चांदी का सिक्का लिए चला गया।

दूकान मालिका को वारदात का पता उस समय चला जब उसने पर्स चैक किया। पर्स यहां पर नदारद था। इस पर पीडित ने करणी विहार थाना पुंलिस का सूचना दी। सूचना पर आई पुलिस ने पीडित से पूछतपाछ कर मामला दर्ज कर लिया।

पीडित के मुताबिक आरोपी ठग की उम्र करीब 30 से 32 साल है और घटना के समय वह अकेला था। पीडित के मुताबिक उसने ज्वैलरी शाॅप दो महीने पहले ही खोली है। बहरहाल पुलिस अब मामला दर्ज कर आरोपी ठग की तलाश में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें