सोमवार, 16 नवंबर 2015

बाड़मेर में भी मनाया गया जश्न पूर्व राजपरिवार में हुआ नए सदस्य का आगमन



बाड़मेर में भी मनाया गया जश्न पूर्व राजपरिवार में हुआ नए सदस्य का आगमन
बाड़मेर। लम्बे अरसे बाद मारवाड़ रियासत के पूर्व राजपरिवार में सोमवार का सवेरा खुशियों की सौगात लेकर आया। इस परिवार में सोमवार को नए सदस्य का आगमन हुआ। पूर्व नरेश की पुत्रवधू और शिवराज सिंह की पत्नी गायत्री कुमारी ने आज सुबह पुत्र को जन्म दिया। नए सदस्य के आगमन के साथ ही राजपरिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

इस ख़ुशी के मौके पर बाड़मेर मे भी ख़ुशी का माहौल रहा।शहर वासियो ने जगह जगह पटाखे फोड़कर,थाली बजाकर,मिठाइयां बांटकर,गुड़ और पताशे बांटकर मारवाड़ के जोधपुर राजपरिवार के नए सदस्य के आगमन की खुशिया मनाई।

इस मौके पर अखिल भारतीय राठौड़ वंश की कुलदेवी माँ नागणेच्यां गढ़ मंदिर पर राजपूत समाज वशहर वसीयो द्वारा जोरदार आतिशबाजी की गयी और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी मनाई गयी।

इस हर्षोल्लास के मौके पर बाबू सिंह सरली,स्वरुप सिंह आगोर,हठे सिंह रामदेरिया,गिरधर सिंह मीठड़ा,देरावर सिंह मीठड़ा,हनुवंत सिंह कवास,विक्रम सिंह शिवकर,महेन्द्र सिंह तारातरा,पंचायत समिति सदस्य नेपाल सिंह तिबनियार,तनवीर सिंह फोगेरा,जय सिंह गोरड़िया,उदय सिंह रोहिडी,तन सिंह भिंयाड़,नरपत सिह कोटड़ा,जनक सिंह,झुंझार सिंह,प्रदीप सिंह व अन्य नागरिक मौजूद रहे।

मेहरानगढ़ किले से 101 तोपें दाग कर खुशी व्यक्त की गई। मारवाड़ के राजपरिवार में पांच पीढ़ियों के बाद यह पहला अवसर है जब दादा अपने पौत्र का मुंह देखेगा। इससे पहले मारवाड़ के महाराजाओं का अल्पायु में निधन होता रहा है। इस कारण वे कभी अपने पौत्र का मुंह नहीं देख पाए।




पूर्व नरेश गजसिंह के एक पुत्र शिवराजसिंह व पुत्री शिवरंजनी है। वहीं शिवराज सिंह की पुत्री वराह राजे का जन्म वर्ष 2011 में हुआ था। पूर्व नरेश गजसिंह इस समय दिल्ली में है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। राज्य के उद्योग मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर सहित कई रियासतों के राजा-महाराजाओं ने उन्हें फोन कर बधाई दी। राजपरिवार की ओर से जारी सूचना मेंं बताया गया कि जच्चा व बच्चा एकदम स्वस्थ है। पूर्व नरेश के निवास स्थान उम्मेद भवन पैलेस में खुशी का माहौल है। और दरबार हाल में सभी ने एकत्र हो एक-दूसरे को मुंह मीठा कराया।




पांच पीढ़ी बाद दादा-पोता एक साथ




मारवाड़ के राजघराने में पांच पीढ़ी से किसी महाराजा को अपने पौत्र का मुंह देखने का अवसर मिला है। मारवाड़ के महाराजा सरदार सिंह का 31 वर्ष की अल्पायु में निधन हो गया। इसके बाद महाराजा सुमेरसिंह का 21 वर्ष की आयु में ही निधन हो गया। इस कारण उनके छोटे भाई उम्मेदसिंह को महाराजा बनाया गया। महाराजा उम्मेद सिंह का 43 वर्ष की आयु में ही निधन हो गया। वहीं उनके पुत्र और गजसिंह के पिता महाराजा हनवंत सिंह का 29 वर्ष की आयु में एक हवाई हादसे में निधन हो गया। इस कारण ये लोग कभी अपने पौत्र का मुंह नहीं देख पाए। इसके बाद मारवाड़ में यह भ्रांति चल पड़ी कि यहां के महाराजा कभी अपने पौत्र का मुंह नहीं देख पाता है, लेकिन अब इस भ्रांति पर विराम लग गया है।




पोलो खेलते गिर गए थे शिवराज




पूर्व नरेश के पुत्र शिवराज सिंह फरवरी 2005 में जयपुर में एक पोलो मैच के दौरान घोड़े से नीचे गिर गए थे। इस कारण उनके सिर में गंभीर चोट आई। इसके बाद वे लम्बे अरसे तक कोमा में रहे और चलने-फिरने में असमर्थ हो गए। बरसों लम्बे इलाज के बाद उनके स्वास्थ्य में अब काफी सुधार हुआ है और वे आराम से चलने-फिरने लगे है।

वायु सेना स्टेषन जैसलमेंर के 100 मीटर की परिधि में निर्माण कार्य कराना प्रतिबन्धित



ग्राम सेवक/ कनिष्ठ लिपिकों/ ग्राम रोजगार सहायकों की भामाषाह सर्वे की समीक्षा बैठक बुधवार कों

जैसलमेर 16 नवम्बर/ पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम सेवको/कनिष्ठ लिपिको/रोजगार सहायकों की भामाषाह सर्वे की समीक्षा बैठक 18 नवंबर बुधवार को दोपहर 02.00 बजे पंचायत समिति जैसलमेर बैठक हाॅल में रखी गई है।

विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई ने बताया कि इस बैठक में भामाषाह सिडिंग की रिपोर्ट (यथा नरेगा, पेंषन, राषनकार्ड) के साथ उपस्थित होना सुनिष्चित करेगें। उन्होंने इसकें साथ ही समस्त ग्राम सेवको/कनिष्ठ लिपिको/रोजगार सहायकों को आदेषित किया जाता है कि वे उक्त बैठक में समस्त ग्राम पंचायतकी एमपी लैड / एमएलए लैड / बीएडीपी / टीएफसी-एसएफसी /निर्बन्ध/बीआरजीएफ/ आंगनवाडी मिषन बोर्ड/ किसान सेवा केन्द्रो की नवीनतम प्रगति तथा ग्राम पंचायत द्वारा आबादी भूमि में जारी पटटो की द्वितीय प्रति एवं निर्धारित प्रपत्र में सूचना साथ लेकर उपस्थित होना सुनिष्चित करें। इसके साथ ही टीएफसी/एसएफसी/निर्बन्ध योजना की वर्ष 2015-16 की वार्षिक कार्य योजना तैयार कर बैठक में प्रस्तुत करें।

इसके अतिरिक्त विषेष आवास योजना में पात्र लोगो की सूची, श्री योजना की ग्राम पंचायत वार वार्षिक कार्य योजना, इन्दिरा आवास एवं मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के बकाया समस्त पूर्णता प्रमाण पत्र आवष्यक रूप से लेकर उपस्थित होना सुनिष्चित करें। इस दिवस को किसी भी ग्राम सेवक /कनिष्ठ लिपिक/रोजगार सहायक का किसी प्रकार का अवकाष स्वीकृत नही किया जावेगा अतः आवष्यक रूप से बैठक में उपस्थित होना सुनिष्चित करें।

---000---

स्वच्छता अभियान में वातावरण निर्माण के लिए विधालयों में 30 नवंबर तक चलेंगी स्वच्छता गतिअभियान
जैसलमेर 16 नवम्बर/ स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत दिनांक 16 नवम्बर 2015 से 30 नवम्बर 2015 तक राजकीय एवं निजी प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विषय आधारित स्वच्छता अभियान की गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। प्रमुख शासन सचिव श्री कुंजीलाल मीना के आदेषानुसार स्वच्छ भारत अभियान के उदेष्यों की प्राप्ति में बच्चे महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है। बच्चों को व्यक्तिगत रूप से स्वच्छ रहने, घरों/विद्यालयों एवं आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिये जागरूक बनाकर प्रेरित किया जावे।

अति.जिला परियोजना समन्वयक नवलकिषोर गोयल ने बताया कि अभियान के तहत विद्यालय स्तर पर संस्था प्रधान प्रार्थना सभा के दौरान स्वच्छता के पहलूओं पर चर्चा करे एवं महात्मा गांधी द्वारा स्वच्छता के संबंध में बतायी गई बातों की जानकारी दी जाये, कक्षा कक्षों एवं विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की जावे। शौचालय एवं पेयजल सुविधाओं की साफ-सफाई कर शौचालय उपयोग के फायदों की जानकारी दी जाये। मिड-डे मिल से पूर्व साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था की जाये एवं स्वच्छता पर गतिविधि आधारित खेल, नुक्कड़ नाटक, नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये। स्वच्छता पर निबंध, पेन्टिंग, वाद-विवाद सफाई-प्रतियोगिता आयोजित कर बाल संसद का गठन कर उसे सक्रिय बनाया जाये।




साथ ही समस्त ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिये कि अपने अधीनस्थ विद्यालयों में से पांच विद्यालयों की प्रतिदिन आयोजित गतिविधि के 6-6 फोटोग्राफ की साॅफ्ट काॅपी एवं स्थानीय समाचार पत्रों में खबरों की कटिंग जिला कार्यालय को भिजवाये ताकि जिले का समेकित प्रतिवेदन राप्राषिप जयपुर को भिजवाया जा सके।


वायु सेना स्टेषन जैसलमेंर के 100 मीटर की परिधि में निर्माण कार्य कराना प्रतिबन्धित

निर्माण कार्य करानें वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही-जिला कलक्टर


जैसलमेर 16 नवम्बर/जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा ने कहा कि वायु सेना स्टेषन जैसलमेंर के 100 मीटर तथा 26 एम्यूनेषन डिपो के 2000 गज के परिधि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य आदि कार्य कराया जाना प्रतिबन्धित हैं। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दियें िकइस परिधि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य हो रहा हो तो उसके खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंने एयरर्फोर्स गेट के आगे ग्रीन होटल जो बन गई है उस निर्माण कार्य के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही सुरक्षा की दृष्टि से आयुक्त को करनें के निर्देष दिए। उन्होंने इसकी पालना सख्ताई से करानें के निर्देष दियें।





जिला कलक्टर ष्षर्मा ने सोमवार कों कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सिविल मिल्ट्री लाइजन की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देष दिए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा, उपखण्ड अधिकारी जय सिंह के साथ ही आर्मी, एयरफोर्स व सीआईडी बीआई के अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर षर्मा ने आर्मी अधिकारी को नकारा एवं जीवित बम्बों का समय पर डिस्पोजल करानें की व्यवस्था करनें को कहा। उन्होंने गिरधर कैम्प के पास भरतीय वायुसेना के बनें हुए सिविल अस्पताल तक जानें वाली सडक की मरम्मत करानें के निर्देष दियें। उन्होंने भारतीय वायुसेना जैसलमेंर के पास पुलिस लाइन में अवस्थित मोबाइल टावर को हटाने की कार्यवाही करानें के भी निर्देष दियें। उन्होने प्रतिबन्धित क्षेत्र में हो रहें अनाधिकृत निर्माण कार्य की भी जाॅच करके उसकों हटानें व रूकवाने के निर्देष दिये।

---000---

बाड़मेर वडेरा अध्यक्ष,बोथरा सचिव,सिंघवी कोशाध्यक्ष नियुक्म



वडेरा अध्यक्ष,बोथरा सचिव,सिंघवी कोशाध्यक्ष नियुक्म

मण्डी व्यापार संघ की नई कार्यकारणी की घोशणा

बाड़मेर 16 नवम्बर। मण्डी व्यापार संघ बाड़मेर के आगामी तीन वर्श के कार्यकाल के लिए स्थानीय भोजनषाला स्टेषन रोड पर सभापति बन्षीधर वडेरा की देखरेख में सम्पन्न हुई। सभापति वडेरा ने बताया कि सभी पदो के लिए आम सहमति हुई। उन्होने बताया कि अध्यक्ष पद पर किषनलाल वडेरा,वरिश्ठ उपाध्यक्ष पारसमल संखलेचा, उपाध्यक्ष गौतमचन्द बोहरा,सचिव मदनलाल बोथरा,सहसचिव संजय बोथरा,कोशाध्यक्ष अषोक सिंघवी,सहकोशाध्यक्ष राकेष सिंघवी को चुना गया। निर्वाचन की प्रक्रिया के बाद सभी पदाधिकारीयों का स्वागत माल्यापर्ण कर किया गया। इस अवसर पर नर्वनिर्वाचित अध्यक्ष किषनलाल वडेरा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी व्यापारीयों की ओर से जो विष्वास मेरे पर जताया है में उस पर खरा उतरने के प्रयास करते हुए व्यापारीयों के हितो के सघर्श करूगा ओर पद की गरीमा को निभाते हुए पूर्ण ईमानदारी के साथ आपके विष्वास को आगे बढाउगा। अतः में नवनियुक्त सचिव मदनलाल बोथरा ने सबका आभार व्यक्त किया।

पुष्कर मेले के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त



पुष्कर मेले के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर 16 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला 2015 के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार कार्तिक एकादशी 22 नवम्बर एवं कार्तिक पूर्णिमा 25 नवम्बर को पुष्कर मेले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई। जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंधी को गऊ घाट, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री के.के.गोयल को ब्रह्मा मन्दिर, पंजीयन एवं मुद्रांक कार्यालय के उप पंजीयक द्वितीय श्री काशीराम चैहान को ब्रह्मा घाट तथा सावित्राी घाट एवं तहसीलदार पीसांगन श्री ताराचन्द प्रजापत को बद्री घाट, वराह घाट तथा ग्वालियर घाट के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 25 नवम्बर को पुष्कर मेला मैदान में आयोजित होने वाले समापन समारोह के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग के उप सचिव श्री भगवत सिंह राठौड़ को कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया गया है। इनके सहयोग के लिए अजमेर तहसीलदार श्री राम कुमार टाडा तथा अजमेर विकास प्राधिकरण के तहसीलदार श्री प्रदीप चैमाल को सहायक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

छात्रावृत्ति की सेमिनार 19 नवम्बर को
अजमेर 16 नवम्बर। उत्तर मैट्रिक छात्रावृत्ति योजना संबंधी दिशा- निर्देशों के लिए शिक्षण संस्थाओं की सेमिनार 19 नवम्बर को 11 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी गौड़ ने बताया कि पेपर लेस उत्तर मैट्रिक छात्रावृत्ति योजनाओं से संबंधित दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी, आॅनलाईन आवेदन की प्रक्रिया एवं प्राप्त आवेदनों के नियमानुसार निस्तारण के लिए जिले की राजकीय, स्वायत्तशाषी एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों की सेमिनार आयोजित की जाएगी। इसमें संस्थानों के छात्रावृत्ति प्रभारी, लिपिक एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर भाग लेंगे। राजस्थान राज्य छात्रावृत्ति पोर्टल पर संस्थान द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों को पंजीकरण उपरान्त सम्बद्ध विश्वविद्यालय अथवा बोर्ड से प्रमाणिकरण करवाया जाएगा।


अन्डर 17 वल्र्डकप जिला फुटबाॅल टीम का चयन कल
अजमेर 16 नवम्बर। भारतीय खेल प्राधिकरण के लिए जूनियर राष्ट्रीय स्काउटिंग की अन्डर 17 वल्र्डकप जिला फुटबाॅल टीम का चयन मंगलवार 17 नवम्बर को सम्राट पृथ्वीराज चैहान स्टेडियम, चन्द्रवरदाई नगर स्थित क्षेत्राीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र पर स्पर्धा के माध्यम से किया जाएगा। जिला टीम में चयनित खिलाड़ियों को संभाग एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर प्रदान किया जाएगा।


प्रेस काॅफ्रेंस आमंत्राण
जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं जीव सेवा समिति के संयुक्त तत्ववधान में 10 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक 8 दिवसीय निःशुल्क यूरोलाॅजी शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के जानकारी प्रदान करने के लिए बुधवार 18 नवम्बर को दोपहर 12 बजे जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, अजमेर के अधीक्षक कक्ष कमरा संख्या 88 में एक प्रेस काॅफ्रेंस का आयोजन किया गया है। जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं।

प्रेस काॅफ्रेंस आमंत्राण
एनसीसी द्वारा अखिल भारतीय बालिका ट्रेकिंग अभियान शिविर 18 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रदान करने के लिए 18 नवम्बर को सांय 4 बजे 2 राज नेवल एन.सी.सी. यूनिट, बजरंग गढ़ के पीछे, अजमेर के काॅफ्रेंस हाॅल में एक प्रेस काॅफ्रेंस का आयोजन किया गया है। जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं।

बालोतरा री सर्जन्ट राजस्थान में जिले के खनिजो पर आधारित प्लांट लगवाने की मांग



बालोतरा री सर्जन्ट राजस्थान में जिले के खनिजो पर आधारित प्लांट लगवाने की मांग


ओम प्रकाश सोनी नगर परिषद् के प्रतिपक्ष नेता मदन चोपड़ा ने मुख्य मंत्री को पत्र भेजकर जिले में निकलने वाले खनिज तत्वों पर आधारित व्यवसायों को प्राथमिकता देने का आवहान किया है। मदन चोपड़ा ने मुख्य मंत्री को री सर्जेंट राजस्थान के लिए सुभ कामनाए देते हुए जिले में निकलने वाले खनिजो पर आधारित उध्यमो को प्रोत्साहन दिलवाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में बताया कि बाड़मेर जिले की धरती पर पेट्रोल,गैस,जिप्सम,मुल्तानी मिटटी, चारोली मिटटी सहित ग्रेनाइट के भंडार है। चोपड़ा ने बताया कि इन खनिजो पर आधारित उद्योग व् सीमेंट प्लांट लगाने के लिए प्रेरित किया जाय तो क्षेत्र के लोगो को रोजगार मिलेगा और व्यापर को नई दिशा मिलेगी।

मदन चोपड़ा ने पचपदरा के नमक उद्योग को भी जीवित रखने के लिए निवेशकों को प्रेरित करने की मांग की। थोब इलाके में मिलने वाले चारोली मिटटी का भी सीमेंट प्लांट में उपयोग हो सकता है।

मदन चोपड़ा ने जिले में निकलने वाले इन खनिजो पर आधारित इंडस्ट्रीज लगवाने के लिए निवेशकों को री सर्जन्ट राजस्थान प्रोजेक्ट के तहत प्रेरित करने का आव्हान किया है।

जालोर विभिन्न विभागों की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न



 
जालोर विभिन्न विभागों की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न

 
16 जनवरी - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में विद्युत, पेयजल, चिकित्सा, कृषि व पशुपालन विभाग से सम्बन्धित साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई ।

डाॅ सोनी ने प्रत्येक विभाग को अपनी विकास प्राथमिकताएं निर्धारित करने को कहा जिससे सभी विभागों की प्राथमिकताएं प्राप्त कर सर्वोच्च प्राथमिकता वाली पांच मांगों को फरवरी में बजट मांग के रूप में प्रस्तुत किया जा सकें। उन्होंने विभागों को कहा कि वे विकास प्राथमिकताएं तय करते समय उद्योग, निवेश व रोजगार की संभावनाओं को विशेष ध्यान में रखे। उन्होंने विद्युत विभाग को नरसाणा में जले हुए ट्रांसफाॅर्मर को यथाशीघ्र प्रतिस्थापित करने के निर्देश दिये। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग को आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत फीडिंग कार्य में तेजी लाते हुए 19 नवम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिए वही कलेक्ट्रेट व सामान्य चिकित्सालय में सरस पाॅर्लर के लिए जगह उपलब्ध करवाने के लिए जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज को इस मामले में त्वरित कार्यवाही करने के लिए कहा। कोर्ट आदेश की पालना सुनिश्चित करने के लिए आहोर उपखण्ड क्षेत्रा की अध्यापिका के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये। तम्बाकू मुक्त सम्बन्धी प्रमाण पत्रा प्राप्त करने की अंतिम तारीख 18 नवम्बर तय की गई हैं व ऐसा न करने वाले विद्यालयों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए डाॅ. सोनी ने जिला शिक्षा अधिकारी को पाबन्द किया।

बैठक में एक बार फिर डाॅ. सोनी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आगाह किया कि वे सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में कोई निजी विज्ञापन किसी सरकारी कार्यालय के बाहर लगा न हो साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी भवन उपलब्ध होने की स्थिति में कोई सरकारी कार्यालय किराये के भवन में नहीं चलना चाहिए। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, सार्वजनिक निर्माण के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक अधीक्षक दुर्गसिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

---000---

राजस्थान सम्पर्क समाधान के लम्बित प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश
जालोर 16 नवम्बर - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों का कहा कि वे राजस्थान सम्पर्क समाधान के तहत बकाया प्रकरणों का तत्परता से निस्तारण करें अन्यथा कोत्ताही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगीी।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी आज जिला मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र से राजस्थान सम्पर्क समाधान शिविर के तहत जिले की सभी पंचायत समितियों के अधिकारियों को वीडियो कान्फे्रस के द्वारा निर्देशित कर रहे थें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड भी उपस्थित थी। उन्होनें बैठक में अधिकारियों से जिले में विकास की प्राथमिकताओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए इसे एनेक्सर डीडीआई में फीडिंग कर भिजवाने के निर्देश दिए।

शिविर में राजस्थान सम्पर्क समाधान के तहत आयोजित शिविर में 8 परिवादियों से जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने उनकी समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित सभी पंचायत समिति कार्यालयों में स्थित अटल सेवा केन्द्रो पर उपस्थित उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों व विकास अधिकारियों सहित सम्बन्धित ब्लांक स्तरीय अधिकारियों से सीधा संवाद करवाया गया तथा परिवादियों ने भी अपनी समस्याओ के सम्बन्ध में अपनी समस्याएॅं रखी जिनमें से एक प्रकरण का मौके पर ही निराकरण किया गया। शिविर में अतिक्ति जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, उप वन संरक्षक एल.एल. परमार, सार्वजनिक निर्माण के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल एवं उप पुसिल अधीक्षक अधीक्षक दुर्गसिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

---000----

कार्टून अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम
जालोर 16 नवम्बर - राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आज स्थानीय जन सम्पर्क कार्यालय में ‘‘कार्टूनिंग और कार्टून अभिव्यक्ति का माध्यम एवं प्रभाव‘‘ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मीडिया एवं जन सम्पर्क कर्मियों ने कार्टून एवं उसके प्रभाव पर व्यापक विचार विमर्श किया।

सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय में प्रेस दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्राकार भंवरसिंह सांेलकी ने कहा जो शब्दों में अभिव्यक्त नही हो सकता वह बखूबी से कार्टूनकला के माध्यम से अभिव्यक्त किया जा सकता है जोकि आज समाचार पत्रों में लुप्त प्रायः हो रही है। संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्राकार उदय पुरोहित ने कहा कि जहां शब्दों की सीमा समाप्त हो जाती है वही कार्टून कला प्रारभ्भ होती है । कार्टून हास्य व व्यग के रूप में बेहत्तर ढंग से प्रर्दशित की जाती है। इस अवसर पर पत्राकार दिलीप डूडी ने कार्टूनिस्ट शंकर एवं लक्ष्मण का स्मरण करते हुए कहा कि बहुत कुछ लिखने के बजाय कार्टून संक्षिप्त में ही अपना प्रभावकारी सन्देश छोड जाता है जोकि पाठकों के दिल में रहता है। संगोष्ठी में पत्राकार अल्लाह बक्श ने कहा कि कार्टूनकला बहुत ही अच्छी विद्या है जिसकों बढावा दिया जाना चाहिए अन्यथा यह लुप्त हो जायेगी।

संगोष्ठी में सहायक जन सम्पर्क अधिकारी बद्री विशाल चारण ने कहा कि कार्टूनिंग और कार्टून कला को पत्राकारिता के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए । संगोष्ठी में जन सम्पर्क कर्मी अशोक दवे, पत्राकार भंवलाल मेघवाल एवं दिलीपसिंह ने भी कार्टून अभिव्यक्ति पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जन सम्पर्ककर्मी अविनाश चैहान एवं फोटोग्राफर शाबिर अली सहित अन्य मीडियाकर्मी व जन सम्पर्ककर्मी उपस्थित थें।

---000---

जिला दर निर्धारण जिला स्तरीय समिति की बैठक मंगलवार को

जालोर 16 नवम्बर - जिला दर निर्धारण जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 17 नवम्बर मंगलवार को प्रातः 11 बजे आयोजित की जायेगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि जिला दर निर्धारण जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 17 नवम्बर को प्रातः 11 बजे आयोजित की जायेगी जिसमें विभिन्न प्रकरणों पर आवश्यक निर्णय लिये जायेंगे।

---000---

आकाशवाणी से कानून की बात के प्रसारण का समय परिवर्तित
जालोर 16 नवम्बर - आकाशवाणी जयपुर द्वारा कानून की बात कार्यक्रम के समय में परिवर्तन किया गया है जिसके तहत अब प्रत्येक रविवार को सांयकाल 5.15 बजे इसका प्रसारण होगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सदस्य व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष अग्रवाल ने बताया कि 4 नवम्बर से आकाशवाणी जयपुर के प्राथमिक चैनल के सभी कार्यक्रम एफ. एम. बैण्ड 101.2 एमएचजेड पर भी प्रसारित किये जा रहे हैं । कानून की बात कार्यक्रम के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया हैं तथा अब यह कार्यक्रम 8 नवम्बर से प्रत्येक रविवार को सायं 5.15 बजे कानून की बात कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा।

---000---

जैसलमेर,राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी का आयोजन



जैसलमेर,राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी का आयोजन

जैसलमेर, 16 नवम्बर/ भारतीय प्रेस परिषद् नई दिल्ली एवं सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार 16 नवम्बर, सोमवार को सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया। प्रेस दिवस में स्थानीय मीडिया कर्मियों की उपस्थिति में ‘‘देष में स्वतन्त्रता जिम्मेंदार पे्रस के प्रतीक‘‘ विषय पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में पत्रकार दीनदयाल तवंर, हसन खां कंधारी, अॅंचलदास डाॅगरा, षरद व्यास, राजेन्द्र सिंह चैहान, भेरू सिंह भाटी, मूलचंद हर्ष, मनीष व्यास, योगेष गज्जा, सूर्यवीय सिंह तॅंवर, मनीष व्यास, गणपत दैया तथा धर्मेंद्र प्रजापत ने कहा कि आज के समय में जनहित सेवाओं को प्रचारित करने मे मीडिया की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि मीडिया के सक्रिय सहयोग से जनहित सेवाओं को आमजन तक पहुचाया जा रहा है।
इस अवसर पर दीनदयाल तवंर ने लोकतन्त्र में मीडिया की अहम भूमिका बताते हुए जनहित में मीडिया को निष्पक्ष एवं निडर होकर समाचार प्रकाषित करने पर प्रकाष डाला। इसी प्रकार उक्त प्रेस प्रतिनिधियों ने जनहित के समग्र विकास के लिए मीडिया को अग्रणीय बताया। इसके साथ ही इन्होंने जनहित के प्रति मीडिया के उत्तरदायित्व पर प्रकाष डाला। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक जनसंपर्क अधिकारी ईष्वरदान कविया तथा वरिष्ठ लिपिक ओम पंवार ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर पीआरओं विभाग के वरिष्ठ सहायककर्मी षिवलाल सेवक, कम्प्यूटर आॅपरेटर अमन जोषी उपस्थित थें।

जैसलमेंर वन विभाग द्धारा स्ंवय सहायता समूह के हस्तषिल्प उत्पादों की लगाई प्रदर्षनी



जैसलमेंर वन विभाग द्धारा स्ंवय सहायता समूह के हस्तषिल्प उत्पादों की लगाई प्रदर्षनी
जैसलमेंर विधायक भाटी एवं जिला कलक्टर षर्मा ने फीता काटकर किया प्रर्दषनी का उद्घाटन

जैसलमेर, 16 नवम्बर/जायका के सहयोंग से राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता परियोजना-फेस 2 के अन्तर्गत वन विभाग नहर परियोजना स्टेज सैकण्ड द्धारा सोमवार को सोनार गु्रप के अखे प्रोल में स्वंय सहायता समूह के हस्त षिल्प उत्पादों की प्रदर्षनी लगाई गई। जैसलमेंर विधायक छोटू सिंह भाटी, जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने फीता काटकर इस प्रदर्षनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, उपवन संरक्षक इगानप श्रीमती सुदीप कौर षर्मा, उप वन संरक्षक जैसलमेंर डाॅ ख्याति माथुर, उप वन सरंक्षक राष्ट्रीय मरू उद्यान अनुप के.आर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, आयुक्त इन्द्र सिंह राठौड, जैसलमेंर समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास उपस्थित थें।

जैसलमेंर विधायक भाटी एवं जिला कलक्टर षर्मा के साथ ही अन्य अतिथियों नें स्वंय सहायता समूह के दौरान तैयार कियें गए उत्पाद राली/गुदडी को बारीकी से देखा एवं पहली बार वन विभाग द्धारा स्वंय सहायता समूह के माध्यम से तैयार किए गए इस हस्तषिल्प उत्पाद की सराहना की एवं कहा कि इससे स्वंय सहायता समूह को रोजगार मिलेंगा एवं विषेष रूप से इस काम में लगी हुई महिलाओं को नियमित आय भी इन उत्पादों के विक्रय से होगी। उन्होंने इस प्रयासों के लिए उपवन संरक्षक श्रीमती ष्षर्मा की तारीफ की एवं इसको आगे अधिक समूहों के माध्यम से कराने की बात कही।

उपवन सरंक्षक श्रीमती षर्मा ने बताया कि जायका के सहयोग से वन सुरक्षा एवं प्रबन्धन समिति पारू भील की ढाणी ग्राम पंचायत सम, हकीम की ढाणी ग्राम पंचायत बाँधा में स्वंय सहायता समूह रामदेव एवं सरीफा तथा कमाली लाखों की ढाणी की महिला सदस्यों द्धारा कपडे के टूकडों को जोडकर उसकों सुन्दर रूप देकर इस प्रकार की राली तैयार की जा रही हैं। इन उत्पादों को विवाह उत्सवों में भेंट की जाती है वही इसकों घरों में मेहमानों के बैठनें के लिए भी उपयोंग की जाती है। उन्होंने बताया कि राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता परियोजना के अन्तर्गत पैकेज सं. 5 के तहत आजीविका हस्तषिल्प कंपोनेंट में 50 हजार रूपयें रिवोलविंग फंड ग्राम वन सुरक्षा एवं प्रबन्धन समितियों कें स्वंय सहायता समूहों को उपलब्ध कराया जाता है।

प्रदर्षनी उदगाटन के दौरान सहायक वन संरक्षक बी.एल.यादव नाथाराम चैधरी, क्षेत्रीय वन अधिकारी सुभाष चन्द्र, महेन्द्र जोषी, मानव प्रगति संस्थान के प्रदीप पूणिया, आईलव जैसलमेंर के मुकेष गज्जा के साथ ही वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थें। इस प्रदर्षनी में लगभग 30 हजार रूपयें के उत्पादों की बिक्री हुई है। इस प्रदर्षनी कों यहाॅ लगानें का मुख्य उद्देष्य इन उत्पादों को बाजार प्रदान करना है।

बाड़मेर,विभागीय लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित करेंः नेहरा

बाड़मेर,विभागीय लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित करेंः नेहरा

बाड़मेर, 16 नवंबर। समस्त विभाग उनको आवंटित किए गए लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित करें। ताकि विकास योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित किया जा सके। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि जिन विभागांे की प्रोगेस है, वे इसको गंभीरता से लेते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करें। उन्हांेने कहा कि टीकाकरण की प्रतिशत बढाने के लिए विभागीय प्रयास किए जाए। उन्हांेने उद्योग विभाग के अधिकारियांे को बुनकर क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सृजन योजना, आर्टीजन परिचय पत्र वितरण एवं महात्मा गांधी बुनकर बीमा योजना से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने इस दौरान श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास,ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम, बाल प्रतिरक्षण, संस्थानिक प्रसव, गामीण क्षेत्रांे मंे चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम, अनुसूचित जाति जन जाति कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाआंे, बाल कल्याण, कच्ची बस्ती सुधार कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्नत नस्ल गाय-भैंस के लिए ऋण संबंधित अनुदान आवेदन नहीं मिलने पर विभागीय निर्देशानुसार इसको अन्य ऋण मंे परिवर्तित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपवन संरक्षक लक्ष्मणलाल, जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, आरसीएचओ खुशवंत खत्री समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
विकास अधिकारियांे को भूखंड आवंटन संबंधित लक्ष्य देने के निर्देशः बैठक के दौरान पंचायतीराज संस्थाआंे की ओर से आवंटित किए जाने वाले भूखंडांे के मामलांे मंे प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर जिला कलक्टर नेहरा ने संबंधित विकास अधिकारियांे को इसके अनुरूप लक्ष्य आवंटित करने के निर्देश दिए।

बाड़मेर,सड़कांे की मरम्मत के साथ शिकायतांे के त्वरित निस्तारण के निर्देश

सड़कांे की मरम्मत के साथ शिकायतांे के त्वरित निस्तारण के निर्देश

बाड़मेर, 16 नवंबर। बाड़मेर शहर मंे क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत के साथ नियमित रूप से सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतांे का त्वरित निस्तारण किया जाए। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर पानी,पानी बिजली समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि विभागीय अधिकारियांे को परिवादियांे की ओर से प्रस्तुत की जाने वाले शिकायतांे को भी राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज करवाकर निस्तारण करने की कार्यवाही की जाए। उन्हांेने कहा कि समाचार पत्रांे मंे प्रकाशित होने समाचारांे के संबंध में विभागीय अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराएं। उन्हांेने डिस्काम के अधिकारियांे को हादसांे की रोकथाम के लिए ढीले तारांे को खिचवाने के निर्देश दिए। इस दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी ने कहा कि फीडर सुधार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मार्च माह तक डिस्काम से संबंधित कार्य संपादित करवा दिए जाएंगे। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को समस्त जीएलआरों की नियमित रूप से साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि शहर मंे विद्युत केबल बिछाने के एवज मंे नगर परिषद को राशि इस सप्ताह के भीतर उपलब्ध करा दी जाएगी। बैठक के दौरान जलदाय एवं डिस्काम के अधिकारियांे को पानी की पाइप लाइन के उपर से विद्युत केबल हटाने के लिए समन्वित कार्यवाही करने के निर्देेश दिए गए। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि जिले मंे पेयजल के अवैध कनेक्शन के मामलांे मंे 221 कनेक्शन काटे गए है। अवैध कनेक्शन करने वाले लोगांे को संबंधित उपखंड अधिकारी के माध्यम से पाबंद कराया जाएगा। इस दौरान नेहरा ने बाड़मेर शहर मंे स्टेशन रोड़ एवं अन्य वार्डाें मंे नियमित रूप से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए नगर परिषद अतिरिक्त संसाधनांे की मदद लें। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ट ने बताया कि आरोग्य राजस्थान के तहत 1 लाख 4 हजार 896 लोगांे का सर्वे कर लिया गया है। इस सप्ताह मंे 2 लाख लोगांे का सर्वे कर लिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि डेगू एवं मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए गए है। रूडिप के सुनील विश्नोई ने बताया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शुरू हो गया है। शहर मंे सीवरेज के कनेक्शन के लिए शिविर लगाए जा रहे है। बैठक मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ट, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र भाटिया,सार्वजनिक निर्माण विभाग के तकनीकी सहायक नरसिंगाराम, रूडिप के सुनील विश्नोई समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
नाकारा वाहन एवं स्क्रेप निस्तारित करेंः बैठक मंे समस्त विभागीय अधिकारियांे को पुराने वाहन एवं अनुपयोगी स्क्रेप को नियमानुसार निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला कलक्टर नेहरा ने समस्त विभागाध्यक्षांे को नाकारा वाहन एवं स्क्रेप निस्तारित करवाने का प्रमाण पत्र भी भिजवाने के निर्देश दिए।
चैराहों का सौन्दर्यीकरण करेंः बाड़मेर शहर के समस्त चैराहांे का सौन्दर्यीकरण करवाने के निर्देश नगर परिषद के अधिकारियांे को दिए गए। चैराहांे पर विकास कार्य भी करवाए जाए। इसी तरह राजकीय चिकित्सालय मंे भी मुख्य दरवाजे पर सौन्दर्यकरण के लिहाज से पौधांे के गमले लगाने के निर्देश दिए गए।

जोधपुर किले की तोपें गरजी, छीतर महल में गूंजी थाली



जोधपुर किले की तोपें गरजी, छीतर महल में गूंजी थाली

मारवाड़ के राठौड़ राजवंश के 765 साल के इतिहास में 242 साल बाद यह पहला मौका है जब भाग्यशाली दादा अपने पोते को अपनी गोद में खिलाएगा। तत्कालीन महाराजा विजयसिंह ने सन 1773 में अपने पोते भीमसिंह को अपनी गोद में खिलाया था।

अब 242 साल बाद राजवंश के गजसिंह अपने पोते भंवरसा का मुंह देखने वाले राठौड़ वंश के दूसरे भाग्यशाली (पूर्व महाराजा) होंगे।

सुबह 10.15 बजे नई दिल्ली के निजी अस्पताल में शिवराजसिंह की पत्नी गायत्रीदेवी के पुत्र जन्म की सूचना मिलते ही किले में 101 तोपें छोड़कर व मिठाई वितरण कर जश्न मनाया गया। उम्मेद भवन में गजसिंह के साथ उनकी पत्नी हेमलता राज्ये व पुत्र शिवराज सिंह को बधाई देने वालों का सिलसिला देर शाम तक अनवरत जारी रहा। मारवाड़ राजपूत सभा की ओर से आतिशबाजी कर खुशियां जाहिर की गई।

केवल चार जन्म दिन सन 1250 में मारवाड़ राज्य के संस्थापक राव सीहा से आरंभ हुआ उत्तराधिकारी का क्रम काफी विचित्र रहा। करीब 8 सदियों में अधिकांश शासकों की अल्पायु में ही दिवंगत होने का इतिहास मिलता है। अब तक के इतिहास में 38 महाराजाओं ने मारवाड़ पर शासन किया।

मारवाड़ के 30 वें शासक महाराजा विजयसिंह (1752 से 1793 ) तक मारवाड़ के शासक रहे। उन्होंने अपने पौत्र महाराजा भीमसिंह (1793 से 1803 ) को गोद में खिलाया था। उन्ही के दूसरे पौत्र मानसिंह 1803 में मारवाड़ के शासक हुए। दोनों ही पौत्र के पुत्र नहीं होने के कारण अहमदनगर से महाराजा तख्तसिंह को गोद लिया गया जिन्होंने 1843 से 1873 तक मारवाड़ पर शासन किया।

उनके पुत्र जसवंत सिंह (द्वितीय ) ने 1873 से 1895 तक, सरदारसिंह ने 1895-1911, सुमेरसिंह 1911-1918, उम्मेदसिंह 1918 से 1947 एवं महाराजा हनवंत सिंह ने 1947 से 1952 तक रहे। महाराजा हनवंतसिंह ने अपने पुत्र गजसिंह के केवल चार जन्मदिन ही मना पाए थे। चौथी वर्षगांठ मनाने के बाद 26 जनवरी 1952 को महाराजा हनवंतसिंह की विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।

हिमाचल प्रदेश के कुछ मंदिरों में देवी-देवताओं के आर्शीवाद के साथ मिलता है लोन



हिमाचल प्रदेश के कुछ मंदिरों में देवी-देवताओं के आर्शीवाद के साथ मिलता है लोन

हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश में बहुत से मंदिर ऐसे भी है, जहां देवी-देवताओं के आशीर्वाद के साथ- साथ लोन भी मिलता है। ऐसे मंदिर शिम, सिरमौर, किन्नौर और लाहैल-स्पीति में है। ये परंपरा सदियो पुरानी है। इन जगहों पर जरूरतमंदों को आसानी से लोन मिल जाता है। ये लोग केवल एक साल के लिए ही दिया जाता है, जिसप पर सालान दो या तीन फीसदी ब्याज चुकाना पड़ता है। अगर लोग चुकाने वाली की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हैं तो कई बार लोन माफ भी कर दिया जाता है।मंदिर के प्रबंधक निश्चित करते हैं कि लोन का आवेदन करने वाला वाकई ज़रूरतमंद है या नहीं। लोन देते वक्त ये नहीं देखा जाता कि ये लोग वापस भी लौट पाएगा या नहीं, क्योंकि ये आस्था से जुड़ा हुआ मामला है और कोई भगवान को धोखा नहीं देगा।देवताओं की ओर से केवल नगद ही नहीं दिया जाता, बल्कि अनाज भी लोन के रूप में दिया जाता है। यहां नगद राशि को नगद के रूप में हीं चुकाना होता है और अनाज के बदले में अनाज ही वापस लिया जाता है।


जयपुर।Resurgent Rajasthan 2015: पर्यटन के क्षेत्र में हुए 37 एमओयू



जयपुर।Resurgent Rajasthan 2015: पर्यटन के क्षेत्र में हुए 37 एमओयू

रिसर्जेंट राजस्थान के तहत पर्यटन क्षेत्र में सोमवार को 37 एमओयूज और साइन किए गए। रिसर्जेन्ट राजस्थान पार्टनरशिप समिट के तहत् ये पर्यटन विभाग के एमओयूज का तीसरा चरण था। इससे पहले दो चरणों में 98 एमओयूज पर्यटन विभाग साइन कर चुका है।

राजधानी जयपुर के खासाकौठी में आयोजित एमओयू सेरेमनी में 2 हजार 347 करोड रूपए के एमओयूज साइन किए गए है। पर्यटन विभाग रिसर्जेन्ट राजस्थान पार्टनरशिप समिट के तहत् अभी तक 139 एमओयूज साइन कर चुका है।

एमओयू सेरेमनी में पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव शैलेन्द्र अग्रवाल और पर्यटन निदेशक अनिल चपलोत मौजूद रहे। इस मौके पर शैलन्द्र अग्रवाल ने कहा कि रिसर्जेंट राजस्थान के तहत हुए एमओयू प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में काफी फायदेमंद होगें।
a

अहमदाबाद में बुजुर्गों के लिए 'लिव-इन रिलेशनशिप सम्मेलन' 22 को

अहमदाबाद में बुजुर्गों के लिए 'लिव-इन रिलेशनशिप सम्मेलन' 22 को

 n
बुढ़ापे में सहारा और साथ चाहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. एक संस्था 'सीनियर सिटीजन लिव-इन-रिलेशनशिप सम्मेलन' आयोजित करने जा रही है, जिसमें करीब 300 पुरुष और 50 महिलाओं ने अब तक रजिस्ट्रेशन कराया है.

मैचमेकिंग सर्विस विना मूल्य-अमूल्य सेवा (VMAS) की ओर से यह सम्मेलन 22 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है. इसमें 50 साल से लेकर 85 साल तक के पुरुष और महिलाएं हिस्सा ले रहे हैं. इसके पहले साल 2011 में ऐसा ही सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें कुल सात जोड़ों ने एक-दूसरे का साथ चुना.




VMAS के संस्थापक नातू पटेल ने कहा कि ज्यादा उम्र के लोगों के साथ मेल-जोल की परेशानी होने के साथ ही उनका परिवार भी बड़ा अहम मुद्दा होता है. उन्होंने बताया कि कुछ महीने लिव-इन-रिलेशनशिप में रहकर ये लोग तय करते हैं कि आगे उन्हें शादी के बंधन में बंधना है या नहीं.




आयोजक ने बताया कि सामाजिक स्थिति और परिवार के दबाव के चलते बहुत कम महिलाएं इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं. ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उनके आने-जाने का खर्च भी उठाया जा रहा है.










अवॉर्ड वापसी पर बोले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी- इसका सम्मान करें, बहस और चर्चा से जताएं असहमति

अवॉर्ड वापसी पर बोले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी- इसका सम्मान करें, बहस और चर्चा से जताएं असहमति

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एक बार फिर देश में असहिष्णुता को लेकर हो रहे विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि संवेदनशील मुद्दों को कुछ गतिविधियों के जरिए भड़काना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने वाली बातें करने से बचना चाहिए. नेशनल अवॉर्ड लौटाने वाले लोगों को उन्होंने अवॉर्ड की कद्र करने की सलाह भी दी.

नेशनल प्रेस डे पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए राष्ट्रपति ने प्रेस काउंसिल की ओर से इस साल नेशनल अवॉर्ड पाने वाले पत्रकारों और फोटो जर्नलिस्ट को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड उन लोगों की कड़ी मेहनत का नतीजा हैं और इससे लोगों को उनके टैलेंट की पहचान होगी. अवॉर्ड पाने वाले लोगों को इनकी अहमियत समझनी चाहिए.




Such awards should be cherished and valued by those who receive them-President Pranab Mukherjee pic.twitter.com/7PMSfb3u6e




— ANI (@ANI_news) November 16, 2015

अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि किसी की भावनाओं से खेलना और किसी की भावनाओं पर प्रहार सही नहीं है. अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर जो विवाद छिड़ा है उस पर चर्चा की जरूरत है. अवॉर्ड को संजोए और इसका सम्मान करें.

Emotions should not overrun a reason and disagreement should be expressed through discussion and debate: Pranab Mukherjee




— ANI (@ANI_news) November 16, 2015

उन्होंने कहा कि देश के संविधान में इस संबंध में कई अहम प्रावधान हैं, जिनका पालन किया जाना चाहिए और समाज में संतुलन कायम रखने की कोशिश होनी चाहिए.

कड़ी मेहनत का नतीजा होते हैं नेशनल अवॉर्ड

राष्ट्रपति ने कहा कि इस साल 'अभिव्यक्ति के माध्यमों में कार्टून और कैरीकेचर के प्रभाव' पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यह चर्चा दो प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण और राजिंदर पुरी को समर्पित है, जो अब हमारे बीच नहीं हैं. राष्ट्रपति ने दोनों को श्रद्धांजलि दी.




The discussion is dedicated to the two legendary cartoonist R. K. Laxman and Rajinder Puri who are no longer with us: Pranab Mukherjee




— ANI (@ANI_news) November 16, 2015