ग्राम सेवक/ कनिष्ठ लिपिकों/ ग्राम रोजगार सहायकों की भामाषाह सर्वे की समीक्षा बैठक बुधवार कों
जैसलमेर 16 नवम्बर/ पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम सेवको/कनिष्ठ लिपिको/रोजगार सहायकों की भामाषाह सर्वे की समीक्षा बैठक 18 नवंबर बुधवार को दोपहर 02.00 बजे पंचायत समिति जैसलमेर बैठक हाॅल में रखी गई है।
विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई ने बताया कि इस बैठक में भामाषाह सिडिंग की रिपोर्ट (यथा नरेगा, पेंषन, राषनकार्ड) के साथ उपस्थित होना सुनिष्चित करेगें। उन्होंने इसकें साथ ही समस्त ग्राम सेवको/कनिष्ठ लिपिको/रोजगार सहायकों को आदेषित किया जाता है कि वे उक्त बैठक में समस्त ग्राम पंचायतकी एमपी लैड / एमएलए लैड / बीएडीपी / टीएफसी-एसएफसी /निर्बन्ध/बीआरजीएफ/ आंगनवाडी मिषन बोर्ड/ किसान सेवा केन्द्रो की नवीनतम प्रगति तथा ग्राम पंचायत द्वारा आबादी भूमि में जारी पटटो की द्वितीय प्रति एवं निर्धारित प्रपत्र में सूचना साथ लेकर उपस्थित होना सुनिष्चित करें। इसके साथ ही टीएफसी/एसएफसी/निर्बन्ध योजना की वर्ष 2015-16 की वार्षिक कार्य योजना तैयार कर बैठक में प्रस्तुत करें।
इसके अतिरिक्त विषेष आवास योजना में पात्र लोगो की सूची, श्री योजना की ग्राम पंचायत वार वार्षिक कार्य योजना, इन्दिरा आवास एवं मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के बकाया समस्त पूर्णता प्रमाण पत्र आवष्यक रूप से लेकर उपस्थित होना सुनिष्चित करें। इस दिवस को किसी भी ग्राम सेवक /कनिष्ठ लिपिक/रोजगार सहायक का किसी प्रकार का अवकाष स्वीकृत नही किया जावेगा अतः आवष्यक रूप से बैठक में उपस्थित होना सुनिष्चित करें।
---000---
स्वच्छता अभियान में वातावरण निर्माण के लिए विधालयों में 30 नवंबर तक चलेंगी स्वच्छता गतिअभियान
जैसलमेर 16 नवम्बर/ स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत दिनांक 16 नवम्बर 2015 से 30 नवम्बर 2015 तक राजकीय एवं निजी प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विषय आधारित स्वच्छता अभियान की गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। प्रमुख शासन सचिव श्री कुंजीलाल मीना के आदेषानुसार स्वच्छ भारत अभियान के उदेष्यों की प्राप्ति में बच्चे महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है। बच्चों को व्यक्तिगत रूप से स्वच्छ रहने, घरों/विद्यालयों एवं आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिये जागरूक बनाकर प्रेरित किया जावे।
अति.जिला परियोजना समन्वयक नवलकिषोर गोयल ने बताया कि अभियान के तहत विद्यालय स्तर पर संस्था प्रधान प्रार्थना सभा के दौरान स्वच्छता के पहलूओं पर चर्चा करे एवं महात्मा गांधी द्वारा स्वच्छता के संबंध में बतायी गई बातों की जानकारी दी जाये, कक्षा कक्षों एवं विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की जावे। शौचालय एवं पेयजल सुविधाओं की साफ-सफाई कर शौचालय उपयोग के फायदों की जानकारी दी जाये। मिड-डे मिल से पूर्व साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था की जाये एवं स्वच्छता पर गतिविधि आधारित खेल, नुक्कड़ नाटक, नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये। स्वच्छता पर निबंध, पेन्टिंग, वाद-विवाद सफाई-प्रतियोगिता आयोजित कर बाल संसद का गठन कर उसे सक्रिय बनाया जाये।
साथ ही समस्त ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिये कि अपने अधीनस्थ विद्यालयों में से पांच विद्यालयों की प्रतिदिन आयोजित गतिविधि के 6-6 फोटोग्राफ की साॅफ्ट काॅपी एवं स्थानीय समाचार पत्रों में खबरों की कटिंग जिला कार्यालय को भिजवाये ताकि जिले का समेकित प्रतिवेदन राप्राषिप जयपुर को भिजवाया जा सके।
वायु सेना स्टेषन जैसलमेंर के 100 मीटर की परिधि में निर्माण कार्य कराना प्रतिबन्धित
निर्माण कार्य करानें वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही-जिला कलक्टर
जैसलमेर 16 नवम्बर/जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा ने कहा कि वायु सेना स्टेषन जैसलमेंर के 100 मीटर तथा 26 एम्यूनेषन डिपो के 2000 गज के परिधि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य आदि कार्य कराया जाना प्रतिबन्धित हैं। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दियें िकइस परिधि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य हो रहा हो तो उसके खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंने एयरर्फोर्स गेट के आगे ग्रीन होटल जो बन गई है उस निर्माण कार्य के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही सुरक्षा की दृष्टि से आयुक्त को करनें के निर्देष दिए। उन्होंने इसकी पालना सख्ताई से करानें के निर्देष दियें।
जिला कलक्टर ष्षर्मा ने सोमवार कों कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सिविल मिल्ट्री लाइजन की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देष दिए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा, उपखण्ड अधिकारी जय सिंह के साथ ही आर्मी, एयरफोर्स व सीआईडी बीआई के अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर षर्मा ने आर्मी अधिकारी को नकारा एवं जीवित बम्बों का समय पर डिस्पोजल करानें की व्यवस्था करनें को कहा। उन्होंने गिरधर कैम्प के पास भरतीय वायुसेना के बनें हुए सिविल अस्पताल तक जानें वाली सडक की मरम्मत करानें के निर्देष दियें। उन्होंने भारतीय वायुसेना जैसलमेंर के पास पुलिस लाइन में अवस्थित मोबाइल टावर को हटाने की कार्यवाही करानें के भी निर्देष दियें। उन्होने प्रतिबन्धित क्षेत्र में हो रहें अनाधिकृत निर्माण कार्य की भी जाॅच करके उसकों हटानें व रूकवाने के निर्देष दिये।
---000---
विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई ने बताया कि इस बैठक में भामाषाह सिडिंग की रिपोर्ट (यथा नरेगा, पेंषन, राषनकार्ड) के साथ उपस्थित होना सुनिष्चित करेगें। उन्होंने इसकें साथ ही समस्त ग्राम सेवको/कनिष्ठ लिपिको/रोजगार सहायकों को आदेषित किया जाता है कि वे उक्त बैठक में समस्त ग्राम पंचायतकी एमपी लैड / एमएलए लैड / बीएडीपी / टीएफसी-एसएफसी /निर्बन्ध/बीआरजीएफ/ आंगनवाडी मिषन बोर्ड/ किसान सेवा केन्द्रो की नवीनतम प्रगति तथा ग्राम पंचायत द्वारा आबादी भूमि में जारी पटटो की द्वितीय प्रति एवं निर्धारित प्रपत्र में सूचना साथ लेकर उपस्थित होना सुनिष्चित करें। इसके साथ ही टीएफसी/एसएफसी/निर्बन्ध योजना की वर्ष 2015-16 की वार्षिक कार्य योजना तैयार कर बैठक में प्रस्तुत करें।
इसके अतिरिक्त विषेष आवास योजना में पात्र लोगो की सूची, श्री योजना की ग्राम पंचायत वार वार्षिक कार्य योजना, इन्दिरा आवास एवं मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के बकाया समस्त पूर्णता प्रमाण पत्र आवष्यक रूप से लेकर उपस्थित होना सुनिष्चित करें। इस दिवस को किसी भी ग्राम सेवक /कनिष्ठ लिपिक/रोजगार सहायक का किसी प्रकार का अवकाष स्वीकृत नही किया जावेगा अतः आवष्यक रूप से बैठक में उपस्थित होना सुनिष्चित करें।
---000---
स्वच्छता अभियान में वातावरण निर्माण के लिए विधालयों में 30 नवंबर तक चलेंगी स्वच्छता गतिअभियान
जैसलमेर 16 नवम्बर/ स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत दिनांक 16 नवम्बर 2015 से 30 नवम्बर 2015 तक राजकीय एवं निजी प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विषय आधारित स्वच्छता अभियान की गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। प्रमुख शासन सचिव श्री कुंजीलाल मीना के आदेषानुसार स्वच्छ भारत अभियान के उदेष्यों की प्राप्ति में बच्चे महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है। बच्चों को व्यक्तिगत रूप से स्वच्छ रहने, घरों/विद्यालयों एवं आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिये जागरूक बनाकर प्रेरित किया जावे।
अति.जिला परियोजना समन्वयक नवलकिषोर गोयल ने बताया कि अभियान के तहत विद्यालय स्तर पर संस्था प्रधान प्रार्थना सभा के दौरान स्वच्छता के पहलूओं पर चर्चा करे एवं महात्मा गांधी द्वारा स्वच्छता के संबंध में बतायी गई बातों की जानकारी दी जाये, कक्षा कक्षों एवं विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की जावे। शौचालय एवं पेयजल सुविधाओं की साफ-सफाई कर शौचालय उपयोग के फायदों की जानकारी दी जाये। मिड-डे मिल से पूर्व साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था की जाये एवं स्वच्छता पर गतिविधि आधारित खेल, नुक्कड़ नाटक, नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये। स्वच्छता पर निबंध, पेन्टिंग, वाद-विवाद सफाई-प्रतियोगिता आयोजित कर बाल संसद का गठन कर उसे सक्रिय बनाया जाये।
साथ ही समस्त ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिये कि अपने अधीनस्थ विद्यालयों में से पांच विद्यालयों की प्रतिदिन आयोजित गतिविधि के 6-6 फोटोग्राफ की साॅफ्ट काॅपी एवं स्थानीय समाचार पत्रों में खबरों की कटिंग जिला कार्यालय को भिजवाये ताकि जिले का समेकित प्रतिवेदन राप्राषिप जयपुर को भिजवाया जा सके।
वायु सेना स्टेषन जैसलमेंर के 100 मीटर की परिधि में निर्माण कार्य कराना प्रतिबन्धित
निर्माण कार्य करानें वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही-जिला कलक्टर
जैसलमेर 16 नवम्बर/जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा ने कहा कि वायु सेना स्टेषन जैसलमेंर के 100 मीटर तथा 26 एम्यूनेषन डिपो के 2000 गज के परिधि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य आदि कार्य कराया जाना प्रतिबन्धित हैं। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दियें िकइस परिधि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य हो रहा हो तो उसके खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंने एयरर्फोर्स गेट के आगे ग्रीन होटल जो बन गई है उस निर्माण कार्य के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही सुरक्षा की दृष्टि से आयुक्त को करनें के निर्देष दिए। उन्होंने इसकी पालना सख्ताई से करानें के निर्देष दियें।
जिला कलक्टर ष्षर्मा ने सोमवार कों कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सिविल मिल्ट्री लाइजन की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देष दिए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा, उपखण्ड अधिकारी जय सिंह के साथ ही आर्मी, एयरफोर्स व सीआईडी बीआई के अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर षर्मा ने आर्मी अधिकारी को नकारा एवं जीवित बम्बों का समय पर डिस्पोजल करानें की व्यवस्था करनें को कहा। उन्होंने गिरधर कैम्प के पास भरतीय वायुसेना के बनें हुए सिविल अस्पताल तक जानें वाली सडक की मरम्मत करानें के निर्देष दियें। उन्होंने भारतीय वायुसेना जैसलमेंर के पास पुलिस लाइन में अवस्थित मोबाइल टावर को हटाने की कार्यवाही करानें के भी निर्देष दियें। उन्होने प्रतिबन्धित क्षेत्र में हो रहें अनाधिकृत निर्माण कार्य की भी जाॅच करके उसकों हटानें व रूकवाने के निर्देष दिये।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें