सोमवार, 16 नवंबर 2015

बाड़मेर,विभागीय लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित करेंः नेहरा

बाड़मेर,विभागीय लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित करेंः नेहरा

बाड़मेर, 16 नवंबर। समस्त विभाग उनको आवंटित किए गए लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित करें। ताकि विकास योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित किया जा सके। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि जिन विभागांे की प्रोगेस है, वे इसको गंभीरता से लेते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करें। उन्हांेने कहा कि टीकाकरण की प्रतिशत बढाने के लिए विभागीय प्रयास किए जाए। उन्हांेने उद्योग विभाग के अधिकारियांे को बुनकर क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सृजन योजना, आर्टीजन परिचय पत्र वितरण एवं महात्मा गांधी बुनकर बीमा योजना से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने इस दौरान श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास,ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम, बाल प्रतिरक्षण, संस्थानिक प्रसव, गामीण क्षेत्रांे मंे चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम, अनुसूचित जाति जन जाति कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाआंे, बाल कल्याण, कच्ची बस्ती सुधार कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्नत नस्ल गाय-भैंस के लिए ऋण संबंधित अनुदान आवेदन नहीं मिलने पर विभागीय निर्देशानुसार इसको अन्य ऋण मंे परिवर्तित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपवन संरक्षक लक्ष्मणलाल, जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, आरसीएचओ खुशवंत खत्री समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
विकास अधिकारियांे को भूखंड आवंटन संबंधित लक्ष्य देने के निर्देशः बैठक के दौरान पंचायतीराज संस्थाआंे की ओर से आवंटित किए जाने वाले भूखंडांे के मामलांे मंे प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर जिला कलक्टर नेहरा ने संबंधित विकास अधिकारियांे को इसके अनुरूप लक्ष्य आवंटित करने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें