सोमवार, 16 नवंबर 2015

बाड़मेर,सड़कांे की मरम्मत के साथ शिकायतांे के त्वरित निस्तारण के निर्देश

सड़कांे की मरम्मत के साथ शिकायतांे के त्वरित निस्तारण के निर्देश

बाड़मेर, 16 नवंबर। बाड़मेर शहर मंे क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत के साथ नियमित रूप से सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतांे का त्वरित निस्तारण किया जाए। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर पानी,पानी बिजली समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि विभागीय अधिकारियांे को परिवादियांे की ओर से प्रस्तुत की जाने वाले शिकायतांे को भी राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज करवाकर निस्तारण करने की कार्यवाही की जाए। उन्हांेने कहा कि समाचार पत्रांे मंे प्रकाशित होने समाचारांे के संबंध में विभागीय अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराएं। उन्हांेने डिस्काम के अधिकारियांे को हादसांे की रोकथाम के लिए ढीले तारांे को खिचवाने के निर्देश दिए। इस दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी ने कहा कि फीडर सुधार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मार्च माह तक डिस्काम से संबंधित कार्य संपादित करवा दिए जाएंगे। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को समस्त जीएलआरों की नियमित रूप से साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि शहर मंे विद्युत केबल बिछाने के एवज मंे नगर परिषद को राशि इस सप्ताह के भीतर उपलब्ध करा दी जाएगी। बैठक के दौरान जलदाय एवं डिस्काम के अधिकारियांे को पानी की पाइप लाइन के उपर से विद्युत केबल हटाने के लिए समन्वित कार्यवाही करने के निर्देेश दिए गए। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि जिले मंे पेयजल के अवैध कनेक्शन के मामलांे मंे 221 कनेक्शन काटे गए है। अवैध कनेक्शन करने वाले लोगांे को संबंधित उपखंड अधिकारी के माध्यम से पाबंद कराया जाएगा। इस दौरान नेहरा ने बाड़मेर शहर मंे स्टेशन रोड़ एवं अन्य वार्डाें मंे नियमित रूप से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए नगर परिषद अतिरिक्त संसाधनांे की मदद लें। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ट ने बताया कि आरोग्य राजस्थान के तहत 1 लाख 4 हजार 896 लोगांे का सर्वे कर लिया गया है। इस सप्ताह मंे 2 लाख लोगांे का सर्वे कर लिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि डेगू एवं मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए गए है। रूडिप के सुनील विश्नोई ने बताया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शुरू हो गया है। शहर मंे सीवरेज के कनेक्शन के लिए शिविर लगाए जा रहे है। बैठक मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ट, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र भाटिया,सार्वजनिक निर्माण विभाग के तकनीकी सहायक नरसिंगाराम, रूडिप के सुनील विश्नोई समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
नाकारा वाहन एवं स्क्रेप निस्तारित करेंः बैठक मंे समस्त विभागीय अधिकारियांे को पुराने वाहन एवं अनुपयोगी स्क्रेप को नियमानुसार निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला कलक्टर नेहरा ने समस्त विभागाध्यक्षांे को नाकारा वाहन एवं स्क्रेप निस्तारित करवाने का प्रमाण पत्र भी भिजवाने के निर्देश दिए।
चैराहों का सौन्दर्यीकरण करेंः बाड़मेर शहर के समस्त चैराहांे का सौन्दर्यीकरण करवाने के निर्देश नगर परिषद के अधिकारियांे को दिए गए। चैराहांे पर विकास कार्य भी करवाए जाए। इसी तरह राजकीय चिकित्सालय मंे भी मुख्य दरवाजे पर सौन्दर्यकरण के लिहाज से पौधांे के गमले लगाने के निर्देश दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें