सोमवार, 16 नवंबर 2015

पुष्कर मेले के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त



पुष्कर मेले के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर 16 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला 2015 के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार कार्तिक एकादशी 22 नवम्बर एवं कार्तिक पूर्णिमा 25 नवम्बर को पुष्कर मेले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई। जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंधी को गऊ घाट, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री के.के.गोयल को ब्रह्मा मन्दिर, पंजीयन एवं मुद्रांक कार्यालय के उप पंजीयक द्वितीय श्री काशीराम चैहान को ब्रह्मा घाट तथा सावित्राी घाट एवं तहसीलदार पीसांगन श्री ताराचन्द प्रजापत को बद्री घाट, वराह घाट तथा ग्वालियर घाट के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 25 नवम्बर को पुष्कर मेला मैदान में आयोजित होने वाले समापन समारोह के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग के उप सचिव श्री भगवत सिंह राठौड़ को कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया गया है। इनके सहयोग के लिए अजमेर तहसीलदार श्री राम कुमार टाडा तथा अजमेर विकास प्राधिकरण के तहसीलदार श्री प्रदीप चैमाल को सहायक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

छात्रावृत्ति की सेमिनार 19 नवम्बर को
अजमेर 16 नवम्बर। उत्तर मैट्रिक छात्रावृत्ति योजना संबंधी दिशा- निर्देशों के लिए शिक्षण संस्थाओं की सेमिनार 19 नवम्बर को 11 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी गौड़ ने बताया कि पेपर लेस उत्तर मैट्रिक छात्रावृत्ति योजनाओं से संबंधित दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी, आॅनलाईन आवेदन की प्रक्रिया एवं प्राप्त आवेदनों के नियमानुसार निस्तारण के लिए जिले की राजकीय, स्वायत्तशाषी एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों की सेमिनार आयोजित की जाएगी। इसमें संस्थानों के छात्रावृत्ति प्रभारी, लिपिक एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर भाग लेंगे। राजस्थान राज्य छात्रावृत्ति पोर्टल पर संस्थान द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों को पंजीकरण उपरान्त सम्बद्ध विश्वविद्यालय अथवा बोर्ड से प्रमाणिकरण करवाया जाएगा।


अन्डर 17 वल्र्डकप जिला फुटबाॅल टीम का चयन कल
अजमेर 16 नवम्बर। भारतीय खेल प्राधिकरण के लिए जूनियर राष्ट्रीय स्काउटिंग की अन्डर 17 वल्र्डकप जिला फुटबाॅल टीम का चयन मंगलवार 17 नवम्बर को सम्राट पृथ्वीराज चैहान स्टेडियम, चन्द्रवरदाई नगर स्थित क्षेत्राीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र पर स्पर्धा के माध्यम से किया जाएगा। जिला टीम में चयनित खिलाड़ियों को संभाग एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर प्रदान किया जाएगा।


प्रेस काॅफ्रेंस आमंत्राण
जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं जीव सेवा समिति के संयुक्त तत्ववधान में 10 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक 8 दिवसीय निःशुल्क यूरोलाॅजी शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के जानकारी प्रदान करने के लिए बुधवार 18 नवम्बर को दोपहर 12 बजे जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, अजमेर के अधीक्षक कक्ष कमरा संख्या 88 में एक प्रेस काॅफ्रेंस का आयोजन किया गया है। जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं।

प्रेस काॅफ्रेंस आमंत्राण
एनसीसी द्वारा अखिल भारतीय बालिका ट्रेकिंग अभियान शिविर 18 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रदान करने के लिए 18 नवम्बर को सांय 4 बजे 2 राज नेवल एन.सी.सी. यूनिट, बजरंग गढ़ के पीछे, अजमेर के काॅफ्रेंस हाॅल में एक प्रेस काॅफ्रेंस का आयोजन किया गया है। जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें