सोमवार, 16 नवंबर 2015

जालोर विभिन्न विभागों की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न



 
जालोर विभिन्न विभागों की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न

 
16 जनवरी - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में विद्युत, पेयजल, चिकित्सा, कृषि व पशुपालन विभाग से सम्बन्धित साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई ।

डाॅ सोनी ने प्रत्येक विभाग को अपनी विकास प्राथमिकताएं निर्धारित करने को कहा जिससे सभी विभागों की प्राथमिकताएं प्राप्त कर सर्वोच्च प्राथमिकता वाली पांच मांगों को फरवरी में बजट मांग के रूप में प्रस्तुत किया जा सकें। उन्होंने विभागों को कहा कि वे विकास प्राथमिकताएं तय करते समय उद्योग, निवेश व रोजगार की संभावनाओं को विशेष ध्यान में रखे। उन्होंने विद्युत विभाग को नरसाणा में जले हुए ट्रांसफाॅर्मर को यथाशीघ्र प्रतिस्थापित करने के निर्देश दिये। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग को आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत फीडिंग कार्य में तेजी लाते हुए 19 नवम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिए वही कलेक्ट्रेट व सामान्य चिकित्सालय में सरस पाॅर्लर के लिए जगह उपलब्ध करवाने के लिए जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज को इस मामले में त्वरित कार्यवाही करने के लिए कहा। कोर्ट आदेश की पालना सुनिश्चित करने के लिए आहोर उपखण्ड क्षेत्रा की अध्यापिका के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये। तम्बाकू मुक्त सम्बन्धी प्रमाण पत्रा प्राप्त करने की अंतिम तारीख 18 नवम्बर तय की गई हैं व ऐसा न करने वाले विद्यालयों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए डाॅ. सोनी ने जिला शिक्षा अधिकारी को पाबन्द किया।

बैठक में एक बार फिर डाॅ. सोनी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आगाह किया कि वे सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में कोई निजी विज्ञापन किसी सरकारी कार्यालय के बाहर लगा न हो साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी भवन उपलब्ध होने की स्थिति में कोई सरकारी कार्यालय किराये के भवन में नहीं चलना चाहिए। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, सार्वजनिक निर्माण के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक अधीक्षक दुर्गसिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

---000---

राजस्थान सम्पर्क समाधान के लम्बित प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश
जालोर 16 नवम्बर - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों का कहा कि वे राजस्थान सम्पर्क समाधान के तहत बकाया प्रकरणों का तत्परता से निस्तारण करें अन्यथा कोत्ताही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगीी।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी आज जिला मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र से राजस्थान सम्पर्क समाधान शिविर के तहत जिले की सभी पंचायत समितियों के अधिकारियों को वीडियो कान्फे्रस के द्वारा निर्देशित कर रहे थें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड भी उपस्थित थी। उन्होनें बैठक में अधिकारियों से जिले में विकास की प्राथमिकताओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए इसे एनेक्सर डीडीआई में फीडिंग कर भिजवाने के निर्देश दिए।

शिविर में राजस्थान सम्पर्क समाधान के तहत आयोजित शिविर में 8 परिवादियों से जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने उनकी समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित सभी पंचायत समिति कार्यालयों में स्थित अटल सेवा केन्द्रो पर उपस्थित उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों व विकास अधिकारियों सहित सम्बन्धित ब्लांक स्तरीय अधिकारियों से सीधा संवाद करवाया गया तथा परिवादियों ने भी अपनी समस्याओ के सम्बन्ध में अपनी समस्याएॅं रखी जिनमें से एक प्रकरण का मौके पर ही निराकरण किया गया। शिविर में अतिक्ति जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, उप वन संरक्षक एल.एल. परमार, सार्वजनिक निर्माण के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल एवं उप पुसिल अधीक्षक अधीक्षक दुर्गसिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

---000----

कार्टून अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम
जालोर 16 नवम्बर - राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आज स्थानीय जन सम्पर्क कार्यालय में ‘‘कार्टूनिंग और कार्टून अभिव्यक्ति का माध्यम एवं प्रभाव‘‘ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मीडिया एवं जन सम्पर्क कर्मियों ने कार्टून एवं उसके प्रभाव पर व्यापक विचार विमर्श किया।

सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय में प्रेस दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्राकार भंवरसिंह सांेलकी ने कहा जो शब्दों में अभिव्यक्त नही हो सकता वह बखूबी से कार्टूनकला के माध्यम से अभिव्यक्त किया जा सकता है जोकि आज समाचार पत्रों में लुप्त प्रायः हो रही है। संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्राकार उदय पुरोहित ने कहा कि जहां शब्दों की सीमा समाप्त हो जाती है वही कार्टून कला प्रारभ्भ होती है । कार्टून हास्य व व्यग के रूप में बेहत्तर ढंग से प्रर्दशित की जाती है। इस अवसर पर पत्राकार दिलीप डूडी ने कार्टूनिस्ट शंकर एवं लक्ष्मण का स्मरण करते हुए कहा कि बहुत कुछ लिखने के बजाय कार्टून संक्षिप्त में ही अपना प्रभावकारी सन्देश छोड जाता है जोकि पाठकों के दिल में रहता है। संगोष्ठी में पत्राकार अल्लाह बक्श ने कहा कि कार्टूनकला बहुत ही अच्छी विद्या है जिसकों बढावा दिया जाना चाहिए अन्यथा यह लुप्त हो जायेगी।

संगोष्ठी में सहायक जन सम्पर्क अधिकारी बद्री विशाल चारण ने कहा कि कार्टूनिंग और कार्टून कला को पत्राकारिता के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए । संगोष्ठी में जन सम्पर्क कर्मी अशोक दवे, पत्राकार भंवलाल मेघवाल एवं दिलीपसिंह ने भी कार्टून अभिव्यक्ति पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जन सम्पर्ककर्मी अविनाश चैहान एवं फोटोग्राफर शाबिर अली सहित अन्य मीडियाकर्मी व जन सम्पर्ककर्मी उपस्थित थें।

---000---

जिला दर निर्धारण जिला स्तरीय समिति की बैठक मंगलवार को

जालोर 16 नवम्बर - जिला दर निर्धारण जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 17 नवम्बर मंगलवार को प्रातः 11 बजे आयोजित की जायेगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि जिला दर निर्धारण जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 17 नवम्बर को प्रातः 11 बजे आयोजित की जायेगी जिसमें विभिन्न प्रकरणों पर आवश्यक निर्णय लिये जायेंगे।

---000---

आकाशवाणी से कानून की बात के प्रसारण का समय परिवर्तित
जालोर 16 नवम्बर - आकाशवाणी जयपुर द्वारा कानून की बात कार्यक्रम के समय में परिवर्तन किया गया है जिसके तहत अब प्रत्येक रविवार को सांयकाल 5.15 बजे इसका प्रसारण होगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सदस्य व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष अग्रवाल ने बताया कि 4 नवम्बर से आकाशवाणी जयपुर के प्राथमिक चैनल के सभी कार्यक्रम एफ. एम. बैण्ड 101.2 एमएचजेड पर भी प्रसारित किये जा रहे हैं । कानून की बात कार्यक्रम के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया हैं तथा अब यह कार्यक्रम 8 नवम्बर से प्रत्येक रविवार को सायं 5.15 बजे कानून की बात कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें