सोमवार, 16 नवंबर 2015

जयपुर।Resurgent Rajasthan 2015: पर्यटन के क्षेत्र में हुए 37 एमओयू



जयपुर।Resurgent Rajasthan 2015: पर्यटन के क्षेत्र में हुए 37 एमओयू

रिसर्जेंट राजस्थान के तहत पर्यटन क्षेत्र में सोमवार को 37 एमओयूज और साइन किए गए। रिसर्जेन्ट राजस्थान पार्टनरशिप समिट के तहत् ये पर्यटन विभाग के एमओयूज का तीसरा चरण था। इससे पहले दो चरणों में 98 एमओयूज पर्यटन विभाग साइन कर चुका है।

राजधानी जयपुर के खासाकौठी में आयोजित एमओयू सेरेमनी में 2 हजार 347 करोड रूपए के एमओयूज साइन किए गए है। पर्यटन विभाग रिसर्जेन्ट राजस्थान पार्टनरशिप समिट के तहत् अभी तक 139 एमओयूज साइन कर चुका है।

एमओयू सेरेमनी में पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव शैलेन्द्र अग्रवाल और पर्यटन निदेशक अनिल चपलोत मौजूद रहे। इस मौके पर शैलन्द्र अग्रवाल ने कहा कि रिसर्जेंट राजस्थान के तहत हुए एमओयू प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में काफी फायदेमंद होगें।
a

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें