शुक्रवार, 13 नवंबर 2015

भिंड।बेटे ने की लव मैरिज तो मां को निर्वस्त्र कर घुमाया, बाल काटे



भिंड।बेटे ने की लव मैरिज तो मां को निर्वस्त्र कर घुमाया, बाल काटे


दीपावली के दिल लहार में बेटे के प्रेम विवाह की सजा मां को भुगतनी पड़ी। गांव के दर्जनभर लोगों ने महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, बल्कि उसके सिर के बाल भी काट किए। घटना बुधवार सुबह 10 बजे की है। शर्मसार कर देने वाली इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी होने के बावजूद पुलिस ने मामले को नजरअंदाज कर आरोपियों के खिलाफ साधारण सी धाराओं में मामला दर्ज किया है।

वार्ड-14 जनकपुरा निवासी 14 वर्षीय महिला दीपावली त्योहार की तैयारियां में जुटी हुई थी, तभी मुरली मनोहर दोहरे, रामप्रकाश दोहरे पुत्रगण हरदयाल दोहरे, जयसिंह पुत्र रामकिशन दोहरे, विजयलक्ष्मी पत्नी मुरलीमनोहर दोहरे उसके घर में घुसे और महिला को पीटते हुए बाहर खींच ले गए और उसको निर्वस्त्र कर दिया। इसके बाद उन्होंने कैंची से सिर के बाल भी काट दिए। घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए ग्वालियर रैफर कर दिया गया।

पुलिस ने दर्ज किया मारपीट का मामला

महिला ने बताया कि उसके बेटे हेमत ने पड़ोसी मरलीमनोहर की बेटी सरला से प्रेम विवाह कर लिया था, जो उसके परिवार को मंजूर नहीं था। इसे वह समाज में बेइज्जती महसूस कर रहा था, उसकी का बदला लेने के लिए उसके परिवार ने मिलकर उसके साथ शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया।

एसडीओपी अबनीश बंसल ने बताया कि इस तरह की घटना नहीं हुई है फिर भी मामले की बारीकी से जांच की जा रही है, यदि महिला के साथ यह घटना हुई है तो आपरधिक धाराओं में जांच उपरांत भी इजाफा किया जा सकता है।

गुरुवार, 12 नवंबर 2015

जयपुर।खून बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश,दो शातिर बदमाश चढे पुलिस के हत्थे



जयपुर।खून बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश,दो शातिर बदमाश चढे पुलिस के हत्थे

राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहे खून बेचने के गौरखधंधा का मोती डूंगरी थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने खून बेचने वाला दो आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक पकडे गए आरोपी जयकिशन और मुनेश सवाई मानसिंह अस्पताल में खून बेच रहे थे। पुलिस को आरोपियों के पास से खून का सैंपल, अस्पताल की पर्ची और 35 सौ रूपये बरामद किए है।







अस्पताल प्रशासन पर भी सवालिया निशान

पुलिस के हत्थे चढे दोनों शातिर बदमाशों ने खून बेचने के इस गोरखधंधे में शामिल लोगों की पोल खोल दी है। पुलिस पूछताछ में आरोपी सौदागर ने इस धंधे में अस्पताल प्रशासन के कुछ लोगों के शामिल होने की बात भी कही है।



जो साथ मिलकर गांव के भोले भोले जरूरतमंद परिजनों को फंसाकर उन्हें अवैध रूप से मंहगे दामों पर खून बेचते हैं। पुलिस के मुताबिक पकडे गए आरोपी जयकिशन और मुनेश सवाई मानसिंह अस्पताल में खून बेच रहे थे। पुलिस को आरोपियों के पास से खून का सैंपल, अस्पताल की पर्ची और 35 सौ रूपये बरामद किए है।











खून की कीमत 5 से 25 हजार रूपए

दरअसल, पुलिस ने दोनों आरोपियों के एक एनजीओ के सहयोग के दबोचा है। मोती डूंगरी थाने के एस.आई मामू सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी 5 हजार से लेकर 25 हजार तक खून बेचते है। ये आरोपी पर्ची, डाॅक्टर्स की सील और हस्ताक्षर के जरिये स्वास्थ्य कल्याण बैंक से ब्लड लेते हैं।









जेल से निकलकर फिर शुरू किया धंधा

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि इसमें पकडा गया आरोपी जयकिशन पहले भी खून बेचने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है और अभी 10 दिन पहले जेल से छूटकर आया है। लेकिन रूपए के लालच में जयकिशन ने फिर से खून बेचने का धंधा शुरू कर दिया।







संकल्प समृद्धि संस्थान की संचालक भावना शर्मा ने सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहे खून बेचने के इस धंधे की पुलिस को जानकारी दीं और पुलिस ने तुरंत इस पर अपनी कार्रवाई का अंजाम दिया।

अजमेर ईनामी हार्डकोर बदमाश धन सिंह चढ़ा पुलिस हत्थे, खुल सकते हैं कई राज़



अजमेर ईनामी हार्डकोर बदमाश धन सिंह चढ़ा पुलिस हत्थे, खुल सकते हैं कई राज़  

पेरोल से छूटने के बाद से फरार चल रहा ईनामी हार्डकोर बदमाश और कुख्यात डकैत धन सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। धन सिंह को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। आखिरकार अजमेर पुलिस की स्पेशल टीम ने अपना जाल बिछते हुए उसे गिरफ्त में लेने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ धन सिंह को पुलिस ने सरवाड़ के नज़दीक पीपरोली गांव से गिरफ्तार किया है। धन सिंह पीपरोली का ही रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक़ वो दिवाली मनाने के लिए घर आया हुआ था। इसकी खबर पुलिस तक पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से उसे ट्रेप करने की योजना बनाकर उसे अंजाम दे डाला।



फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस इस बड़े मामले पर से पर्दा शाम को होने वाली एक प्रेस कांफ्रेंस में खोलने जा रही है।अजमेर पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितिन दीप ब्लग्गन इस सम्बन्ध में मीडिया को सम्बोधित करेंगे।







पेरोल के दौरान भी दिया था वारदात को अंजाम
पेरोल से छूटने के दौरान धन सिंह एक विवाह समारोह में शामिल हुआ था। यहां उसकी पुरानी रंजिश को लेकर एक अन्य पक्ष से तकरार हो गई थी। नौबत फायरिंग तक पहुंच गई थी। दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने के बाद से धन सिंह का कोई आता पता नहीं है। तब से वो फरार चल रहा है।







पुलिस की दूसरी बड़ी कामयाबी
हार्डकोर बदमाश धन सिंह की गिरफ्तारी अजमेर पुलिस के लिए चाँद दिनों में दूसरी बड़ी कामयाबी के तौर पर देखि जा रही है। हाल ही में पुलिस ने किशनगढ़ के पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया के पुत्र भंवर सिनोदिया हत्याकांड का आरोपी खूंखार शार्प शूटर शहज़ाद को गिरफ्त में लेने में भी सफलता हासिल की थी।







चल सकता है आनंदपाल का सुराग!
पहले शहज़ाद और अब धन सिंह। इन दोनों बदमाशों के गिरफ्त में आने से पुलिस को कई अन्य मामलों पर से पर्दा उठाने में मदद मिल सकती है। संभावना ये भी जताई जा रही है कि कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल और उसके ठिकाने से जुडी अहम जानकारियां पुलिस को इन दो बदमाशों से मिल सकती है। इनसे मिलने वाली जानकारियां पुलिस को आनंदपाल तक पहुँचने और कड़ी से कड़ी जोड़ने में मददगार साबित हो सकती है।



पांच हज़ार रूपए का था ईनाम
धन सिंह करीब एक साल पहले पेरोल पर छूटा था जिसके बाद से फरार चल रहा था। धन सिंह पर भिनाय थाना इलाके में फायरिंग कर जानलेवा हमला करने और अवैध हथियार रखने सहित अन्य गंभीर मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज़ है। धन सिंह मूल रूप से पीपरोली का ही निवासी है। पुलिस ने धन सिंह पर पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित किया हुआ था।

बरेली, उत्तर प्रदेश।उत्तर प्रदेश: गुस्साई भीड़ ने पुलिस थाने को किया आग के हवाले, मौके पर तनाव



बरेली, उत्तर प्रदेश।उत्तर प्रदेश: गुस्साई भीड़ ने पुलिस थाने को किया आग के हवाले, मौके पर तनाव

उत्तर प्रदेश के बरेली में जुआ खेल रहे दो युवकों के पुलिस से बचने के लिए नदी में कूदने से हुई मौत की घटना ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना से गुस्साए लोगों के उग्र विरोध प्रदर्शन के सिलसिले ने ज़ोर पकड़ लिया है जिससे माहौल तनावपूर्ण बन गया है।


दरअसल, बरेली के छावनी क्षेत्र में जुआ खेल रहे दो युवकों ने पुलिस से बचने के डर से नदी में छलांग लगा डाली थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। खबर फैलने के बाद आक्रोशित लोगों ने जगह-जगह जमकर पथराव किया और आगजनी की।







गुस्साई भीड़ ने बरेली कैंट थाने को आग लगा दी। इतना ही नहीं भीड़ ने थाने में मौजूद गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया और पुलिस पर पथराव किया।



यह हुई थी घटना की शुरुआत
घटना की शुरुआत पुलिस को जुआ खेले जाने की जानकारी से हुई। पुलिस को पता चला था कि कैंट थाना क्षेत्र में कुछ लोगों की ओर से जुआ खेला जा रहा है। जब पुलिस उस जगह पर रेड मारने के लिए पहुंची तो वहां मौजूद दिनेश और सतीश नाम के व्यक्ति ने नदी में छलांग लगा दी, जिससे दोनों की मौत हो गई।

जयपुर।दुष्कर्म का आरोपी हार्डकोर बदमाश गुड़गांव से चढ़ा पुलिस हत्थे



जयपुर।दुष्कर्म का आरोपी हार्डकोर बदमाश गुड़गांव से चढ़ा पुलिस हत्थे

जयपुर के ज्योति नगर इलाके में रहने वाले एक शख्स ने चार साल पहले खुद के मकान में किराए से रहने वाली युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर नाजायज़ संबंध बनाए,फिर युवती की शादी के बाद भी उसे डरा धमकाकर हवस का शिकार बनाता रहा।
इस शख्स के नापाक करतूत जब पुलिस तक पहुंची तब से वो फरार हो गया। आखिकार पुलिस ने उसे गुड़गांव में दबोच लिया।

ज्योति नगर पुलिस के मुताबिक़ गिरफ्त में आया आरोपी शख्स 37 वर्षीय महुआ निवासी रामराज गुर्जर है। रामराज पर कुछ साल पहले मकानमालिक रहते हुए किराए से रहने वाली नाबालिक लड़की को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप है।


पुलिस के मुताबिक़ रामराज करीब चार साल तक पीड़िता को डरा धमकाकर अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। इंतहा तो तब हो गई जब आरोपी शख्स ने पीड़िता की शादी होने के बाद भी उसे नहीं बक्शा। पुलिस ने बताया कि रामराज पीड़िता को शादी के बाद भी सम्बन्ध बनाने के लिए डरता धमकता था।

पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस फरार रामराज को पिछले करीब डेढ़ साल से तलाश रही थी। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने आखिरकार उसे गुड़गांव से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।









दो बार चुनाव भी लड़ चुका है आरोपी

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी रामराज गुर्जर दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुका है। महुआ से रामराज ने एक बार बतौर निर्दलीय तो एक बार बसपा पार्टी से दावेदारी की थी।



हार्डकोर अपराधी भी है आरोपी

पुलिस के अनुसार आरोपी रामराज हार्डकोर बदमाश भी है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में करीब 10 संगीन मामले दर्ज हैं। रामराज अवैध शराब के कारोबार से भी जुड़ा हुआ था।

माण्डल।कबराडिया का सोनू उर्फ अमरचंद हत्याकांड: हत्या में परिचित का हाथ!



माण्डल।कबराडिया का सोनू उर्फ अमरचंद हत्याकांड: हत्या में परिचित का हाथ!


क्षेत्र के कबराडिया गांव में सोनू उर्फ अमरचंद बलाई की हत्या के मामले में माण्डल थाना पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है। उस आधार पर जांच की दिशा तेजी से आगे बढ़ रही है। हत्या में किसी परिचित का हाथ होने का पुलिस को अनुमान है। पुलिस जल्द ही मामले का राजफाश कर देगी।

थानाप्रभारी मुकुंदसिंह ने बताया कि अब तक की जांच में हत्या किसी परिचित के हाथों होने के साक्ष्य मिले है। करीब दस जनों से हुई पूछताछ के बाद एक व्यक्ति संदेह के दायरे में आया है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या का कारण अवैध सम्बंधों की परिणिति माना जा रहा है।

गौरतलब है कि चौदह वर्षीय कबराडि़या निवासी सोनू बलाई रविवार सुबह साढे़ ग्यारह बजे खेलने जाने की बात कहकर घर से निकला। रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने तलाश की। कबराडि़या और किशनपुरा गांव के बीच जंगल में चरनोट भूमि पर सोमवार को सोनू का शव मिला। मृतक के आंख, गर्दन और गाल पर चोट के निशान थे। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।

दीपावली के दिन युवराज सिंह ने की हेजल से ''गुपचुप'' सगाई

दीपावली के दिन युवराज सिंह ने की हेजल से ''गुपचुप'' सगाई 

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने बॉलीवुड अभिनेत्री ऐक्ट्रेस हेजल कीच से सगाई कर ली है।



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को दीपावली के मौके पर युवराज ने बाली में सगाई की। दोनों लंबे समय से डेट कर रहे थे।



आपको बता दें कि पिछले महीने बॉलीवुड अभिनेत्री हरभजन सिंह से शादी करने वाले ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को बधाई दी थी और ट्वीट कर लिखा था, ''हरभजन अब दूसरा नहीं फेंक सकते हैं क्योंकि आपकी शादी हो गई है। आप दोनों को शादी की शुभकामनाएं। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।"







इसके जवाब में हरभजन सिंह ने युवी को शुक्रिया कहते हुए कहा था, 'अब आपको भी स्ट्रेट आकर खेलना चाहिए। अब कोई कट या पुल शॉट नहीं चलेगा।'' इसका उत्तर देते हुए युवराज ने कहा था, ''जी हां, हरभजन सिंह, इस दिवाली से मैं भी स्ट्रेट ही खेलूंगा।''



आपको बता दे कि युवराज सिंह की होने वाली लाइफ पार्टनर ब्रिटिश मूल की भारतीय अभिनेत्री हैं। 'आ आंटे अमलापुरम' जैसे हिट आइटम नंबर से मशहूर हुईं हेजल सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म 'बॉडीगार्ड' में भी नजर आई थीं।



गिरीश कर्नाड को मिली हत्या की धमकी, मांगी माफी

गिरीश कर्नाड को मिली हत्या की धमकी, मांगी माफी

बेंगलुरु। टीपू सुल्तान के नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखे जाने के विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में आए नाट्य लेखक और साहित्यकार गिरीश कर्नाड को ट्वीट के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है।

ट्टवीट में लिखा था '' अगर केंपोगोड़ा की जगह टीपू सुल्तान के नाम से बदलने को लेकर गिरीश कर्नाड ने कन्नड़वासियों की भावना को आहत करने की कोशिश की तो उनका भी वहीं हश्र होगा, जो कलबुर्गी का हुआ था।

बाद में समाजिक सद्भाव को बिगाड़ने, हिंदू और वोकलिगा समुदाय को अपमानित करने को लेकर उनकी बेंगलुरु पुलिस से शिकायत की गई थी। हालाकि उन्होंने इसे अपनी निजी राय बताते हुए माफी मांग ली थी।

इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि ''इनटॉलरेंट चंद्र'' यूजर नेम से किसी ने ट्वीट किया था। हम इस पर नजर बनाए हुए है। अगर शिकायत दर्ज कराई जाती है तो हम इस पर जरूर कार्रवाई करेंगे।

बता दें कि कर्नाड ने राज्य सरकार की ओर से आयोजित टीपू जंयती समारोह के दौरान विवादास्पद बयान दिया था।

ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित नाटककार और अभिनेता गिरीश कर्नाड ने कहा कि 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान अगर मुस्लिम नहीं हिन्दू होते तो उन्हें मराठा शासक छत्रपति शिवाजी के समान दर्जा मिलता।

कर्नाड ने एक अन्य विवादित बयान में कहा कि 'उचित' होता अगर देवनहल्ली में बेंगलुरू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम केमपेगौड़ा के बदले टीपू सुल्तान के नाम पर होता।

नई दिल्ली।ब्रिटेन और तुर्की की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी



नई दिल्ली।ब्रिटेन और तुर्की की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन और तुर्की की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री गुरुवार सुबह नई दिल्ली से एयर इंडिया के विमान से लंदन के लिए रवाना हुए। 14 नवंबर को प्रधानमंत्री लंदन से तुर्की के लिए रवाना होंगे। ब्रिटेन की पीएम की यह यात्रा तीन दिनों की है।

ब्रिटेन में जहां वह प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे, वहीं तुर्की में होने वाली जी-20 की बैठक में वह कालाधन, आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष जैसे संगठनों में शासकीय सुधार का मुद्दा उठाएंगे।

मोदी ब्रिटेन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ब्रिटिश संसद को भी सम्बोधित करेंगे। वहां की संसद को सम्बोधित करने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे।

प्रधानमंत्री 12 से 14 नवम्बर तक होने वाली अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान कैमरन के साथ आतंकवाद, रक्षा और जलवायु परिवर्तन सहित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। मोदी और कैमरन की यह तीसरी मुलाकात होगी।

इससे पहले वह विभिन्न मौकों पर दो बार ब्रिटिश प्रधानमंत्री से मिल चुके हैं। उनका बर्किंघम पैलेस में दोपहर के भोजन का कार्यक्रम भी है। प्रधानमंत्री का ब्रिटेन की महत्वपूर्ण कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) से मिलने का भी कार्यक्रम है।

वह इस दौरान उस मकान को भी देखने जाएंगे, जहां पढ़ाई के दौरान बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर रहते थे। प्रधानमंत्री जब कैमरन से मिलेंगे तो बातचीत के एजेंडे में आतंकवाद, द्विपक्षीय कारोबार, रक्षा सहयोग, स्वच्छ ऊर्जा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा जलवायु परिवर्तन जैसे अनेक महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल होंगे।

पिछले नौ साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रिटेन की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे।उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में करीब 15 लाख प्रवासी भारतीय रहते हैं, जबकि 10 सांसद भारतीय मूल के हैं। प्रधानमंत्री टाटा मोटर्स की अनुषंगी कंपनी जगुआर लैंड रोवर ऑटोमेटिव लिमिटेड भी जाएंगे।मोदी अपनी यात्रा के दूसरे पड़ाव में 15 और 16 नवम्बर को तुर्की के अंताल्या में प्रस्तावित समूह-20 की बैठक में भी हिस्सा लेंगे, जहां वह कालाधन, समावेशी विकास, वित्तीय नियमन और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में शासकीय सुधार जैसे प्रमुख मुद्दे उठाएंगे।

कराची।पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ होगा जुल्म या नाइंसाफी तो मैं दूंगा साथ: नवाज़



कराची।पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ होगा जुल्म या नाइंसाफी तो मैं दूंगा साथ: नवाज़


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विश्वास दिलाया है कि यदि पाक में रह रहे हिन्दुओं के साथ किसी भी तरह का जुल्म या नाइंसाफी होती है तो वे उनके साथ खड़े होंगे।

शरीफ ने कराची में दीपावली के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि अगर कोई ज़ुल्म का शिकार है, तो उसका संबंध चाहे किसी भी धर्म या संप्रदाय से हो, उसकी सहायता की जाए।पाकिस्तानी मीडिया में जारी रिपोर्टों के मुताबिक, पाकिस्तान में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने हिंदुओं के त्योहार में शिरकत की है। शरीफ ने कहा कि हिंदू के खिलाफ ज़ुल्म होता है और ज़ुल्म करने वाला मुसलमान है, तो मैं मुसलमान के खिलाफ कार्रवाई करुंगा। मेरा मज़हब मुझे यही सिखाता है और सिर्फ इस्लाम ही नहीं, हर मज़हब यही सिखाता है कि ज़ालिम का नहीं, मज़लूम का साथ दो।पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान सभी का देश है और मैं सभी पाकिस्तानियों का प्रधानमंत्री हूं। इससे यह फर्क नहीं पड़ता है कि वह कौन से धर्म, जाति को मानते हैं।

मंगलवार, 10 नवंबर 2015

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री भदेल ने दिया दिपावली का तोहफा,जयपुर,ग्राम पंचायत स्तर पर होगी महिला साथिन की भर्ती



जयपुर,ग्राम पंचायत स्तर पर होगी महिला साथिन की भर्ती
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री भदेल ने दिया दिपावली का तोहफा
जयपुर, 10 नवम्बर। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने महिलाओं को दिपावली का तोहफा दिया है। राज्य की नवगठित 723 ग्राम पंचायतों सहित 2252 ग्राम पंचायतों में महिला साथिन की भर्ती की जाएगी।

महिला अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त निदेषक श्रीमती ऋचा खोड़ा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की 5 नवम्बर 2015 की अधिसूचना के द्वारा 723 नयी ग्राम पंचायतों का सृजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इन ग्राम पंचायतों के लिए एक-एक साथिन ;मानदेय आधारित कार्यकर्ताद्ध राज्य आयोजना मद में चयन करने की सहमति एतद्द्वारा प्रदान की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि यह सहमति वित विभाग की आई.डी. संख्या 101503793 सात अक्टुबर 2015 के अनुसरण में की गई है।

श्रीमती खोड़ा ने बताया कि साथिन की भर्ती के लिए योग्यता दसवी पास होनी चाहिए तथा वह महिला उसी ग्राम पंचायत की होनी चाहिए।

अजमेरनामा। राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष लखावत का कार्यक्रम

अजमेरनामा। एससी-एसटी अत्याचार निवारण समिति की बैठक सम्पन्न
अजमेर 10 नवम्बर। जिला स्तरीय अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण समिति की बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हरफूल सिंह यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी ने बताया कि अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण समिति की बैठक में सात लम्बित प्रकरणों को निस्तारित किया गया और एससी-एसटी वर्ग के पीड़ितों को राहत प्रदान की।
राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष   लखावत का कार्यक्रमअजमेर 10 नवम्बर। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत का 15 एवं 16 नवम्बर को अजमेर में प्रवास रहेगा। वे 15 नवम्बर को दोपहर पश्चात् 3 बजे सालासर से पुष्कर पुहंचेंगे तथा पुष्कर-बूढ़ा पुष्कर के विकास के संबंध में आयोजित बैठक में भाग लेंगे। श्री लखावत 15 नवम्बर को बूढ़ा पुष्कर में विकास कार्यों का निरीक्षण करके सायं 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
पुष्कर मास्टर प्लान की बैठक 15 नवम्बर को
अजमेर 10 नवम्बर। मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा 2015-16 की क्रियान्विति के अन्तर्गत पुष्कर के विकास एवं मास्टर प्लान बनाने के संदर्भ में 15 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे पुष्कर स्थित आरटीडीसी सरोवर में बैठक आयोजित होगी। इसमें राजस्व एवं देवस्थान विभाग मंत्राी श्री अमराराम, गौ पालन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी श्री ओटाराम देवासी, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकारण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, सार्वजनिक प्रन्यास मण्डल के अध्यक्ष श्री एस.डी. शर्मा तथा देवस्थान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अशोक शेखर भाग लेंगे। बैठक में विकास योजनाओं तथा मन्दिर एवं पुष्कर क्षेत्रा की प्रबंधन योजना कि क्रियान्विति से संबंधित विभाग के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधी तथा प्रबुद्धजन के साथ विचार विमर्श किया जाएगा।

अजमेर सतर्कता समिति के माध्यम से मिली राहत

अजमेर सतर्कता समिति के माध्यम से मिली राहत

अजमेर 10 नवम्बर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता समिति एवं जनसुनवाई की मंगलवार 10 नवम्बर को आयोजित बैठक में प्रार्थियों को राहत पंहुचाई गई।
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने सतर्कता समिति की बैठक में 21 प्रकरणों पर विचार विमर्श किया गया जिनमें से 10 प्रकरणों को निस्तारित कर प्रार्थियों को राहत प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि डोराई का रास, केकड़ी की दुर्गा देवी के दो बच्चों के भरण पोषण के लिए पालनहार योजना के अन्तर्गत मिलने वाली राशि लम्बित थी। बैठक में सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी ने अवगत कराया कि दुर्गा देवी को बैंक के माध्यम से पालनहार योजना की सितम्बर 2014 से अक्टूबर 2015 तक की राशि 28 हजार रूपयों का भुगतान कर दिया है। इसी प्रकार सांवतसर के रामा किशन बलाई को भी रूकी हुई वृद्धावस्था पेंशन को पुनः आरम्भ करवाकर राहत प्रदान की गई। बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अवगत कराया कि मोतीसर के अध्यापक अनुपम माथुर के पुत्रा को रक्त कैंसर की शिकायत थी। जिसके ईलाज के लिए उन्हें मुम्बई जाना पड़ा इस दौरान बजट के अभाव में जुलाई माह से उनका वेतन रूका हुआ था। जो सतर्कता समिति के निर्देशानुसार प्रदान किया गया। दादिया के रघुनाथ को भी मनीआॅर्डर के माध्यम से पेंशन दिलायी गई।
बैठक में किए गए निर्णय के आधार पर देवलियां में अवैध बजरी खनन पर रोक लगाकर जनप्रतिनिधी गिरीराज यादव की शिकायत का निस्तारण किया गया और दोषियों के विरूद्ध चालान पेश किए गए। देवलियां खुर्दे में नियम विरूद्ध आवंटन को निरस्त करने के लिए दर्ज प्रकरण पर निर्णय लेते हुए उसे निरस्त किया गया तथा दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की अभिशंसा कि गई। इसी प्रकार मेवदा कलां के चन्द्र रेगर के द्वारा फाॅर्म पाॅण्ड के अनुदान में अनियमितता को लेकर शिकायत की गई थी। सतर्कता समिति द्वारा उसकी जांच करवाने पर शिकायत सही पाई गई। जिस पर निर्णय लेते हुए सरकारी भूमि पर निर्मित फाॅर्म पाॅण्ड को अतिक्रमण मानते हुए बेदखली के लिए कमेटी ने तहसीलदार केकड़ी को निर्देशित किया। फाॅर्म पाॅण्ड निर्माण के लिए मिली अनुदान की राशि की वसूली करने के लिए उपनिदेशक कृषि विस्तार को अधीकृत किया गया।
उन्होंने बताया कि जनसुनवाई के दौरान मंगलवार को 15 नई परिवेदनाएं प्राप्त हुई जिन्हें दर्ज करके संबधित विभागों को त्वरित निस्तारण के लिए मौके पर प्रदान किया गया। 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री नितीन दीप, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी, नगर निगम आयुक्त श्रीमती सीमा शर्मा, जिला कोष अधिकारी श्री सूरज प्रकाश मोंगा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। उपखण्ड तथा ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी वीडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा सीधे बैठक से सीधे जुड़े हुए थे। 

अजमेर सरकारी स्कूलों में सहायता कर मनाएं दीपावली - प्रो. देवनानी



अजमेर सरकारी स्कूलों में सहायता कर मनाएं दीपावली - प्रो. देवनानी

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने दी दीपोत्सव की शुभकामनाएं

अजमेर 10 नवम्बर। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि दीपावली स्वयं के साथ-साथ समाज को भी खुशियां देने एवं दूसरों की जिंदगी रोशन करने का पर्व है। उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों से प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में संसाधन जुटाने की सहायता करने का आग्रह कर प्रदेशवासियों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी।

जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने दीपावली के अवसर पर समस्त राज्यवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपक जलाने के साथ ही राजकीय विद्यालय में जरूरतमंद विद्यार्थी को सहयोग प्रदान कर एवं स्कूलों में संसाधन उपलब्ध करा उजियारा फैलाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकारी विद्यालय एवं शिक्षा के उन्नययन के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। भामाशाह भी इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा विभाग में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की गई है। प्रदेश के लगभग 5 हजार माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया है तथा 42 हजार शिक्षकों- कार्मिकों की पदोन्नति की गई। राज्य सरकार द्वारा 61 हजार व्याख्याताओं, शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों की भर्ती प्रक्रियाधीन है। अब तक 18 हजार व्याख्याताओं एवं विषयाध्यापकों को नियुक्ति दी गई है।

प्रो. देवनानी ने जानकारी दी कि शिक्षा विभाग पाठ्यक्रम को युगानुकूल एवं देशानुकूल बनाने की दिशा में अग्रसर है। स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल विद्यालयों को मानक विद्यालय बनाने के साथ ही राजस्थान सरकार के राजकीय विद्यालयों का समय केन्द्रीय विद्यालयों के समकक्ष किया गया है। दूरस्थ इलाकों तथा गांव के विद्यालयों में शिक्षकों का पदस्थापन सुनिश्चित करने के लिए स्टाफिंग पैटर्न अपनाया गया है।

उन्होंने कहा कि नवाचार के रूप में शिक्षा संवाद और शिक्षा समाधान जैसे अभिनव प्रयास राज्य सरकार द्वारा किए गए है। संस्कृत के अध्ययन को प्रोत्साहित करने के लिए स्टेेट ओपन स्कूल में संस्कृत विषय प्रारम्भ किया गया और समस्त विद्यालयों में संस्कृत शिक्षक की नियुक्ति के लिए प्रयास किए जा रहे हंै।

उन्होंने कहा कि विद्यालय की प्रार्थना सभा को प्रभावी बनाया गया है और उसमें योग को अनिवार्य किया गया है। राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय संचालन के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए साईकिल एवं ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना लागू की गई है। राज्य सरकार मेधावी विद्यार्थियों को लैबटोप प्रदान कर उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़कर प्रोत्साहित कर रही है।

प्रो. देवनानी ने आज विभिन्न सरकारी कार्यालयों, नगर निगम के पार्षदों एवं अन्य व्यक्तियों से व्यक्तिशः मुलाकात कर उन्हें दीपावली की बधाई दी।

भारतीय मूल की कल्याणी कौल ब्रिटेन में न्यायाधीश बनीं

भारतीय मूल की कल्याणी कौल ब्रिटेन में न्यायाधीश बनीं


भारतीय मूल की प्रतिष्ठित वकील कल्याणी कौल को ब्रिटेन में सर्किट न्यायाधीश बनाया गया है। कल्याणी ब्रिटेन में कई हाई प्रोफाइल मामलों से जुड़ी रही हैं। 54 वर्षीय कल्याणी पिछले 32 सालों से गंभीर और हाई प्रोफाइल आपराधिक मामलों में बचाव पक्ष के वकील के तौर पर काम कर चुकी हैं।

Image Loading


उन्होंने 1983 में बार की सदस्यता ली और 2009 में रिकार्डर बनीं। बतौर रिकार्डर उन्होंने कई मामलों को ट्रायल के लिए तैयार किया और काउंटी अदालतों में सुनवाई का नेतृत्व किया। कल्याणी 2011 में सिल्क बनीं। सिल्क बनने के बाद एक वकील को आमतौर पर कम से कम दस वर्षों के लिए वकील या फिर स्कॉटिश वकील के रूप में सेवा देना होता है। कल्याणी को कल सर्किट न्यायाधीश के तौर पर शपथ दिलाई गई और वह तत्काल प्रभाव से स्नारेसब्रूक क्राउन अदालत में अपनी सेवा देंगी।