भिंड।बेटे ने की लव मैरिज तो मां को निर्वस्त्र कर घुमाया, बाल काटे
दीपावली के दिल लहार में बेटे के प्रेम विवाह की सजा मां को भुगतनी पड़ी। गांव के दर्जनभर लोगों ने महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, बल्कि उसके सिर के बाल भी काट किए। घटना बुधवार सुबह 10 बजे की है। शर्मसार कर देने वाली इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी होने के बावजूद पुलिस ने मामले को नजरअंदाज कर आरोपियों के खिलाफ साधारण सी धाराओं में मामला दर्ज किया है।
वार्ड-14 जनकपुरा निवासी 14 वर्षीय महिला दीपावली त्योहार की तैयारियां में जुटी हुई थी, तभी मुरली मनोहर दोहरे, रामप्रकाश दोहरे पुत्रगण हरदयाल दोहरे, जयसिंह पुत्र रामकिशन दोहरे, विजयलक्ष्मी पत्नी मुरलीमनोहर दोहरे उसके घर में घुसे और महिला को पीटते हुए बाहर खींच ले गए और उसको निर्वस्त्र कर दिया। इसके बाद उन्होंने कैंची से सिर के बाल भी काट दिए। घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए ग्वालियर रैफर कर दिया गया।
पुलिस ने दर्ज किया मारपीट का मामला
महिला ने बताया कि उसके बेटे हेमत ने पड़ोसी मरलीमनोहर की बेटी सरला से प्रेम विवाह कर लिया था, जो उसके परिवार को मंजूर नहीं था। इसे वह समाज में बेइज्जती महसूस कर रहा था, उसकी का बदला लेने के लिए उसके परिवार ने मिलकर उसके साथ शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया।
एसडीओपी अबनीश बंसल ने बताया कि इस तरह की घटना नहीं हुई है फिर भी मामले की बारीकी से जांच की जा रही है, यदि महिला के साथ यह घटना हुई है तो आपरधिक धाराओं में जांच उपरांत भी इजाफा किया जा सकता है।