गुरुवार, 12 नवंबर 2015

बरेली, उत्तर प्रदेश।उत्तर प्रदेश: गुस्साई भीड़ ने पुलिस थाने को किया आग के हवाले, मौके पर तनाव



बरेली, उत्तर प्रदेश।उत्तर प्रदेश: गुस्साई भीड़ ने पुलिस थाने को किया आग के हवाले, मौके पर तनाव

उत्तर प्रदेश के बरेली में जुआ खेल रहे दो युवकों के पुलिस से बचने के लिए नदी में कूदने से हुई मौत की घटना ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना से गुस्साए लोगों के उग्र विरोध प्रदर्शन के सिलसिले ने ज़ोर पकड़ लिया है जिससे माहौल तनावपूर्ण बन गया है।


दरअसल, बरेली के छावनी क्षेत्र में जुआ खेल रहे दो युवकों ने पुलिस से बचने के डर से नदी में छलांग लगा डाली थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। खबर फैलने के बाद आक्रोशित लोगों ने जगह-जगह जमकर पथराव किया और आगजनी की।







गुस्साई भीड़ ने बरेली कैंट थाने को आग लगा दी। इतना ही नहीं भीड़ ने थाने में मौजूद गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया और पुलिस पर पथराव किया।



यह हुई थी घटना की शुरुआत
घटना की शुरुआत पुलिस को जुआ खेले जाने की जानकारी से हुई। पुलिस को पता चला था कि कैंट थाना क्षेत्र में कुछ लोगों की ओर से जुआ खेला जा रहा है। जब पुलिस उस जगह पर रेड मारने के लिए पहुंची तो वहां मौजूद दिनेश और सतीश नाम के व्यक्ति ने नदी में छलांग लगा दी, जिससे दोनों की मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें