गुरुवार, 12 नवंबर 2015

गिरीश कर्नाड को मिली हत्या की धमकी, मांगी माफी

गिरीश कर्नाड को मिली हत्या की धमकी, मांगी माफी

बेंगलुरु। टीपू सुल्तान के नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखे जाने के विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में आए नाट्य लेखक और साहित्यकार गिरीश कर्नाड को ट्वीट के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है।

ट्टवीट में लिखा था '' अगर केंपोगोड़ा की जगह टीपू सुल्तान के नाम से बदलने को लेकर गिरीश कर्नाड ने कन्नड़वासियों की भावना को आहत करने की कोशिश की तो उनका भी वहीं हश्र होगा, जो कलबुर्गी का हुआ था।

बाद में समाजिक सद्भाव को बिगाड़ने, हिंदू और वोकलिगा समुदाय को अपमानित करने को लेकर उनकी बेंगलुरु पुलिस से शिकायत की गई थी। हालाकि उन्होंने इसे अपनी निजी राय बताते हुए माफी मांग ली थी।

इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि ''इनटॉलरेंट चंद्र'' यूजर नेम से किसी ने ट्वीट किया था। हम इस पर नजर बनाए हुए है। अगर शिकायत दर्ज कराई जाती है तो हम इस पर जरूर कार्रवाई करेंगे।

बता दें कि कर्नाड ने राज्य सरकार की ओर से आयोजित टीपू जंयती समारोह के दौरान विवादास्पद बयान दिया था।

ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित नाटककार और अभिनेता गिरीश कर्नाड ने कहा कि 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान अगर मुस्लिम नहीं हिन्दू होते तो उन्हें मराठा शासक छत्रपति शिवाजी के समान दर्जा मिलता।

कर्नाड ने एक अन्य विवादित बयान में कहा कि 'उचित' होता अगर देवनहल्ली में बेंगलुरू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम केमपेगौड़ा के बदले टीपू सुल्तान के नाम पर होता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें