मंगलवार, 10 नवंबर 2015

भारतीय मूल की कल्याणी कौल ब्रिटेन में न्यायाधीश बनीं

भारतीय मूल की कल्याणी कौल ब्रिटेन में न्यायाधीश बनीं


भारतीय मूल की प्रतिष्ठित वकील कल्याणी कौल को ब्रिटेन में सर्किट न्यायाधीश बनाया गया है। कल्याणी ब्रिटेन में कई हाई प्रोफाइल मामलों से जुड़ी रही हैं। 54 वर्षीय कल्याणी पिछले 32 सालों से गंभीर और हाई प्रोफाइल आपराधिक मामलों में बचाव पक्ष के वकील के तौर पर काम कर चुकी हैं।

Image Loading


उन्होंने 1983 में बार की सदस्यता ली और 2009 में रिकार्डर बनीं। बतौर रिकार्डर उन्होंने कई मामलों को ट्रायल के लिए तैयार किया और काउंटी अदालतों में सुनवाई का नेतृत्व किया। कल्याणी 2011 में सिल्क बनीं। सिल्क बनने के बाद एक वकील को आमतौर पर कम से कम दस वर्षों के लिए वकील या फिर स्कॉटिश वकील के रूप में सेवा देना होता है। कल्याणी को कल सर्किट न्यायाधीश के तौर पर शपथ दिलाई गई और वह तत्काल प्रभाव से स्नारेसब्रूक क्राउन अदालत में अपनी सेवा देंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें