गुरुवार, 12 नवंबर 2015

कराची।पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ होगा जुल्म या नाइंसाफी तो मैं दूंगा साथ: नवाज़



कराची।पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ होगा जुल्म या नाइंसाफी तो मैं दूंगा साथ: नवाज़


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विश्वास दिलाया है कि यदि पाक में रह रहे हिन्दुओं के साथ किसी भी तरह का जुल्म या नाइंसाफी होती है तो वे उनके साथ खड़े होंगे।

शरीफ ने कराची में दीपावली के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि अगर कोई ज़ुल्म का शिकार है, तो उसका संबंध चाहे किसी भी धर्म या संप्रदाय से हो, उसकी सहायता की जाए।पाकिस्तानी मीडिया में जारी रिपोर्टों के मुताबिक, पाकिस्तान में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने हिंदुओं के त्योहार में शिरकत की है। शरीफ ने कहा कि हिंदू के खिलाफ ज़ुल्म होता है और ज़ुल्म करने वाला मुसलमान है, तो मैं मुसलमान के खिलाफ कार्रवाई करुंगा। मेरा मज़हब मुझे यही सिखाता है और सिर्फ इस्लाम ही नहीं, हर मज़हब यही सिखाता है कि ज़ालिम का नहीं, मज़लूम का साथ दो।पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान सभी का देश है और मैं सभी पाकिस्तानियों का प्रधानमंत्री हूं। इससे यह फर्क नहीं पड़ता है कि वह कौन से धर्म, जाति को मानते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें