मंगलवार, 10 नवंबर 2015

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री भदेल ने दिया दिपावली का तोहफा,जयपुर,ग्राम पंचायत स्तर पर होगी महिला साथिन की भर्ती



जयपुर,ग्राम पंचायत स्तर पर होगी महिला साथिन की भर्ती
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री भदेल ने दिया दिपावली का तोहफा
जयपुर, 10 नवम्बर। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने महिलाओं को दिपावली का तोहफा दिया है। राज्य की नवगठित 723 ग्राम पंचायतों सहित 2252 ग्राम पंचायतों में महिला साथिन की भर्ती की जाएगी।

महिला अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त निदेषक श्रीमती ऋचा खोड़ा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की 5 नवम्बर 2015 की अधिसूचना के द्वारा 723 नयी ग्राम पंचायतों का सृजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इन ग्राम पंचायतों के लिए एक-एक साथिन ;मानदेय आधारित कार्यकर्ताद्ध राज्य आयोजना मद में चयन करने की सहमति एतद्द्वारा प्रदान की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि यह सहमति वित विभाग की आई.डी. संख्या 101503793 सात अक्टुबर 2015 के अनुसरण में की गई है।

श्रीमती खोड़ा ने बताया कि साथिन की भर्ती के लिए योग्यता दसवी पास होनी चाहिए तथा वह महिला उसी ग्राम पंचायत की होनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें