मंगलवार, 10 नवंबर 2015

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री भदेल ने दिया दिपावली का तोहफा,जयपुर,ग्राम पंचायत स्तर पर होगी महिला साथिन की भर्ती



जयपुर,ग्राम पंचायत स्तर पर होगी महिला साथिन की भर्ती
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री भदेल ने दिया दिपावली का तोहफा
जयपुर, 10 नवम्बर। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने महिलाओं को दिपावली का तोहफा दिया है। राज्य की नवगठित 723 ग्राम पंचायतों सहित 2252 ग्राम पंचायतों में महिला साथिन की भर्ती की जाएगी।

महिला अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त निदेषक श्रीमती ऋचा खोड़ा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की 5 नवम्बर 2015 की अधिसूचना के द्वारा 723 नयी ग्राम पंचायतों का सृजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इन ग्राम पंचायतों के लिए एक-एक साथिन ;मानदेय आधारित कार्यकर्ताद्ध राज्य आयोजना मद में चयन करने की सहमति एतद्द्वारा प्रदान की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि यह सहमति वित विभाग की आई.डी. संख्या 101503793 सात अक्टुबर 2015 के अनुसरण में की गई है।

श्रीमती खोड़ा ने बताया कि साथिन की भर्ती के लिए योग्यता दसवी पास होनी चाहिए तथा वह महिला उसी ग्राम पंचायत की होनी चाहिए।

अजमेरनामा। राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष लखावत का कार्यक्रम

अजमेरनामा। एससी-एसटी अत्याचार निवारण समिति की बैठक सम्पन्न
अजमेर 10 नवम्बर। जिला स्तरीय अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण समिति की बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हरफूल सिंह यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी ने बताया कि अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण समिति की बैठक में सात लम्बित प्रकरणों को निस्तारित किया गया और एससी-एसटी वर्ग के पीड़ितों को राहत प्रदान की।
राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष   लखावत का कार्यक्रमअजमेर 10 नवम्बर। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत का 15 एवं 16 नवम्बर को अजमेर में प्रवास रहेगा। वे 15 नवम्बर को दोपहर पश्चात् 3 बजे सालासर से पुष्कर पुहंचेंगे तथा पुष्कर-बूढ़ा पुष्कर के विकास के संबंध में आयोजित बैठक में भाग लेंगे। श्री लखावत 15 नवम्बर को बूढ़ा पुष्कर में विकास कार्यों का निरीक्षण करके सायं 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
पुष्कर मास्टर प्लान की बैठक 15 नवम्बर को
अजमेर 10 नवम्बर। मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा 2015-16 की क्रियान्विति के अन्तर्गत पुष्कर के विकास एवं मास्टर प्लान बनाने के संदर्भ में 15 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे पुष्कर स्थित आरटीडीसी सरोवर में बैठक आयोजित होगी। इसमें राजस्व एवं देवस्थान विभाग मंत्राी श्री अमराराम, गौ पालन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी श्री ओटाराम देवासी, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकारण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, सार्वजनिक प्रन्यास मण्डल के अध्यक्ष श्री एस.डी. शर्मा तथा देवस्थान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अशोक शेखर भाग लेंगे। बैठक में विकास योजनाओं तथा मन्दिर एवं पुष्कर क्षेत्रा की प्रबंधन योजना कि क्रियान्विति से संबंधित विभाग के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधी तथा प्रबुद्धजन के साथ विचार विमर्श किया जाएगा।

अजमेर सतर्कता समिति के माध्यम से मिली राहत

अजमेर सतर्कता समिति के माध्यम से मिली राहत

अजमेर 10 नवम्बर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता समिति एवं जनसुनवाई की मंगलवार 10 नवम्बर को आयोजित बैठक में प्रार्थियों को राहत पंहुचाई गई।
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने सतर्कता समिति की बैठक में 21 प्रकरणों पर विचार विमर्श किया गया जिनमें से 10 प्रकरणों को निस्तारित कर प्रार्थियों को राहत प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि डोराई का रास, केकड़ी की दुर्गा देवी के दो बच्चों के भरण पोषण के लिए पालनहार योजना के अन्तर्गत मिलने वाली राशि लम्बित थी। बैठक में सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी ने अवगत कराया कि दुर्गा देवी को बैंक के माध्यम से पालनहार योजना की सितम्बर 2014 से अक्टूबर 2015 तक की राशि 28 हजार रूपयों का भुगतान कर दिया है। इसी प्रकार सांवतसर के रामा किशन बलाई को भी रूकी हुई वृद्धावस्था पेंशन को पुनः आरम्भ करवाकर राहत प्रदान की गई। बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अवगत कराया कि मोतीसर के अध्यापक अनुपम माथुर के पुत्रा को रक्त कैंसर की शिकायत थी। जिसके ईलाज के लिए उन्हें मुम्बई जाना पड़ा इस दौरान बजट के अभाव में जुलाई माह से उनका वेतन रूका हुआ था। जो सतर्कता समिति के निर्देशानुसार प्रदान किया गया। दादिया के रघुनाथ को भी मनीआॅर्डर के माध्यम से पेंशन दिलायी गई।
बैठक में किए गए निर्णय के आधार पर देवलियां में अवैध बजरी खनन पर रोक लगाकर जनप्रतिनिधी गिरीराज यादव की शिकायत का निस्तारण किया गया और दोषियों के विरूद्ध चालान पेश किए गए। देवलियां खुर्दे में नियम विरूद्ध आवंटन को निरस्त करने के लिए दर्ज प्रकरण पर निर्णय लेते हुए उसे निरस्त किया गया तथा दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की अभिशंसा कि गई। इसी प्रकार मेवदा कलां के चन्द्र रेगर के द्वारा फाॅर्म पाॅण्ड के अनुदान में अनियमितता को लेकर शिकायत की गई थी। सतर्कता समिति द्वारा उसकी जांच करवाने पर शिकायत सही पाई गई। जिस पर निर्णय लेते हुए सरकारी भूमि पर निर्मित फाॅर्म पाॅण्ड को अतिक्रमण मानते हुए बेदखली के लिए कमेटी ने तहसीलदार केकड़ी को निर्देशित किया। फाॅर्म पाॅण्ड निर्माण के लिए मिली अनुदान की राशि की वसूली करने के लिए उपनिदेशक कृषि विस्तार को अधीकृत किया गया।
उन्होंने बताया कि जनसुनवाई के दौरान मंगलवार को 15 नई परिवेदनाएं प्राप्त हुई जिन्हें दर्ज करके संबधित विभागों को त्वरित निस्तारण के लिए मौके पर प्रदान किया गया। 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री नितीन दीप, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी, नगर निगम आयुक्त श्रीमती सीमा शर्मा, जिला कोष अधिकारी श्री सूरज प्रकाश मोंगा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। उपखण्ड तथा ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी वीडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा सीधे बैठक से सीधे जुड़े हुए थे। 

अजमेर सरकारी स्कूलों में सहायता कर मनाएं दीपावली - प्रो. देवनानी



अजमेर सरकारी स्कूलों में सहायता कर मनाएं दीपावली - प्रो. देवनानी

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने दी दीपोत्सव की शुभकामनाएं

अजमेर 10 नवम्बर। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि दीपावली स्वयं के साथ-साथ समाज को भी खुशियां देने एवं दूसरों की जिंदगी रोशन करने का पर्व है। उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों से प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में संसाधन जुटाने की सहायता करने का आग्रह कर प्रदेशवासियों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी।

जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने दीपावली के अवसर पर समस्त राज्यवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपक जलाने के साथ ही राजकीय विद्यालय में जरूरतमंद विद्यार्थी को सहयोग प्रदान कर एवं स्कूलों में संसाधन उपलब्ध करा उजियारा फैलाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकारी विद्यालय एवं शिक्षा के उन्नययन के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। भामाशाह भी इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा विभाग में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की गई है। प्रदेश के लगभग 5 हजार माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया है तथा 42 हजार शिक्षकों- कार्मिकों की पदोन्नति की गई। राज्य सरकार द्वारा 61 हजार व्याख्याताओं, शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों की भर्ती प्रक्रियाधीन है। अब तक 18 हजार व्याख्याताओं एवं विषयाध्यापकों को नियुक्ति दी गई है।

प्रो. देवनानी ने जानकारी दी कि शिक्षा विभाग पाठ्यक्रम को युगानुकूल एवं देशानुकूल बनाने की दिशा में अग्रसर है। स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल विद्यालयों को मानक विद्यालय बनाने के साथ ही राजस्थान सरकार के राजकीय विद्यालयों का समय केन्द्रीय विद्यालयों के समकक्ष किया गया है। दूरस्थ इलाकों तथा गांव के विद्यालयों में शिक्षकों का पदस्थापन सुनिश्चित करने के लिए स्टाफिंग पैटर्न अपनाया गया है।

उन्होंने कहा कि नवाचार के रूप में शिक्षा संवाद और शिक्षा समाधान जैसे अभिनव प्रयास राज्य सरकार द्वारा किए गए है। संस्कृत के अध्ययन को प्रोत्साहित करने के लिए स्टेेट ओपन स्कूल में संस्कृत विषय प्रारम्भ किया गया और समस्त विद्यालयों में संस्कृत शिक्षक की नियुक्ति के लिए प्रयास किए जा रहे हंै।

उन्होंने कहा कि विद्यालय की प्रार्थना सभा को प्रभावी बनाया गया है और उसमें योग को अनिवार्य किया गया है। राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय संचालन के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए साईकिल एवं ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना लागू की गई है। राज्य सरकार मेधावी विद्यार्थियों को लैबटोप प्रदान कर उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़कर प्रोत्साहित कर रही है।

प्रो. देवनानी ने आज विभिन्न सरकारी कार्यालयों, नगर निगम के पार्षदों एवं अन्य व्यक्तियों से व्यक्तिशः मुलाकात कर उन्हें दीपावली की बधाई दी।

भारतीय मूल की कल्याणी कौल ब्रिटेन में न्यायाधीश बनीं

भारतीय मूल की कल्याणी कौल ब्रिटेन में न्यायाधीश बनीं


भारतीय मूल की प्रतिष्ठित वकील कल्याणी कौल को ब्रिटेन में सर्किट न्यायाधीश बनाया गया है। कल्याणी ब्रिटेन में कई हाई प्रोफाइल मामलों से जुड़ी रही हैं। 54 वर्षीय कल्याणी पिछले 32 सालों से गंभीर और हाई प्रोफाइल आपराधिक मामलों में बचाव पक्ष के वकील के तौर पर काम कर चुकी हैं।

Image Loading


उन्होंने 1983 में बार की सदस्यता ली और 2009 में रिकार्डर बनीं। बतौर रिकार्डर उन्होंने कई मामलों को ट्रायल के लिए तैयार किया और काउंटी अदालतों में सुनवाई का नेतृत्व किया। कल्याणी 2011 में सिल्क बनीं। सिल्क बनने के बाद एक वकील को आमतौर पर कम से कम दस वर्षों के लिए वकील या फिर स्कॉटिश वकील के रूप में सेवा देना होता है। कल्याणी को कल सर्किट न्यायाधीश के तौर पर शपथ दिलाई गई और वह तत्काल प्रभाव से स्नारेसब्रूक क्राउन अदालत में अपनी सेवा देंगी।

जैसलमेर,जिला कलक्टर षर्मा ने जनसुनवाई में सुनी परिवादियों की समस्या, दिये निराकरण के निर्देष

जिला कलक्टर षर्मा ने जनसुनवाई में सुनी परिवादियों की समस्या, दिये निराकरण के निर्देष
जैसलमेर, 10 नवंबर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान परिवादियों की समस्याए सूनी एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को उसके निराकरण करनें के निर्देष दियें। उन्होंने एक-एक परिवादी से प्रार्थना पत्र प्राप्त किया एवं उन्हें विष्वास दिलाया कि उनकी समस्या का समाधान होगा। जनसुनवाई के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, उपवन संरक्षक अनुप के.आर, डाॅ ख्याति माथुर, उपखण्ड अधिकारी जयसिंह, नरेन्द्रपालसिंह ष्षेखावत के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

जिला कलक्टर षर्मा को जनसुनवाई के दौरान मण्डाऊ निवासी किरता राम ओड ने मण्डाऊ नहर में पानी पूर्व सिस्टम की भांति चलाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस सम्बन्ध में उन्होंने अधिषाषी अभियन्ता इगानप को इसकी जाॅच करके पूर्व की भांति पानी चलाने के निर्देष दियें। परिवादी विजय सिंह रिदवा ने मोहनगढ,बाडमेंर लिफ्ट परियोजना के अन्तर्गत अवाप्त हुई भूमि का मुआवजा दिलाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी को इसकी जाॅच करनें के निर्देष दियें। परिवादी रमेंष ठाकुर कपूरिया ने पोकर जी की ढाणी में पाॅच-छः दिन से विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस सम्बन्ध में उन्होंने वि़द्युत विभाग के अभियन्ता को विद्य़ुत आपूर्ति करनें के निर्देष दिये।

जनसुनवाई के दौरान भूराराम सुथार ने विकलांग होने के कारण रियायती दर पर भूखण्ड आंबटन करानें के सम्बन्ध में जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र पेष किया इस सम्बन्ध में उन्होंने परिवादी को कहा कि वे नगर विकास न्यास द्धारा नयी लाॅन्च की गयी आवासीय काॅलोनी में आवेदन पत्र पेष करें। परिवादी आलाराम कनोई ने नाडी के आगोर में अवैध अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस सम्बन्ध में उन्होंने तहसीलदार जैसलमेंर को इसकी जाॅच करके अतिक्रमण हटाने क निर्देष दिये।

जनसुनवाई के दौरान उपवन संरक्षक डीएनपी अनुप के.आर ने अधिकारियों को बताया कि डीएनपी क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्धारा प्रस्तुत कियें गये निर्माण कार्यो के सम्बन्ध में प्रबन्धन प्लान बन रहा है इसलिए वे जीपीसीट में उनके भूमि का डीमार्केषन करावें। इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दियें की उनके द्धारा प्रस्तावित निर्माण कार्यो के लिए जो भूमि है उसकों ष्षीध्र ही जीपी सीट में मार्क करावें ताकि डीएनपी के प्रबन्धन प्लान में उसकों लिया जा सकें। उन्हांेन इस कार्य का सर्वोच्च प्राथमिकता से लेकर कार्य करने के निर्देष दियें।

---000---

सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों मे प्रभावी ढंग से कार्यवाही करावें- जिला कलक्टर

समिति में दर्ज प्रकरणों मे से 10 मामलों का हुआ निस्तारण

जैसलमेर, 10 नवंबर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दियें कि जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता सें प्रभावी ढंग से कार्यवाही करतें हुए उसकों निस्तारण करनें की कार्यवाही करंे ताकि परिवादी को इस उच्च स्तरीय फोर्म से उन्हें समय पर राहत मिलें। उन्होंने विषेष रूप से प्रकरणों के मामलें में की गयी कार्यवाही की पालना रिर्पोट समय पर पेष करनें के निर्देष दियें। समिति में दर्ज 54 प्रकरणों से विभागों द्धारा आवष्यक कार्यवाही किये जाने के बाद 10 प्रकरणों का निस्तारण समिति स्तर से किया गया जिससे परिवादी को राहत मिली है।

जिला कलक्टर षर्मा ने मंगलवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में यह निर्देष दियें। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, उपवन संरक्षक अनुप के.आर, डाॅ ख्याति माथुर, उपखण्ड अधिकारी जयसिंह, नरेन्द्रपालसिंह षेखावत के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थें। बैठक में परिवादी भूरदान चारण के मामलें में अधिषाषी अभियन्ता इगानप रधुवीर सुमन ने बताया की आवासों को रिक्त करा दिया गया है इसलिए यह मामला निस्तारित किया गया है। इसी प्रकार परिवादी आदेषकुमार गुप्ता के बकाया भुगतान करावाने पर मामलें को निस्तारित किया गया है।

इसी प्रकार परिवादी डाॅ राजेष यादव के बकाया यात्रा भुगतान के मामलें में बताया कि बकाया यात्रा भुगतान की राषि परिवादी के खातें में जमा करा दी गयी है इसलिए यह मामला भी निस्तारित किया गया। इसी प्रकार परिवादी जालम सिंह के मामलें में मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्धारा दुरस्थ क्षेत्र की विधालयों का आकस्मिक निरीक्षण करवा देने के कारण यह मामला निस्तारित किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जो विधालय बन्द पायें गये उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए जिला षिक्षा अधिकारी को लिख दिया गया है। परिवादी देवीसिंह एवं लूणाराम के मामलें में जाॅच द्धारा षिकायत झूठी पायें जाने पर यह मामला भी निस्तारित किया गया। इसी प्रकार परिवादी भूराराम भील के भील समाज को आंबटित ष्मषान भूमि में हुए अतिक्रमण के मामलें में तहसीलदार पोकरण ने बताया कि अतिक्रमण हटा दिया गया है इसलिए यह मामला भी निस्तारित कर दिया गया है।





अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने बैठक में परिवादी जगदीष नारायण सेवा निवृत कनिष्ठ अभियन्ता के मामलें सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को निर्देष दियें कि वे उसके पेंषन एवं ग्रेच्यूटी का भुगतान षीध्र करावें इसी प्रकार रामेष्वरी देवी को पंेषन एवं अन्य परिलाभ षीध्र प्रदान कराने के निर्देष दियें। इसी प्रकार परिवादी हिंगोलसिंह,आषुसिंह एवं महेन्द्र सिंह के मामलें उपखण्ड अधिकारी को इसकी जाॅच करनें के निर्देष दियें। इसी प्रकार परिवादी उमेदाराम,डूूॅगरसिंह, महेन्द्र सिंह, पेंपसिंह के मामलें तहसीलदार जैसलमेंर को निर्देष दिये कि वे ष्षीध्र इन मामलों में आवष्यक कार्यवाही करकें रिर्पोट पेष करें।

उन्होेंने बैठक में राजसम्पर्क पोर्टल में दर्ज बकाया प्रकरणों को षून्य की स्थिति में लाने के निर्देष दियें एवं साथ ही कहा कि जो एडोप्टर है वे दर्ज प्रकरणों में की गई कार्यवाही का सत्यापन षीध्र ही करावें। बैठक में अधिकारियों में प्रकरणोें के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में अवगत कराया।

---000---

प्रगणक भामाषाह सर्वे योजना के प्रपत्र सम्पूर्ण सूचनाओं सहित षीध्र जमा करावेें

जैसलमेर, 10 नवंबर/तहसीलदार जैसलमेंर धर्मराज गुर्जर नें तहसील जैसलमेंर क्षेत्र में नियुक्त समस्त जनगणना प्रगणकों को सूचित किया है कि वे अपने-अपने ब्लाॅक के भामाषाह सर्वे योजना के प्रपत्र सभी सूचनाओं सहित सम्पूर्ण रूप से भरकर तत्काल जमा करावें। उन्होंने भामाषाह सर्वे प्रपत्र के साथ एनपीआर रजिस्टर का सर्वे हो चूका है वे तहसील कार्यालय में जमा करावें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रगणक अपने-अपनें क्षेत्र में निवासरत सभी परिवारों का मौके पर घर-घर जाकर सत्यापन कर समस्त सूचनाऐं सही रूप से भरें इसके साथ ही यह हिदायत दी की उसके ़क्ष़्ोंत्र में निवासरत कोई भी व्यक्ति/परिवार जनगणना से वंचित नहीं रहना चाहिए यदि कोई वंचित रहा तो संबंधित प्रगणक के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेंगी जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

---000---

दिपावली के पावन पर्व पर जिलें वासियों को हार्दिक बधाई

उत्साह से मनाये दिपावली के पावन पर्व को

जैसलमेर, 10 नवंबर/दिपावली के पावन पर्व पर जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, जैसलमेंर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक षैतान सिंह राठौड, जिला प्रमुख श्रीमति अंजना मेघवाल नें जिला वासियों को इस पावन पर्व के लिए अपनी और से हार्दिक बधाई दी एवं कहा कि इस दिपोत्सव के पर्व को भाईचारे के साथ ही हर्षोउल्लास के साथ मनावें। उन्होंने इस पर्व को हंसी खुषी से मनाने की अपील की।

बाड़मेर ‘त्यौहारों से भरा हमारा, प्यारा भारत देष है’:- कवि अमन



‘त्यौहारों से भरा हमारा, प्यारा भारत देष है’:- कवि अमन

काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन, कवियों ने सुनाई बेहतरीन कविताएं

बाड़मेर 10 नवम्बर। आतिशबाजी रहित एवं ईको दीपावली मनाने को लेकर इंडिया एगेंस्ट वाॅइलेंस, बाड़मेर की ओर से तीन दिवसीय सर्वोदय अहिंसा अभियान के दूसरे दिन सोमवार रात्रि में स्थानीय तेरापंथ भवन में परम पूज्य साध्वी श्री संघप्रभाश्री जी म.सा. आदिठाणा की पावन निश्रा में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । तेरापंथ सभा के अध्यक्ष रतनलाल दांती के मुख्य आतिथ्य, डाॅ बी. डी. तातेड़ की अध्यक्षता व गजलकार सीताराम व्यास राहगीर के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित काव्य गोष्ठी में शहर के वरिष्ठ व नवागत कवियों ने बेहतरीन काव्य की प्रस्तुतियां दी । काव्य गोष्ठी का आगाज साध्वी श्री संघप्रभाश्री जी म.सा. के मंलाचरण एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ । काव्य गोष्ठी में साध्वी प्रियांशुप्रभा ने ‘वक्त का उद्घोष’, कमल शर्मा राही ने ‘चारों तरफ फैला नफरत का जहर’, मनीष शर्मा ने ‘बेटियों की करे हिफाजत’, जितेन्द्र बांठियां ने ‘बीज कैसे बोये रे’, दीपक संखलेचा राज ने ‘कोमलता का अहसास’, रंगकर्मी ओम जोशी ने ‘रोशन करे अंधियारे को’, मुकेश बोहरा अमन ने ‘त्यौहारों से भरा हमारा प्यारा भारत देश है’, सीताराम व्यास राहगीर ने ‘इंसानों के उठने से’, पवन संखलेचा नमन ने ‘जगमग करती दीवाली आई’, प्रताप पागल ने ‘तुमको आती नही’, गोरधनसिंह जहरीला ने ‘अहिंसा परमोधर्म है’, ओम बोहरा ने ‘हिवडो हरख्यो’, एवं डाॅ बी. डी. तातेड़ ने ‘वक्त ना तो रूका है ना ही रूकेगा’ जैसी एक से बढ़कर एक काव्यमय प्रस्तुतियां दी । वही साध्वी श्री संघप्रभाश्री जी म.सा. ने भी बेहद सुन्दर व मार्मिक काव्य रचनाएं प्रस्तुत की । काव्य गोष्ठी का संचालन संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने किया । काव्य गोष्ठी में भामाशाह सोहनलाल गोलेच्छा, ओमप्रकाश बोथरा, पारसमल गोलेच्छा, प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश छाजेड़, गौरव बोहरा, दिनेश वड़ेरा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । समापन पर अभियान के लाभार्थी परिवार व कवियों को इंड़िया अगेंस्ट वाॅयलेंस, बाड़मेर की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया गया ।

प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मंगलवार दोपहर में अहिंसा अभियान के अन्तिम दिन साधना भवन में प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पटाखा बहिष्कार से जुड़े बच्चों ने भाग लिया । इंडिया एगेंस्ट वाॅइलेंस बाड़मेर संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि अभियान में भाग लेने वाले बच्चों को 22 नवम्बर रविवार को प्रातः 9.30 बजे स्थानीय साधना भवन में पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा ।

जालोर डायरी जालोर जिले से आज की खबरें

जालोर डायरी जालोर जिले से आज की खबरें 

राज्य मंत्राी अमराराम चैधरी 13 को रानीवाडा आयेंगे

जालोर 10 नवम्बर - राज्य के राजस्व राज्य मंत्राी (स्वतंत्रा प्रभार) अमराराम चैधरी 13 नवम्बर को रानीवाडा में आंजना समाज के छात्रावास के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होगें।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य के राजस्व, उपनिवेशन, पुनर्वास एवं देवस्थान राज्य मंत्राी (स्वतंत्रा प्रभार) अमराराम चैधरी 13 नवम्बर को कोझरा (पिण्डवाडा) से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे रानीवाडा पहुंचेंगे जहां वे आंजना समाज के छात्रावास के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे तत्पश्चात् दोपहर 4.30 बजे रानीवाडा से बालोतरा के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000--

दीपावली के मध्यनजर आवश्यक व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करने के निर्देश


जालोर 10 नवम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने दीपावली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सा विभाग व नगरीय निकाय विभागों के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।

जिला कलक्टर ने दीपावली के त्यौहार के मध्यनजर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बर्न यूनिट को राउण्ड द क्लाॅक रखने तथा जालोर नगरपरिषद के आयुक्त तथा भीनमाल व सांचैर नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारियों को फायर ब्रिगेड वाहनों को समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है ताकि किसी भी प्रकार का हादसा होने पर निपटा जा सकें।

---000---

मिठाई के साथ डिब्बें नहीं तौलने के निर्देश

जालोर 10 नवम्बर - दीपावली के त्यौहार पर उपभोक्ताओं के हितों को दृष्टिगत रखते हुए विधिक माप विज्ञान अधिकारी ने जिले के सभी मिठाई व ड्राई फ्रुट विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वे किसी भी प्रकार की सामग्री के साथ डिब्बे या पैकिग सामग्री को कुल वजन में शामिल नही करें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी ।

विधिक माप विज्ञान के सहायक नियंत्राक ने दीपावली के त्यौहार पर उपभोक्ताओं के हितो के संरक्षण के लिए जिले के सभी मिठाई विक्रेताओं को मिठाई के साथ गत्ते के डिब्बे का वजन नहीं तौलने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि मिठाई के साथ डिब्बा तौलकर देना मानक बांट व माप (प्रवर्तन) अधिनियम, 1985 के तहत दण्डनीय अपराध हैं।

उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया हैं कि वे मिठाई खरीदते समय जागरूक रहे व इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मिठाई के साथ डिब्बे का वजन अलग रखा गया हैं तथा मिठाई शुद्ध वजन में प्राप्त करें।

---000---

छः दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविरों का आयोजन
जालोर 10 नवम्बर -राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा सांचैर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में 16 से 21 नवम्बर तक छः दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के उप निदेशक (प्रशासन) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सांचैर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों के अनुसूचित जाति, जनजाति व आर्थिक रूप से पिछडे व्यक्तियों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाने की दृष्टि से 16 से 21 नवम्बर तक छः दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्हांेने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार 17 नवम्बर को पथमेडा, 18 नवम्बर को धानता, 19 नवम्बर को पुर, 20 नवम्बर को बडसम तथा 21 नवम्बर को प्रतापपुरा में निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा ।

---000---

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने दीपावली पर प्रदेशवासियो को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने दीपावली पर प्रदेशवासियो को दी शुभकामनाएं
cm raje

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सभी प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई आैर शुभकामनाएं दी हैं।
राजे ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि रोशनी का यह पर्व अंधकार को दूर कर जीवन को प्रकाशमय करता है।
सुख, समृद्घि और खुशहाली का प्रतीक यह पावन त्यौहार न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे इस अवसर पर निर्धन व्यक्तियों के अभावों को दूर कर उनके जीवन में खुशहाली लाने का संकल्प लें।
उन्होंने लोगों का आह्वान किया है कि वे स्वच्छता अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अपने घर, गली, चौराहे और गांव-शहर को निर्मल बनाएं।उधर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने भी दीपावली के पावन पर्व पर प्रदेश वासियो को शुभकामनाए दी है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में परनामी ने कहा कि मै कामना करता हूं कि ये दीपावली प्रदेश वासियो के जीवन में खुशहाली लावे।

अजमेर / ब्यावर।शहजाद के खतरनाक मंसूबे..अहमदाबाद का राजनेता था निशाने पर


अजमेर / ब्यावर।शहजाद के खतरनाक मंसूबे..अहमदाबाद का राजनेता था निशाने पर


किशनगढ़ के भंवर सिनोदिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी शार्प शूटर शहजाद के निशाने पर अहमदाबाद का एक बड़ा व्यापारी व राजनेता था। शहजाद पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ता तो दिवाली से पहले अहमदाबाद के राजनेता व व्यापारी के यहां लूट व हत्या की वारदात की साजिश को अमलीजामा पहना चुका होता। शहजाद हत्या की सुपारी ले चुका था।

शहजाद ने पुलिस की स्पेशल टीम की पूछताछ में कई सनसनीखेज रहस्य उजागर किए। पुलिस पड़ताल में जुटी है कि राजनेता की सुपारी उसे किसने दी।पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन व स्पेशल टीम ने शहजाद से सख्ती से पूछताछ की। शहजाद ने बताया कि वह अहमदाबाद भागने की फिराक में था। वहां एक राजनेता का काफी विशाल गोदाम है जहां पर लूटपाट की साजिश रची गई थी।

यह व्यापारी के साथ-साथ जाना-माना राजनेता भी है। लेकिन वह राजनेता कौन है और किसने उसकी हत्या की सुपारी दी, इस पर शहजाद चुप्पी साधे हुए है। दूसरी ओर पुलिस ने भंवर सिनोदिया हत्याकांड के आरोपित बलवाराम जाट सहित कुख्यात इनामी अपराधी आनंदपाल सिंह के साथ रिश्तों को लेकर शहजाद से पूछताछ तेज कर दी है। पुलिस को कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं। सोमवार दोपहर नागौर जिले के रोल पुलिस थाने के प्रभारी ने भी ब्यावर सिटी थाने में शहजाद से पूछताछ की। गौरतलब है कि शहजाद रोल थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं।

जेल में हुई थी मुलाकात

शहजाद ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले आनंदपाल से उसकी मुलाकात अजमेर सेन्ट्रल जेल में हुई थी। मुलाकात बलवाराम ने करवाई थी। जेल में वह आनंदपाल के सम्पर्क में रहा। उसकी फरारी के बाद आनंदपाल के गुर्गो ने सम्पर्क किया। उसने आनंदपाल के छिपने के ठिकाने भी देखे थे।




फरारी के बाद मुलाकात की कोशिश

आनंदपाल के फरार होने के बाद शहजाद ने उससे सम्पर्क करने का प्रयास किया। आनंदपाल केखास गुर्गे ने नागौर में शहजाद से मुलाकात भी की। दो बार शहजाद से मिलने का समय तय हुआ लेकिन खतरा भांपते हुए आनंदपाल ने आधे मार्ग में ही रास्ता बदल लिया।

जालोर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

जालोर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
जालोर जालोर. सरवाना थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा अनुसार पीडि़त नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी दस वर्षीय बेटी सोमवार को खेत पर खलिहान में खेल रही थी। इस दौरान बगसड़ी निवासी युवक कालूराम पुत्र मोतीराम मेघवाल वहां पहुंचा और उसे उठाकर ले गया। परिजनों ने बालिका की काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। इसके बाद शाम को बालिका एक जगह पर रोती हुई मिली। पीडि़त नाबालिग बालिका की स्थिति नाजुक थी। इस पर परिजनों ने तत्काल पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही पीडि़त नाबालिग को उपचार के लिए सांचौर अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

आग से मराठा बस्ती खाक, 4 सिलेंडर फटे, 50 फीट ऊंची उठी लपटें

आग से मराठा बस्ती खाक, 4 सिलेंडर फटे, 50 फीट ऊंची उठी लपटें


कोटा. किशोरपुरा थाना क्षेत्र के साजीदेहड़ा स्थित मराठा बस्ती में मंगलवार सुबह अचानक आग लगने से पूरी बस्ती खाक हो गई। आग सेवहां रखे करीब चार छोटे गैस सिलेण्डर एकके बाद एक फटे। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आसपास के लोगों ने पहुंचकर बस्ती से बच्चों को बाहर निकाला। सूचना पर अग्निशमन विभाग की दस दमकलें और जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोपहर एक बजे करीब आग पर काबू पाया जा सका। आग से लोगों के टीवी, कूलर, पंखे, घरेलू सामान खाक हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस्ती में कबाड़ी व पन्नी बिनने वाले परिवार रहते है। यह सभी सदस्य तड़के कामकाज के लिए चले जाते हंै। बस्ती में सिर्फ बच्चे रहते हंै। सुबह करीब 9 बजे मधुकर, गजा व प्रहलाद की झोपड़ी में आग दिखी। इस पर आसपास दुकानों पर मौजूद लोग आग बुझाने दौडे़। लोगों ने वहां मौजूद बच्चों को बाहर निकाला।इसके बाद आग बढ़ती हुई अन्य झोपडि़यों पर पहुंची। झोपडि़यों में रखे छोटे सिलेण्डर एक के बाद फटते गए। आग की लपटें करीब 50 फीट ऊंची उठती गई। सूचना पर अग्निशमन विभाग की दमकल दौड़ पड़ी।इसके बाद आग बढ़ती हुई अन्य झोपडि़यों पर पहुंची। झोपडि़यों में रखे छोटे सिलेण्डर एक के बाद फटते गए। आग की लपटें करीब 50 फीट ऊंची उठती गई। सूचना पर अग्निशमन विभाग की दमकल दौड़ पड़ी।


मदेकेरी, कर्नाटक।हिंसा में तब्दील हुआ टीपू सुलतान का विरोध-प्रदर्शन, वीएचपी नेता की मौत



मदेकेरी, कर्नाटक।हिंसा में तब्दील हुआ टीपू सुलतान का विरोध-प्रदर्शन, वीएचपी नेता की मौत 

कर्नाटक में टीपू सुलतान की जयंती के मौके पर मनाए जा रहे 'सरकारी' जश्न के दौरान उस वख्त माहौल बिगड़ गया जब एक समारोह का विरोध हिंसा में तब्दील हो गया।



सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ मदेकेरी में टीपू सुलतान की जयंती को लेकर मनाये जा रहे एक समारोह का एक पक्ष ज़बरदस्त विरोध जाता रहा था। देखते ही देखते ये विरोध हिंसा में बदल गया।



अचानक स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और दोनों पक्ष आपस में बुरी तरह भिड़ गए। इस हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई। मृतक की पहचान विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता डीएस कुट्टप्पा के तौर पर हुई है।







जानकारी के मुताबिक दो पक्षों के बीच हुई इस हिंसा के दौरान दोनों तरफ से काफी देर तक जमकर पथराव हुआ।



बताया जा रहा है कि वीएचपी कार्यकर्ता सरकार के इस समारोह को काले झंडे दिखाकर विरोध जता रहे थे। इस दौरान इन कार्यकर्ताओं की झड़प विरोधी पक्ष से हो गई।







पुलिस ने झड़प होता देख हल्की लाठी चार्ज भी किया। लेकिन इस बीच वीएचपी कार्यकर्ता की मौत हो गई। हालांकि मौत के कारणों का वास्तविक कारण सामने नहीं आया है।



इस झड़प में चार अन्य वीएचपी कार्यकर्ताओं के घायल होने की भी खबर है। घायलों को नजदीक के अस्पाताल में भर्ती कराया गया है।







गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार ने टीपू सुल्तान को राज्य उत्सव के तौर पर मनाने का फैसला किया है जिसका विरोध राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बीजेपी और इससे जुड़े दल कर रहे हैं।



बीजेपी की नजर में टीपू सुल्तान धर्म परिवर्तन करवाने वाला शख्स था वहीं आरएसएस टीपू को अत्याचारी मानती है।

बीजेपी सांसद का हमला, 'पीएम की अमर्यादित भाषा हार के लिए जिम्मेदार '

बीजेपी सांसद का हमला, 'पीएम की अमर्यादित भाषा हार के लिए जिम्मेदार '


पटना। बिहार में एनडीए की शर्मनाक हार के बाद बीजेपी पर अपने ही नेताओं के हमले जारी हैं। शत्रुघ्न सिन्हा सहित कई सांसदों के बाद अब एक और भाजपा सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन्हें हार के लिए जिम्मेदार बताया है।




बेंगूसराय से भाजपा सांसद भोला सिंह ने पीएम मोदी पर बरसते हुए कहा कि बिहार में भाजपा की हार नहीं बल्कि आत्महत्या है। पीएम मोदी की अमर्यादित भाषा हार का कारण बनी है।



भोला सिंह ने कहा कि चुनाव में पाकिस्तान और बीफ का मुद्दा बेवजह उठाया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कुछ नेताओं की बेतुकी बयानबाजी भी हार की वजह बनी है।





उन्होंने कहा कि मोदी से लेकर केन्द्र और राज्य के नेताओं ने हमेशा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया वहीं दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शांति पूर्वक इन मुद्दों का जवाब दिया ।



उन्होंने ने कहा कि चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण पर दिये गये बयान का भी बिहार की जनता पर उल्टा असर पड़ा जिसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ा ।



महागठबंधन के चुनावी भाषणों में भागवत के बयान को बार-बार जनता के बीच कहा गया जिससे पिछड़ा और दलित वोट पार्टी को जितना मिलना चाहिए ,नहीं मिला ।





गौरतलब है कि इससे पहले एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी, भाजपा सांसद शत्रुघ्न समेत पार्टी के कई सांसद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर चुके हैं।



बिहार चुनाव में महाठबंधन को 178 और एनडीए महज 58 सीटों पर ही सिमट कर रह गई।

सोमवार, 9 नवंबर 2015

पटना।नीतीश-लालू से मिले BJP के 'शत्रु', कहा- पार्टी चाहे तो कर ले कार्रवाई



पटना।नीतीश-लालू से मिले BJP के 'शत्रु', कहा- पार्टी चाहे तो कर ले कार्रवाई


बिहार में बीजेपी की हार के बाद और कार्रवाई की खबरों के बीच सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा नीतीश कुमार से मिले। मुलाकात के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। वहीं कार्रवाई को लेकर सिन्हा ने कहा, 'मैंने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे मेरे ऊपर कार्रवाई हो. कोई कार्रवाई करना चाहता है तो मैं नहीं रोक सकता।'

हो सकती है कार्रवाई

बिहार विधानसभा में बीजेपी की हार के बाद से खबरें आ रही है कि पार्टी के दो नेताओं आरके सिंह और शत्रुघ्न सिन्हा पर कार्रवाई हो सकती है। इन सबके बीच सोमवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश कुमार से मुलाकात की। वहीं शाम 4 बजे बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होनी है।

पार्टी का आदेश मेरे लिए अध्यादेश

मुलाकात के बाद शत्रु ने कहा कि नीतीश कुमार मेरे दोस्त और आदरणीय हैं, मैं इससे पहले भी उनसे मुलाकात करता रहा हूं। पार्टी की ओर से कार्रवाई किए जाने के संबंध में पूछने पर सिन्हा ने कहा कि जब तक मैं पार्टी में हूं, उसका आदेश मेरे लिए अध्यादेश है। पार्टी मेरे खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है।

लालू यादव से भी की मुलाकात

शॉटगन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश कुमार से मुलाकात करने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की।

ट्विटर पर लिखा संदेश

इससे पहले सिन्हा ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा- छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी, नए ढंग से लिखेंगे हम मिलकर नहीं कहानी, हम हिंदुस्तानी जय बिहार जय भारत।