सोमवार, 9 नवंबर 2015

पटना।नीतीश-लालू से मिले BJP के 'शत्रु', कहा- पार्टी चाहे तो कर ले कार्रवाई



पटना।नीतीश-लालू से मिले BJP के 'शत्रु', कहा- पार्टी चाहे तो कर ले कार्रवाई


बिहार में बीजेपी की हार के बाद और कार्रवाई की खबरों के बीच सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा नीतीश कुमार से मिले। मुलाकात के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। वहीं कार्रवाई को लेकर सिन्हा ने कहा, 'मैंने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे मेरे ऊपर कार्रवाई हो. कोई कार्रवाई करना चाहता है तो मैं नहीं रोक सकता।'

हो सकती है कार्रवाई

बिहार विधानसभा में बीजेपी की हार के बाद से खबरें आ रही है कि पार्टी के दो नेताओं आरके सिंह और शत्रुघ्न सिन्हा पर कार्रवाई हो सकती है। इन सबके बीच सोमवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश कुमार से मुलाकात की। वहीं शाम 4 बजे बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होनी है।

पार्टी का आदेश मेरे लिए अध्यादेश

मुलाकात के बाद शत्रु ने कहा कि नीतीश कुमार मेरे दोस्त और आदरणीय हैं, मैं इससे पहले भी उनसे मुलाकात करता रहा हूं। पार्टी की ओर से कार्रवाई किए जाने के संबंध में पूछने पर सिन्हा ने कहा कि जब तक मैं पार्टी में हूं, उसका आदेश मेरे लिए अध्यादेश है। पार्टी मेरे खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है।

लालू यादव से भी की मुलाकात

शॉटगन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश कुमार से मुलाकात करने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की।

ट्विटर पर लिखा संदेश

इससे पहले सिन्हा ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा- छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी, नए ढंग से लिखेंगे हम मिलकर नहीं कहानी, हम हिंदुस्तानी जय बिहार जय भारत।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें