मंगलवार, 10 नवंबर 2015

बीजेपी सांसद का हमला, 'पीएम की अमर्यादित भाषा हार के लिए जिम्मेदार '

बीजेपी सांसद का हमला, 'पीएम की अमर्यादित भाषा हार के लिए जिम्मेदार '


पटना। बिहार में एनडीए की शर्मनाक हार के बाद बीजेपी पर अपने ही नेताओं के हमले जारी हैं। शत्रुघ्न सिन्हा सहित कई सांसदों के बाद अब एक और भाजपा सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन्हें हार के लिए जिम्मेदार बताया है।




बेंगूसराय से भाजपा सांसद भोला सिंह ने पीएम मोदी पर बरसते हुए कहा कि बिहार में भाजपा की हार नहीं बल्कि आत्महत्या है। पीएम मोदी की अमर्यादित भाषा हार का कारण बनी है।



भोला सिंह ने कहा कि चुनाव में पाकिस्तान और बीफ का मुद्दा बेवजह उठाया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कुछ नेताओं की बेतुकी बयानबाजी भी हार की वजह बनी है।





उन्होंने कहा कि मोदी से लेकर केन्द्र और राज्य के नेताओं ने हमेशा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया वहीं दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शांति पूर्वक इन मुद्दों का जवाब दिया ।



उन्होंने ने कहा कि चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण पर दिये गये बयान का भी बिहार की जनता पर उल्टा असर पड़ा जिसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ा ।



महागठबंधन के चुनावी भाषणों में भागवत के बयान को बार-बार जनता के बीच कहा गया जिससे पिछड़ा और दलित वोट पार्टी को जितना मिलना चाहिए ,नहीं मिला ।





गौरतलब है कि इससे पहले एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी, भाजपा सांसद शत्रुघ्न समेत पार्टी के कई सांसद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर चुके हैं।



बिहार चुनाव में महाठबंधन को 178 और एनडीए महज 58 सीटों पर ही सिमट कर रह गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें