मंगलवार, 10 नवंबर 2015

जालोर डायरी जालोर जिले से आज की खबरें

जालोर डायरी जालोर जिले से आज की खबरें 

राज्य मंत्राी अमराराम चैधरी 13 को रानीवाडा आयेंगे

जालोर 10 नवम्बर - राज्य के राजस्व राज्य मंत्राी (स्वतंत्रा प्रभार) अमराराम चैधरी 13 नवम्बर को रानीवाडा में आंजना समाज के छात्रावास के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होगें।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य के राजस्व, उपनिवेशन, पुनर्वास एवं देवस्थान राज्य मंत्राी (स्वतंत्रा प्रभार) अमराराम चैधरी 13 नवम्बर को कोझरा (पिण्डवाडा) से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे रानीवाडा पहुंचेंगे जहां वे आंजना समाज के छात्रावास के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे तत्पश्चात् दोपहर 4.30 बजे रानीवाडा से बालोतरा के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000--

दीपावली के मध्यनजर आवश्यक व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करने के निर्देश


जालोर 10 नवम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने दीपावली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सा विभाग व नगरीय निकाय विभागों के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।

जिला कलक्टर ने दीपावली के त्यौहार के मध्यनजर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बर्न यूनिट को राउण्ड द क्लाॅक रखने तथा जालोर नगरपरिषद के आयुक्त तथा भीनमाल व सांचैर नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारियों को फायर ब्रिगेड वाहनों को समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है ताकि किसी भी प्रकार का हादसा होने पर निपटा जा सकें।

---000---

मिठाई के साथ डिब्बें नहीं तौलने के निर्देश

जालोर 10 नवम्बर - दीपावली के त्यौहार पर उपभोक्ताओं के हितों को दृष्टिगत रखते हुए विधिक माप विज्ञान अधिकारी ने जिले के सभी मिठाई व ड्राई फ्रुट विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वे किसी भी प्रकार की सामग्री के साथ डिब्बे या पैकिग सामग्री को कुल वजन में शामिल नही करें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी ।

विधिक माप विज्ञान के सहायक नियंत्राक ने दीपावली के त्यौहार पर उपभोक्ताओं के हितो के संरक्षण के लिए जिले के सभी मिठाई विक्रेताओं को मिठाई के साथ गत्ते के डिब्बे का वजन नहीं तौलने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि मिठाई के साथ डिब्बा तौलकर देना मानक बांट व माप (प्रवर्तन) अधिनियम, 1985 के तहत दण्डनीय अपराध हैं।

उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया हैं कि वे मिठाई खरीदते समय जागरूक रहे व इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मिठाई के साथ डिब्बे का वजन अलग रखा गया हैं तथा मिठाई शुद्ध वजन में प्राप्त करें।

---000---

छः दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविरों का आयोजन
जालोर 10 नवम्बर -राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा सांचैर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में 16 से 21 नवम्बर तक छः दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के उप निदेशक (प्रशासन) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सांचैर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों के अनुसूचित जाति, जनजाति व आर्थिक रूप से पिछडे व्यक्तियों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाने की दृष्टि से 16 से 21 नवम्बर तक छः दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्हांेने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार 17 नवम्बर को पथमेडा, 18 नवम्बर को धानता, 19 नवम्बर को पुर, 20 नवम्बर को बडसम तथा 21 नवम्बर को प्रतापपुरा में निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा ।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें