मंगलवार, 10 नवंबर 2015

बाड़मेर ‘त्यौहारों से भरा हमारा, प्यारा भारत देष है’:- कवि अमन



‘त्यौहारों से भरा हमारा, प्यारा भारत देष है’:- कवि अमन

काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन, कवियों ने सुनाई बेहतरीन कविताएं

बाड़मेर 10 नवम्बर। आतिशबाजी रहित एवं ईको दीपावली मनाने को लेकर इंडिया एगेंस्ट वाॅइलेंस, बाड़मेर की ओर से तीन दिवसीय सर्वोदय अहिंसा अभियान के दूसरे दिन सोमवार रात्रि में स्थानीय तेरापंथ भवन में परम पूज्य साध्वी श्री संघप्रभाश्री जी म.सा. आदिठाणा की पावन निश्रा में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । तेरापंथ सभा के अध्यक्ष रतनलाल दांती के मुख्य आतिथ्य, डाॅ बी. डी. तातेड़ की अध्यक्षता व गजलकार सीताराम व्यास राहगीर के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित काव्य गोष्ठी में शहर के वरिष्ठ व नवागत कवियों ने बेहतरीन काव्य की प्रस्तुतियां दी । काव्य गोष्ठी का आगाज साध्वी श्री संघप्रभाश्री जी म.सा. के मंलाचरण एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ । काव्य गोष्ठी में साध्वी प्रियांशुप्रभा ने ‘वक्त का उद्घोष’, कमल शर्मा राही ने ‘चारों तरफ फैला नफरत का जहर’, मनीष शर्मा ने ‘बेटियों की करे हिफाजत’, जितेन्द्र बांठियां ने ‘बीज कैसे बोये रे’, दीपक संखलेचा राज ने ‘कोमलता का अहसास’, रंगकर्मी ओम जोशी ने ‘रोशन करे अंधियारे को’, मुकेश बोहरा अमन ने ‘त्यौहारों से भरा हमारा प्यारा भारत देश है’, सीताराम व्यास राहगीर ने ‘इंसानों के उठने से’, पवन संखलेचा नमन ने ‘जगमग करती दीवाली आई’, प्रताप पागल ने ‘तुमको आती नही’, गोरधनसिंह जहरीला ने ‘अहिंसा परमोधर्म है’, ओम बोहरा ने ‘हिवडो हरख्यो’, एवं डाॅ बी. डी. तातेड़ ने ‘वक्त ना तो रूका है ना ही रूकेगा’ जैसी एक से बढ़कर एक काव्यमय प्रस्तुतियां दी । वही साध्वी श्री संघप्रभाश्री जी म.सा. ने भी बेहद सुन्दर व मार्मिक काव्य रचनाएं प्रस्तुत की । काव्य गोष्ठी का संचालन संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने किया । काव्य गोष्ठी में भामाशाह सोहनलाल गोलेच्छा, ओमप्रकाश बोथरा, पारसमल गोलेच्छा, प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश छाजेड़, गौरव बोहरा, दिनेश वड़ेरा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । समापन पर अभियान के लाभार्थी परिवार व कवियों को इंड़िया अगेंस्ट वाॅयलेंस, बाड़मेर की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया गया ।

प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मंगलवार दोपहर में अहिंसा अभियान के अन्तिम दिन साधना भवन में प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पटाखा बहिष्कार से जुड़े बच्चों ने भाग लिया । इंडिया एगेंस्ट वाॅइलेंस बाड़मेर संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि अभियान में भाग लेने वाले बच्चों को 22 नवम्बर रविवार को प्रातः 9.30 बजे स्थानीय साधना भवन में पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें