शनिवार, 7 नवंबर 2015

अजमेर।शार्प शूटर शहजाद गिरफ्तार, कर चुका पूर्व एमएलए के बेटे की हत्या



अजमेर।शार्प शूटर शहजाद गिरफ्तार, कर चुका पूर्व एमएलए के बेटे की हत्या


किशनगढ़ के पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया के बेटे भंवर सिनोदिया की हत्या के आरोपित शार्प शूटर शहजाद को आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) व पुलिस की स्पेशल टीम ने उदयपुर में दबोच लिया। जिला पुलिस ने एक माह पहले शहजाद पर पांच हजार का ईनाम घोषित किया था, जबकि एक साल से उसकी तलाश थी। हालांकि जिला पुलिस ने शहजाद की गिरफ्तारी को गोपनीय रखा है।

पुलिस की स्पेशल टीम व आतंक निरोधी दस्ते ने शूटर नागौर रोल थाना निवासी शहजाद खान को उदयपुर में दबोच लिया। जिला पुलिस की स्पेशल टीम शहजाद की एक माह से सरगर्मी से तलाश कर रही थी। देर रात उसे कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त में अजमेर लाया गया।

हालांकि पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को गोपनीय रखा है। गौरतलब है कि शूटर शहजाद ने पैरोल पर रहने के दौरान 9 मार्च 2011 को नयागांव निवासी बलवाराम जाट के साथ मिलकर किशनगढ़ के पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया के बेटे भंवर सिनोदिया को अगवा करने के बाद हत्या कर दी थी।




यहां काटी फरारी

अजमेर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक विकासकुमार ने शार्प शूटर शहजाद के खिलाफ एक माह पहले 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। सूत्रों के मुताबिक शहजाद पर पिछले एक माह से जिला पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। शहजाद ने नागौर, जम्मू, आगरा, फिरोजाबाद में फरारी काटी। शहजाद के उदयपुर में ठहरते ही स्पेशल टीम ने उसे दबोच लिया।




ट्रेन से कूदकर भागा

शहजाद गत वर्ष 17 सितम्बर को श्रीगंगानगर के केन्द्रीय कारागार से जयपुर केन्द्रीय कारागार में ले जाने जाने के दौरान डेगाना-मेड़तासिटी के बीच चालानी गार्ड को गच्चा देकर ट्रेन से कूद गया था। तब से जीआरपी मेड़ता रोड पुलिस और अजमेर पुलिस उसकी तलाश में थी।




ऑपरेशन मगरमच्छ की कामयाबी

जिला पुलिस की ओर से चलाए गए ऑपरेशन मगरमच्छ के तहत शहजाद को इनामी बदमाश घोषित किया गया। बीते एक माह में क्यूआरटी व स्पेशल टीम ने जिले के पांच कुख्यात अपराधियों को पकडऩे में कामयाबी हासिल की है।

शुक्रवार, 6 नवंबर 2015

भरतपुर छेड़छाड़ की तो उसी लड़की से बंधवा दी राखी



भरतपुर छेड़छाड़ की तो उसी लड़की से बंधवा दी राखी


एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करना एक युवक को भारी पड़ गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) के आदेश पर उसे ना केवल युवती से राखी बंधवानी पड़ी, बल्कि पचास हजार रुपए का जमानती मुचलका भी भरना पड़ा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) विशंभरलाल ने बताया कि नमक कटरा निवासी उपेन्द्र वैश्य को एक युवती के साथ छेड़छाड़ के आरोप में कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसे उनके समक्ष पेश किया गया था।

इस पर उन्होंने आदेश दिया कि उक्त युवक को उसी लड़की से राखी बंधवाई जाए जिसके साथ उसने छेड़छाड़ की थी। इसके अलावा उसके 50 हजार रुपए के जमानती मुचलका भरने तथा एक वर्ष के लिए पाबंद भी किया गया है। आदेशों की पालना में युवक को उक्त युवती से राखी बंधवाकर फोटो ली गई है।

बीकानेर आतंकियों के खिलाफ जमीनी जंग के गुर सीखेगी रूसी सेना

बीकानेर आतंकियों के खिलाफ जमीनी जंग के गुर सीखेगी रूसी सेना

बीकानेर दुनिया भर के लिए चुनौती बन रहे इस्लामिक आतंकी संगठन आईएस के खिलाफ सीरिया में हवाई हमले करने वाले रूस की थलसेना के जवान भारतीय फौज से आतंकियों के खिलाफ जमीन जंग के गुर सीखेंगे।

वैश्विक आतंक का मिलकर सामना करने और आतंक के खिलाफ सैन्य क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से दोनों देशों की थलसेनाओं की टुकडिय़ां शनिवार से बीकानेर से सटी भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू करेंगी।

यह आगामी 20 नवम्बर तक चलेगा। जयपुर स्थित भारतीय थल सेना की दक्षिण-पश्चिम कमान (सप्तशक्ति) की मेजबानी में हो रहे इस युद्धाभ्यास में भाग लेने के लिए रूसी सेना की स्वतंत्र मोडराइज्ड ब्रिगेड के जवानों अधिकारियों का 250 सदस्यीय दल शनिवार को दिल्ली होते हुए बीकानेर पहुंचेगा।

यह दल युद्धाभ्यास के दौरान एक इंफेंट्री बटालियन के साथ चौदह दिनों तक मुख्य रूप से जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्वी इलाकों में आतंकियों से निपटने की भारतीय सेना की महारथ से आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के गुर सीखेगा।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा के अनुसार युद्धाभ्यास में भारत व रूस के जाबांज एक दूसरे के हथियारों, उपकरणों, सैन्य अभियानों कार्यप्रणाली, कमाण्ड एंड कंट्रोल (कमान व नियंत्रण) के तरीकों से रूबरू होंगे।

इसके अलावा उच्च स्तरीय शारीरिक मापदण्ड, रणकौशल और नवीनतम तकनीकों पर भी ध्यान केंद्रीत किया जाएगा। इसके चार सप्ताह का एक विस्तृृत प्रशिक्षण कार्यक्रम भी तैयार किया गया है।

यह रहेगा खास

युद्धाभ्यास के दौरान दोनो देशों के सैनिक घेराबन्दी और तलाशी अभियान, खोज और बचाव, संयुक्त रणनीतिक अयास जैसे विभिन्न प्रकार के रणनीतिक अभियानों को समझने-परखने के अलावा विशिष्ट हथियारों के इस्तेमाल के बारे में भी अनुभव साझा करेंगे।

युद्धायास दो चरणों में होगा। पहले चरण में युद्ध अनुकूलन व रणनीतिक प्रशिक्षण तथा दूसरे चरण में संयुक्त प्रशिक्षण की जमीनी परख होगी।

भारत व रूस की सेना के वरिष्ठ अधिकारी युद्धाभ्यास का जायजा लेंगे। आईएस पर नजरदोनों देशों के बीच वार्षिक युद्धाभ्यास शृंखला 'इंद्राÓ का यह सातवां संस्करण संयुक्त राष्ट्र संघ की नीति के अनुरूप मरूस्थलीय इलाकों में आतंक विरोधी अभियानों पर केंद्रीत रहेगा।

उल्लेखनीय है कि आतंकी संगठन आईएस अरब देशों के रेगिस्तानी इलाकों में सिर उठाने की कोशिश कर रहा है। हाल ही रूस ने सीरिया पर हवाई हमले कर आईएस की कमर तोडऩे की कोशिश की है।

इसके मद्देनजर इस युद्धाभ्यास को काफी अहम माना जा रहा है।महाजन में दूसरी बारभारत व रूस के अंग्रेजी नामों के संक्षिप्ताक्षरों को मिलाकर इस युद्धाभ्यास का नाम इन्द्रा (आईएनडी व आरए) रखा गया है।

महाजन के धोरों में यह युद्धाभ्यास दूसरी बार हो रहा है। इससे पहले 2005 में हुए युद्धायास में दोनों देशों की सेनाओं ने आतंकी क्षेत्रों में हवाई मार्ग से उतरकर धावा बोलने का युद्धाभ्यास किया था।

जोधपुर महिला सिपाही ने नकारे आरोप, कहा बदनाम करने की है साजिश



जोधपुर महिला सिपाही ने नकारे आरोप, कहा बदनाम करने की है साजिश


डीजीआरएसी प्रथम बटालियन की एक महिला कांस्टेबल की ओर से ढाबा संचालक के खिलाफ देह शोषण की शिकायत दर्ज कराने के बदले अपने ही डिप्टी कमाण्डेंट पर अस्मत मांगने का आरोप लगाने के मामले ने शुक्रवार को एक नाटकीय मोड़ लिया।

महिला सिपाही ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि किसी साजिश के तहत मुझे बदनाम करने की कोशिश के चलते एेसा काम करवाया गया है। महिला सिपाही ने खुद की ओर से किसी भी प्रकार की एफआईआर दर्ज कराने और लिखित शिकायत जयपुर डीजी तक पहुंचाने की बात से साफ मना किया है।

महिला सिपाही ने मण्डोर पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह उसने जब अखबार में ये खबर पढ़ी, तो तुरंत स्टेशन पहुंची। पुलिस को उसने बताया कि उसने इस तरह की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।महिला कांस्टेबल ने अपने साथ की महिला कांस्टेबल, चार अन्य कांस्टेबल व एक पत्रकार के खिलाफ बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये सब उन्हीं लोगों का रचा हुआ षड्यंत्र है। महिला ने उन सब के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का दावा करने की धमकी भी दी।

गौरतलब है कि डीजीआरएसी प्रथम बटालियन की महिला कांस्टेबल की ओर से डीजीपी मनोज भट्ट को आरपीटीसी के बाहर चाय दुकान संचालक रामनिवास पर देह शोषण तथा पति को मारने की धमकी की लिखित शिकायत दी गई थी।

डीजीपी मनोज भट्ट को शिकायत भेजने के बाद ढाबा संचालक पर देह शोषण तथा डिप्टी कमाण्डेंट, कम्पनी कमाण्डर व दो हैड कांस्टेबल पर छेड़छाड़ का मामला मण्डोर थाने में दर्ज किया गया था।

थानाधिकारी जब्बरसिंह के अनुसार महिला सिपाही के परिवाद पर चाय दुकान संचालक रामनिवास पर देह शोषण तथा पति को मारने की धमकी मामला व आरएसी के डिप्टी कमाण्डेंट पर एफआईआर दर्ज कराने के बदले अस्मत मांगने, कम्पनी कमांडर रविराज सिंह पर तंग करने और हैड कांस्टेबल आसूसिंह व चण्डीदान पर अश्लील इशारे व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया था।

जयपुर। बाडमेर जिले के कंवराराम आठ पुलिसकर्मियों को मिलेगी विशेष पदोन्नति



जयपुर। बाडमेर जिले के कंवराराम आठ पुलिसकर्मियों को मिलेगी विशेष पदोन्नति


पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट ने ड्यूटी पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाने के फलस्वरुप पुरस्कार एवं पदोन्नति के लिए गठित कमेटी की अभिशंषा पर प्रदेश के आठ पुलिसकर्मियों को विशेष पदोन्नति देकर पुरस्कृत किया है।

महानिरीक्षक पुलिस(मुख्यालय) डॉ प्रशाखा माथुर ने बताया कि आयुक्तालय जयपुर के राम सिंह एवं प्रद्यु न कुमार, बाडमेर जिले के कंवराराम व पूनम चंद, बांसवाडा जिले के अमृतलाल, उदयपुर जिले के जितेन्द्र कुमार एवं भीलवाडा जिले के आशीष मिश्रा कांस्टेबल को हैड कांस्टेबल के पद पर एवं भीलवाडा जिले के ओम सिंह हैड कांस्टेबल को सहायक उप निरीक्षक के पद पर विशेष पदोन्नति दी गई है।




आयुक्तालय जयपुर के राम सिंह कांस्टेबल ने आरोपी नगेन्द्र सिंह, ललित व विमल को दस्तयाब कर गिर तार करने में अहम भूमिका निभाई थी। जयपुर के 17 थानों में हुई 96 चैन स्केचिंग की वारदातों में लूटी 96 सोने की चेन बरामद की गई थी। इसी प्रकार प्रद्यु न कुमार ने आयुक्तालय जयपुर के विभिन्न थानों में दर्ज विभिन्न मुकदमों के प्रकरणों में मोबाइलों का कॉल डिटेल एवं घटनास्थल के बीटीएस का गहन अध्ययन एवं तकनीेकी योग्यता तथा बुद्धिमता से कार्य कर अभियुक्तों को गिर तार करवाने के सराहनीय एवं उत्कृष्ठ कार्य किए।

बाडमेर जिले के कंवराराम व पूनम चंद कांस्टेबल ने जिला बाडमेर में मोस्ट वांटेड ईनामी अपराधी हिन्दूराम व उसकी गैंग के सदस्यों के कब्जे से जोधपुर में चोरी हुई बोलेरो गाडी को बरामद कर अपराधी के कब्जे से राजस्थान व गुजरात राज्य में हुई चोरी/नकबजनी/ लूट एवं डकैती के प्रकरण में अनुसंधान कर 64,30,700 रुपए की बरामदगी करवाकर अन्र्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करवाने में सराहनीय कार्य किया। बांसवाडा जिले के अमृतलाल कांस्टेबल ने बांसवाडा के अरथूना कस्बा के मकान में चोरो का पीछा कर उन्हें दबोच लिया।

चोरों ने उन पर फायरिंग कर दी जिससे उनके सीने में गोली लग गई। उदयपुर जिले के जितेन्द्र कुमार कांस्टेबल ने रात्रि गस्त की ड्यूटी में सशस्त्र बदमाशों को पकड़ा। इस बीच उनका पैर भी टूट गया।

भीलवाडा जिले के ओम सिंह हैड कांस्टेबल एवं आशीष मिश्रा कांस्टेबल ने भीलवाडा के थाना प्रताप नगर में मुखविर की सूचना पर अवैध हथियार स्पलाई करने वाले अभियुक्त छोटू उर्फ महेन्द्र सिंह एवं शक्ति सिंह से हथियार बरामद किए एवं चैन स्केचिंग, चोरी, नकबजनी की वारदातों में जयपुर आयुक्तालय से 5 हजार के ईनामी इन्द्र सिंधी को गिर तार करवाने के सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य किया।

नई दिल्ली।सुप्रीम कोर्ट से भी हार्दिक को नहीं मिली राहत, जेल में ही रहना पड़ेगा



नई दिल्ली।सुप्रीम कोर्ट से भी हार्दिक को नहीं मिली राहत, जेल में ही रहना पड़ेगा

देशद्रोह के मामले में हार्दिक पटेल की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने गुजरात पुलिस को डेढ़ महीने के भीतर जांच पूरी करने के आदेश दिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही उनकी याचिका पर विचार किया जाएगा। हार्दिक फिलहाल सूरत जेल में बंद हैं।



सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात पुलिस को उसकी अनुमति के बिना राष्ट्रद्रोह मामले में आरोप पत्र दायर नहीं करने का आदेश दिया और मामले की आगे की सुनवाई के लिए 5 जनवरी की तारीख तय की।



इससे पहले सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच ने देशद्रोह मामले के खिलाफ हार्दिक की दायर की गई याचिका की सुनवाई करने से इनकार कर दिया था और इसे दूसरी बेंच के पास भेज दिया था।



गुजरात हाई कोर्ट ने भी पिछले महीने देशद्रोह के आरोप को चुनौती देने वाली हार्दिक पटेल की याचिका को खारिज कर दिया था। अदालत ने फैसले में कहा था पहली नजर में हार्दिक पटेल पर राजद्रोह का मामला बनता है।







गौर हो कि 3 अक्टूबर को हार्दिक ने एक लड़के द्वारा सुसाइड की बात पर उससे कहा था कि दो-चार पुलिसवालों को मार देना, लेकिन खुदकुशी मत करना। इस बयान का विडियो वायरल हो गया था, जिसके बाद हार्दिक के खिलाफ सूरत में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया।

नई दिल्ली।दाऊद के करीबियों की बढ़ेंगी मुश्किलें? छोटा राजन कर रहा है मुंबई पुलिस में मौजूद "भेदियों" के नाम का खुलासा



नई दिल्ली।दाऊद के करीबियों की बढ़ेंगी मुश्किलें? छोटा राजन कर रहा है मुंबई पुलिस में मौजूद "भेदियों" के नाम का खुलासा


इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार हुआ अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन आज 27 साल भारत लौटा है। भारत लेकर आई सीबीआई टीम छोटा राजन को किसी अज्ञात स्थान पर ले गई है। उसके ऊपर चल रहे मामलों की जांच सीबीआई करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छोटा राजन ने पूछताछ के दौरान मुंबई के उन पुलिसवालों के नाम बताए हैं, जो डॉन दाऊद इब्राहिम के मददगार रहे हैं। छोटा राजन ने पूछताछ करने वालों में आईबी, रॉ और सीबीआई के अधिकारी मौजूद है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक छोटा राजन ने दाऊद के मददगारों के अलावा दाऊद के अरब लिंक की भी जानकारी दी है। यह भी बताया जा रहा है कि जब राजन एयरपोर्ट पर विमान से नीचे उतरा, तो उसने सबसे पहले 'भारतीय धरती को चूमा था।'

READ: छोटा राजन के साथ था इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का अफेयर, DON के प्यार में बन गई साध्वी

डायलिसिस की खबर निराधार

पिछले ढाई दशक से अधिक समय से फरार अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन 24 घंटे के लिए 'इंडिया इंटरपोल' यानी सीबीआई की हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मीडिया में छोटा राजन की डायलिसिस की खबरें निराधार हैं।



सीबीआई को मामले सौंपने पर तीखी आलोचना

छोटा राजन उर्फ मोहन कुमार के खिलाफ मामलों को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने के फैसले की शुक्रवार को राजनीतिक पार्टियों ने आलोचना की। दो विपक्षी पार्टियों ने कहा कि इससे मुंबई पुलिस का मनोबल टूटेगा। दो प्रमुख विपक्षी पार्टियों कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने राज्य सरकार के इस फैसले की तीखी आलोचना की।

सारे केस सीबीआई देखेगी तो पुलिस क्या करेगी

मुंबई कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष संजय निरूपम ने कहा कि पहले शीना बोरा हत्याकांड की जांच और अब छोटा राजन से संबंधित मामलों को महाराष्ट्र ने सीबीआई को सौंप दिया। निरूपम ने आश्चर्य जताते हुए कहा, 'यदि इन सारे मामलों से सीबीआई निपटेगी, फिर मुंबई पुलिस क्या करेगी।' उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से इस फैसले पर दोबारा विचार करने का अनुरोध किया।

राकंपा ने भी की आलोचना

वहीं राकांपा के प्रदेश प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि केवल तीन दिन पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ-साथ मुंबई पुलिस आयुक्त अहमद जावेद ने आश्वस्त किया था कि छोटा राजन को मुंबई लाया जाएगा। मलिक ने कहा, 'फिर उसे अब दिल्ली क्यों ले जाया गया? इसके पीछे की रणनीति क्या है? पत्रकार ज्योतिरादित्य डे हत्याकांड व पाकमोदिया स्ट्रीट गोलीबारी सहित सभी महत्वपूर्ण मामलों की जांच क्या सीबीआई करेगी। क्या उन्हें हमारी पुलिस की क्षमता पर संदेह है? यह मुंबई पुलिस के मनोबल को गिराता है।' मलिक ने कहा कि राज्य सरकार को मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है, इससे लोगों के बीच गलत संदेश जाएगा।

सागर।बेटी पर गंदी नजर रखता था पिता, मां-बेटी ने पटककर मारा डाला



सागर।बेटी पर गंदी नजर रखता था पिता, मां-बेटी ने पटककर मारा डाला


मध्यप्रदेश के सागर में पुलिस ने अपनी बेटी पर बुरी नजर रखने वाले व्यक्ति की उसकी पत्नी, बेटी और भतीजे द्वारा योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने का खुलासा किया है। तीनों ने हत्या के बाद लाश एक बोरे में बंदकर नाले में फेंक दी।

इस अंधे कत्ल का शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के सामने खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने बताया कि एक नंवबर को मोतीनगर थाना क्षेत्र के कनेरा के पास एक नाले में बोरे में बंद लाश मिली थी। उसकी शिनाख्त कैंट थाना क्षेत्र के विठ्ठल नगर निवासी अयूब खां के रूप में हुई।

READ: पिता ने बेटी को संदिग्ध हालात में देखा, फिर दी दर्दनाक मौत

उन्होंने बताया कि पुलिस की पड़ताल में पता चला कि अयूब अपनी बेटी पर बुरी नजर रखता था। इससे परेशान होकर मां, बेटी और उसके भतीजे सोहिल ने उसे मार डालने की योजना बनाई। उन्होंने 31 अक्टूबर की रात अयूब को सब्जी में नींद की गोली खिला दी।

READ: ड्राइवर ने क्लीनर को थमाई स्टेयरिंग, खुद चलती बस में लड़की से किया RAPE

पत्नी फिरदौस और बेटी रुबीना ने दुपट्टे से बेहोश अयूब का गला बांधा और उसे जमीन पर पटक दिया। पटकने से उसके सर में चोट आई और वह मर गया। रात में ही सोहिल ने ऑटो रिक्शा में रखकर उसकी लाश को सुनसान इलाके में नाले के पास फेंक दिया। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

छोटा राजन के साथ था इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का अफेयर, DON के प्यार में बन गई साध्वी

छोटा राजन के साथ था इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का अफेयर, DON के प्यार में बन गई साध्वी

इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार हुआ अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन आज 27 साल भारत लौटा है। इंडोनेशिया से भारत लेकर आई सीबीआई टीम छोटा राजन को किसी अज्ञात स्थान पर ले गई है। उसके ऊपर चल रहे मामलों की जांच सीबीआई करेगी। बता दें कि इंडिया के मोस्ट वॉटेंड क्रिमिनलों में से एक और मुंबई अंडरवर्ल्ड का लीडिंग फिगर छोटा राजन पर मुंबई में अकेले 68 मामले दर्ज है, जिनमें से 20 मर्डर केस और बाकी मकोका, पोटा और आर्म्स एक्ट के तहत संगीन मामले दर्ज है। कहा जाता है कि अपराध की दुनिया के साथ-साथ फिल्मी जगत में उसका सिक्का चलता था। इस दौरान एक बॉलीवुड एक्ट्रेस से उसका नाम जुड़ा। यह बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं ममता कुलकर्णी। कहा जाता है कि राजन के कहने पर इन्हें फिल्म में रोल भी मिला था।

छोटा राजन के खास विक्की से भी जुड़ा नाम

ममता कुलकर्णी का नाम छोटा राजन के साथ-साथ उसके खास विजयगिरि आनंदगिरि गोस्वामी उर्फ विकी से जुड़ा। छोटा राजन के भारत छोड़ने के बाद उसके सारे कारोबार को विक्की ही देखता था। विकी का रुतबा दाऊद इब्राहीम से कम नहीं था। कहा जाता है कि विकी के एक इशारे पर बॉलीवुड के सितारे मुंबई से दुबई चले आते थे। विकी मुंबई में ड्रग सप्लाई करने के लिए मशहूर था।

दाऊद ने करवाया था ममता के ब्वॉयफ्रेंड को अरेस्ट!

कहा जाता था कि बॉलीवुड करियर को अलविदा कहने के बाद ममता ने ड्रग स्मगलर विक्की उर्फ विक्रम गोस्वामी से शादी कर ली। बाद में यह खुलासा हुआ कि ममता उनके साथ केन्या में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही हैं। यह खबर आई थी कि दाऊद ने ही विक्रम गोस्वामी को गिरफ्तार करवा दिया था, क्योंकि वह छोटा राजन का बिजनेस संभाल रहा था। विकी गोस्वामी को केन्या में ड्रग तस्करी के मामले में गिरफ्तार करने के साथ ही ममता कुलकर्णी को भी हिरासत में लिया गया था।

प्यार में बनी योगिनी

ममता ने विकी को जेल से निकालने की बहुत कोशिश की। कोशिशें पूरी नहीं होने के बाद वो विक्की के प्यार में साध्वी बन गई। कभी अपने ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज से सुर्खियां बटोरने वाली ममता कुलकर्णी बॉलीवुड की गलियों को छोड़ अब वे अध्यात्म की राह पर चल पड़ी हैं। 2013 में उन्होंने अपनी किताब ऑटोबायोग्राफी ‘ऑफ एन योगिनी’ रिलीज की थी। इस दौरान फिल्मी दुनिया को अलविदा कहने की वजह बताते हुए ममता कुलकर्णी ने कहा था कि कुछ लोग दुनिया के कामों के लिए पैदा होते है, जबकि कुछ ईश्वर के लिए पैदा होते हैं। मैं भी ईश्वर के लिए पैदा हुई हूं।

बाड़मेर।विशाल फटाखा बहिष्कार अंहिसा रैली का आगाज 8 नवम्बर को।



बाड़मेर।विशाल फटाखा बहिष्कार अंहिसा रैली का आगाज 8 नवम्बर को।
बाड़मेर। 6 नवम्बर, थार नगरी बाड़मेर में आतिशबाजी रहित दीपावली मनाते हुए पर्यावरण में अमूल्य सहयोग करने की अपील के लिए अहिंसा प्रेमी जैन समाज के बच्चे रैली निकाल कर पटाखों का बहिष्कार करेगें।

इंडिया एगेंस्ट वाॅइलेंस काॅओर्डिनर मुकेश बोहरा़ ने बताया कि दीपावली पर होने वाली अरबों रूपये की अतिशबाजी से ध्वनि व वायु प्रदूषण बढ़ता है जिसके कारण कई असाध्य रोगों की वृद्धि होती है। पटाखों के क्षणीक मनोरंजन के बदले विभिन्न प्रकार की घटने वाली दुर्घटनाएं हमें सावधान करती है कि हम पटाखों का पूर्ण बहिष्कार करे।

इंडिया एगेंस्ट वाॅइलेंस बाड़मेर के प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि इंडिया एगेंस्ट वाॅइलेंस बाड़मेर के तत्वाधान में दिनांक 8 नवम्बर शनिवार को प्रातः 8.30 बजे श्री गुणसागरसूरि साधना भवन से विशाल फटाखा विरूद्ध रैली का आयोजन किया जाएगा।

छाजेड़ ने बताया कि रैली को साध्वी श्री साध्वी श्री तीर्थगुणा श्री म.सा. मंगलाचरण व जनप्रतिनिधि हरी झंडी प्रदान करेगें। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई जैन न्याति नोहरा आकर समाप्त होगी।

अहिंसा अभियान के पोस्टर विमोचन के दौरान सह सयोजक कैलाष बोहरा, जितेन्द्र बांठियां, सुरेष वडेरा, ओमप्रकाष बोथरा, सुनिल छाजेड़, गौरव बोहरा, दिनेष वडेरा, भरत बोहरा, हर्ष जैन सहित संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जैसलमेर,दीपावली पर्व के अवसर पर आगजी घटनाओं से निपटने के लिए निरोधात्मक उपाय करने के दिये निर्देष

जैसलमेर,दीपावली पर्व के अवसर पर आगजी घटनाओं से निपटने के लिए निरोधात्मक उपाय करने के दिये निर्देष

जैसलमेर, 6 नवम्बर/जिला मजिस्ट्रेट विष्वमोहन षर्मा ने दीपावली त्यौहार के अवसर पर बडे पैमाने पर आग लगने की घटनाऐ होने की सम्भावनाओं को देखतें हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दियें कि वे श्री जवाहिर चिकित्सालय के साथ ही जिलें में स्थित चिकित्सालयों में अग्नि कांड से झूलसे व्यक्तियों की तत्काल चिकित्सा व्यव्स्था सुनिष्चित करावें साथ ही चिकित्सा उपकरणों, बल्ड एवं दवाईयों की व्यवस्था भी राउण्ड दी क्लाॅक उपलब्ध कराने के आदेष प्रदान करने के निर्देष दिये।
उन्होने उपनियन्त्रक नागरिक सुरक्षा/नगर परिषद जैसलमेंर/नगर पालिका पोकरण को निर्देष दियेे िक वे किसी प्रकार की अग्नि कांड से निपटने के लिए अग्निषमन वाहन/अगर््िन सेवा को आवष्यक उपकरणों साधनों एवं वाहन चालक सहित तैयार रखें। इसके साथ ही अधिषाषी अभियन्ता जलदाय पोकरण एवं जैसलमेंर को निर्देष दिये कि वे आगजनी की घटना से निपटने के लिए राउण्ड दी क्लाॅक पानी के टैंकर भरे हुए प्रमुख कस्बों में ड्राइवर सहित तैयार रखें।

जैसलमेर,नगर विकास न्यास जैसलमेर की बहुउदद्ेषीय आवासीय योजना लाॅन्च



जैसलमेर,नगर विकास न्यास जैसलमेर की बहुउदद्ेषीय आवासीय योजना लाॅन्च

जिला कलक्टर ष्षर्मा ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर योजना लाॅन्च की

16 नवंबर से आॅनलाईन आवेदन पत्र आंमत्रित, 15 दिसंबर अंतिम तिथि

जैसलमेर, 6 नवंबर/दीपावली के पावन पर्व पर नगर विकास न्यास जैसलमेंर द्धारा अमर ष्षहीद सागर मल गोपा बहुउदद्ेषीय आवासीय योजना रामगढ रोड जैसलमेंर में प्रथम चरण में 580 आवासीय भूखण्डों के आंबटन के लिए आॅनलाइन आवेदन आवासीय योजना लाॅन्च की गई है। जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा ने ष्षुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कम्प्यूटर का बटन दबाकर इस आवासीय योजना को लाॅन्च किया एवं साथ ही इस योजना के सम्बन्ध में न्यास द्धारा तैयार की गई विवरिणिका पुस्तक का भी विमोचन किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा, उपखण्ड अधिकारी एवं सचिव नगर विकास न्यास जयसिंह, तहसीलदार धर्मराजगुर्जर, सहायक अभियन्ता साहबराम जोषी, सहायक लेखा अधिकारी एम.आर.गर्ग उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ष्षर्मा ने नगर विकास न्यास द्धारा लाॅन्च की गई इस आवासीय योजना के लिए बधाई दी एवं कहा कि इससे लोगो के आवास का सपना पूरा होगा। उन्होने सम्बन्धित फर्म से आवासीय योजना के आॅनलाइन आवेदन पत्र प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली। उन्होने सचिव को निर्देष दिये कि वे इस योजना का अधिक से अधिक मीडिया में प्रचार प्रसार करावें ताकि लोग इस आवासीय योजना में प्लाॅट के लिए आॅनलाईन आवेदन कर सके।

नगर विकास न्यास के सचिव जयसिंह ने बताया कि इस बहुउदद्ेषीय आवासीय योजना में प्रथम चरण में 580 भूखण्डों को आंबटित विभिन्न वर्गो में किया जाएगा। उन्होने बताया कि इसमें अल्पआय वर्ग में जिनकी आय 10000 प्रति माह है वे 45 वर्ग मीटर प्लाॅट के लिए ही आवेदन कर सकते है इनके लिए आरक्षित दर का 25 प्रतिषत राषि ली जायेगी। इसी प्रकार मध्यम आय वर्ग में जिनकी आय 10001 से 15000 रूपये प्रति माह तक है वे 90 वर्ग मीटर तक प्लाॅट के लिए आॅनलाईन आवेदन कर सकेंगे इनकी आरक्षित दर की 60 प्रतिषत राषि ली जायेगी। मध्यम आय वर्ग में जिनकी आय 15001 से 30000 रूपयें प्रतिमाह है वे 91 से 220 वर्ग मीटर प्लाॅट के लिए आवेदन कर सकते है जिनकी कीमत आरक्षित दर पर वसूली जायेगी। मध्यम आय वर्ग में जिनकी आय 30001 से 45000 रूपये प्रति माह तक है वे 221 से 350 वर्ग मीटर प्लाॅट के लिए आॅनलाईन आवेदन कर सकेगें जिसकी कीमत आरक्षित दर की 115 प्रतिषत होगी। उन्होने बताया कि भूखण्ड की आरक्षित दर 2558 रूपयें प्रति वर्ग गज निर्धारित की गई है एवं आवेदन ष्षुल्क राषि 500 रूपये जो कि पंजीकरण ष्षुल्क के साथ ही आॅनलाईन जमा करवानी होंगी।

सहायक अभियन्ता साहब राम जोषी ने बताया कि इस आवासीय योजना में 18 प्रतिषत राज्य सरकार के विभागों एवं राजकीय उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए आरक्षित है। इसी प्रकार 10 प्रतिषत सैनिक, सेवानिवृत सैनिक एवं सेवाकाल के दौरान वीरगति को प्राप्त सैनिको की विधवाओं एवं आश्रितों के लिए, 9 प्रतिषत अनुसूचित जाति के लिए, 6 प्रतिषत अनुसूचित जन जाति के लिए, 2 प्रतिषत निषक्तः जन के लिए, 2 प्रतिषत अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए आरक्षित है। ष्षेष 53 प्रतिषत सामान्य/अनारक्षित है। उन्होने बताया कि अल्प आय वर्ग में 15 गुणा 30 वर्ग गज प्लाॅट के लिए पंजीकरण ष्षुल्क 5000 रूपयें निधारित की गई है इसी प्रकार अल्पआय वर्ग में 20 गुणा 40 वर्ग गज के लिए पंजीकरण ष्षुल्क 10000 रूपयें, मध्यम आय वर्ग 15001 से 30000 रूपये प्रतिमाह तक 91 से 220 वर्ग मीटर तक भूखण्ड के लिए 20000 एवं जिनकी आय 30001 से 45000 रूपयें प्रतिमाह तक है उनके लिए 221 से 350 वर्ग मीटर भूखण्ड के लिए 30000 रूपयें पंजीकरण ष्षुल्क देय होगी। आवेदन के समय पंजीकरण राषि डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिग एव ंकेस आॅन चालान एक्सीस बैंक की किसी भी ष्षाखा में जमा कराया जा सकता है। देय राषि के लिए डीडी व चैक मान्य नहीं होगा।

उन्होने बताया कि इस सम्बन्ध में नगर विकास न्यास जैसलमेंर की वेबसाईट ूूूण्नपजरंपेंसउमतण्बवउ पर पूरी जानकारी उपलब्ध है उन्होने बताया कि 16 नवंबर 2015 को प्र्रातः 11ः30 बजे से इस आवासीय योजना के लिए आॅनलाईन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी। आॅनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2015 दोपहर 12 बजे तक है।

---000---

जैसलमेर, नहरी पानी चोरी रोकथाम के लिए सघन गष्त अभियान चलावें-जिला कलक्टर



जैसलमेर, नहरी पानी चोरी रोकथाम के लिए सघन गष्त अभियान चलावें-जिला कलक्टर

नहर से पानी चोरी करनें वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाने के निर्देष
जैसलमेर, 6 नवंबर/जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा ने इन्दिरा गाॅधी नहर परियोजना में नहर से पानी चोरी की रोकथाम के लिए गठित गष्तीदल को निर्देष दियें की वे नवंबर व दिसम्बर माह में सघन गष्त अभियान चलाकर पानी चोरी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लावें एवं ऐसे लोगो के खिलाफ पुलिस में मुकदमा भी दर्ज करावें। उन्होने नहर परियोजना के अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों व वन विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से नहरी क्षेत्र में पानी चोरी रोकथाम कें लिए औचक गष्त की कार्यवाही करने के निर्देष दियें उन्होने विषेष रूप से रबी फसल की बिजाई को ध्यान में रखतें हुए इस कार्यवाही को नियमित रूप संे चालू रखने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर ष्षर्मा ने ष्षुक्रवार को इसके लिए आयोजित विषेष बैठक के दौरान निर्देष दिये। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, उपवन संरक्षक इगानप श्रीमती सुदीप कौर ष्षर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता इगानप देषराज मीना,उपायुक्त उपनिवेषन अरूण कुमार ष्षर्मा, अधीक्षण अभीयन्ता एमआर डूडी, अधिषाषी अभियन्ता रधुवीर सुमन, उपअधीक्षक पुलिस नाचना किषन पाल सिंह, तहसीलदार भूअभिलेख के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देष दियें की नहर की पटरी के पास वन भूमि में से कोई भी काष्तकार साईफन एवं नाली निकालकर किसी भी सूरत में पानी चोरी नहीं करें यह ध्यान रखा जावें एवं कोई भी काष्तकार उनकी भूमि से पानी चोरी करता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्यवाही करावें।

जिला कलक्टर ने इन सभी अधिकारियों को निर्देष दियें कि वे संयुक्त रूप से जहा साईफन लगाकर एवं नाली से पानी चोरी की जाती है उस क्षेत्र को चिन्हित करावें एवं ऐसे क्षेत्र में सघन गष्त की कार्यवाही आकसमिक करावें। उन्होने इस कार्य को गम्भीरता सें करनें के निर्देष दियें वही पुलिस अधिकारियों को कहा कि वे पूरा पुलिस जाब्ता उपलब्ध करावें एवं चोरी करने वालों लोगों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करें। उन्होने अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता को निर्देष दियें िकवे दिसम्बर माह तक उनके अभियन्ता को मुख्यालय छोडने की अनुमति प्रदान नहीं करे वहीं उन्हे पाबंद करे कि वे सदैव अपना मोबाइल आॅन रखें ताकि जरूरत पडते ही मौके पर पहॅच सकें। उन्होने नर अभियन्ताओं को बैलदारों के माध्यम से पानी चोरी के स्थलों को अभी से ही चिन्हित करने की कार्यवाही करने पर जोर दिया एवं साथ ही नहरी पटरों पर बबूल की कटाई जेसीबी के माध्यम से कराने, गष्त के दौरान विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करानें के निर्देष दिये। उन्होने माइनरों से मिटटी निकालने की कार्यवाही ठेकेदारों के माध्यम से समय पर कराने के निर्देष दिये।

उन्होने उपायुक्त उपनिवेषन को निर्देष दिये कि वे अभी से ही अवैध काष्त करने वालों पर कडी नजर रखके उनके खिलाफ कार्यवाही करावे। उन्होने कहा कि में जो भी काष्तकार अवैध बुवाई करता है तो बुवाई करते समय ही उसकी रोकथाम करवादे। उन्होने इसके लिए नहरी पटवारियों को पाबंद करने के निर्देष दिये एवं साथ ही ऐसे मामलों में फसल नष्टी करण अवष्य कराने के निर्देष दिये। उन्होने कहा कि प्रभावी ढंग से पानी की चोरी पर अभी से ही नकेल कसेंगे तो टेल तक के काष्तकारों को सिंचाई के लिए पानी अवष्य ही मिलेगा। उन्होने अवैध काष्त करने वाले लोगो के खिलाफ भी पुलिस में मुकदमा दर्ज करानें के निर्देष दिये।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ पचार ने नहर अभियन्ताओं को विष्वास दिलाया कि उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल उपलब्ध कराया जायेगा एवं थानाधिकारी भी गष्ति दल में उनके साथ रहंेगे। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी संयुक्त कार्यवाही पानी चोरी के लिए करेंगे तो रबी फसल के दौरान टेल तक सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।

बैठक में उपवन संरक्षक श्रीमती ष्षर्मा ने बताया कि वन अधिकारियों द्धारा भी वन विभाग की भूमि में से पानी चोरी नही करवाने दी जायेगी एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग की जायेगी। अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता मीना ने बताया कि सर्वप्रथम जहां पानी चोरी की संभावना ज्यादा रहती है उनको सर्वप्रथम चिन्हित करके गष्त की कार्यवाही करवायी जायेगी।

बाडमेर, खबरों की चौपाल। आज की जिले से ताज़ा खबरें

बाडमेर, खबरों की चौपाल। आज की जिले से ताज़ा खबरें 
पेट्रोल पम्पो पर सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश 

बाडमेर, जिले के सभी पैट्रोल पम्प संचालकों को आदेशित किया जाता है कि विस्फोटक विभाग द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से पम्पों पर जो अग्नि शमन यंत्र व मिट्टी की बाल्टियां रखने के नियम बनाए हुए है, उन नियमों के तहत निर्धारित संख्या में अग्नि शमन यंत्रो की वैधता भी निष्चित की जावे। यदि इन नियमों की अवहेलना पायी गयी तो आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।

नगर परिषद् बाडमेर व बालोतरा तथा जिले के सभी ग्रामीण उचित मूल्य दुकानदारों को आदेशित किया जाता है कि वे अपने 14 काॅलम रजिस्टर का आवश्यक रूप से पूर्ण कर सम्बन्धित ई-मित्र केन्द्र/विकास अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर सीडिंग करवाया जाना सुनिश्चित करें तथा उपभोक्ता को आधार कार्ड व बैंक विवरण की जानकारी देने से पूर्व सामग्री वितरण नही करें।



बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 16 को
बाडमेर, 6 नवम्बर। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2015-16 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह अक्टूबर तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित द्वितीय स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में 16 नवम्बर को दोपहर 12.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने संबंधित अधिकारियों को अक्टूबर माह तक अर्जित उपलब्धियों की सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक सोमवार को
बाड़मेर, 6 नवम्बर। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान हेतु जिला स्तरीय जन सुनवाई तथा जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन सोंमवार 9 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे से कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशों की पालना में जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ ही जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे एवं संभव होने पर मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों पर चर्चा की जाएगी। उन्होने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

-0-

विशेष योग्यजन शिविर का आयोजन 19 को
बाडमेर, 6 नवम्बर। 19 नवम्बर को राजकीय अम्बेडकर छात्रावास बालोतरा एवं 2 दिसम्बर को भगवान महावीर टाउन हाॅल बाडमेर में विशेष योग्यजन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त शिविर में विशेष योग्यजन व्यक्तियों को प्रमाण पत्र, रेल, बस पास एवं पेशन आवेदन पत्र तैयार किए जाएगें। साथ ही ट्राई साइकिल, बैशाखी, श्रवण यन्त्र, छडी, व्हील चैयर आदि का वितरण किया जाएगा।

-0-

गैर सरकारी विद्यालयों मेें भौतिक सत्यापन कार्य 21 तक किया जाएगा

बाडमेर, 6 नवम्बर। गैर सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के प्रावधानों के अनुसार गैर सरकारी विद्यालयों के भौतिक सत्यापन सत्र 2015-16 की तिथियों में परिवर्तन किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) कैलाशचन्द्र तिवाडी ने बताया कि गैर सरकारी विद्यालयों में भौतिक सत्यापन कार्य 21 नवम्बर तक किया जाएगा। विद्यालयों द्वारा भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट आरटीई वैब पोर्टल पर 24 नवम्बर तक अपलोड कर लाॅक करने का अवसर प्रदान किया गया है। उन्होने सभी ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे भौतिक सत्यापन से शेष रहे निजी विद्यालयों का भौतिक सत्यापन कार्य समयबद्ध कार्यक्रम अनुसार सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करेंगे।

हैदराबाद में जबरौ जालोर के प्रजेन्टेशन को सराहा गया,और जालोर की खबरे



श्रमिकों के उत्ताराधिकारियों को एक्स ग्रेसिया का भुगतान
जालोर 6 नवम्बर - जिले के सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित खनिज श्रमिकों को उनकी मृत्यु उपरान्त उनके विधिक उत्तराधिकारियों को नियमानुसार निर्धारित एक्स ग्रेसिया राशि के लिए निर्धारित प्रमाण पत्रा प्रस्तुत किए जाने के उपरान्त भुगतान किया जायेगा।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य के वित्त (राजस्व) विभाग के निर्देशानुसार जिले में सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित खनिज श्रमिकों को एवं उनकी मृत्यु उपरान्त विधिक उत्तराधिकारियों को नियमानुसार निर्धारित एक्स ग्रेसिया राशि के लिए प्रार्थी द्वारा वांछित प्रमाण पत्रा प्रस्तुत करने के पश्चात् एक माह की अवधि में भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा । ---000---

50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
जालोर 6 नवम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर तहसील क्षेत्रा के एक व्यक्ति की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जालोर तहसील क्षेत्रा के केशवना निवासी अशोक कुमार पुत्रा मसराराम मेघवाल उम्र 25 वर्ष की गत 1 जुलाई, 2015 को सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि जालोर उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार की अनुशंषा पर मृत्तक की माता श्रीमती सुकीदेवी को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।

---000---

लाईट्स की बैठक 9 को

जालोर 6 नवम्बर - न्याय विभाग की वेबसाईट लाइटस के सम्बन्ध में बैठक 9 नवम्बर को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि न्याय विभाग के निर्देशानुसार न्याय विभाग की वेबसाइट पर न्यायिक प्रकरणों के सम्बन्ध में जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों पर नियन्त्राण, अधीक्षण व मार्गदर्शन प्रदावन करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट को प्राधिकृत किया गया हैं इसके अलावा सभी अधिकारियों को सम्बन्धित के प्रशासनिक विभाग द्वारा जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।

उन्होंने सभी जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने अधीन समस्त न्यायिक प्रकरणांे के सम्बन्ध में निर्धारित प्रारूप में पूर्ण सूचना सहित 9 नवम्बर को आयोजित होने वाली बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

---000---

हैदराबाद में जबरौ जालोर के प्रजेन्टेशन को सराहा गया
जालोर 6 नवम्बर - हैदराबाद में ई-गवर्नेंस के क्षेत्रा में जालोर जिले में किये गए नवाचार ‘‘जबरौ जालोर’’ के मोबाईल मोनिटरिंग सिस्टम के प्रजेन्टेशन को ई-गवर्नेंस पैनल द्वारा सराहा गया।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शुक्रवार को हैदराबाद में ई-गवर्नेंस के क्षेत्रा मे जालोर जिले में किये गये नवाचार ‘‘जबरौ जालोर’’ अन्तर्गत मोबाईल माॅनिटरिंग सिस्टम का प्रजेन्टेशन दिया जिसे ई-गवर्नेस पैनल द्वारा सराहा गया। इसी नवाचार के लिए डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को पूर्व में राज्य सरकार द्वारा ई-गवर्नेंस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका हैं।

---000-‘--

शनिवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

जालोर 6 नवम्बर - जालोर शहर में 7 नवम्बर शनिवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 10 बजे तक 33/11 केवी सिटी जीएसएस पर मरम्मत व रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसके कारण सम्बन्धित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 7 नवम्बर शनिवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 10 बजे तक 33/11 केवी सिटी जीएसएस पर मरम्मत व रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसके कारण जीएसएस से जुडे क्षेत्रों जिनमें राजेन्द्र नगर, अस्पताल चैराहा, सुरजपोल, शान्ति नगर, भीनमाल बाईपास, आशापूर्णा काॅलोनी, रामदेव काॅलोनी, शिवाजी नगर, मानपुरा काॅलोनी, शास्त्राी नगर, तिलकद्वार के अन्दर, एफसीआई काॅलोनी आदि में प्रातः 8 बजे से प्रातः 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

---00