श्रमिकों के उत्ताराधिकारियों को एक्स ग्रेसिया का भुगतान
जालोर 6 नवम्बर - जिले के सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित खनिज श्रमिकों को उनकी मृत्यु उपरान्त उनके विधिक उत्तराधिकारियों को नियमानुसार निर्धारित एक्स ग्रेसिया राशि के लिए निर्धारित प्रमाण पत्रा प्रस्तुत किए जाने के उपरान्त भुगतान किया जायेगा।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य के वित्त (राजस्व) विभाग के निर्देशानुसार जिले में सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित खनिज श्रमिकों को एवं उनकी मृत्यु उपरान्त विधिक उत्तराधिकारियों को नियमानुसार निर्धारित एक्स ग्रेसिया राशि के लिए प्रार्थी द्वारा वांछित प्रमाण पत्रा प्रस्तुत करने के पश्चात् एक माह की अवधि में भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा । ---000---
50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
जालोर 6 नवम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर तहसील क्षेत्रा के एक व्यक्ति की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जालोर तहसील क्षेत्रा के केशवना निवासी अशोक कुमार पुत्रा मसराराम मेघवाल उम्र 25 वर्ष की गत 1 जुलाई, 2015 को सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि जालोर उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार की अनुशंषा पर मृत्तक की माता श्रीमती सुकीदेवी को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।
---000---
लाईट्स की बैठक 9 को
जालोर 6 नवम्बर - न्याय विभाग की वेबसाईट लाइटस के सम्बन्ध में बैठक 9 नवम्बर को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि न्याय विभाग के निर्देशानुसार न्याय विभाग की वेबसाइट पर न्यायिक प्रकरणों के सम्बन्ध में जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों पर नियन्त्राण, अधीक्षण व मार्गदर्शन प्रदावन करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट को प्राधिकृत किया गया हैं इसके अलावा सभी अधिकारियों को सम्बन्धित के प्रशासनिक विभाग द्वारा जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।
उन्होंने सभी जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने अधीन समस्त न्यायिक प्रकरणांे के सम्बन्ध में निर्धारित प्रारूप में पूर्ण सूचना सहित 9 नवम्बर को आयोजित होने वाली बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
---000---
हैदराबाद में जबरौ जालोर के प्रजेन्टेशन को सराहा गया
जालोर 6 नवम्बर - हैदराबाद में ई-गवर्नेंस के क्षेत्रा में जालोर जिले में किये गए नवाचार ‘‘जबरौ जालोर’’ के मोबाईल मोनिटरिंग सिस्टम के प्रजेन्टेशन को ई-गवर्नेंस पैनल द्वारा सराहा गया।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शुक्रवार को हैदराबाद में ई-गवर्नेंस के क्षेत्रा मे जालोर जिले में किये गये नवाचार ‘‘जबरौ जालोर’’ अन्तर्गत मोबाईल माॅनिटरिंग सिस्टम का प्रजेन्टेशन दिया जिसे ई-गवर्नेस पैनल द्वारा सराहा गया। इसी नवाचार के लिए डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को पूर्व में राज्य सरकार द्वारा ई-गवर्नेंस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका हैं।
---000-‘--
शनिवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर 6 नवम्बर - जालोर शहर में 7 नवम्बर शनिवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 10 बजे तक 33/11 केवी सिटी जीएसएस पर मरम्मत व रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसके कारण सम्बन्धित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 7 नवम्बर शनिवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 10 बजे तक 33/11 केवी सिटी जीएसएस पर मरम्मत व रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसके कारण जीएसएस से जुडे क्षेत्रों जिनमें राजेन्द्र नगर, अस्पताल चैराहा, सुरजपोल, शान्ति नगर, भीनमाल बाईपास, आशापूर्णा काॅलोनी, रामदेव काॅलोनी, शिवाजी नगर, मानपुरा काॅलोनी, शास्त्राी नगर, तिलकद्वार के अन्दर, एफसीआई काॅलोनी आदि में प्रातः 8 बजे से प्रातः 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
---00
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें