सागर।बेटी पर गंदी नजर रखता था पिता, मां-बेटी ने पटककर मारा डाला



सागर।बेटी पर गंदी नजर रखता था पिता, मां-बेटी ने पटककर मारा डाला


मध्यप्रदेश के सागर में पुलिस ने अपनी बेटी पर बुरी नजर रखने वाले व्यक्ति की उसकी पत्नी, बेटी और भतीजे द्वारा योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने का खुलासा किया है। तीनों ने हत्या के बाद लाश एक बोरे में बंदकर नाले में फेंक दी।

इस अंधे कत्ल का शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के सामने खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने बताया कि एक नंवबर को मोतीनगर थाना क्षेत्र के कनेरा के पास एक नाले में बोरे में बंद लाश मिली थी। उसकी शिनाख्त कैंट थाना क्षेत्र के विठ्ठल नगर निवासी अयूब खां के रूप में हुई।

READ: पिता ने बेटी को संदिग्ध हालात में देखा, फिर दी दर्दनाक मौत

उन्होंने बताया कि पुलिस की पड़ताल में पता चला कि अयूब अपनी बेटी पर बुरी नजर रखता था। इससे परेशान होकर मां, बेटी और उसके भतीजे सोहिल ने उसे मार डालने की योजना बनाई। उन्होंने 31 अक्टूबर की रात अयूब को सब्जी में नींद की गोली खिला दी।

READ: ड्राइवर ने क्लीनर को थमाई स्टेयरिंग, खुद चलती बस में लड़की से किया RAPE

पत्नी फिरदौस और बेटी रुबीना ने दुपट्टे से बेहोश अयूब का गला बांधा और उसे जमीन पर पटक दिया। पटकने से उसके सर में चोट आई और वह मर गया। रात में ही सोहिल ने ऑटो रिक्शा में रखकर उसकी लाश को सुनसान इलाके में नाले के पास फेंक दिया। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

टिप्पणियाँ