शुक्रवार, 6 नवंबर 2015

जैसलमेर,दीपावली पर्व के अवसर पर आगजी घटनाओं से निपटने के लिए निरोधात्मक उपाय करने के दिये निर्देष

जैसलमेर,दीपावली पर्व के अवसर पर आगजी घटनाओं से निपटने के लिए निरोधात्मक उपाय करने के दिये निर्देष

जैसलमेर, 6 नवम्बर/जिला मजिस्ट्रेट विष्वमोहन षर्मा ने दीपावली त्यौहार के अवसर पर बडे पैमाने पर आग लगने की घटनाऐ होने की सम्भावनाओं को देखतें हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दियें कि वे श्री जवाहिर चिकित्सालय के साथ ही जिलें में स्थित चिकित्सालयों में अग्नि कांड से झूलसे व्यक्तियों की तत्काल चिकित्सा व्यव्स्था सुनिष्चित करावें साथ ही चिकित्सा उपकरणों, बल्ड एवं दवाईयों की व्यवस्था भी राउण्ड दी क्लाॅक उपलब्ध कराने के आदेष प्रदान करने के निर्देष दिये।
उन्होने उपनियन्त्रक नागरिक सुरक्षा/नगर परिषद जैसलमेंर/नगर पालिका पोकरण को निर्देष दियेे िक वे किसी प्रकार की अग्नि कांड से निपटने के लिए अग्निषमन वाहन/अगर््िन सेवा को आवष्यक उपकरणों साधनों एवं वाहन चालक सहित तैयार रखें। इसके साथ ही अधिषाषी अभियन्ता जलदाय पोकरण एवं जैसलमेंर को निर्देष दिये कि वे आगजनी की घटना से निपटने के लिए राउण्ड दी क्लाॅक पानी के टैंकर भरे हुए प्रमुख कस्बों में ड्राइवर सहित तैयार रखें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें