बुधवार, 4 नवंबर 2015

शिशु टीकाकरण जागरूकता विषयक कार्यशाला आज



शिशु टीकाकरण जागरूकता विषयक कार्यशाला आज
बाड़मेर, 04 नवंबर। दूरस्थ गांवो एवं ढाणियों में शिशु टीकाकरण की पहंुच सुनिश्चित करने , जागरूकता के लिए मीडिया तथा स्वंय सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की जिला स्तरीय कार्यशाला ग्राम पंचायत अटल सेवा केन्द्र मेवानगर में गुरूवार को आयोजित होगी।

लोक संवाद संस्थान के सचिव कल्याण सिंह कोठारी ने बताया कि कार्यशाला में विशेषज्ञो के साथ राज्य के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकारो द्वारा संगीत के माध्यम से ’‘भूल मत जाना टीकाकरण जरूर करवाना‘‘ सहित कई संदेश देने का अभिनव प्रदर्शन किया जाएगा। कोठारी ने बताया कि इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण सत्र के लिए विशेष तौर पर स्वास्थ्य कर्मियों के लिये यूनिसेफ के सहयोग से तैयार की गई ’’माॅडल केनोपी’’ का प्रदर्शन किया जाएगा। और स्वास्थ्य अधिकारियों को माॅडल भेंट किया जाएगा। इस अवसर पर टीकाकरण संदेशों को लोक गीतों के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाड़मेर के लंगा कलाकारो के दल प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम में यूनिसेफ की स्वास्थ्य विशेषज्ञ अपूर्वा चतुर्वेदी, डा. खेताराम बेनीवाल, मेवानगर संरपंच श्रीमती कैलाश कंवर, बालोतरा पंचायत समिति के प्रधान ओमप्रकाश भील, पूर्व उप प्रधान श्यामसिंह राठौड़ के अलावा स्वयं सेवी संस्थानो के प्रतिनिधि व क्षेत्रीय मीडिया कर्मी भाग लेंगे।

-0-

विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

बाड़मेर, 04 नवंबर। दीपावली के त्यौहार के रखरखाव के मददेनजर गुरूवार को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक 33 केवी मैन बेस से विद्युतापूर्ति बंद रहेगी।

सहायक अभियंता लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि इस शटडाउन से राजवेस्ट कालोनी, आडेल, बायतू, रीको, एयरफोर्स, चैहटन, रामसर, महावीर नगर फीडर से संबंधित क्षेत्रांे की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

-0-

जैसलमेरनामा। जैसलमेर जिले की सरकारी खबरे

जैसलमेरनामा।  जैसलमेर जिले की सरकारी खबरे 
भामाषाह/आधार कार्ड सीडिंग सर्वे रिर्पोट का फिगर कार्य

बहुत अधिक संख्या में षत प्रतिषत कराये जाने पर विषेष जोर


जैसलमेर, 4 नवम्बर/ विकास अधिकारी पंचायत समिति सम लादुराम विष्नोई ने बताया कि मंगलवार 3 नवंबर कि स्थिति के अनुसार भामाषाह/आधारकार्ड सीडिगं सर्वे रिर्पोट का फिगर बहुत कम संख्या में प्राप्त हुआ है जबकि 5 नवंबर बुधवार तक 100 प्रतिषत सीडिंग का कार्य करने के निर्देष दिये गये है।

विकास अधिकारी ने बताया कि जिन ग्राम पचायतो की सर्वे सिडिंग कार्य 50 प्रतिषत से कम है वे पंचायते तत्काल सिडिंग का कार्य करावे।अन्यथा उनके विरूध कार्यवाही प्रस्तावित होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी ग्रामसेवक की रहेगी।

---000---

इंस्पायर अवार्ड योजना के अन्तर्गत आवेदन पत्र 15 नवंबर तक जमा कराये जाऐंगे
जैसलमेर, 4 नवम्बर/जिले के समस्त रामावि/राउमावि/बालिका/निजी/प्राथमिक विधालय जिनमे कक्षा 6-10 तक संचालित है, उनके संस्थाप्रधानों को आदेषित किया जाता है कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौधोगिकी विभाग द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड योजना के अन्तर्गत सभी विधालयों को कक्षा 6-10 तक के विज्ञान एवं गणित विषय मे औसत सर्वश्रैष्ठ विधार्थी का आॅनलाईन आवेदन करवाया जाना है। इसके लिए ूूूण्पदेचपतमंूंतके.केजण्हवअण्पदध् वेबसाइट पर जावें , आवेदन की अंतिम तिथि 15.11.2015 है। अधिक जानकारी के लिए पदेचपतम कपेजतपबज ंनजीवतपजल ;कार्यालय जिला षिक्षा अधिकारी-माध्यमिक जैसलमेर) से सम्पर्क करें।

---000---

माईक्रो एटीएम सम्बंधी प्रशिक्षण गुरूवार 5 नवंबर को
जैसलमेर 04 नवम्बर। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के निर्देशानुसार भामाशाह परियोजना के अन्तर्गत ई-मित्र केन्द्रों द्वारा माईक्रो एटीएम से राशि प्राप्त करने के सम्बंध में विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से गुरूवार 5 नवंबर को एक प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, जैसलमेर के उपनिदेशक (ए.सी.पी.) हरिशंकर अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित नागरिक ई-मित्र केन्द्र द्वारा माईक्रो एटीएम से राशि प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस विडियो काॅन्फ्रेसिंग में बी.डी.ओ, सरपंच, ब्लाॅक सांख्यिकी अधिकारी, पंचायत समिति के प्रोग्रामर एवं सूचना सहायक तथा ई-मित्र एल.एस.पी. व माईक्रो एटीएम ई-मित्र संचालक उपस्थित होंगे। अग्रवाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण तीनो पंचायत समितियों के अटल सेवा केन्द्र में स्थित विडियो काॅन्फ्रेसिंग कक्ष में गुरूवार 5 नवंबर को दोपहर 2.30 से 4.00 तक होगी।

---000---

दीपावली पर्व पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू
जैसलमेर , 4 नवम्बर / जिले में दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए असामाजिक तत्वो द्धारा कानून एवं व्यवस्था भंग करने की चेष्ठा एवं जन साधारण की सुरक्षा एवं लोक शांति को बनाए रखने के लिए एवं दीपावली पर्व पर शरारती एवं असामाजिक तत्वों द्धारा एलपीजी गोदम , पेट्रोल पंप, भूमिगत केरोसीन डिपों पेट्रोल के भण्डारण चारा डिपों के आस-पास अग्नि कौतूक छोडने से आगजनी व अन्य दुर्धटनाओं की पूर्ण संभावना को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट विष्वमोहन षर्मा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिलें में निषेधाज्ञा जारी की है।

जिला मजिस्ट्रेट षर्मा ने धारा 144 के अंतर्गत प्रदत शक्तिओं का प्रयोग करते हुए आदेष दिया है कि दीपावली के अवसर पर जैसलमेर जिले में आतिषबाजी सांय 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक ही की जावे एवं रात्रि 10.00 बजे के पश्चात् व प्रातः 6.00 बजे तक पटाखें नहीं छोडे जावे व अन्य आतिषबाजी भी नहीं की जावे। माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा इस सम्बन्ध में जारी निर्देषों की पालना की जावे।

आदेषानुसार इस दौरान जैसलमेर जिले में कोई भी व्यक्ति षस्त्र तेज धार वाले शस्त्र आदि सार्वजनिक स्थान पर विचरण नहीं करेगा न ही ऐसे अस्त्र-षस्त्र तेजधार वाले शस्त्रों का किसी प्रकार से प्रर्दषन करेगा लेकिन यह प्रतिबन्ध शस्त्र अनुज्ञापत्र स्वीकृत अथवा नवीनीकरण संबंधी एवं थाने में जमा कराने हेतु विचरण करने वाले अनुज्ञाधारियों पर लागू नहीं होगा। सिक्ख समुदाय के व्यक्तियों को धार्मिक परम्परा के अनुसार नियमानुसार निर्धारित कृपाण रखने की छूट होगी। यह प्रतिबन्ध सीमा सुरक्षा बल राजस्थान शस्त्र पुलिस सिविल पुलिस होमगार्ड सेना एवं उन राज्य एवं केन्द्र कर्मचारियों पर जो कि कानून शान्ति व्यवस्था के संबंध में अपने पर हथियार रखने को अधिकृत किये गये है उन पर लागू नहीं होगा।


कोई भी व्यक्ति इस दौरान किसी भी प्रकार के घातक रसायनिक पदार्थ विस्फोटक पदार्थ एवं घातक तरल पदार्थ बोतल में लेकर विचरण नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति इस दौरान धार्मिक भावना भडकाने वाले नारे नहीं लगायेगा एव ंना ही किसी भी स्थान पर ऐसे नारे लिखे जावेगें तथा नहीं किसी धार्मिक पूजा स्थल के आस-पास फटाखे छोडेगे,जिससे किसी धर्म समुदाय के व्यक्तियों की भावनाओं को ठेस पहॅुच रही हो।

जैसलमेर जिले में राह चलते व्यक्तियों पर किसी प्रकार का कोई भी अग्निबाण,अत्याधिक आवाज वाले पटाखों एवं आतिषबाजी का क्रय-विक्रय भण्डारण एवं उपयोग को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है।

अग्निवाहक पटाखे यथा राकेट चिडिया हवाई जहाज हवाई पटाखें सिटी पटाखें एवं सूतली बम का प्रयोग सार्वजनिक स्थलों तथा शान्त धोषित क्षेत्र एवं घास डिपो , बस स्टेण्ड , सिनेमा , रेल्वे स्टेषन , विद्यालयों , पेट्रोल पम्पों , गैस गोदामों , अस्पतालों , पोस्ट आफिस व औद्यौगिक क्षेत्र के 500 मीटर की परिधि में नहीं किया जायेगा।

यह आदेष सार्वजनिक हित में है एवं किसी व्यक्ति विषेष को सूचना या आदेष तामिल कराना संभव नहीं है।

इस आदेष की अवेहलना करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 एवं अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जावेगी। यह आदेष आगामी 15 नवंबर 2015 तक अथवा अन्य आदेष होने तक जो भी पूर्व हों प्रभावषील रहेगा। यह आदेष तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

---000---

सरपंचों की विडियों कान्फ्रेंस - गुरूवार को
जैसलमेर , 4 नवम्बर /सूचना एवं प्रौधोगिकी विभाग, राजस्थान जयपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास अधिकारी, पंचायत समिति सम लादूराम विश्नोई ने बताया है कि नवंबर 5 को पंचायत समिति सम के सभागार में दोपहर 02ः30 बजे सरपंचों की विडियों कान्फ्रेंस पंचायत समिति सम के आई.टी. केन्द्र में आयोजित होगी। उल्लेख्नीय है कि समस्त सरपंचगण से आग्रह किया है कि इस विडियों कान्फ्रेंस में भाग लेने के लिए उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

---000---

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई का आयोजन मंगलवार 10 नवंबर को
जैसलमेर , 4 नवम्बर /अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि जिलें में आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण एवं समस्याओं के समाधान को लेकर जन सुनवाई के अन्तर्गत 10 नवंबर को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई ष्वििर का आयोजन रखा गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ष्षर्मा ने इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे इस बैैठक में आवष्यक रिकार्ड सहित नियत समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावे। उन्होने बताया कि इस षिविर में आमजन अपनी समस्याओं को पेष कर सकते है।

---000---

जैसलमेंर समिति के सरपंचो की कार्यषाला गुरूवार 5नवंबर को
जैसलमेर 04 नवम्बर 2015। पंचायती राज विभाग के तहत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं को महानरेगा के तहत डवटेल किया जाना प्रस्तावित किया गया है। इस संबंध में सरपंचो को जानकारी देने हेतु एक कार्यषाला का आयोजन अटल सेवा केन्द्र पंचायत समिति जैसलमेर में रखा गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई ने बताया कि नवंबर 5 को प्रातः 11 बजे अटल सेवा केन्द्र पंचायत समिति जैसलमेर में एक विडियो कांफे्रसिंग के जरिये सरपंचो को डवटेल योजनाओं की जानकारी दी जावेगी।

जालोर जब्त शुदा दालों की 9 को होगी निलामी,जालोर जिले की और भी खबरे

जालोर जब्त शुदा दालों की 9 को होगी निलामी,जालोर जिले की और भी खबरे 

विस्फोटक अनुज्ञाधारियों के दुकानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश


जालोर 4 नवम्बर - जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेटों व तहसीलदारों को दीपावली के त्यौहार पर जिले में विस्फोटक सामग्री के अनुज्ञाधारकों की दुकानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये हैं।
जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने दीपावली के त्यौहार पर आम जनता द्वारा एक्सप्लोजिव (विस्फोटक) सामग्री आदि के प्रयोग को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेटों व तहसीलदारों को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने क्षेत्रा में स्थित विस्फोटक सामग्री (एक्सप्लोजिव) लाईसेन्सधारियों की दुकानों की विशेष निगरानी रखें तथा उन्हें विस्फोटक नियंत्राक विभाग से जारी निर्देशों की पालना कराना सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार के संभावित हादसे से बचा जा सकें वही एक्सप्लोजिव लाईसेन्सधारियों के दुकानों की भौतिक रूप से निगरानी रखी जावें तथा उनके द्वारा खुली सामग्री नहीं बेची जावें तथा एक्सप्लोजिव लाईसेन्सधारियों को पाबन्द करें कि सुरक्षा सम्बन्धी व्यवस्था मंे किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरते तथा प्रत्येक लाईसेन्सधारी के पास आग बुझाने का यंत्रा आवश्यक रूप से होना अतिआवश्यक हैं।
उन्होंने निर्देश दिये हैं कि जिले में बिना लाईसेन्सधारियों द्वारा अवैध रूप से एक्सप्लोजिव के व्यापार पर अंकुश बनाये रखने के लिए बिना लाईसेन्सधारियों के विरूद्ध नियमानुसार एक्सप्लोजिव नियमों के अन्तर्गत कार्यवाही करें साथ ही जिले में विदेशों से अवैध रूप से आयात किये जाने वाले फायरवक्र्स के उपयोग व विक्रय पर पूर्ण प्रतिबन्ध को देखते हुए अपने क्षेत्रा की एक्सप्लोजिव दुकानों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।
---000---
दीपावली पर्व के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

जालोर 4 नवम्बर - जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर जिले मेें दीपावली के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है जो कि 9 नवम्बर से 13 नवम्बर तक जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगें ।
जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में 11 नवम्बर को दीपावली के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, आहोर, सायला, भीनमाल, रानीवाडा व सांचैर के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को सम्पूर्ण क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, बागोडा, जसवन्तपुरा, भीनमाल, रानीवाडा, सांचैर तथा चितलवाना के सम्बन्धित तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है । उन्होने बताया कि सम्पूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आशाराम डूडी को बनाया गया है ।
उन्होने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट 9 से 13 नवम्बर तक अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नही छोडेगें साथ ही अवकाश पर नही जायेगे । सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने कार्य क्षेत्रा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कानून व्यवस्था सम्बन्धी कार्य सुनिश्चित करेगें । उन्होने निर्देशित किया कि उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें ।
----000---
तात्कालिक मरम्मत के प्रस्तावों का अनुमोदन

जालोर 4 नवम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता मंे जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक कलेक्टर कक्ष में सम्पन्न हुई जिसमें सांचैर व चितलवाना क्षेत्रा में तात्कालिक मरम्मत के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले मे गत जून 15 से सितम्बर 15 तक की अवधि में अत्यधिक वर्षा के कारण जलप्लान व जलभराव के कारण उत्पन्न बाढ स्थिति के दौरान क्षतिग्रस्त नर्मदा नहर परियोजना सांचैर की नहरों व वितरिकाओं के तकनीकी अनुमान व तकनीकी स्वीकृति सहायता विभाग को बजट मांग के रूप में नर्मदा नहर खण्ड सांचैर व चितलवाना में 1852.65 लाख रूपये के प्रस्ताव भेजे गये थे जिसके विरूद्ध 1596.21 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई हैं।
बैठक में सांचैर तहसील क्षेत्रा मे तात्कालिक मरम्मत के लिए 676.12 व 338.08 लाख रूपयों तथा चितलवाना तहसील क्षेत्रा में सडकों की तात्कालिक मरम्मत के लिए 694.74 लाख व 143.71 लाख रूपयों की राशि के प्रस्तावों का अनुमोदन किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर आशराम डूडी, जालोर उप अधीक्षक शैतानसिंह, नर्मदा नहर सांचैर के मुख्य अभियन्ता राजीव चैधरी, परियोजना अधिकारी (वित्त एवं लेखा) चम्पालाल जीनगर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
---000---
आरोग्य सप्ताह का शुभारम्भजालोर 4 नवम्बर - आयुर्वेद विभाग द्वारा बुधवार को आरोग्य सप्ताह का शुभारम्भ किया गया तथा सप्ताह के दौरान विभिन्न रोगियों का ईलाज एवं परामर्श दिया जायेगा।
आयुष आयुर्वेद यूनिट के चिकित्सा अधिकारी वैध श्रीराम ने बताया कि आरोग्य सप्ताह के के तहत स्थानीय चिकित्सालय में धनवन्तरी के आगे दीप प्रज्जवलन कर आरोग्य सप्ताह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पेंशनर सत्यदेव शर्मा एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. पी.आर.चुण्डावत ने दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित किये। इस दौरान शिवदत आर्य, अम्बिका प्रसाद तिवारी, जितेन्द्र, बसन्त ओेझा, ओमप्रकाश खण्डेलवाल, एडवोकेट चन्दनमल, अजहरूद्दीन खोखर, आयुर्वेद एवं होम्यो यूनिट के डाॅ. अजय यादव, कम्पाउन्डर दलपत कुमार व अजयसिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि आरोग्य सप्ताह के दौरान 5 नवम्बर को खास रोग एवं 6 नवम्बर को कब्ज के रोगियों का निदान किया जायेगा।
----00---
जब्त शुदा दालों की 9 को होगी निलामीजालोर 4 नवम्बर - रसद विभाग द्वारा जालोर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लि. जालोर में 9 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक जब्त की गई दालों की निलामी की जायेेगी।
जिला रसद अधिकारी धर्मपाल शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर न्यायालय द्वारा सरकार बनाम अभिषेक अरोडा मैसर्स यतेन्द्र ट्रेडर्स जालोर 6 ए प्रकरण में जब्त शुदा 131 कट्टा कुल वजन 39.30 क्विंटल दालों के अन्तरिम निस्तारण करने के निर्देश दिये गये हैं।
उन्होंने बताया कि जब्त सुदा दालों का अन्तरिम निस्तारण जिला स्तर पर गठित निलामी कमेटी के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जब्त शुदा दालों में छिलके वाली मूंग दाल हरी (स्टार ब्राण्ड) के 30 किलोग्राम के 22 कट्टे कुल वजन 660 किलोग्राम, छिलके वाली मूंग दाल हरी (महावीर इण्डट्री) के 30 किलोग्राम के 40 कट्टे कुल वजन 1200 किलोग्राम, पीली मंूग मोगर दाल( डाॅलफिन ब्राण्ड ) के 30 किलोग्राम के 26 जूट के कट्टे कुल वजन 780 किलोग्राम, एन.आई.ब्राण्ड की चना दाल के 30 किलोग्राम के 19 कट्टे कुल 570 किलोग्राम, सेवन स्टार ब्राण्ड की मसूर दाल (मलका) के 30 किलोग्राम के 8 कट्टे कुल वजन 240 किलोग्राम तथा तुअर दाल (टुकडी) के 30 किलोग्राम के 16 कट्टे कुल वजन 480 किलोग्राम का निलामी के दौरान अन्तरिम निस्तारण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जब्त शुदा दालों की निलामी 9 नवम्बर को जालोर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लि. जालोर में दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक की जायेगी। निलामी के दौरान दाल क्रय करने वाले दुकानदार को अधिकतम 5 क्विंटल की सीमा में दाल दी जायेगी।
---000---
जिला कलक्टर ने किया ट्रेनिंग सेन्टर का निरीक्षणजालोर 4 नवम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बुधवार को राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा संचालित राजस्थान ग्रामीण विकास संस्था के आरातारी ट्रेनिंग सेन्टर का निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि जब तक जीए स्वाभिमान से जीए।
निरीक्षण के दौरान केन्द्र के सेन्टर प्रभारी जितेन्द्र माली ने जिला कलक्टर को बताया कि संस्था द्वारा 25 युवतियों को 39 दिन का आरातारी का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं तथा प्रशिक्षण के पश्चात् युवतियों को स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन दिया जायेगा।
इस अवसर पर आरएसएलडीसी के जिला प्रबन्धक राजेन्द्रसिंह सोलंकी, जिला सलाहकार अमित श्रीमाली, आरजीवीएस के सचिव भैराराम चैधरी, ट्रेनर ज्योत्सना दवे सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
---000---
विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगीजालोर 4 नवम्बर - जालोर शहर में 5 नवम्बर गुरूवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक 33/11 केवी रिको द्वितीय चरण जीएसएस पर मरम्मत व रख-रखाव के कारण इससे जुडे क्षेत्रों मंे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर मे प्रातः 8 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक 33/11 केवी रिको द्वितीय चरण जीएसएस पर मरम्मत व रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसके कारण जीएसएस से जुडे क्षेत्रों मंे प्रातः 8 बजे से प्रातः 10.30 बजे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
---000---

अजमेरनामा 2 अजमेर जिले से आज की खबरें

अजमेरनामा 2 अजमेर जिले से आज की खबरें 

धनवंतरी जयन्ती समारोह किसान भवन में 9 नवम्बर को
अजमेर 04 नवम्बर। प्रभारी मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी के मुख्य आतिथ्य में धनवंतरी जयन्ती के अवसर पर आयुर्वेद विभाग द्वारा जिला स्तरीय धनवंतरी जयन्ती समारोह का आयोजन ब्यावर रोड स्थित किसान भवन में 9 नवम्बर को प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा।
 
प्रशिक्षण संस्थाओं से आवेदन पत्रा आमंत्रित अजमेर 04 नवम्बर। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा बेरोजगारों को विभिन्न ट्रेड्स में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रशिक्षिण संस्थाओं से आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र द्वारा वर्ष 2015-16 के लिए बेरोजगारों को रोजगार पर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कम से कम 3 वर्ष पूर्व पंजीकृत स्वयं सेवी अथवा तकनीकी प्रशिक्षण संस्थाओं से आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए है। संस्थान को ब्यूटीशियन, फैशन डिजाईनिंग, आरी तारी, क्रोशिया कार्य, फूड प्रोसेसिंग, बेग निर्माण, सोफ्ट टाॅयज, पेपर मेशी, मूर्ति कला तथा सिलाई जैसे ट्रेड्स में प्रशिक्षण देना होगा। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन जिला उद्योग केन्द्र में 20 नवम्बर तक जमा करवाएं जा सकते है। प्रशिक्षण संस्थान को प्रशिक्षण उपरान्त कम से कम 60 प्रतिशत प्रशिक्षाणर्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाना होगा।
विकास अधिकारी करेंगे ध्यान
अजमेर 04 नवम्बर। भारतीय जीवन बीमा निगम के क्षेत्राीय प्रशिक्षण संस्थान में तीन अंचलों के विकास अधिकारी ध्यान का अभ्यास करेंगे।
भारतीय जीवन बीमा निगम के क्षेत्राीय प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद जैन ने बताया कि संस्थान में अजमेर, उदयपुर एवं जोधपुर अंचल के विकास अधिकारी प्रातः 7 से 8 बजे तक हार्टफूलनेस आॅरगेनाईजेशन के द्वारा करवाए जाने वाले ध्यान योग में भाग लेंगे।
राज्य स्तरीय सीनियर बेडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज
8 नवम्बर तक चलेगीं प्रतियोगिता

अजमेर 04 नवम्बर। अजमेर जिला बेडमिंटन संघ के तत्वावधान मे बुधवार 4 नवम्बर से स्थानीय अजमेर क्लब व इंडोर स्टेडियम मे राज्यस्तरीय सीनियर बेडमिंटन प्रतियोगिता आरम्भ हुई।
जिला बेडमिंटन संघ के सचिव श्री सोमरत्न आर्य ने बताया की राजस्थान बेडमिंटन संघ से संबद्ध 26 जिलों की टीमों ने अपनी प्रविष्टियाँ विभिन्न वर्गों में भेजी है। मंगलवार 3 नवम्बर को क्वालीफाइंग राउंड खेले गये थे। बुधवार को सुबह 8.30 बजे से सर्वप्रथम अन्तर जिला प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में महिला वर्ग के सेमीफाइनल में जयपुर ने उदयपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी प्रकार पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मे झुंझंुनु ने मेजबान अजमेर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मुख्य मुकाबले की प्रतियोगिताएं गुरूवार को आयोजित होगी। इससे पूर्व राज्यस्तरीय निर्णायक परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमंे राज्यभर के 24 निर्णायकों ने भाग लिया।

राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय, अजमेर की छात्राओं ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-बनारस हिन्दु विष्वविद्यालय में फहराया परचम
राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय की छात्राओं ने आई.आई.टी (बनारस हिन्दु विष्वविद्यालय) में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता ‘‘स्पर्धा 2015’’ में भाग लिया। ‘‘स्पर्धा’’ आई.आई.टी, बी.एच.यू. की वार्षिक राष्ट्रीय खेल सप्ताह हैं। इसमें देष के विभिन्न भागों से 30 से अधिक तकनीकी संस्थानों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसका आयोजन दिनांक 30/10/2015 से 01/11/2015 तक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बनारस में हुआ।
महाविद्यालय की छात्राओं ने खो-खो, कबड्डी व विभिन्न एथलीट्स खेलों में भाग लिया तथा शानदार प्रदर्षन किया। महाविद्यालय की छात्राएं खो-खो व कबड्डी (महिला वर्ग) दोनों खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान पर रही तथा स्वर्ण पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोषन किया। खो-खो (महिला वर्ग) में प्रथम वर्ष की दीपांगनी को तथा कबड्डी (महिला वर्ग) में चतुर्थ वर्ष की वन्दना मीना को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। शाॅटपुट (महिला वर्ग) में चतुर्थ वर्ष की प्रीति सैनी तृतीय स्थान पर रही तथा कांस्य पदक हासिल किया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय एवं विजेताओं के लिए ट्राफी दी गई। महाविद्यालय के प्राचार्य अजय सिंह जेठू जी ने छात्राओं एवं कोच को बधाईयां दी तथा भविष्य में इस तरह की प्रतियोगिताओं मे भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। 

चारण समाज की तरफ से शोक सभा का आयोजन

चारण समाज की तरफ से शोक सभा का आयोजन 

बाड़मेर महात्मा ईश्वरदास चारण छात्रावास में आज प्रातः 11 बजे समाज के दलपत दान पुत्र हुकम दान झणकली,किशन दान पुत्र मंगल दान निम्बला व् महेश दान पुत्र कुशल दान ओढाणीया के आकस्मिक निधन होने पर चारण समाज की तरफ से शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें चारण समाज के अध्यक्ष नरसींग दान,महादान सिंह भादरेश तेज दान खारोड़ा चंद्रपाल सिंह गुंगा तेजकरण भादरेश भवानी सिंह देथा प्रेम दान झणकली मनोहर दान भादरेश ओंकार दान बालेवा भवानी सिंह तेजपाल सिंह भादरेश लख दान देवल गिरधारी दान धारवी जेठू दान देवल रविन्द्र रतनु छात्रावास वार्डन लख दान रावत का गांव सहित बड़ी संख्या में समाज के मोजीजलोग उपस्थित हुए और समाज के आकस्मिक दुर्घटनाओ में तीन युवाओं के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया जंहा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्माओ के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजली दी गई इस दौरान छात्रावास में पौधारोपण भी किया गया

बाड़मेर,नवंबर माह मंे होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान मंे मनोनीत होगी संस्थाएं


बाड़मेर, 4 नवंबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जिला स्तरीय समिति मंे जिला कलक्टर पंजीकृत गैर सरकारी संस्थाआंे को मनोनीत करेंगे। जल संरक्षण मंे योगदान करने वाली पंजीकृत गैर सरकारी संस्थाएं अपने विस्तृत विवरण सहित सहमति पत्र 9 नवंबर तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कार्यालय मंे जमा करवा सकती है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत सामाजिक सरोकार के कार्याें के क्रियान्वयन के लिए कारपोरेट सेक्टर, गैर सरकारी संगठनांे, व्यवसायिक प्रतिष्ठानांे, धार्मिक ट्रस्टांे, आमजन अपना सहयोग देने के साथ भागीदारी निभा सकते है। उन्हांेने बताया कि सीएसआर के तहत कारपोरेट सेक्टर, गैर सरकारी संस्थाएं, ट्रस्ट को स्वतंत्रता होगी कि जिला कार्य योजना के अन्तर्गत जिला कलक्टर द्वारा बनाए गए नियमांे एवं निर्देशानुसार किसी भी ग्राम विशेष की संपूर्ण कार्य योजना अथवा कार्य योजना की विशिष्ट गतिविधियांे को स्वयं अपने स्तर पर क्रियान्वित कर सकेंगे। वे किसी भी संपूर्ण गांव और उसके कार्याें को गोद लेने के साथ विभागीय तकनीकी मार्गदर्शन मंे स्वयं अपने स्तर से कार्य करा सकेंगे। उन्हांेने बताया कि इच्छुक कारपोरेट सेक्टर, गैर सरकारी संगठन, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, धार्मिक ट्रस्ट, स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने एवं वित्तीय संसाधन जुटाने मंे योगदान देने के लिए अपनी सहमति तथा अधिक जानकारी के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद से संपर्क कर सकते है। उन्हांेने बताया कि मुख्य जल स्वावलंबन अभियान की समस्त जानकारी वेबसाइट jalswavlamban.in पर उपलब्ध है।


नवंबर माह मंे होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित
बाड़मेर, 4 नवंबर। बाड़मेर जिले मंे माह नवंबर मंे होने वाली जिला स्तरीय बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि 5 नवंबर को सुबह 11 बजे ई मित्र सोसायटी एवं 11.30 बजे कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक आयोजित होगी। इस बार माह के द्वितीय गुरूवार को अवकाश होने के कारण जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 9 नवंबर को अटल सेवा केन्द्र मंे होगा। उन्हांेने बताया कि 16 नवंबर को दोपहर 12 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, दोपहर 3 बजे जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला सलाहकार समिति एवं आरएमआरएस की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह शाम पांच बजे खनन गतिविधियांे पर निगरानी समिति तथा पर्यावरण सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित होगी।
जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि 23 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना, दोपहर 1 बजे सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक तथा 26 नवंबर को सुबह 11 बजे एकीकृत सुरक्षा ऐस्पोन्स समिति, सुबह 11.30 बजे आतंरिक सुरक्षा संबंधित बैठक, दोपहर 3 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 30 नवंबर को सुबह 11 बजे बागवानी विकास समिति, सांय 5 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति की बैठक आयोजित होगी।

राजीव गांधी पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार के लिए प्रस्ताव मांगे



राजीव गांधी पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार के लिए प्रस्ताव मांगे 

 बाड़मेर, 4 नवंबर। पर्यावरण के क्षेत्र मंे उल्लेखनीय कार्य करने नागरिकांे एवं स्वयंसेवी संगठनांे से राजीव गांधी पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। इसके लिए 30 नवंबर तक प्रस्ताव भिजवाए जा सकते है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र मंे कम से कम 10 वर्षाें का कार्यानुभव रखने वाले जिले के नागरिकों एवं गैर सरकारी संगठनांे को राजीव गांधी पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण, सुधार, पर्यावरण अधिनियम की अनुपालना मंे उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकांे, संगठनांे, नगरपालिका, नगर निगम, नगर परिषद को राज्य स्तरीय राजीव गांधी पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया था। वर्ष 2016 के लिए राजीव गांधी पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार आगामी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को वितरित किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि राजीव गांधी पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार 2016 के लिए नामांकन निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव, पर्यावरण विभाग, कमरा नंबर 8325 उत्तरी पश्चिमी खंड, शासन सचिवालय जयपुर को भिजवाए जा सकते है।

क्या मिलेगा पुरस्कार मंेः पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र मंे उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठन अथवा संस्था को 5 लाख रूपए एवं रजत कमल ट्राफी, पर्यावरण अधिनियम की अनुपालना मंे उत्कृष्ट करने वाली नगरपालिका, नगर निगम को 3 लाख एवं रजत कमल ट्राफी तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र मंे उत्कृष्ट करने वाले व्यक्ति को 2 लाख रूपए एवं रजत कमल ट्राफी प्रदान की जाएगी।

कौन करेगा नाम प्रस्तावितः पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र मंे कम से कम पांच वर्ष का अनुभव रखने वाले गैर सरकारी संगठन को राजस्थान के वन एवं पर्यावरण विभाग,राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, जिला कलक्टर तथा नगर पालिका, नगर निगम, नगर परिषद का नाम पुरस्कार के लिए स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक को प्रस्तावित करना होगा।

नामांकन के लिए पात्रताः प्रदूषण की रोकथाम, प्राकृतिक स्त्रोतांे के संरक्षण, क्षरणीय स्त्रोतांे का समुचित उपयोग, पर्यावरणीय योजना एवं प्रबंधन, पर्यावरणीय प्रभाव निर्धारण, पर्यावरण सुधार, संवद्र्वन के क्षेत्र मंे किया गया उत्कृष्ट फील्ड, अनुसंधान कार्य जैसे वनीकरण, भूमि की पूर्न स्थापना, जल उपचार, वायु शुद्विकरण, पर्यावरण शिक्षा, पर्यावरणीय विषयांे के प्रति जागरूकता संबंधित कार्य करने वाले व्यक्तियांे एवं संगठनांे को सम्मानित किया जाएगा।

अजमेरनामा अजमेर जिले की आज की खबरें

अजमेरनामा अजमेर जिले की आज की खबरें 
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर जुड़ेगा आधार से प्रगणक कर रहे हैं सर्वे
अजमेर 04 नवम्बर। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को आधार संख्या और परिवार राशन कार्ड से जोड़ने के लिए प्रगणकों द्वारा सूचनाएं एकत्रित की जा रही है।

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में सामान्य भारतीय नागरिकों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। भारत की जनगणना 2011 में तैयार किए गए राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के डाटा बेस में संशोधन करने उसको आधार संख्या तथा परिवार राशन कार्ड से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सूचनाओं के संकलन के लिए प्रगणक घर-घर जाकर मिलान एवं संशोधन किया जा रहा है। डाॅ. मलिक ने समस्त जिले वासियों से इलेक्ट्रोनिक डाटा बेस तैयार करने के लिए प्रगणकों को सयोग प्रदान करने तथा सत्य सूचनाएं प्रदान करने की अपील की।




अंगदान एवं अंग प्रत्यारोपण पर कार्यशाला सम्पन्न
अजमेर 04 नवम्बर। जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के सभागार में अंगदान एवं अंग प्रत्यारोपण पर कार्यशाला सम्पन्न हुई। जिसमें जयपुर के डाॅ. गिरीराज बोहरा, डाॅ. मनोज एवं डाॅ. क्रिसबेरी ने अंगदान पर अपने विचार व्यक्त किए।

जवहार लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. के.सी.अग्रवाल ने कार्यशाला में कहा कि अगदान के प्रति समझ एवं त्वरित कार्यवाही से दूसरे व्यक्तियों का जीवन बचाया जा सकता है। डाॅ. बोहरा के अनुसार नेत्रादान मृत व्यक्ति द्वारा सम्पन्न होना है। जबकि अंगदान भारत सरकार तथा अन्तर्राष्ट्रीय मापदण्डों के आधार पर गठित कमेटी द्वारा ब्रेन डेड निर्धारित व्यक्ति के परिवार की सहमति के पश्चात ही अंगदान की प्रक्रिया अमल में लायी जाती है। अंगदान हृदय, फेंफड़े, वृक्क, यकृत, हाथ, पैर, जोड़ आदि का किया जा सकता है।




दीपावली के अवसर पर धारा 144 लागू
अजमेर 04 नवम्बर। दीपावली के अवसर पर 9 नवम्बर से 13 नवम्बर तक धारा 144 लागू की गई है।

अजमेर के उपजिला मजिस्ट्रेट श्री हीरालाल मीना ने बताया कि दण्ड प्रक्रिया की धारा 144 के अन्तर्गत 9 नवम्बर से 13 नवम्बर तक ध्वनी प्रदूषण एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका को ध्यान मे ंरखते हुए उपखण्ड क्षेत्रा अजमेर एवं पुष्कर में विस्फोटक पदार्थों राॅकेट चिड़िया, हवाई जहाज पटाखे एवं सूतली बम के प्रयोग पर पाबन्दी लगाना आवश्यक है। दण्ड प्रक्रिया संहित की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दिनांक 9.11.2015 से 13.11.2015 तक ध्वनि प्रदूषण एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए उपखण्ड क्षेत्रा अजमेर (पुष्कर क्षेत्रा सहित) में कोई भी व्यक्ति विस्फोटक पदार्थों राकेट, चिड़िया, हवाई जहाज, हवाई पटाखे एवं सूतली बम का प्रयोग नहीं करेगा एवं रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक किसी प्रकार के पटाखों का प्रयोग नही किया जाएगा और न ही किसी अन्य को ऐसा करने के लिए बाध्य कर सकेगा।

उन्होंने बताया कि दीपावली के पर्व पर कुछ विस्फोटक पदार्थों के प्रयोग से जन एवं धन की हानि हो सकती है। इसे देखते हुए शांत घोषित क्षेत्रा यथा चिकित्सालय, न्यायालय, धार्मिक स्थल, शिक्षण संस्थाएं एवं उपखण्ड क्षेत्रा में सिथत समस्त पेट्रोल पम्प आदि के 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार की विस्फोटक सामग्री का उपयोग नही किया जाएगा। इन आदेशों की अवहेलना करने पर धारा 188 भारतीय दण्ड संहिता के प्रावधानों के तहत कार्यवाही होगी।




नेशनल आईटीआई में ध्यान योग की कार्यशाला सम्पन्न
अजमेर 04 नवम्बर। मांगलियावास स्थित नेशनल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ध्यान योग की तीन दिवसीय कार्यशाला बुधवार को सम्पन्न हुई। जिसमें हार्टफुलनेस आॅरगेनाईजेशन के डाॅ. विकास सक्सेना द्वारा शिथीलीकरण द्वारा शरीर को तनाव मुक्त करने पर विस्तार से बताया गया। कार्यशाला में हृदय पर ध्यान के द्वारा मन को तनावमुक्त करने की प्रक्रिया सिखायी गई। संस्थान के निदेशक अस्लम खान ने ध्यान योग को वर्तमान वातावरण में जीवनदायनी आक्सीजन के रूप में बताया।

शिमोगा।कर्नाटक के सीएम का सिर काटने की धमकी देने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार



शिमोगा।कर्नाटक के सीएम का सिर काटने की धमकी देने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार

 कर्नाटक भाजपा के एक नेता ने अपने बयान से उस समय विवाद को हवा दे दी, जब उसने सार्वजनिक रूप से धमकी दी कि अगर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया गोमांस खाने की हिम्मत करते हैं तो वह उनका सिर कलम कर देगा।



इसके बाद भाजपा नेता चन्नबसप्पा को भड़काऊ और धमकी भरे बयान देने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। पूर्ववर्ती शिवमोगा शहर नगर निकाय परिषद के पूर्व अध्यक्ष एस एन चन्नबसप्पा ने सोमवार शाम यह धमकी दी थी।



भाजपा नेता ने यह टिप्पणी सिद्धरमैया के गोमांस खाने संबंधी कथित बयान के विरोध में पार्टी की स्थानीय शाखा की ओर से आयोजित प्रदर्शन के दौरान की।




इससेे पहले चन्नबसप्पा ने सीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि आप गोमाता के गले पर हाथ रखने की हिम्मत कैसे कर सकते हैं।



आप खुलेआम तानाशाहीपूर्ण ढंग से कह रहे हैं कि आप गोमांस खाएंगे, अगर आपमें हिम्मत है तो यहां आएं, गोपी सर्किल (शिवमोगा) में आकर खायें और इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए कि उसी दिन आपका सिर कलम कर दिया जाएगा।



बोले, क्या आप हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं ऐसा नहीं करें। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने इस बयान को उकसाने वाला करार दिया था।



मुख्यमंत्री ने दिया जवाब

सिद्धारमैया ने कहा, मैं किसी भी खतरे से नहीं डरता हूं और मुझे किसी का डर नहीं है। अगर कोई खतरा है भी तो उस पर पुलिस ऐक्शन लेगी। सिद्धारमैया ने कहा था, मैंने अभी तक बीफ नहीं खाया है, लेकिन अब जरूर खाऊंगा। आप सवाल करने वाले कौन होते हैं। मुझे जो भी खाने में सहूलियत होगी, मैं वह खाऊंगा।

सड़क हादसा: बाइक सवार दो युवकों की मौत

सड़क हादसा: बाइक सवार दो युवकों की मौत

फतेहपुर. कस्बे में एनएच 11 पर आजाद स्कूल के खेल मैदान के पास मंगलवार देर रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं दो युवक घायल हुए हैं। घायल सीकर के एसके अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

पुलिस के अनुसार खेल मैदान के पास रात को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो चार युवक गंभीर रूप से घायलावस्था में सड़क पर पड़े थे। चारों को फतेहपुर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।

यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सीकर रैफर में कर दिया। यहांं चिकित्सकों ने फतेहपुर के रघुनाथपुरा के वार्ड चार निवासी निलेश और फतेहपुर के वार्ड 22 निवासी देवीदत्त को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों की पहचान नहीं हो सकी है।

जयपुर।सरकारी नौकरी वालों के लिए खुशखबरीः एक साल और कर सकेंगे नौकरी



जयपुर।सरकारी नौकरी वालों के लिए खुशखबरीः एक साल और कर सकेंगे नौकरी


राज्य में अब सरकारी सेवाओं में 65 साल से कम आयु के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक साल तक फिर नौकरी पर रखना आसान होगा। इसके लिए वित्त व कार्मिक विभाग से मंजूरी नहीं लेनी होगी। यदि दो साल तक पद रिक्त रहता तो उस पर पुनर्नियुक्ति के लिए वित्त और कार्मिक विभाग से मंजूरी लेनी होगी। नए नियम का तकनीकी विभागों में ज्यादा फायदा मिलेगा।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में मंगलवार शाम हुई राज्य केबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक के निर्णयों की जानकारी संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र राठौड़ ने दी। सरकार ने पुनर्विवाह पर कर्मचारियों को तीसरी संतान की छूट और अधीनस्थ अदालत में कर्मचारी भर्ती हाईकोर्ट को सौंपने के नियम बदलने को भी सहमति दी है।

संतान की राह से हटाए रोड़े

राठौड़ ने बताया, 2001 में सरकार ने दो से ज्यादा संतान वालों को नियुक्ति का पात्र नहीं मानने और 5 साल पदोन्नति रोकने की अधिसूचना जारी की थी। कर्मियों की मांग व नैसर्गिंक सिद्धांत को ध्यान में रखते अब पति-पत्नी की मृत्यु या तलाक के बाद पुनर्विवाह पर एक संतान की छूट दी गई है।पदोन्नति-नियुक्ति मामले में यह पहले की दो संतान के साथ नहीं गिनी जाएगी। एक प्रसव में एक से अधिक संतान को भी एक इकाई गिना जाएगा। दो संतान की पाबंदी हटाने के सुझाव पर विचार का रास्ता भी खुला है।

कोर्ट कर्मियों की भर्ती हाईकोर्ट के हवाले

केबिनेट ने राजस्थान अधीनस्थ न्यायालय नियम 1986 में संशोधन कर अधीनस्थ अदालतों के कर्मचारियों की नियुक्ति की केंद्रीयकृत व्यवस्था का प्रावधान किया है। अब इनकी नियुक्ति हाईकोर्ट कर सकेगा। जिला जज खाली पद हाईकोर्ट को बताएंगे। हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल या सक्षम अधिकारी नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ाएगा।

भारतीय पुलिस सेवा के 27 अफसरों का तबादला

 भारतीय पुलिस सेवा के 27 अफसरों का तबादला

जयपुर | राज्यसरकार ने मंगलवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा के 27 अफसरों का तबादला किया और 11 अफसरों को पदोन्नति के बद पदास्थापित किया है। दलपत सिंह दिनकर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस टेलीकम्यूनिकेशन जयपुर से अतिरिक्त महानिदेशक राज्य मानवाधिकार आयोग जयपुर, सुनील दत्त महानिरीक्षक राज्य मानवाधिकार आयोग से महानिरीक्षक टेलीकम्यूनिकेशन, विपिन कुमार पांडेय उपमहानिरीक्षक पुलिस सुरक्षा जयपुर से उपमहानिरीक्षक पुलिस एसओजी जयपुर, सुरेंद्र कुमार उपमहानिरीक्षक आर्म्ड बटालियन जयपुर से परिसहाय राज्यपाल, नितिन दीप एसपी जयपुर ग्रामीण से एसपी अजमेर, सत्यवीर सिंह एसपी सीआईडी मानाधिकार, शरत कविराज एसपी एटीएस जयपुर से एसपी सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर, सी संतोष कुमार एसपी बीकानेर से एसपी सीआईडी एसएसबी जोधपुर, विकास कुमार एसपी अजमेर से एसपी एटीएस राजस्थान जयपुर, अजयाल लांबा एसपी अलवर से एसपी एसीबी जोधपुर, डॉ. विष्णुकांत परिसहाय राज्यपाल से एसपी राजसमंद, परम ज्योति एसपी कोटा ग्रामीण से एसपी सीआईडी सिविल राइट्स जयपुर, अंशुमान भौमिया एसपी दौसा से पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर उत्तर, संदीप सिंह चौहान उपायुक्त पुलिस जयपुर मेट्रो से एसपी सिरोही, सत्येंद्र सिंह एसपी बारां से एसपी सवाईमाधोपुर, ललित माहेश्वरी एसपी इंटेलिजेंस कोटा से एसपी जीआरपी जोधपुर, हेमंत कुमार शर्मा एसपी भीलवाड़ा से एसपी कोटा ग्रामीण, कैलाश विश्नोई उपायुक्त जयपुर शहर उत्तर से एसपी अलवर, डाॅ. अमनदीप सिंह एसपी एसीबी कोटा से एसपी बीकानेर, सतेंद्र कुमार एसपी राजसमंद से एसपी एसीबी उदयपुर, रणधीर सिंह एसपी एसीबी जयपुर से पुलिस उपायुक्त जयपुर मेट्रो, समीर कुमार सिंह एसपी सिरोही से पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर शहर, तेजराज सिंह खोरडिया एसपी सवाईमाधोपुर से कमांडेंट 12वीं बटालियन आरएसी नई िदल्ली, प्रीति जैन पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर शहर से एसपी एसीबी जयपुर, अजय सिंह एसपी सीआईडी एसएसबी जोधपुर से एसपी सीआईडी एसएसबी जयपुर, योगेश यादव एसपी करौली से एसपी दौसा, पंकज कुमार चौधरी कमांडेंट 11वीं बटालियन आरएसी आईआर नई दिल्ली से एसपी एससीआरबी जयपुर लगाए गए हैं।

ये11 हुए पदस्थापित

इसकेअलावा पदोन्नति पर मनीष अग्रवाल को एसपी सीआईडी एसएसबी कोटा, अनिल कुमार को एसपी करौली, मदनगोपाल मेघवाल को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जयपुर, प्रदीप मोहन शर्मा को एसपी भीलवाड़ा, दीपक भार्गव एसपी एसीबी जयपुर, सुनील कुमार विश्नोई कामंडेंट आरपीटीसी जोधपुर, दुष्टदमन सिंह एसपी बारां, कल्याणमल मीणा पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जोधपुर, किशोरीलाल मीणा कमांडेंट पीटीएस झालावाड़, शिवराज मीणा कमांडेंट पीटीएस किशनगढ़, रामेश्वर मीणा एसपी जयपुर ग्रामीण लगाए गए हैं।

मंगलवार, 3 नवंबर 2015

भरतपुर यौन शोषण के आरोप में बाल अपचारी गिरफ्तार, भरतपुर के बाल सम्प्रेषण गृह की घटना



भरतपुर यौन शोषण के आरोप में बाल अपचारी गिरफ्तार, भरतपुर के बाल सम्प्रेषण गृह की घटना


राजस्थान में भरतपुर के बाल सम्प्रेषण गृह में बाल अपचारियों के बीच यौन शोषण मामले में पुलिस ने आज एक बाल अपचारी को बालिग मानते हुए गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए भरतपुर आई बाल विकास एवं अधिकारिता विभाग की निदेशक हंसा देव सिंह के इस मामले के आरोपी सुभाष जाट के बालिग होने का खुलासा करने के बाद इसे गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि पिछले दिनों भरतपुर के बाल सम्प्रेषण गृह में बाल अपचारियों के बीच यौन शोषण मामले का खुलासा करते बाल सम्प्रेषण गृह में ही निरुद्ध एक अन्य बाल अपचारी ने शेखुपुरा बयाना निवासी सुभाष जाट तथा एक अन्य बाल अपचारी के खिलाफ मारपीट तथा यौन शोषण करने का मामला मथुरा गेट थाने में दर्ज कराया था।

अनंतपुरम।पति के किसी महिला से अवैध रिश्ते होने का था शक, गुस्से में मासूम बच्चों के साथ किया खौफनाक काम



अनंतपुरम।पति के किसी महिला से अवैध रिश्ते होने का था शक, गुस्से में मासूम बच्चों के साथ किया खौफनाक काम


आंध्र प्रदेश में एक जिले में खौफनाक वाक्या सामने आया है। यहां के अनंतपुरम जिले के बेस्तरापल्ली गांव में एक महिला ने दो बच्चों की हत्या के बाद खुद आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस को केस रजिस्टर करके बॉडी को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लक्ष्मी (25) नाम की महिला ने अपने चार वर्षीय बेटे भरत और आठ माह के दूसरे बेटे को जलकुंड में डुबोकर मार डाला और उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पति के अवैध संबंध होने का था शक

महिला को संदेह था कि उसके पति नरेश का किसी और महिला के साथ नाजायज संबंध है। इसे लेकर वह अपने पति से लगातार झगड़ा करती थी। नरेश अपनी पत्नी को नजरअंदाज करता था और घर भी कम आता था। संदेह जताया जा रहा है कि इसी से दुखी होकर लक्ष्मी ने यह कदम उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज करके शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।

बीजेपी जिलाअध्यक्ष का चुनाव बुधवार को।मण्डल अध्यक्षो की घोषणा के साथ आपसी कलह सामने आई।।

बीजेपी जिलाअध्यक्ष का चुनाव बुधवार को।मण्डल अध्यक्षो की घोषणा के साथ आपसी कलह सामने आई।।

बीजेपी में सर्वसम्मति के नाम अपने अपने प्यादे मण्डल अध्यक्षो के रूप में सेट कर बीजेपी के नेताओ ने कार्यकर्ताओ को नाराज कर दिया।बुधवार को बीजेपी जिला अध्यक्ष का चुनाव हे।इसके लिए एक लॉबी वर्तमान अध्यक्ष कान सिंह कोटड़ी को मंडल अध्यक्षो की तर्ज पर सर्वसम्मति से बनाने के पक्ष में खुल के आया वाही दूसरे नेता चुनाव होने की स्थति में बालाराम मूंढ को मैदान में उतरने की तैयारो में हैं ।रूप सिंह राठौड़ भी दावेदारी करेंगे मगर उनका कुछ नेता इस कारन विरोध कर रहे की उनके आने से उनकी चवन्नी चलनी बन्द हो जायेगी।बीजेपी के स्थानीय नेता रूप सिंह की बजाय कान सिंह कोटड़ी को स्वीकार कर सकते हैं।।