बुधवार, 4 नवंबर 2015

बाड़मेर,नवंबर माह मंे होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान मंे मनोनीत होगी संस्थाएं


बाड़मेर, 4 नवंबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जिला स्तरीय समिति मंे जिला कलक्टर पंजीकृत गैर सरकारी संस्थाआंे को मनोनीत करेंगे। जल संरक्षण मंे योगदान करने वाली पंजीकृत गैर सरकारी संस्थाएं अपने विस्तृत विवरण सहित सहमति पत्र 9 नवंबर तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कार्यालय मंे जमा करवा सकती है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत सामाजिक सरोकार के कार्याें के क्रियान्वयन के लिए कारपोरेट सेक्टर, गैर सरकारी संगठनांे, व्यवसायिक प्रतिष्ठानांे, धार्मिक ट्रस्टांे, आमजन अपना सहयोग देने के साथ भागीदारी निभा सकते है। उन्हांेने बताया कि सीएसआर के तहत कारपोरेट सेक्टर, गैर सरकारी संस्थाएं, ट्रस्ट को स्वतंत्रता होगी कि जिला कार्य योजना के अन्तर्गत जिला कलक्टर द्वारा बनाए गए नियमांे एवं निर्देशानुसार किसी भी ग्राम विशेष की संपूर्ण कार्य योजना अथवा कार्य योजना की विशिष्ट गतिविधियांे को स्वयं अपने स्तर पर क्रियान्वित कर सकेंगे। वे किसी भी संपूर्ण गांव और उसके कार्याें को गोद लेने के साथ विभागीय तकनीकी मार्गदर्शन मंे स्वयं अपने स्तर से कार्य करा सकेंगे। उन्हांेने बताया कि इच्छुक कारपोरेट सेक्टर, गैर सरकारी संगठन, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, धार्मिक ट्रस्ट, स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने एवं वित्तीय संसाधन जुटाने मंे योगदान देने के लिए अपनी सहमति तथा अधिक जानकारी के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद से संपर्क कर सकते है। उन्हांेने बताया कि मुख्य जल स्वावलंबन अभियान की समस्त जानकारी वेबसाइट jalswavlamban.in पर उपलब्ध है।


नवंबर माह मंे होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित
बाड़मेर, 4 नवंबर। बाड़मेर जिले मंे माह नवंबर मंे होने वाली जिला स्तरीय बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि 5 नवंबर को सुबह 11 बजे ई मित्र सोसायटी एवं 11.30 बजे कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक आयोजित होगी। इस बार माह के द्वितीय गुरूवार को अवकाश होने के कारण जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 9 नवंबर को अटल सेवा केन्द्र मंे होगा। उन्हांेने बताया कि 16 नवंबर को दोपहर 12 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, दोपहर 3 बजे जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला सलाहकार समिति एवं आरएमआरएस की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह शाम पांच बजे खनन गतिविधियांे पर निगरानी समिति तथा पर्यावरण सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित होगी।
जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि 23 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना, दोपहर 1 बजे सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक तथा 26 नवंबर को सुबह 11 बजे एकीकृत सुरक्षा ऐस्पोन्स समिति, सुबह 11.30 बजे आतंरिक सुरक्षा संबंधित बैठक, दोपहर 3 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 30 नवंबर को सुबह 11 बजे बागवानी विकास समिति, सांय 5 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति की बैठक आयोजित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें