बीजेपी जिलाअध्यक्ष का चुनाव बुधवार को।मण्डल अध्यक्षो की घोषणा के साथ आपसी कलह सामने आई।।
बीजेपी में सर्वसम्मति के नाम अपने अपने प्यादे मण्डल अध्यक्षो के रूप में सेट कर बीजेपी के नेताओ ने कार्यकर्ताओ को नाराज कर दिया।बुधवार को बीजेपी जिला अध्यक्ष का चुनाव हे।इसके लिए एक लॉबी वर्तमान अध्यक्ष कान सिंह कोटड़ी को मंडल अध्यक्षो की तर्ज पर सर्वसम्मति से बनाने के पक्ष में खुल के आया वाही दूसरे नेता चुनाव होने की स्थति में बालाराम मूंढ को मैदान में उतरने की तैयारो में हैं ।रूप सिंह राठौड़ भी दावेदारी करेंगे मगर उनका कुछ नेता इस कारन विरोध कर रहे की उनके आने से उनकी चवन्नी चलनी बन्द हो जायेगी।बीजेपी के स्थानीय नेता रूप सिंह की बजाय कान सिंह कोटड़ी को स्वीकार कर सकते हैं।।
बीजेपी में सर्वसम्मति के नाम अपने अपने प्यादे मण्डल अध्यक्षो के रूप में सेट कर बीजेपी के नेताओ ने कार्यकर्ताओ को नाराज कर दिया।बुधवार को बीजेपी जिला अध्यक्ष का चुनाव हे।इसके लिए एक लॉबी वर्तमान अध्यक्ष कान सिंह कोटड़ी को मंडल अध्यक्षो की तर्ज पर सर्वसम्मति से बनाने के पक्ष में खुल के आया वाही दूसरे नेता चुनाव होने की स्थति में बालाराम मूंढ को मैदान में उतरने की तैयारो में हैं ।रूप सिंह राठौड़ भी दावेदारी करेंगे मगर उनका कुछ नेता इस कारन विरोध कर रहे की उनके आने से उनकी चवन्नी चलनी बन्द हो जायेगी।बीजेपी के स्थानीय नेता रूप सिंह की बजाय कान सिंह कोटड़ी को स्वीकार कर सकते हैं।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें