सोमवार, 2 नवंबर 2015

अजमेर स्वाईन फ्लू की पूर्व तैयारी के लिए कलक्टर के निर्देश



स्वाईन फ्लू की पूर्व तैयारी के लिए कलक्टर के निर्देश
अजमेर 02 नवम्बर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में स्वाईन फ्लू के लिए सावधानी बरतने तथा पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने आगामी ठण्ड के मौसम में स्वाईन फ्लू के पुनः फैलने की संभावना से बचने के लिए पूर्व तैयारी करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री लक्ष्मण हरचन्दानी को कहा उन्होंने स्वाईन फ्लू के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता बताई। बैठक में रखे स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में चार स्वाईन फ्लू के रोगी चिन्हित हुए थे। जिनको रोग मुक्त होने पर घर भेजा गया तथा डाॅ. हरचन्दानी ने बताया कि पुष्कर मेले के लिए विभाग द्वारा चैबिसों घण्टे कार्यरत रहने वाली आठ चिकित्सा ईकाइयां स्थापित की जाएगी। डाॅ. मलिक ने इस अवसर पर आरोग्य योजना के द्वारा की गई फीडिंग ई-मित्रा के माध्यम से करवाए जाने के लिए सूचना एवं प्राद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक को आदेशित किया गया जिसमें प्रत्येक एन्ट्री के लिए राज्य सरकार द्वारा तीन रूपए दिए जाने का प्रावधान है।

डाॅ. मलिक ने बैठक में प्रतियोगिता परीक्षाओं के समय परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए विद्युत सप्लाई को निर्बाध रखने के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों को कहा कि शहर की सड़कें बिना सार्वजनिक निर्माण विभाग की सक्षम स्वीकृति एवं मरम्मत शुल्क जमा करवाए नहीं तोड़ी जाए। बैठक में अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गौरव पथ निर्माण कार्य की समीक्षा भी की गई। पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि जिले से 31 अक्टूबर तक 72 हजार भेड़ों का निष्क्रमण हो चुका है। समस्त विभागों के अधिकारियों को सम्पर्क समाधान पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए भी कहा गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हरफूल सिंह यादव एवं श्री किशोर कुमार, कोषाधिकारी श्री सूरज प्रकाश मोंगा, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता श्री संदीप माथुर, अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिशाषी अभियंता श्री एस.एन.चावला सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों से छात्रावृत्ति के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित
अजमेर 02 नवम्बर। भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत आश्रित बच्चों से छात्रावृत्ति के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए।

जिला सैनिक कल्याण बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के आश्रित व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत बालकों को 2 हजार एवं बालिकाओं को 2 हजार 250 रूपए प्रतिमाह छात्रावृत्ति प्रदान करने के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए है। छात्रा भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद, अखिल भारतीय प्राविधिक शिक्षा परिषद अथवा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग जैसी संस्थाओं से मान्यता प्राप्त व्यवसायिक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत होना चाहिए। आवेदन पत्रा भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग की वैबसाइट से प्रधानमंत्राी छात्रावृत्ति लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्रा 20 नवम्बर तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में जमा करवाए जा सकते है।

आधार से जुड़ेंगे भूतपूर्व सैनिक

अजमेर 02 नवम्बर। भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों तथा उनके आश्रितों के अभिलेखों को आधार के साथ जोड़ा जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को आधार कार्ड संख्या की छाया प्रति पर अपना- पति का नाम, सेना नम्बर, रैंक, मोबाईल नम्बर एवं ई मेल आई डी अंकित कर संबंधित रिकाॅर्ड आॅफिस में भिजवाना होगा जहां अभिलेखों को आधार के साथ जोड़ा जाएगा।

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य डाॅ. महाटो लेंगे बैठक

अजमेर 02 नवम्बर। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य डाॅ. लता महाटो 5 नवम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में सफाई कर्मचारियों एवं प्रशासन के साथ बैठक करेंगे।

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य डाॅ. लता महाटो 5 नवम्बर को प्रातः 9.30 बजे सफाई कर्मचारियों, उनके प्रतिनिधियों एवं सड़क का कूड़ा हटाने वालों की बैठक लेंगे। इसमें वे सफाईकर्मियों की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिणक स्थिति पर चर्चा करेंगे। इसके पश्चात् वे जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसी दिन वे मध्यान्ह पश्चात् 4 बजे आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पतालों का अवलोकन करेंगे। डाॅ. महाटो का अजमेर से पूर्व जयपुर तथा अजमेर के पश्चात् जोधपुर एवं जैसलमेर में प्रवास रहेगा।

बाड़मेर। रोडवेज बस स्टैंड राम भरोसे , आपस में ही उलझे पड़े बस कंडक्टर

बाड़मेर। रोडवेज बस स्टैंड राम भरोसे , आपस में ही उलझे पड़े बस  कंडक्टर

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी 

बाड़मेर का रोडवेज बस स्टैंड। नए बने बस स्टैंड पर चारो और पसरी गंदगी और बंद पड़े पंखो के कारण परेशान् होते मुसाफिर। बालोतरा जाने के लिए बड़ी तादाद में मुसाफिर टिकट लेने के इन्तजार में। टिकट बाबू ने बस नहीं आने का हवाला देकर कहा अभी नहीं मिलेंगे टिकट।15 मिनट के बाद बुकिंग क्लर्क ने बड़ी मुश्किल से शुरू किया टिकट देना।टिकट लेकर परेशान मुसाफिर बस में बैठने के लिए बस की और बढे तो बाड़मेर से पीपाड़ जाने वाली बस और बाड़मेर से जोधपुर जाने वाली बस के कंडक्टर आपस में उलझे पहले में जाऊंगा-पहले में जाऊंगा का शुरू हुआ दोनों बस के स्टाफ में विवाद।थके हरे परेशांन मुसाफिर दोनों बसो के स्टाफ की लड़ाई में बने चक्कर घिन्नी।काफी विवाद के बाद पीपाड़ वाली बस हुए रवाना। पुरे घटना क्रम में आधा घण्टा हुआ बर्बाद।पर क्या करे रिसर्जेंट राजस्थान का तराना है हमें तो बस मंजिल पर जाना है।

जीप सहित युवक नहर में गिरा

जीप सहित युवक नहर में गिरा

श्रीगंगानगर एक युवक जीप सहित नहर में गिर गया। हादसा शनिवार देर रात नाथांवाला पुल के पास गंगनहर में हुआ। बचाव दल ने जीप को बाहर निकाल लिया लेकिन युवक की तलाश जारी है।

सदर थाना के डयूटी अधिकारी एएसआई राकेशकुमार गोदारा ने बताया कि चूनावढ़ के निकट छह एचएच निवासी बलविंद्रसिंह अपनी मिल्ट्री मॉडल जीप पर घर से शनिवार रात्रि को रवाना हुआ। वह घर पर परिजनों से झगड़ा करके रवाना हुआ। उसने जीप को गुस्से में आकर नाथांवाला के पास गंगनहर में गिरा दिया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रात को ही नागरिक सुरक्षा दल के सदस्यों को बुलाया। पुलिस और प्रशासन ने क्रेन की मदद से जीप को रविवार सुबह नहर से बाहर निकाल लिया। युवक की रविवार रात तक तलाश जारी थी।

मानसिक बीमार था युवक

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि बलविंद्रसिंह मानसिक बीमार था। उसका जिला मुख्यालय स्थित एक निजी चिकित्सालय से उपचार जारी है। शनिवार रात वह घर पर झगड़ाकर जबरदस्ती जीप पर रवाना हुआ था। उसके बाद यह हादसा हो गया।

ग्रामीणों की मदद से चला बचाव अभियान

डयूटी अधिकारी राकेश गोदारा ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस ने नागरिक सुरक्षा विभाग के सदस्यों को सूचना दी लेकिन उनकी टीम नहीं पहुुंची। इसके बाद रात को दमकलकर्मियों को मौके पर बुलाया गया। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर नहर में जीप और चालक की तलाश शुरू की। उनकी ओर से जीप तलाश करने के बाद इस घटना को सच मानते हुए क्रेन को मौके पर बुलाया गया। क्रेन की मदद से जीप को बाहर निकाला गया। रात करीब ढाई बजे के कस्बे के लोग भी मदद में जुट गए।

परिजन तलाश में थे पीछे पीछे

बलविंद्रसिंह के घर से जीप लेकर निकलने के तत्काल बाद ही परिजन उसकी तलाश में अन्य वाहनों से पीछे लग गए थे। उसके परिजन पूर्णसिंह ने पुलिस को बताया कि जहां जहां से वह जीप लेकर निकला उसके बारे में पूछते पूछते परिजन गंगनहर पर नाथांवाला पुल पहुंच गए। उनके पुल पर पहुंचने के कुछ मिनट पहले ही जीप नहर में गिरी थी। परिजनों ने ही पुलिस को सूचना देकर मदद मांगी।

श्रीनगर।घाटी में पीएम मोदी की रैली 7 को, कई अलगाववादी नेता हिरासत में



श्रीनगर।घाटी में पीएम मोदी की रैली 7 को, कई अलगाववादी नेता हिरासत में

घाटी में प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी की 7 तारीख को प्रस्तावित रैली के विरोध में समानांतर रैली करने की घोषणा करने वाले कई अलगाववादी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

इससे पहले रविवार को हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूख ने 7 तारीख को रैली करने पर पड़े गिलानी को अपना समर्थन दे दिया।
मीरवाइज गुट के प्रवक्ता ने कहा कि हुर्रियत गिलानी की रैली का पूरा समर्थन करती है, जो कि पीएम की रैली के समानांतर होने वाली है।



हुर्रियत नेताओं का दावा है कि पुलिस ने जम्मू लिबरेशन फ्रंट(जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक, डेमोक्रेेटिक फ्रीडम केे चीफ अहमद शाह और कुछ अन्य हुर्रियत नेताओं को हिरासत में ले लिया है। वहीं कुछ नेताओं को नजरबंद किया गया है।



गौरतलब हैं कि गिलानी ने रैली को 'मिलियन मेन मार्चÓ का नाम दिया और घाटी के लाखों लोगों से इसमेें शामिल होने को कहा है।



उन्होंने लोगों से टूरिस्ट रिसेप्शन ग्राउंड पर जमा होने की अपील की है, जबकि उसी दिन पीएम मोदी भी शेर-ए- क्रिकेट स्टेडियम में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं।

रिश्वत लेने का आरोपी बैंक मैनेजर दोषमुक्त

रिश्वत लेने का आरोपी बैंक मैनेजर दोषमुक्त


श्रीगंगानगर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अनुसंधान की खामियों से रिश्वत लेने के आरोपी बैंक मैनेजर को अदालत ने संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया। विशिष्ट न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम प्रकरण) ने सुनाया। बचाव पक्ष के वकील खुर्शीद आलम खान ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के मुंडा गांव निवासी बग्गड़ सिंह ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की हनुमानगढ़ चौकी में 29 सितम्बर 2005 को शिकायत की थी। इसमें आरोप लगाया कि उसके गांव मुंडा स्थित दी गंगानगर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार शर्मा पुत्र रामदीन शर्मा ने कृषि भूमि पर क्रेडिट कार्ड योजना में लिमिट बढ़ाने के एवज में डेढ़ हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस शिकायत का सत्यापन कराने का दावा करते हुए एसीबी ने 1 अक्टूबर 2005 को दबिश देकर एक हजार रुपए की रिश्वत राशि जब्त की और शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया। अदालत में जांच अधिकारी तेजपाल सिंह ने स्वीकारा कि इस प्रकरण में लिमिट बढ़ाने के संबंध में ट्रेप से पहले हुई फोन पर लेनदेन की वार्ता की रिकॉडिंग नहीं की। इसके अलावा वहां स्वतंत्र गवाहों के बयान नहीं लिए। बचाव पक्ष का कहना था कि दस रुपए की नई गड्डी के लिए परिवादी ने एक हजार रुपए की राशि बैंक मैनेजर को उपलब्ध कराई थी लेकिन एसीबी ने इस पहलू की अनदेखी कर दी। अदालत ने एसीबी की खामियों के कारण मैनेजर को संदेह का लाभ देते हुए आरोपी को बरी कर दिया। यहां एसीबी प्रकरणों की इस विशेष अदालत खुलने के बाद यह पहला प्रकरण निर्णित हुआ है।

रविवार, 1 नवंबर 2015

खण्डेला.सुबह-सुबह जो भी आया सामने उसका ही बहा दिया खून



खण्डेला.सुबह-सुबह जो भी आया सामने उसका ही बहा दिया खून


थाना इलाके के गांव दायरा में रविवार सुबह कृषि भूमि को लेकर दो परिवारों में लाठी-भाटा जंग हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। दो घायलों को गंभीर हालत में जयपुर रैफर करना पड़ा है।

पुलिस के अनुसार जमीन को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के मांगू राम, बंशीधर, सरिता व सुमन को चोट आई हैं, वहीं दूसरे पक्ष के कालू, सुरेश, मंजू घायल हुए हैं। सभी को घायलावस्था में कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, यहां से प्राथमिक उपचार के बाद मांगू व बंशी को जयपुर रैफर कर दिया गया।

कालू व सुरेश को हिरासत में लिया गया है। उल्लेखनीय है कि दोनों परिवार में काफी समय से भूमि विवाद चल रहा है। पूर्व में चार मामले विचाराधीन हैं। एक माह पूर्व ही कोर्ट के आदेश से दोनों पक्षों को छह माह के लिए पाबंद किया गया था।

पकड़ा गया बड़ा सैक्स रैकेट, ये 8 लड़कियां मिली शमर्नाक हालत में

पकड़ा गया बड़ा सैक्स रैकेट, ये 8 लड़कियां मिली शमर्नाक हालत में

अजमेर/ फॉयसागर रोड स्थित फार्म हाउस पर चल रहे सैक्स रैकेट का शनिवार देर रात पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस ने यहां शहर के 9 युवकों के साथ आठ युवतियों को अनैतिककृत्य करते पकड़ा। अजमेर, नसीराबाद के रईशजादे शामिल हैं। पुलिस ने फार्महाउस से देशी-विदेशी शराब के साथ पांच लग्जरी कार और मोटी रकम बरामद की है। गंज थाना पुलिस ने पीटा और आबकारी एक्ट में कार्रवाई कर आरोपितों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मुखबीर की सूचना पर उप अधीक्षक(दरगाह) दिलीप सैनी के नेतृत्व में स्पेशल टीम के उप निरीक्षक विजयसिंह को फॉयसागर रोड स्थित गोयल फार्म हाउस पर दबिश की कार्रवाई के आदेश दिए। सैनी ने सिपाही महिपाल को फार्म हाउस में बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। सिपाही का इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने फार्म हाउस में दबिश दी।
फार्म हाउस के कमरों से पुलिस ने 9 युवकों के साथ 8 युवतियों को अनैतिक कार्य करते पकड़ा। इसमें फार्म हाउस का मालिक पुष्कर रोड नवगृह कॉलोनी निवासी आनन्द गोयल भी शामिल था। पलटन बाजार निवासी पीयूष बारोठिया, आदर्शनगर परबतपुरा रीको कॉलोनी निवासी राजेश अग्रवाल, पड़ाव ब्लू केसर निवासी संजय गर्ग, नसीराबाद सायरोली बाजार निवासी दिलीप कुमार, विश्वजीत सिंधी, पांच बत्ती चौराहा रामदयाल मोहल्ला निवासी प्रदीप उर्फ राजू सिंघल, जयपुर चांदपोल बाजार तोपखाना का रास्ता निवासी मोहम्मद शरीफ, उत्तर प्रदेश हाथरस नौरंगाबाद हाल घाट की गुन्नी निवासी शाहनवाज को वैशावृति करते पकड़ा। पुलिस पड़ताल में आया कि आनंद गोयल ने जयपुर निवासी तन्नू खान नामक महिला के साथ आई युवतियों से वैश्यावृति करवाकर ग्राहकों को फांस रूपए वसूल रहा था।
जयपुर से आई युवतियां
पुलिस ने फार्म हाउस से दलाल जयपुर चांदपोल बाजार भीड़ों का रास्ता निवासी तन्नू खान, मुस्कान, बगरू वालों का रास्ता निवासी साहिबा अहमद उर्फ श्रुति वर्मा, हीना बानो, सुण्डा हवेली निवासी खुशनुमा, उनीहारों का रास्ता निवासी शीबा बानो, संजय सर्किल निवासी तब्बू खान व तोपदड़ा रिया अग्रवाल को पकड़ा। युवतियों को तन्नू वैश्यावृति के लिए जयपुर से लेकर आई थी। जबकि शाहनवाज और मोहम्मद शरीफ कार के चालक है।
एक हजार रुपए में सौदा
बोगस ग्राहक बनने सिपाही महिपाल ने तन्नू खान से एक हजार रुपए में वैश्यावृति के लिए सौदा किया। सौदा जमने पर उसने बाहर खड़ी पुलिस टीम को इशारा किया। इशारा मिलते ही सीओ सैनी के साथ स्पेशल टीम, गंज और दरगाह थाने की टीम फार्म हाउस में दाखिल हुए। पुलिस कार्रवाई से फार्म हाउस में हड़कम्प मच गई।


शबाब-शराब का इंतजाम
फार्म हाउस पर शबाब के साथ विदेशी शराब का भी इंतजाम था। पुलिस ने 56 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। इसमें कुछ बोतल विदेशी ब्रांड की भी शामिल थी। पुलिस ने फार्म हाउस से 60 हजार 450 रुपए नकदी, पांच लग्जरी कार बामरद की। आनंद गोयल के खिलाफ आबकारी अधीनियम में अवैध शराब की बिक्री का भी मामला दर्ज किया है।

इंदौर।सबसे बड़ी कार्रवाई: 10 लाख रिश्वत लेते नगर पालिका अध्यक्ष गिरफ्तार



इंदौर।सबसे बड़ी कार्रवाई: 10 लाख रिश्वत लेते नगर पालिका अध्यक्ष गिरफ्तार


मध्यप्रदेश के इंदौर में शनिवार को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में सनावद नगर पालिका निगम के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया गया हैं।

यह महज योग ही हैं कि जहां इस कार्रवाई को प्रदेश की सबसे बड़ी रिश्वत कार्रवाई होने का दावा किया जा रहा हैं वहीं जिस अधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया वे कार्रवाई से महज पंद्रह मिनिट बाद ही सेवानिवृत्त होने वाले थे।

विशेष पुलिस स्थापना शाखा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर अधीक्षक अरुण मिश्रा ने बताया कि यह इस ट्रेप कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे उप पुलिस अधीक्षक जीडी शर्मा शनिवार 31 अक्टूबर को ही सेवानिवृत हो रहे है।


रिटायरमेंट के ठीक 15 मिनट पहले उन्होंने सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए नरेंद्र शर्मा को अपनी टीम के साथ रिश्वत लेते हुए धरदबोचा। यह अमूमन उनके लिए सबसे बड़ा विदाई के पूर्व तोहफा हैं।

अहमदाबाद ।हार्दिक पटेल के पिता कांग्रेस में शामिल, निकाय चुनाव में करेंगे पार्टी का समर्थन



अहमदाबाद ।हार्दिक पटेल के पिता कांग्रेस में शामिल, निकाय चुनाव में करेंगे पार्टी का समर्थन


पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के पिता भरत पटेल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। भरत पटेल के इस कदम से सत्तारूढ़ भाजपा को झटका लग सकता है। आगामी निकाय चुनाव में पटेल समुदाय छिटकरकर कांग्रेस के पाले में में जा सकता है।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद भरत पटेल ने कहा कि गुजरात में आगामी स्थानीय निकाय के चुनाव में पटेल समुदाय के लोग कांग्रेस का समर्थन करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और पुलिस ने मेरे बेटे के के खिलाफ अत्याचार कर रही है।उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'हम इस समय कांग्रेस के साथ हैं। इससे पहले भरत पटेल साबरकांठा में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे तथा इस मौके कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह वाघेला भी मौजूद थे। गौरतलब है कि पटेल आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले हार्दिक पर देशद्रोह का मामला चल रहा है। आरक्षण आंदोलन केे दौरान राज्य के कई जिलों में हिंसा हुई थी जिसमें कई लोग मारे गए थे।

जयपुर।महिला शराब तस्कर से मात खाई पुलिस



जयपुर।महिला शराब तस्कर से मात खाई पुलिस


जयपुर के करधनी थाना इलाके में खुले में शाराब बेच रही महिला पुलिस को चकमा देकर भाग गई। महिला की ओर से अवैध रूप से शराब बेचने की सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची,लेकिन महिला अंधेरे का फायदा उठकार पुलिस को चकमा देकर भाग निकली। पुलिस को मौके पर शराब के 60 पव्वों से ही सतुष्ट होना पड़ा।

पुलिस के अनुसार करधनी में तैनात एसआई रामलाल ने मामला दर्ज करवाया कि उन्हें एक महिला द्वारा अवैध रुप से शराब बिक्री करने की सूचना मिली थी।

इस पर वह अपने दल के साथ कदंम्ब सर्किल पहुंचा तो एक महिला शराब बेचती मिली। पुलिस ने महिला को पकडऩे का प्रयास किया तो महिला अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकली।

अब पुलिस अवैध शराब बिक्री में लिप्त राजूडी पत्नी सोनू की तलाश करने में जुटी है। शराब बिक्री में लिप्त महिला चकमा देकर भागने के मामले ने पुलिस की कार्यप्रणाली की पोल खोलकर रख दी। अगर पुलिस एक सामान्य महिला शराब तस्कर को नहीं पकड़ पाती है तो बड़े बदमाशों को कैसे पकड़ेगी।

शनिवार, 31 अक्टूबर 2015

जैसलमेर डायरी जैसलमेर जिले से आज के सरकारी समाचार

जैसलमेर डायरी जैसलमेर जिले से आज के सरकारी समाचार 


जैसलमेर, पैनल अधिवक्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

जैसलमेर, 31 अक्टूबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में पैनल एवं रिटेनर अधिवक्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद्, जैसलमेर में सम्पन्न हुआ।

यह प्रशिक्षण जिला एवं सैशन न्यायाधीश नरसिंहदास व्यास एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनवर अहमद चैहान के सतत निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संभाग मुख्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त करके आए प्रशिक्षित अधिवक्तागण विमलेश कुमार पुरोहित, विपिन व्यास एवं टीकूराम गर्ग ने प्रदान किया।

दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आठ सत्रों में चला जिसमें अधिवक्ताओं को विधिक सेवा कार्यक्रमों एवं योजनाओं की क्रियान्विति एवं दीवानी एवं फौजदारी कानूनों संबंधी अधिवक्ताओं को ध्यान रखने योग्य विधिक पहलुओं आदि के बारे में व्यावहारिक जानकारियां प्रदान की गयी। पैनल अधिवक्ताओं को लघु चल चित्रों व विधि से संबंधित विभिन्न प्रकार की उपयोगी पठनीय सामग्री उपलब्ध करवाई गई ताकि वे प्रभावी तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें एवं किसी भी दृष्टि से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहे।

समापन सत्र के अवसर पर जिला एवं सैशन न्यायाधीश नरसिंहदास व्यास ने आशा व्यक्त की इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से अधिवक्ताओं को दी गई विधिक जानकारियों से वे अपने पक्षकारों को अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित कर सकेंगे। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनवर अहमद चैहान ने सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया।

सरदार पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष में विचार गोष्ठी का आयोजन
जैसलमेर 31 अक्टू। लौह पुरूष के नाम से विख्यात सरदार पटेल को भारत के गृह मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान काष्मीर के संवेदनषील मामले को सुलझाने में कई गभ्ंाीर मुष्किलो को सामना करना पड़ा था। यह बात नेहरू युवा केन्द्र में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर बोलते हुए अति0 जिला षिक्षा अधिकारी कमल किषोर व्यास ने कही ।

गोष्ठी के दौरान व्यास ने युवाओ से कहा कि सरदार अपनी धुन के पके व्यक्ति थे। उन्होने हैदराबाद के भारत में विलय के साथ ही कई रियासतो को भारत में शामिल होने के लिए राजी किया । इस अवसर पर सहायक जिला जनसम्पर्क अधिकारी ईष्वरदान कविया ने गोष्ठी में बोलते हुए कहा कि पटेल बर्फ से ढके एक ज्वालामुखी थें। पटेल का जन्म 31 अक्टू 1875 में हुआ। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री बने तथा देष को नई दिषा प्रदान करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई।

सहायक जनसम्पर्क अधिकारी कविया ने उपस्थित युवाओ को राष्ट्रीय एकता की प्रतिज्ञा दिलाई। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के हरिवल्लभ गोपा ने किया। इस अवसर पर युवा मंडल कबीर बस्ती के मनोहर लाल, युवा मंडल नाथूसर के अषोक पालीवाल, नवयुवक मंडल म्याजलार के भीखसिंह, राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक हाथीचन्द ने भी अपने विचार प्रकट किये।

---000---

खुले में शौच से मुक्ति हेतु जागरूकता आवष्यक-भाटी

जिला स्वच्छता मिषन के द्वारा खुले में शौच से मुक्ति हेतु राष्ट्रीय अभियान के तहत आयोजित समापन समारोह में स्वच्छ भारत की परिकल्पना एवं उसके लक्ष्यो को प्राप्त करने में ग्रामीण जनता में वातावरण निर्माण महत्व पहलु है। कोई भी व्यक्ति खुले में शौच न जावे तथा ग्रामीण परिवेष साथ सुथरा रखे इसके लिए जनप्रतिनिधियों के साथ ही आम जनता की जागरूकता की आवष्यकता है

विघायक छोटू सिह भाटी ने स्वच्छ भारत मिषन लिए खुले में शौच मुक्त जाने की 40 ग्राम पचायतो व सरपंच ग्राम सेवक एवं नोडल प्रधानाध्यापक की कार्यषाला में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे है जिला प्रमुख अंजना मेधववाल ने अपने उदबोधन में आहवान किया कि ग्रामीण श्रेत्रो में महिलाओ को इस कार्यक्रम में साथ में भाग लेने की अपील की एवं कहा कि जिन धरो में शौचालय निर्मित हो गये है उनके सुनिष्चित उपयोग की आवष्यकता जताई ।उन्होने जिन ग्राम पंचायतो द्वारा खुले में शौच से मुक्ति हेतु चुनौति को स्वीकार किया है। उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने की अपील की है।

उपजिला प्रमुख उम्मेदसिह नरावत ने बताया कि खुले में शौच से मुक्ति हेुतु मानव संसाधन के शुद्धिकरण का विषेष महत्व होता है। इसलिए ऐसे विकल्पों को बढावा दिया जावे जो मानव मल के सुरक्षित निपटान तथा रोगो को पूर्णतया रोक दे।

प्रधान जैसलमेर अमरदीन ने स्वच्छता को स्वास्थय से जोडते हुए अभियान को जोडते हुए मानव के हित के लिए बताया। इन्होने 44 ग्राम पंचायत को इस वितिय वर्ष तक खुले में शौच से मुक्त होने के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगें।

प्रधान सांकडा अमतुल्ला ने अपने उदधोषध में आहान किया कि स्वच्छता जिंदगी से जुडा विषय है , अत इसके बिना किसी भेदभाव एंव पक्ष विपक्ष से मे ध्यान में रखकर सबको सम्मिलित रूप से प्रयास कर खुले में शौच की प्रकृति को रोकना चाहिए विषेष कर इन्होने महिलाओ से आहान किया कि खुले में शौच जाना उनके अनीमता से जुडा प्रष्न है। अत शौचालय निर्माण अवष्क करावे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिह चारण ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए खुले में शौच से मुक्त ग्राम पंचायतो के लिए गौरव एव प्रतिष्ठा की बात बताई तथा विधायक तथा जिला प्रमुख महोदया द्वारा चार ग्राम पंचातो सोनू , काठोडी डाबला छत्रैल के सरपचों को स्मृति चिन्ह भेंट किया जिन्होने निर्धारित अवधि में अपनी में शत प्रतिषत शौचालय का निर्माण कर नियत अवधि में लक्ष्यो को प्राप्त किया है। उन्होने उनके द्वारा अन्य ग्राम पंचायतो से भी शत प्रतिषत लक्ष्य शीध्र पूर्ण कर खुले में शौच से मुक्त होने का आवाहन किया ।

इस अवसर पर स्वच्छता अभियान (25 सित्बर से 31 अक्टूबर 2015 तक विभिन्न प्रतियोगिताओ में विजेता छात्र छात्राओ को पुरस्कृत किया। लाठी ,डेढा ,मोढा फतेहगढ खुहडी भू के सरपचों द्वारा खुले में शौच मुक्त होने की धोषणा की । जिला षिक्षा अधिकारी प्रतापसिह कच्छवा ने धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर स्वच्छता प्रर्दषनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन गणपत जोषी व किषोर बिस्सा द्वारा स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण ) द्वारा किया गया ।

भीलवाड़ा।सोशल मीडिया पर युवती का आपत्तिजनक फोटो डालने का मामला: भाजपा नेता पर बदनाम करने का आरोप

भीलवाड़ा।सोशल मीडिया पर युवती का आपत्तिजनक फोटो डालने का मामला: भाजपा नेता पर बदनाम करने का आरोप


शहर भाजपा आईटी सेल के पूर्व प्रभारी गौरव जैन के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो व क्लिपिंग डाल कर युवती को बदनाम करने का मामला शुक्रवार को प्रतापनगर थाने में दर्ज हुआ। पुलिस ने आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीडि़ता ने आरोप लगाया कि गौरव ने सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील फोटो व क्लिपिंग को डाल दी। इसके बाद बदनाम करने की धमकी दे रहा है। उसने परिजनों को भी धमकाया, जिससे वे परेशान हैं। इससे पूर्व युवती ने एक अक्टूबर को प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज करवा कर जैन पर शादी करने का दबाव बनाने और परिजनों को धमका कर मारपीट करने का आरोप था।
3 अक्टूबर को किया था गिरफ्तार
पुलिस ने जांच के बाद 3 अक्टूबर को आरोपित को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया।
जेल से छूटते ही खा लिया जहर
5 अक्टूबर को जमानत होने के चार दिन बाद गौरव ने जहर खा लिया। उसे गम्भीर हालत में महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया था। उसने भीलवाड़ा विधायक विठ्लशंकर अवस्थी, भाजपा शहर अध्यक्ष राकेश पाठक और उसके भतीजे मोहित पर पुलिस पर दबाव बनाकर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया था।

नई दिल्ली।खुशखबरीः 50 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, नई दरें आधी रात से लागू होगी



नई दिल्ली।खुशखबरीः 50 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, नई दरें आधी रात से लागू होगी

त्योहारों के शुरुआत से पहले आम लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। पेट्रोल 50 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। नई दरें शनिवार मध्यरात्री से लागू होंगी। पेट्रोल की दरों में गिरावट की उम्मीद पहले ही जताई जा रही थी।



अक्टूबर महीने के अंत में तेल कंपनियों की होने वाली समीक्षा में पेट्रोल की नई दर पर सहमति बनी है। फिलहाल डीजल के दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।



उम्मीद जताई जा रही थी कि कीमतें एक रूपए से लेकर दो रूपए तक घट सकती है। लेकिन पेट्रोल की कीमतों में 50 पैसे की कटौती की गई है। 15 अक्टूबर को तेल कंपनियों ने समीक्षा के बाद पेट्रोल की कीमतें तो यथावत रखे थे, लेकिन डीजल की कीमतों में 95 पैसे की बढोतरी की थी। ऎसा क्रूड की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढने के कारण हुआ था।







विशेषज्ञों की मानें तो ऎसा केवल क्रूड की कीमतों में गिरावट के कारण नहीं हो रहा है, बल्कि डॉलर के मुकाबले रूपए की मजबूत होती स्थिति की वजह से हो रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि खुदरा बाजार में कीमतों का फैसला केवल अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में कटौती के कारण नहीं होता है। किसी भी देश में मूल्य का निर्धारण वहां की मुद्रा और डॉलर के फर्क को ध्यान में रखकर भी किया जाता है।







इस माह डॉलर के मुकाबले रूपया 65.50 के आसपास रहा है। इससे भी कंपनियों की लागत घटने की उम्मीद है। कीमतों पर सरकार का नियंत्रण समाप्त होने के बाद कंपनियां हर पाक्षिक समीक्षा के दौरान मूल्यों को निर्धारण करती हैं।

जोधपुर जीते जी मायड़ भासा की अलख, मरणोपरांत देहदान



जोधपुर जीते जी मायड़ भासा की अलख, मरणोपरांत देहदान


इन्होंने जीते जी राजस्थानी मायड़ भाषा साहित्य की अलख जगाई तो मरणोपरांत भी अपनी देह समाज के लिए दे गए। यह थे, सरस्वती नगर ए 360 निवासी राजस्थानी साहित्यकार व कवि 78 वर्षीय पारस अरोड़ा। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में बतौर लिपिक पद पर से सेवानिवृत्त पारस का निधन शनिवार अलसुबह 4 बजे हो गया। उनके मरणोपरांत उनका देह डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में दान किया गया।

पुत्र गौतम अरोड़ा ने बताया कि उनकी शुरू से इच्छा थी कि मरणोपरांत उनका देह समाज के लिए काम आए। दिवगंत अरोड़ा का मानना था कि आत्मा अजर अमर है। इन्होंने झल, जुड़ाव व कालजे सूं कालजे म्है कलम लागी आग री यह तीनों काव्य संग्रह भी लिखे थे।

साथ ही आपने ही खुलती गाथा नाम का उपन्यास लिखा था। जानी-मानी पत्रिका अपरंच के संपादक व माणक के उप संपादक भी रहे। उनके घर में पत्नी, एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। अरोड़ा ने मशहूर शाइर निदा फाजली के काव्य की कुछ रचनाओं का भी राजस्थानी भाषा में अनुवाद किया था। इसके अलावा उन्होंने और भी कई किताबों का राजस्थानी में अनुवाद किया था।

इस वर्ष हुए 14 देहदान

वहीं लोगों में देहदान को लेकर जागृति आई है। एनाटॉमी विभाग के डॉ. अनूपसिंह गुर्जर ने बताया कि डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में इस साल अब तक 14 देहदान हो चुके हंै। कुल 56 देह दान के लिए यहां पहुंची हैं।

दिल्ली से जयपुर आई किन्नर का अपहरण, बेटी ने कराया मामला दर्ज

Embedded image permalink



जयपुर राजधानी जयपुर के रामगंज थाना इलाके में दिल्ली से आई एक किन्नर के अपहरण होने का मामला प्रकाश आया है।किन्नर की मुंहबोली बेटी रूखसार ने दिल्ली से जयपुर आकर थाने में किन्नर शमीम के अपहरण होने का मामला दर्ज करवाया है।

रूखसार ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि शमीम अपने साथियों से मिलने के लिए 17 अक्टूबर को दिल्ली से जयपुर आई थी और जयपुर में वो रामगंज इलाके के होटल साहिल में रूकी थी।

उसके बाद से शमीम का कोई पता नही चल पाया। रूकसार ने जयपुर के एक किन्नर गिरोह पर शमीम का अपहरण कर उसकी हत्या करने की आशंका जताते हुए गिरोह के कुछ सदस्यों के खिलाफ नामजद शिकायत दी है।

रूखसार ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि शमीम हमेशा आठ से दस तोले सोने के आभूषण पहनती है । फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर इस दिशा में जांच शुरू कर दी है।