शनिवार, 31 अक्टूबर 2015

भीलवाड़ा।सोशल मीडिया पर युवती का आपत्तिजनक फोटो डालने का मामला: भाजपा नेता पर बदनाम करने का आरोप

भीलवाड़ा।सोशल मीडिया पर युवती का आपत्तिजनक फोटो डालने का मामला: भाजपा नेता पर बदनाम करने का आरोप


शहर भाजपा आईटी सेल के पूर्व प्रभारी गौरव जैन के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो व क्लिपिंग डाल कर युवती को बदनाम करने का मामला शुक्रवार को प्रतापनगर थाने में दर्ज हुआ। पुलिस ने आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीडि़ता ने आरोप लगाया कि गौरव ने सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील फोटो व क्लिपिंग को डाल दी। इसके बाद बदनाम करने की धमकी दे रहा है। उसने परिजनों को भी धमकाया, जिससे वे परेशान हैं। इससे पूर्व युवती ने एक अक्टूबर को प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज करवा कर जैन पर शादी करने का दबाव बनाने और परिजनों को धमका कर मारपीट करने का आरोप था।
3 अक्टूबर को किया था गिरफ्तार
पुलिस ने जांच के बाद 3 अक्टूबर को आरोपित को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया।
जेल से छूटते ही खा लिया जहर
5 अक्टूबर को जमानत होने के चार दिन बाद गौरव ने जहर खा लिया। उसे गम्भीर हालत में महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया था। उसने भीलवाड़ा विधायक विठ्लशंकर अवस्थी, भाजपा शहर अध्यक्ष राकेश पाठक और उसके भतीजे मोहित पर पुलिस पर दबाव बनाकर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें