शनिवार, 31 अक्टूबर 2015

दिल्ली से जयपुर आई किन्नर का अपहरण, बेटी ने कराया मामला दर्ज

Embedded image permalink



जयपुर राजधानी जयपुर के रामगंज थाना इलाके में दिल्ली से आई एक किन्नर के अपहरण होने का मामला प्रकाश आया है।किन्नर की मुंहबोली बेटी रूखसार ने दिल्ली से जयपुर आकर थाने में किन्नर शमीम के अपहरण होने का मामला दर्ज करवाया है।

रूखसार ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि शमीम अपने साथियों से मिलने के लिए 17 अक्टूबर को दिल्ली से जयपुर आई थी और जयपुर में वो रामगंज इलाके के होटल साहिल में रूकी थी।

उसके बाद से शमीम का कोई पता नही चल पाया। रूकसार ने जयपुर के एक किन्नर गिरोह पर शमीम का अपहरण कर उसकी हत्या करने की आशंका जताते हुए गिरोह के कुछ सदस्यों के खिलाफ नामजद शिकायत दी है।

रूखसार ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि शमीम हमेशा आठ से दस तोले सोने के आभूषण पहनती है । फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर इस दिशा में जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें