शनिवार, 31 अक्टूबर 2015

नीमकाथाना.दरिंगदी: कक्षा एक की छात्रा के साथ दुष्कर्म, खौल उठा ग्रामीणों का खून



नीमकाथाना.दरिंगदी: कक्षा एक की छात्रा के साथ दुष्कर्म, खौल उठा ग्रामीणों का खून


सीकर जिले के गावं भूदोली में शनिवार दोपहर किसी ने दरिंदगी दिखा दी। इस दरिंदे ने कक्षा एक में अध्ययनरत चार साल की मासूम को अपनी हवश का शिकार बनाया है। वारदात को अंजाम देने वाले का पता नहीं चल पाया है। इधर, मासूम से ज्यादती की जानकारी लगते ही ग्रामीणों व परिजनों का खून खौल उठा। गुस्साए लोग आरोपित की गिरफ्तारी भूदोली में जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

डीएसपी राजेन्द्र बेनीवाल ने बताया कि भूदोली में एक निजी स्कूल में चार साल की यह बच्ची भी पढ़ती है। दोपहर को इंटरवल में वह घर से खाना खाकर स्कूल लौट रही थी। तब रास्ते में इसे एक युवक मिला, जो इसे स्कूल के पीछे नदी क्षेत्र में ले गया, जहां इसके साथ दुष्कर्म किया। इससे छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। वह जैसे-तैसे स्कूल पहुंची और शिक्षकों को आपबीती बताई।

स्कूल प्रबंधन की सूचना पर छात्रा के परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचे। छात्रा को तुरंत नीमकाथाना के कपिल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपर के जेके लॉन अस्पताल में रैफर किया गया।

इसके बाद ग्रामीणों ने बस स्टैण्ड पर जाम लगा दिया और मामले के खुलासे की मांग करने लगे। जाम की सूचना पाकर एएसपी सुरेन्द्र दीक्षित मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।

लखनऊ।क्या PM मोदी को खुश करने के लिए यूपी के गवर्नर ने किया यह काम? अचानक रुकवाया राष्ट्रगान



लखनऊ।क्या PM मोदी को खुश करने के लिए यूपी के गवर्नर ने किया यह काम? अचानक रुकवाया राष्ट्रगान

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगा है। यह मामला शुक्रवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान हुआ। दरअसल राजभवन में आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह के दौरान यह मामला सामने आया।

आरोप है कि राज्यपाल ने राष्ट्रगान की धुन शुरू होने के तुरंत बाद इसे बीच में ही रुकवा दिया, क्योंकि वह सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर समारोह में मौजूद सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाना चाहते थे।

अचानक राष्ट्रगान रोकने के दिए आदेश

मंत्रिमंडल विस्तार के लिए आयोजित समारोह में सभी 21 मंत्रियों के शपथ लेने के बाद मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा के बाद सभी लोग राष्ट्रगान के सम्मान में उठकर खड़े हो गए। लेकिन जैसे ही राष्ट्रगान की धुन बजनी शुरू हुई, नाईक ने अचानक ही राष्ट्रगान को रोकने का आदेश दे दिया और इसके बाद राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

राजभवन की ओर से दी गई सफाई

राजभवन की ओर इस मामले में दी गई सफाई में कहा गया कि किसी गलतफहमी के कारण ऐसा हुआ है। नाईक की राष्ट्रगान के अपमान की कोई मंशा नहीं थी।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी नाईक के बचाव में उतर आई है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा, 'राज्यपाल की राष्ट्रगान का अपमान करने की कोई मंशा नहीं थी। गलतफहमी के कारण ऐसा हुआ और इसे ज्यादा तूल नहीं दिया जाना चाहिए।'

कांग्रेस ने साधा निशाना

हालांकि, कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर नाईक पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता सिराज मेहंदी ने कहा, 'राज्यपाल ने ऐसा कर राष्ट्रगान का अपमान किया है और इसकी निंदा की जानी चाहिए।' उन्होंने यह भी कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुश करने के लिए राज्यपाल ने ऐसा किया। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।'

नई दिल्ली।PAK वेबसाइट पर CM नीतीश के विज्ञापन: सवाल पूछकर घिरी BJP, सोशल मीडिया पर उड़ा जमकर मजाक

नई दिल्ली।PAK वेबसाइट पर CM नीतीश के विज्ञापन: सवाल पूछकर घिरी BJP, सोशल मीडिया पर उड़ा जमकर मजाक


पाकिस्तान की वेबसाइट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विज्ञापन को लेकर हमला करने वाली बीजेपी अब बैकफुट पर आ गई है। बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुडी और सुशील कुमार मोदी ने पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट 'द डॉन' पर नीतीश कुमार के चुनावी विज्ञापन पर स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया। फोटो शेयर करने के साथ रुडी ने नीतीश पर सवाल दागते हुए पूछा- आखिर कौन-से वोटरों को लुभाने के लिए नीतीश अपना यह एड पाकिस्तानी वेबसाइट पर दे रहे हैं?
रुडी के इस पोस्ट पर और उनके इंटरनेट ज्ञान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर मजाक बनाया। जिसके बाद रुडी ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। हालांकि तब तक यह स्क्रीनशॉट लोगों द्वारा शेयर किया जा चुका था। यूजर्स अब इसको लेकर रुडी पर निशाना साधा रहे हैं। साथ ही उन्होंने रुडी को इस बात का जवाब भी दिया कि क्यों ये एड डॉन पर शो हो रहे हैं?इस तरह के विज्ञापन गूगल की ओर से दिए (प्लेस किए) जाते हैं। दरअसल नीतीश का डॉन में आ रहा एड कुछ नहीं सिर्फ एक पॉपिंग गूगल एड है, जो कि सेम रीजन होने के कारण शो हो रहा है। इनका प्लेसमेंट यूजर की लोकेशन, आईपी ऐड्रेस और सर्च हैबिट्स पर डिपेंड करता है। इस वजह से इंडिया से 'द डॉन' की साइट खोलने पर यह विज्ञापन नजर आ रहा है।

रन फॉर यूनिटी को हरी झण्डी दिखाकर मुख्यमंत्री ने किया रवाना, दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ



रन फॉर यूनिटी को हरी झण्डी दिखाकर मुख्यमंत्री ने किया रवाना, दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
जयपुर।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शनिवार प्रात: भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती (राष्ट्रीय एकता दिवस) के अवसर पर जनपथ से रन फॉर यूनिटी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

राजे ने लौह पुरूष सरदार पटेल का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि देश के एकीकरण में उनका बहुत बड़ा योगदान था। उन्होंने आह्वान किया कि इस अवसर पर हम देश की एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने तथा अपना जीवन राष्ट्र की सेवा में समर्पित करने का संकल्प लें। यही सरदार पटेल के प्रति राष्ट्र की सच्ची श्रद्घांजलि होगी।

रन फॉर यूनिटी में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवद्र्घन सिंह राठौड़, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक अशोक परनामी, सुरेन्द्र पारीक, मुख्य सचिव सी एस राजन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों, स्कूली बच्चों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने इससे पहले सभी को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई। राजे रन फॉर यूनिटी में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के बीच गईं तथा उनसे संवाद किया। राजे ने बच्चों से उनके नाम पूछे तथा उनका उत्साहवद्र्घन भी किया।

मुख्यमंत्री ने यह दिलाई शपथ

मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता/लेती हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा/करूंगी और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा/करूंगी। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं/रही हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्याें द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं/करती हूं।

बाड़मेर।राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिया एकता का संदेश



बाड़मेर।राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिया एकता का संदेश

बाड़मेर।

सरदार वल्लभ भाई पटेल के 140 वें जन्म दिवस के उललक्ष्य मंे जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने एकता के लिए दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने विद्यार्थियांे, युवाआंे एवं आमजन को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का देश को राष्ट्रीय एकता में बांधने का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। उन्होंने कहा कि उनके त्याग,बलिदान और संघर्ष को स्मृति के रूप में उनकी जयंती के अवसर पर यह राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाकर रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया हैं। उन्हांेने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर देश की एकता व अखण्डता के लिए आगे आकर कार्य करें। उन्होंने उपस्थित छात्रा-छात्राओं व जन समुदाय का देश की एकता, अखंडता एवं आंतरिक सुरक्षा बनाये रखने में योगदान करने का आह्वान किया। राष्ट्रीय एकता के लिए दौड को जिला कलक्टर शर्मा ने गांधी चैक से रवाना हुआ। यह दौड़ स्टेशन रोड़ से होते हुए भगवान महावीर टाउन हाल के पास संपन्न हुई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी, पंचायत समिति बाड़मेर के सहायक अभियंता रामलाल जैन, हितेश मुदड़ा, ललित छाजेड़ के अलावा नेहरू युवा केन्द्र, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, लायंस क्लब, शिक्षा विभाग के साथ विभिन्न संगठनांे से जुड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। इससे पहले राष्ट्रीय गान हुआ। इसके बाद राष्ट्रीय एकता के महत्व के बारे मंे जानकारी दी गई। दौड़ के समापन अवसर पर लायंस क्लब की ओर से प्रतिभागियांे के लिए अल्पाहार वितरित किया गया।

जयपुर।योग गुरू रामदेव ने सीएम राजे पर जमकर ली चुटकियां



जयपुर।योग गुरू रामदेव ने सीएम राजे पर जमकर ली चुटकियां


जयपुर में चल रहे योग गुरु बाबा रामदेव के पांच दिवसीय योग शिविर में अंतिम दिन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी सहित कई हस्तियां शामिल हुईं। मुख्यमंत्री सहित सभी नेताओं ने रामदेव के साथ योग किया।



इस दौरान योग गुरु ने चुटकी लेते हुए कहा, मैडम ने सबको ठिकाने लगा रखा है, सबको योग सिखा रखा है।













हम योग से सबको हिलाते हैं, लेकिन मैडम एक अंगुली हिलाती हैं तो सब हिल जाते हैं। रामदेव ने शिविर में लगभग सुबह 6.30 बजे पहुंची मुख्यमंत्री को देरी से आने पर टोक दिया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रात को 11 बजे सोने के कारण वे जल्दी नहीं उठ पाईं।







फंसाया नहीं बचाया है

मुख्यमंत्री ने आचार्यकुलम के लिए जमीन देने वाले दान दाताओं से कहा कि बाबा ने अच्छे अच्छे लोगों को अपने चंगुल में फंसाया है। जिसपर बाबा ने कहा कि मैंने इन लोगों को बचाया है। बाबा ने आचार्यकुलम के लिए जमीन भी मांगी। उन्होंने कहा कि हम अब शिक्षा के क्षेत्र मे काम करना चाहते हैं। बाबा ने कहा कि पहली कक्षा से अंग्रेजी, संस्कृत और योग की शिक्षा देना चाहते हैं। जिसपर सीएम ने बाबा से प्रस्ताव मांगा है।







प्यार करने में मुश्किल क्या है?

सीएम वसुन्धरा राजे ने इस अवसर पर कौमी एकता का संदेश देते हुए कहा कि प्यार करने में मुश्किल क्या है? जहां देखती हूं लोगों में जाति मजहब को लेकर क्लेश है। अगर आपके दिल नहीं मिलते तो स्माइल देने में क्या समस्या है? हिंदू-मुस्लमान-सिख-इसाई सब एक हैं।

जयपुर।मुख्यमंत्री ने किया अन्नपूर्णा योजना का आगाज



जयपुर।मुख्यमंत्री  ने किया अन्नपूर्णा योजना का आगाज



मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने खाद्य सुरक्षा के तहत अन्नपूर्णा योजना का शनिवार सुबह जयपुर में झोटवाडा के पास भम्भौरी गांव में शुरूआज की।इस योजना के जरिये आमजन को गुणवत्ता युक्त प्रोडक्ट उचित मूल्य पर उपलब्ध कराए जाएगे।



इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह, राठौड़, नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भड़ाना बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।







खाध एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुबोध अग्रवाल ने बताया कि इस याेजना का मकसद सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सार्वजनिक निजी सहभागिता के माध्यम से आम लोगों को उत्तम गुणवत्ता की मल्टी ब्रांड वस्तुएं उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाना है।





प्रदेश में पांच हजार दुकानो के माध्यम से मिलेगी उपभोक्ता वस्तुएं



अन्नपूर्णा योजना के तहत राज्य में ग्रामस्तर तक पांच हजार दुकाने खोली जाने की तैयारी है।इसके लिए राज्यभर में 5 हजार दुकानों का चयन किया गया है। इन दुकानों पर 45 किस्म के 145 उत्पाद उपलब्ध रहेंगे, जिन पर 2 से 30 फीसदी तक छूट प्रदान की जाएगी।

पूर्व कांग्रेसी विधायक माहिर आजाद का निधन, आज होंगे सुपुर्द-ए-खाक

पूर्व कांग्रेसी विधायक माहिर आजाद का निधन, आज होंगे सुपुर्द-ए-खाक

प्रदेश कांग्रेस महासचिव और पूर्व विधायक मोहम्मद माहिर आजाद का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को देर रात गुडग़ांव के मेदांता स्पताल में 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। आजाद रक्तचाप की बीमारी से पीडि़त थे।

आजाद की गिनती राजस्थान के दिग्गज अल्पसंख्यक नेताओंं में होती है। आजाद के पार्थिव शरीर को देर रात ही परिजन गुडग़ांव से जयपुर के घाटगेट स्थित उनके निवास पर लेकर पहुंचे थे।

आजाद के पार्थिव शरीर को आज दोपहर जौहर की नमाज के बाद घाटगेट स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए- खाक किया जाएगा। आजाद के निधन की खबर सुनकर उनके समर्थकों और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई है।

उनके निवास पर समर्थकों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का तांता लगा हुआ है। निधन की खबर सुनकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी फोन पर आजाद के परिजनों से बात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

आजाद के जनाजे में बड़ी संख्या कांग्रेस नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने आजाद के निधन को कांग्र्रेस के लिए बड़ी क्षति बताया।

उन्होंने कहा कि आजाद की पहचान हमेशा जनाधार वाले नेता की रही है। वे एक उच्च कोटि के वक्ता थे। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अश्क अली टांक और पूर्व चिकित्सा मंत्री दुर्रु मियां और प्रदेश कांग्रेस महासचिव औैर मुख्यालय प्रभारी महेश शर्मा ने भी आजाद के निधन पर शोक प्रकट किया है।

वाह रे सीकर पुलिस! रियाज मुंबई में, पुलिस ने बताया सीकर निवासी

वाह रे सीकर पुलिस! रियाज मुंबई में, पुलिस ने बताया सीकर निवासी
वाह रे! सीकर पुलिस। दाऊद के गुर्गे रियाज भाटी के पासपोर्ट आवेदन पर उसने पहले निगेटिव रिपोर्ट दी। कहा-भाटी सीकर में नहीं, मुंबई में रहता है। लेकिन 14 माह बाद उसी पुलिस ने ओके रिपोर्ट दे दी और जयपुर से भाटी का पासपोर्ट जारी हो गया। इस फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद राजस्थान एटीएस टीम ने जयपुर पासपोर्ट कार्यालय में छानबीन की।



1996 में बनवा लिया था पहला पासपोर्ट
रियाज भाटी उर्फ फूलजी सीकर में मोहल्ला हुसैन गंज निवासी है, लेकिन वर्षों से परिवार सहित मुम्बई में रहता है। मुम्बई में उसने रियाज के नाम से वर्ष 1996 से पहले ही पासपोर्ट बनवा लिया था। अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए राजस्थान से दूसरा पासपोर्ट बनाने के लिए फूलजी भाटी के नाम से 29 नवम्बर 2005 को आवेदन किया था।



सीकर पुलिस ने पहली सत्यापन रिपोर्ट 6 फरवरी 2006 को भेजी, जिसमें बताया कि फूलजी भाटी मुम्बई में रहता है। इस रिपोर्ट पर पासपोर्ट प्रक्रिया रोक दी गई। सीकर पुलिस ने ही एक साल बाद 30 अप्रेल 2007 को ओ.के. रिपोर्ट भेज दी। इस पर 11 जून 2007 को पासपोर्ट जारी कर दिया गया। यह पासपोर्ट 2017 तक मान्य है। रियाज के नाम से मुंबई में 26 फरवरी 1996 को पासपोर्ट जारी हुआ था।







तफ्तीश में जुटे अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इससे पहले भी उसके पास पासपोर्ट था। 1996 को जारी हुए पासपोर्ट को उसने जनवरी 2002 में रिन्यू करवाया था।



26 जून को हुए आवेदन पर 28 जून को पासपोर्ट जारी हुआ। इस पासपोर्ट को क्षतिग्रस्त बताते हुए रियाज ने 7 अगस्त 2012 को फिर नए पासपोर्ट के लिए आवेदन किया, जो 14 मार्च 2013 को जारी किया गया। एक दिन पहले गिरफ्तार होने के समय उसके पास मिला पासपोर्ट इसी वर्ष जारी हुआ था। रियाज ने 10 अप्रेल 2015 को आवेदन किया और उसे अगले ही दिन 11 अप्रेल को पासपोर्ट जारी कर दिया गया।



जयपुर से जारी पासपोर्ट
नाम -फूलजी भाटी
जन्म दिनांक 12.05.1968
वर्तमान व स्थाई पता वार्ड-4 मौहल्ला हुसैन गंज सीकर



मुम्बई से जारी पासपोर्ट
नाम -रियाज अहमद सिराज अहमद भाटी
जन्मदिनांक- 19.02.1962
वर्तमान व स्थाई पता- 501 कुबेर क्राउन वर्सोवा, अंधेरी वेस्ट मुम्बई



आईबी ने लगा दी थी रोक
रियाज के पास एक से अधिक पासपोर्ट होने की भनक आईबी को लग गई थी। आईबी की सूचना पर मुम्बई व जयपुर पासपोर्ट कार्यालय ने एक सप्ताह पहले ही उसके दोनों पासपोर्टों पर रोक लगा दी थी। इसी कारण वह बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पकड़ा गया।
रियाज के जयपुर से जारी पासपोर्ट की जांच एटीएस कर रही है। जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा।
मनोज भट्ट, डीजीपी राजस्थान

जयपुर।सीएम राजे ने कुख्यात अपराधी आनंदपाल की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए



जयपुर।सीएम राजे ने कुख्यात अपराधी आनंदपाल की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए


राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने पुलिस अधिकारियों को कुख्यात बदमाश आनंदपाल एवं उसके साथियों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने के निर्देश दिए है।

राजे ने गैंगस्टर आनंदपाल सिंह को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस की ओर से किए जा रहे प्रयासों की शुक्रवार को नागौर में उच्च स्तरीय समीक्षा की।

इस दौरान मुख्यमंत्री को पुलिस अधिकारियों द्वारा अब तक इस दिशा में की गई कार्रवाई की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसओजी) आलोक त्रिपाठी, एडीजे कानून-व्यवस्था एन. आर के रेड्डी , अजमेर रेंज की पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल, नागौर पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव उपस्थित थे।

शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2015

विधायक घनश्याम तिवाडी को स्टिंग आॅपरेशन के नाम पर धमकाया,मामला दर्ज

विधायक घनश्याम तिवाडी को स्टिंग आॅपरेशन के नाम पर धमकाया,मामला दर्ज 

भाजपा विधायक घनश्याम तिवाडी को स्टिंग आॅपरेशन के नाम पर धमकाकर रूपए ऐंठने का मामला सामने आया है। फोन पर खूद को एक निजी चैनल का रिपोर्टर बताकर स्टिंग आॅपरेशन को टीवी चैनल पर चलाने की धमकी दी है।

धमकी के बाद विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने श्याम नगर पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

दरअसल किसी ने शख्स ने विधायक घनश्याम तिवाडी को गुरुवार रात को फोन पर धमकी दी। आरोपी ने खूद को एक नामी चैनल का बड़ा रिपोर्टर बताते हुए खूद का नाम किशन बताया। आरोपी किशन ने फोन पर विधायक घनश्याम तिवाड़ी को उनका स्टिंग आॅपरेशन की सीडी उसके पास होने की बात कही और उसे टीवी पर प्रसारित करने की बात कहकर मोटी रकम की डिमांड की ।

करीब एक मिनट हुई बातचीत के बाद तिवाडी ने फोन काट दिया और श्याम नगर थाने में आरोपी के शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

मुम्बई का है नम्बर

पुलिस ने विधायक घनश्याम तिवाडी के पास आए फोन की ट्रेसिंग की है। पुलिस की जांच में फोन नंबर मुंबई का होना सामने आया।

तिवाडी ने कहा राजनैतिक षड़यंत्र है

फोन पर धमकी देने के मामले के बाद विधायक तिवाड़ी ने इसे साजिष करार देते हुए राजनैतिक षड्यंत्र करार दिया। तिवाडी ने कहा कि स्टिंग आॅपरेशन और उनसे रूपए ऐंठने का सारा मामला ओछी राजनीति का एक हिस्सा है।

जोधपुर मदेरणा की जांच के लिए बोर्ड गठित

जोधपुर मदेरणा की जांच के लिए बोर्ड गठित

भंवरी प्रकरण के आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा शुक्रवार को एमडीएम अस्पताल पहुंचे। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील गर्ग ने बताया कि उनके इलाज के लिए बोर्ड 3 नवंबर को बोर्ड बनाया जाएगा।
इस बोर्ड न्यूरो फिजिशियन, न्यूरो सर्जन व ऑर्थोपेडिशियन को सम्मिलित किया जाएगा। उन्होंने यहां आकर अपना चैकअप करवाया। गर्ग ने बताया कि मदेरणा के कमर और पांव में दर्द है। उन्हें सर्जरी की एडवाइज भी दी गई है।

जयपुर।रीट के लिए विज्ञप्ती जारी, 7 फरवरी को होगी परीक्षा



जयपुर।रीट के लिए विज्ञप्ती जारी, 7 फरवरी को होगी परीक्षा

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 नवम्बर से शुरू होगी। जिसे 16 दिसम्बर तक भरे जा सकेंगे। पूर्व में टेट 2013 में आवेदनकर्ताओं के लिए इसकी अंतिम तिथि 19 दिसम्बर निर्धारित की गई। नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी को करवाया जाएगा।



शुक्रवार को बोर्ड परिसर में बोर्ड अध्यक्ष प्रो.बी.एल. चौधरी और शिक्षा राज्यमंत्री वासुदवे देवनानी ने रीट की अधिसूचना जारी की ।









आवेदन—परीक्षा

अभ्यर्थी ई-मित्र कियोस्क पर शुल्क जमा कराकर 18 नवम्बर से 17 दिसम्बर सायं पांच बजे तक टोकन प्राप्त कर सकेंगे। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने आरटेट 2013 के लिए आवेदन किया था, वे 19 दिसम्बर तक निर्धारित शुल्क जमा करा सकेंगे। बोर्ड की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र 23 जनवरी 2016 को जारी किए जाएंगे।



परीक्षा 7 फरवरी 2016 को दो सत्रों में ली जाएगी। इसमें प्रथम स्तर की परीक्षा 2:30 से 5 बजे तक तथा द्वितीय स्तर की परीक्षा 10 से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।





आरटेट 2013 के अभ्यर्थी रहेंगे शुल्क मुक्त

रीट 2015 में आवेदन के लिए ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने आरटेट 2013 परीक्षा के लिए आवेदन किया शुल्क मुक्त रहेंगे। लेकिन आरटेट 2013 में किसी अभ्यर्थी ने एक स्तर के लिए आवेदन किया और रीट 2015 के लिए देानों स्तर के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे 200 रुपए शुल्क जमा कराना होगा।



शुल्क मुक्ति के लिए आवेदन को आरटेट 2013 की फीस के उपरांत प्राप्त टोकन नम्बरों का उल्लेख करना होगा। टोकन नम्बर का मिलान बोर्ड द्वारा किया जाएगा। मिलान नहीं होने की स्थिति में आवेदन निरस्त माना जाएगा। टोकन नम्बर मिलान होने पर बोर्ड द्वारा अभ्यर्थी को एसएमएस द्वारा सूचना भेजी जाएगी।











2011 व 2012 के अभ्यार्थी भी कर सकते हैं आवेदन

रीट 2015 के लिए आरटेट 2011 व 2012 में परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी अगर चाहे तो अपने परिणाम उन्नयन हेतु नियमानुसार इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।



150 अंकों का होगा प्रश्न पत्र

रीट 2015 का प्रश्न पत्र पांच भागों में विभाजित होगा। प्रत्येक भाग में तीस बहु विकल्पत्मक प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें बाल मनोविज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, गणित व पर्यावरण अध्ययन विषय शामिल होंगे।





पात्रता के लिए 60 फीसदी अंक अनिवार्य

रीट 2015 में पात्रता के लिए 60 फीसदी अंकों की अनिवार्य शर्त रखी गई है।



नियुक्तियां जिला परिषद से होगी

रीट-2015 में मेरिट शामिल अभ्यर्थियों को नियुक्ति जिला परिषदों के माध्यम से दी जाएगी। बोर्ड द्वारा रीट-2015 का आयोजन करवाकर परिणाम प्रारंभिक शिक्षा को भेजा जाएगा। प्रांरभिक शिक्षा द्वारा जिलेवार रिक्त पदों की सूची जिला परिषद को भेजी जाएगी। तत्पश्चात नियुक्तियां जिला परिषद द्वारा दी जाएगी।

एटीएम काटकर ले गए पौने चार लाख, एएसआई निलम्बित



भीलवाड़ा।एटीएम काटकर ले गए पौने चार लाख, एएसआई निलम्बित

शहर के व्यस्ततम बाजार पेच एरिया में शुक्रवार तड़के यूको बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर नकाबपोश दो जने पौने चार लाख रुपए ले गए। वारदात में उनके एक अन्य साथी के भी शामिल होने का अनुमान है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक ने रात में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में कोतवाली के सहायक उप निरीक्षक सत्यनारायण को निलम्बित कर दिया।

कोतवाली प्रभारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि यूको बैंक के बाहर एटीएम लगा हुआ है। तड़के 3 बजकर 20 मिनट पर दो युवक एटीएम में घुसे और अंदर से शटर को बंद कर दिया। बाद में एटीएम को गैस कटर से काटा। एटीएम के कवर के बाद सेफ को गैस कटर से काटा गया। उसमें रखे 3 लाख 69 हजार 200 रुपए लेकर फरार हो गए।



एटीएम परिसर में लगे सीसी कैमरे में वारदात के फु टेज कैद हो गए है। हालांकि युवकों ने एटीएम कक्ष में घुसने के बाद पुलओवर की कैप से चेहरे ढक लिए थे।







बैंक प्रबंधन पहुंचा तो लगा पता
बैंक के मुख्य प्रबंधक एस.बी. अग्रवाल सुबह सवा नौ बजे बैंक पहुंचे, तो बैंक के बाहर एटीएम का शटर गिरा देखकर चौंक गए। उन्होंने सफाईकर्मी को इसे खोलने के लिए कहा। सफाईकर्मी ने शटर खोला तो एटीएम बिखरा पड़ा था। उसने मुख्य प्रबंधक को इस बारे में बताया। वारदात की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।







बाद में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योतिस्वरूप शर्मा और पुलिस उपाधीक्षक (शहर) विमलसिंह ने घटना स्थल का मुआयना किया। एफएसएल और एमओबी टीम ने मौके से साक्ष्य उठाए। पुलिस ने एटीएम पर लगे सीसी कैमरे के फुटेज खंगाले एवं आसपास के लोगों से भी घटना के बारे में पूछताछ की।

बाड़मेर की खबरें। जिले की आज की खबरे

बाड़मेर की खबरें। जिले की आज की खबरे 
आर.ए.एस. प्रारम्भिक परीक्षा आज निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न करवाने को पुख्ता प्रबन्ध
बाडमेर, 30 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राज0 राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2013 शनिवार 31 अक्टूबर, 2015 को जिला मुख्यालय पर प्रातः 10.00 बजे से 1.00 बजे तक एक सत्र में आयोजित की जाएगी। जिले में निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से परीक्षा सम्पन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 15 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 5142 परीक्षार्थी भाग लेंगे। उन्होने बताया कि परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पादित किये जाने हेतु उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी नाथूसिंह, उपखण्ड अधिकारी धोरीमना मणिलाल तीरगर, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)गोरधनलाल सुथार को उप समन्वयक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग तथा अन्य गडबडियों को रोकने के लिए तीन सतर्कता दल बनाए गए है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के नेतृत्व में गठित सतर्कता दलों में पुलिस अधिकारी समेत 3 अधिकारी तैनात रहेंगे। उन्होने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा संबंधी सम्पूर्ण गतिविधिधियों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।

उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी मोबाईल, पेजर, ब्लू टूथ, ईयर फोन, माइक्रो फोन, हैण्ड बैग, रिस्ट वाॅच इत्यादि साथ लेकर नहीं आएगें। परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से एक घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा। परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान हाफ सर्ट तथा साधारण फुटवियर पहन कर आएगें। परीशार्थी को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र के साथ एक फोटोयुक्त आई.डी. प्रुफ लाना अनिवार्य होगा।

बिश्नोई ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक के अलावा राजकीय परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक पर्यवेक्षक तथा निजी संस्थाओं के परीक्षा केन्द्रों पर दो-दो पर्यवेक्षक लगाए गए है जो कि सम्पूर्ण परीक्षा पर सुक्ष्म नजर रखेंगे। उन्होने डिस्काॅम के अधिकारियों को परीक्षा दिवस को बिजली की सुचारू व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

उन्होने बताया कि परीक्षा से संबंधित विविध जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए जिला मुख्यालय पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-220007 है। उन्होने बताया कि शनिवार को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों के आस पास स्थित फोटो स्टेट एवं फैक्स का कार्य करने वाली दुकानों आदि को 31 अक्टूबर को प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक बन्द रखने के आदेश दिए गए है। इस हेतु जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा एवं सहायक वाणिज्य कर अधिकारी

भवानीसिंह के नेतृत्व में विशेष जाॅच दल गठित किया गया है जो परीक्षा तिथि को फोटो स्टेट, फैक्स का कार्य करने वाली दुकानों एवं साईबर कैफें आदि का निरीक्षण करेंगे।

विटामिन ए दवा सब तक पहुँचे - नेहरा
बाडमेर, 30 अक्टूबर। विटामिन ए लाल, पीले, हरे फल, सब्जियाँ, केर सांगरी, चापटिया, साबूत अनाज आदि में भरपुर मात्रा में पाया जाता है। अतः समस्त अभिभावकों को अपने बच्चों के भोजन मंें इन समस्त विटामिन ए के स्त्रोतों को शामिल करना चाहिए। यह बात जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मदनलाल नेहरा ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित विटामिन ए कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कही। विटामिन ए, नियमित टीकाकरण एवं पोषण परामर्श कार्यक्रम के 30 वें चरण का शुभारंभ बाड़मेर शहर के आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड संख्या 37, 38 एवं 39 पर किया गया।

उन्होने बताया कि यह कार्यक्रम जिले भर के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 30 अक्टूबर से 30 नवम्बर के मध्य चलाया जायेगा । जहाँ 9 माह से 5 वर्ष के समस्त बच्चों को रतौंधी एवं आँखों की बीमारियों से बचाने के लिए विटामिन ए दवा पिलायी जायेगी। 9 माह से 1 वर्ष तक के बच्चों को एक एमएल एवं 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो एमएल दवा पिलायी जायेगी।

इस अवसर पर आर सी एच ओ खुशवंत खत्री ने बताया कि यह विटामिन ए का 30 वां चरण है। 9 माह तक बच्चों को खसरे के टीके के साथ विटामिन ए दवा पिलाई जाती है यदि उन्हें यह दवा नहीं पिलाई गई है तो इस अभियान में ऐसे बच्चों को दवा पिलाई जाये। उन्होने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों पर वर्ष में दो बार एक-एक माह के लिए 30 अप्रेल से 30 मई और 30 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक विटामिन ए दवा पिलाई जाती है। इस अवसर पर संबंधित कार्यकर्ताएं श्रीमती विजया व्यास, श्रीमती मीना गोस्वामी, श्रीमती ललिता छंगाणी एवं पर्यवेक्षक सुभाष शर्मा, पवन डूडी, चन्द्र प्रकाश व्यास आदि ने कार्यक्रम के आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। वार्ड पार्षद रेणुका दर्जी एवं श्रीमती निर्मला वार्ड संख्या 38 एवं 39 ने मौहल्ले के सभी लोगों को 9 माह से 5 वर्ष के समस्त बच्चों को आंगनवाडी केन्द्रों पर भेजकर विटामिन ए दवा पिलाने का आहवान किया।

-0-

प्रशिक्षण हेतु स्वयं सेवी संस्थाओं से आवेदन पत्र आमन्त्रित
बाडमेर, 30 अक्टूबर। महिलाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिलवाकर स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से गृह उद्योग योजनान्तर्गत वितीय वर्ष 2015-16 में ंमहिलाओं को विभिन्न व्यवसायों जैसे बुनाई, कशीदाकारी, पेचवर्क, सलमा, सितारा, वूलन होजरी आईटम, साॅफ्ट टाॅयज, लेदर आईटम, कम्प्यूटर आदि में तीन-तीन माह का निःशुल्क प्रशिक्षण स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से दिलवाया जाना है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक धनश्याम गुप्ता ने बताया कि योजनान्तर्गत प्रशिक्षण हेतु इच्छुक स्वयं सेवी संस्थाएं जो कम से कम 3 वर्ष पूर्व पंजीकृत हो, हिन्हें प्रशिक्षण का तीन वर्ष का अनुभव हो, जिनकी वितीय स्थिति सुदृढ़ हो अर्थात जिनके पास स्थाई संसाधन हो, वे अपना आवेदन पत्र मय गत तीन वर्षो की आॅडिट रिपोर्ट एवं वांछित दस्तावेजों के 20 नवम्बर, 2015 तक जिला उद्योग केन्द्र बाडमेर में जमा करवा सकते है।

-0-

राजस्व राज्यमंत्री चैधरी 2 नवम्बर को प्रान्तीय शिक्षक सम्मेलन में भाग लेंगे

बाडमेर, 30 अक्टूबर। राजस्व राज्यमंत्री श्री अमराराम चैधरी 2 नवम्बर को प्रान्तीय शिक्षक सम्मेलन में भाग लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्यमंत्री चैधरी 2 नवम्बर को पालनपुर से प्रातः 6.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा प्रान्तीय शिक्षक सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके पश्चात् वे बाडमेर से दोपहर 2.00 बजे प्रस्थान कर 4.00 बजे बालोतरा पहुंचगे तथा जन सुनवाई करने के बाद बालोतरा से सायं 7.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।