शनिवार, 31 अक्टूबर 2015

नई दिल्ली।PAK वेबसाइट पर CM नीतीश के विज्ञापन: सवाल पूछकर घिरी BJP, सोशल मीडिया पर उड़ा जमकर मजाक

नई दिल्ली।PAK वेबसाइट पर CM नीतीश के विज्ञापन: सवाल पूछकर घिरी BJP, सोशल मीडिया पर उड़ा जमकर मजाक


पाकिस्तान की वेबसाइट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विज्ञापन को लेकर हमला करने वाली बीजेपी अब बैकफुट पर आ गई है। बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुडी और सुशील कुमार मोदी ने पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट 'द डॉन' पर नीतीश कुमार के चुनावी विज्ञापन पर स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया। फोटो शेयर करने के साथ रुडी ने नीतीश पर सवाल दागते हुए पूछा- आखिर कौन-से वोटरों को लुभाने के लिए नीतीश अपना यह एड पाकिस्तानी वेबसाइट पर दे रहे हैं?
रुडी के इस पोस्ट पर और उनके इंटरनेट ज्ञान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर मजाक बनाया। जिसके बाद रुडी ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। हालांकि तब तक यह स्क्रीनशॉट लोगों द्वारा शेयर किया जा चुका था। यूजर्स अब इसको लेकर रुडी पर निशाना साधा रहे हैं। साथ ही उन्होंने रुडी को इस बात का जवाब भी दिया कि क्यों ये एड डॉन पर शो हो रहे हैं?इस तरह के विज्ञापन गूगल की ओर से दिए (प्लेस किए) जाते हैं। दरअसल नीतीश का डॉन में आ रहा एड कुछ नहीं सिर्फ एक पॉपिंग गूगल एड है, जो कि सेम रीजन होने के कारण शो हो रहा है। इनका प्लेसमेंट यूजर की लोकेशन, आईपी ऐड्रेस और सर्च हैबिट्स पर डिपेंड करता है। इस वजह से इंडिया से 'द डॉन' की साइट खोलने पर यह विज्ञापन नजर आ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें