शनिवार, 31 अक्टूबर 2015

बाड़मेर।राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिया एकता का संदेश



बाड़मेर।राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिया एकता का संदेश

बाड़मेर।

सरदार वल्लभ भाई पटेल के 140 वें जन्म दिवस के उललक्ष्य मंे जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने एकता के लिए दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने विद्यार्थियांे, युवाआंे एवं आमजन को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का देश को राष्ट्रीय एकता में बांधने का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। उन्होंने कहा कि उनके त्याग,बलिदान और संघर्ष को स्मृति के रूप में उनकी जयंती के अवसर पर यह राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाकर रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया हैं। उन्हांेने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर देश की एकता व अखण्डता के लिए आगे आकर कार्य करें। उन्होंने उपस्थित छात्रा-छात्राओं व जन समुदाय का देश की एकता, अखंडता एवं आंतरिक सुरक्षा बनाये रखने में योगदान करने का आह्वान किया। राष्ट्रीय एकता के लिए दौड को जिला कलक्टर शर्मा ने गांधी चैक से रवाना हुआ। यह दौड़ स्टेशन रोड़ से होते हुए भगवान महावीर टाउन हाल के पास संपन्न हुई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी, पंचायत समिति बाड़मेर के सहायक अभियंता रामलाल जैन, हितेश मुदड़ा, ललित छाजेड़ के अलावा नेहरू युवा केन्द्र, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, लायंस क्लब, शिक्षा विभाग के साथ विभिन्न संगठनांे से जुड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। इससे पहले राष्ट्रीय गान हुआ। इसके बाद राष्ट्रीय एकता के महत्व के बारे मंे जानकारी दी गई। दौड़ के समापन अवसर पर लायंस क्लब की ओर से प्रतिभागियांे के लिए अल्पाहार वितरित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें