जयपुर।सीएम राजे ने कुख्यात अपराधी आनंदपाल की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने पुलिस अधिकारियों को कुख्यात बदमाश आनंदपाल एवं उसके साथियों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने के निर्देश दिए है।
राजे ने गैंगस्टर आनंदपाल सिंह को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस की ओर से किए जा रहे प्रयासों की शुक्रवार को नागौर में उच्च स्तरीय समीक्षा की।
इस दौरान मुख्यमंत्री को पुलिस अधिकारियों द्वारा अब तक इस दिशा में की गई कार्रवाई की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसओजी) आलोक त्रिपाठी, एडीजे कानून-व्यवस्था एन. आर के रेड्डी , अजमेर रेंज की पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल, नागौर पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें