जयपुर।मुख्यमंत्री ने किया अन्नपूर्णा योजना का आगाज



जयपुर।मुख्यमंत्री  ने किया अन्नपूर्णा योजना का आगाज



मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने खाद्य सुरक्षा के तहत अन्नपूर्णा योजना का शनिवार सुबह जयपुर में झोटवाडा के पास भम्भौरी गांव में शुरूआज की।इस योजना के जरिये आमजन को गुणवत्ता युक्त प्रोडक्ट उचित मूल्य पर उपलब्ध कराए जाएगे।



इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह, राठौड़, नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भड़ाना बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।







खाध एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुबोध अग्रवाल ने बताया कि इस याेजना का मकसद सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सार्वजनिक निजी सहभागिता के माध्यम से आम लोगों को उत्तम गुणवत्ता की मल्टी ब्रांड वस्तुएं उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाना है।





प्रदेश में पांच हजार दुकानो के माध्यम से मिलेगी उपभोक्ता वस्तुएं



अन्नपूर्णा योजना के तहत राज्य में ग्रामस्तर तक पांच हजार दुकाने खोली जाने की तैयारी है।इसके लिए राज्यभर में 5 हजार दुकानों का चयन किया गया है। इन दुकानों पर 45 किस्म के 145 उत्पाद उपलब्ध रहेंगे, जिन पर 2 से 30 फीसदी तक छूट प्रदान की जाएगी।

टिप्पणियाँ