जयपुर।रीट के लिए विज्ञप्ती जारी, 7 फरवरी को होगी परीक्षा
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 नवम्बर से शुरू होगी। जिसे 16 दिसम्बर तक भरे जा सकेंगे। पूर्व में टेट 2013 में आवेदनकर्ताओं के लिए इसकी अंतिम तिथि 19 दिसम्बर निर्धारित की गई। नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी को करवाया जाएगा।
शुक्रवार को बोर्ड परिसर में बोर्ड अध्यक्ष प्रो.बी.एल. चौधरी और शिक्षा राज्यमंत्री वासुदवे देवनानी ने रीट की अधिसूचना जारी की ।
आवेदन—परीक्षा
अभ्यर्थी ई-मित्र कियोस्क पर शुल्क जमा कराकर 18 नवम्बर से 17 दिसम्बर सायं पांच बजे तक टोकन प्राप्त कर सकेंगे। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने आरटेट 2013 के लिए आवेदन किया था, वे 19 दिसम्बर तक निर्धारित शुल्क जमा करा सकेंगे। बोर्ड की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र 23 जनवरी 2016 को जारी किए जाएंगे।
परीक्षा 7 फरवरी 2016 को दो सत्रों में ली जाएगी। इसमें प्रथम स्तर की परीक्षा 2:30 से 5 बजे तक तथा द्वितीय स्तर की परीक्षा 10 से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
आरटेट 2013 के अभ्यर्थी रहेंगे शुल्क मुक्त
रीट 2015 में आवेदन के लिए ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने आरटेट 2013 परीक्षा के लिए आवेदन किया शुल्क मुक्त रहेंगे। लेकिन आरटेट 2013 में किसी अभ्यर्थी ने एक स्तर के लिए आवेदन किया और रीट 2015 के लिए देानों स्तर के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे 200 रुपए शुल्क जमा कराना होगा।
शुल्क मुक्ति के लिए आवेदन को आरटेट 2013 की फीस के उपरांत प्राप्त टोकन नम्बरों का उल्लेख करना होगा। टोकन नम्बर का मिलान बोर्ड द्वारा किया जाएगा। मिलान नहीं होने की स्थिति में आवेदन निरस्त माना जाएगा। टोकन नम्बर मिलान होने पर बोर्ड द्वारा अभ्यर्थी को एसएमएस द्वारा सूचना भेजी जाएगी।
2011 व 2012 के अभ्यार्थी भी कर सकते हैं आवेदन
रीट 2015 के लिए आरटेट 2011 व 2012 में परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी अगर चाहे तो अपने परिणाम उन्नयन हेतु नियमानुसार इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
150 अंकों का होगा प्रश्न पत्र
रीट 2015 का प्रश्न पत्र पांच भागों में विभाजित होगा। प्रत्येक भाग में तीस बहु विकल्पत्मक प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें बाल मनोविज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, गणित व पर्यावरण अध्ययन विषय शामिल होंगे।
पात्रता के लिए 60 फीसदी अंक अनिवार्य
रीट 2015 में पात्रता के लिए 60 फीसदी अंकों की अनिवार्य शर्त रखी गई है।
नियुक्तियां जिला परिषद से होगी
रीट-2015 में मेरिट शामिल अभ्यर्थियों को नियुक्ति जिला परिषदों के माध्यम से दी जाएगी। बोर्ड द्वारा रीट-2015 का आयोजन करवाकर परिणाम प्रारंभिक शिक्षा को भेजा जाएगा। प्रांरभिक शिक्षा द्वारा जिलेवार रिक्त पदों की सूची जिला परिषद को भेजी जाएगी। तत्पश्चात नियुक्तियां जिला परिषद द्वारा दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें