शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2015

विधायक घनश्याम तिवाडी को स्टिंग आॅपरेशन के नाम पर धमकाया,मामला दर्ज

विधायक घनश्याम तिवाडी को स्टिंग आॅपरेशन के नाम पर धमकाया,मामला दर्ज 

भाजपा विधायक घनश्याम तिवाडी को स्टिंग आॅपरेशन के नाम पर धमकाकर रूपए ऐंठने का मामला सामने आया है। फोन पर खूद को एक निजी चैनल का रिपोर्टर बताकर स्टिंग आॅपरेशन को टीवी चैनल पर चलाने की धमकी दी है।

धमकी के बाद विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने श्याम नगर पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

दरअसल किसी ने शख्स ने विधायक घनश्याम तिवाडी को गुरुवार रात को फोन पर धमकी दी। आरोपी ने खूद को एक नामी चैनल का बड़ा रिपोर्टर बताते हुए खूद का नाम किशन बताया। आरोपी किशन ने फोन पर विधायक घनश्याम तिवाड़ी को उनका स्टिंग आॅपरेशन की सीडी उसके पास होने की बात कही और उसे टीवी पर प्रसारित करने की बात कहकर मोटी रकम की डिमांड की ।

करीब एक मिनट हुई बातचीत के बाद तिवाडी ने फोन काट दिया और श्याम नगर थाने में आरोपी के शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

मुम्बई का है नम्बर

पुलिस ने विधायक घनश्याम तिवाडी के पास आए फोन की ट्रेसिंग की है। पुलिस की जांच में फोन नंबर मुंबई का होना सामने आया।

तिवाडी ने कहा राजनैतिक षड़यंत्र है

फोन पर धमकी देने के मामले के बाद विधायक तिवाड़ी ने इसे साजिष करार देते हुए राजनैतिक षड्यंत्र करार दिया। तिवाडी ने कहा कि स्टिंग आॅपरेशन और उनसे रूपए ऐंठने का सारा मामला ओछी राजनीति का एक हिस्सा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें