शनिवार, 10 अक्टूबर 2015

अजमेर।जब्त होगी मजिस्ट्रेट साहब की कार..



अजमेर।जब्त होगी मजिस्ट्रेट साहब की कार.. 


पांच साल पहले हुए दुर्घटना के एक मामले में अदालत ने दुर्घटना करने वाले सरकारी वाहन को जब्त कर उसका मैकेनिकल मुआयना कराने के आदेश दिए हैं। दुर्घटना में वकील मामूली घायल हो गया था एवं उसका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था।

परिवादी एडवोकेट सत्यनारायण हावा ने 2 फरवरी 2010 को तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट के चालक सूरज माली के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना कर दी इसमें परिवादी हावा घायल हो गया। दुर्घटना में उसका वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। उक्त प्रकरण में सिविल लाईंस थाना पुलिस ने मामला प्रथम दृष्ट्या नहीं बनना पाते हुए अंतिम रिपोर्ट एफआर लगा दी। उक्त अनुसंधान के विरोध में वकील हावा ने अदालत में विरोध याचिका पेश की।

इसमें उसने पुलिस अनुसंधान को सही तरीके से करना नहीं बताया। अदालत ने मामले में 6 जनवरी 2013 को चालक सूरज माली के खिलाफ प्रसंज्ञान ले लिया लेकिन दुर्घटना में संलिप्त वाहन जब्त नहींं किया। परिवादी ने अदालत से फिर प्रार्थना की। इस पर अदालत ने सूरज माली की ओर से चलाए जा रहे वाहन आरजे -01- यूए- 1656 को मय दस्तावेज जब्त कर न्यायालय में पेश करने के आदेश दिए। अदालत ने वाहन का मेकेनिकल मुआयना भी कराने के आदेश दिए।

कोटा पूर्व सीएमएचओ ने वापस लिया केस



कोटा पूर्व सीएमएचओ ने वापस लिया केस


कोटा उत्तर विधायक प्रह्लाद गुंजल के खिलाफ दादाबाड़ी थाने में धमकाने का मुकदमा दर्ज करवाने वाले पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएन यादव पीछे हट गए। मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहने की बात लिखित में देने पर अदालत ने गुंजल के खिलाफ मामले में एफआर मंजूर कर ली।

अधिवक्ता हरीश शर्मा के अनुसार पुलिस ने इस मामले में गत 1 अक्टूबर को अदालत में एफआर पेश कर दी। अदालत ने डॉ. यादव को 8 अक्टूबर को तलब किया। उन्होंने अदालत में लिखित में कहा कि वे इस प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं चाहते।

डॉ. यादव ने 18 दिसम्बर 2014 को दादाबाड़ी थाने में रिपोर्ट दी थी कि गुंजल ने 15 दिसम्बर को सुबह उनके मोबाइल पर फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपने एक कार्यकर्ता को उसकी पसंद की जगह पर नहीं लगाने के लिए धमकाया।

बाल काटने और बच्चों को रात में नींद नहीं आने तक की धमकी दी। जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। इस मामले में पुलिस ने गुंजल के खिलाफ धारा 387, 353, 189, धारा 3 एससी-एसटी और 66 ए आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया था।

बाड़मेर कलेक्‍टर ने ली बच्‍चों की क्‍लास, अध्‍यापकों की मेहनत पर उठे सवाल



शिक्षा संबलन अभियान के तहत बाड़मेर जिला कलेक्टर ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेलवे कुआ नंबर 3 का आकस्मिक निरीक्षण किया.
बाड़मेर कलेक्‍टर ने ली बच्‍चों की क्‍लास, अध्‍यापकों की मेहनत पर उठे सवाल
जिला कलेक्‍टर ने बच्चों की क्लास ली और बच्चो से सवाल जबाब किए शिक्षा संबलन अभियान में सरकारी स्कूलों के पढ़ाई के स्तर की हकीकत खुलकर सामने गई है. रीडिंग कैंपेन, शिक्षा संबलन सरीखे अभियान के जरिए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के तमाम प्रयासों के बावजूद गणित, अंग्रेजी विषय में स्टूडेंट्स का स्तर बेहद चिंताजनक पाया गया लेकिन सबसे बड़ी विडम्‍बना यह भी है दूर दराज की स्कूलों में तो शिक्षको की भरी कमी है लेकिन यहां तो आठवीं तक स्‍कूल और 20 शिक्षक लेकिन 3 क्लास में पढने वाले छात्रों को अग्रेजी में फादर की स्पेलिंग तक नहीं आई.

स्कूल में पढ़ाई की बदतर हालात देख जिला कलेक्टर कई बार अध्यापको पर बुरी तरह झुंझलाए. बाड़मेर जिले के शासकीय स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता बहुत कमजोर है. शासन-प्रशासन और शिक्षा विभाग शैक्षणिक स्तर सुधारने के भले ही कई दावे करें लेकिन जमीनी स्तर पर कोई सुधार होता दिखाई नहीं दे रहा है. शिक्षा की नब्ज पहले की तरह ही कमजोर बनी हुई है.

जिला कलेक्टर के इस औचक निरिक्षण से विद्यालय में न केवल शिक्षा के स्तर में ही कमी है बल्कि व्यवस्थाओ की भी पोल उस समय खुल गई जब जिला कलेक्टर बच्चो की क्लास लेने पहुंचे तो बच्चो को फर्श पर बिना दरी पट्टी के बैठे देख कर प्रधानाध्यापक को भी जम कर लताड़ लगाई.

शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015

बाड़मेर तस्करो से अवैध हथियार मेगज़ीन कारतूस और मादक पदार्थ बरामद


बाड़मेर तस्करो से अवैध हथियार मेगज़ीन कारतूस और मादक पदार्थ बरामद 


जिला पुलिस अधीक्षक महोदय बाड़मेर   परिस देश मुख के निर्देशानुसार मादक पदार्थो ,अवैध हथियारो , अवैध शराब के विरूध चलाये जा रहे अभियान मे आज  मुखबीर की  ईतला मिली कि कल रात्री दिनाक   को दरिम्यानी रात्री को जसराज पुत्र श्री रतनाराम जाति जाट सारण निवासी बायतु पनजी व कुम्भाराम पुत्र अनोपाराम  जाति जाट निवासी नरसानी नाड़ी कोलु पुलिस थाना बायतु व खेताराम पुत्र श्री प्रहलादराम जाति जाट निवासी रामजी का गोल एक सफेद रंग की स्कार्पियो में भारी मात्रा मे अवैध डोडा पोस्त व अफीम का दुध व हथियार ,लेकर खेताराम पुत्र श्री उगराराम जाति जाट निवासी पीपराली रोड़ रामजी का गोल को देने के लिये खेताराम की ढाणी स्थित घर पर आये हुऐ है। उक्त ईतला   ओप्रकाश उज्जवल वृताधिकारी   गुड़ामालानी को निवेदन कर ईमदाद हेतु हमराह पधारने का निवेदन किया गया। जिस पर  थानाधिकारी देवेन्द्रसिह मय जीप सरकारी मय चालक हरिसिह  कानि पेमाराम मय हथियार कानि रायचन्दराम मय हथियार ,श्रीराम कानि , महिला कानि मनीषा मय अनुसंधान बाॅक्स तराजु बाॅट के मौजा रामजी का गोल पहुॅचा। श्रीमान वृताधिकारी महोदय भी अपने सरकारी वाहन मय चालक मूलसिह के खेताराम पुत्र श्री मूलाराम जाति जाट निवासी पीपराली रोड़ रामजी का गोल फाॅटा पहुॅचे तो पुलिस दल को देखकर दो व्यक्ति स्कार्पियो गाड़ी मे बैठकर भागने लगे तो पुलिस के वाहन ढाणी के मुख्य दरवाजे के आगे खड़े करने से स्कार्पियो वाहन निकाल कर भाग नही पाये  ।स्कार्पियो कार से एक व्यक्ति उतरकर भागने लगा उसको दस्तयाब  कर कानि श्रीराम के पास सुरक्षित रखा खड़ा करवाया तथा दुसरा व्यक्ति स्कार्पियो बैठे बैठे दो पिस्टल निकाल कर एक पिस्टल मे मेगजीन लोड़ कर मन थानाधिकारी मय हमराह जाब्ता को जाने से खत्म करने  की नियत से हमारे उपर फायर कर भागने लगा जिस पर स्कार्पियो व घर मे रखे अवैध सामान की सुरक्षा हेतु कानि पेमाराम को मामुर कर मन  थानाधिकारी मय जाब्ता व वृताधिकारी   के भागते हुऐ व्यक्ति को रूकने हेतु ललकारा परन्तु व भागता रहा जिसका पिछा किया भागते हुऐ व्यक्ति ने पुनः अलग अलग जगह पर पिछे मुड़कर पिछा कर रही पुलिस पार्टी पर जान  से मारने के लिये पाॅच राऊण्ड गोली फायर किये । जिस पर उसको डराने के लिये कानि रायचन्दराम को मुझ थानाधिकारी ने निर्देशित किया गया की वह एक राऊण्ड गोली हवाई फायर करे जिस पर कानि रायचन्दराम ने एक राऊण्ड हवा मे फायर किया गया जिससे हड़बड़ाट मे एक जगह ठोकर से गिरने पर उसकी जेब से एक मेगजीन मय पाॅच राऊण्ड जिन्दे गिर गये जो मौके से कब्जा पुलिस मे लिये गये। उसका पिछा जारी रखा मगर वह सामने से आई टवेरा गाड़ी नम्बर आर जे 04 यु ए 1729 को रूकवाकर उसमे चढकर भाग गया तथा उसके चालक रमेश पुत्र श्री खेराजराम जाति कड़वासरा जाट आयु 18 साल निवासी रामजी का गोल को धमकी देकर निचे उतार दिया ।रमेश को पुछने पर बताया की सुनील पुत्र श्री खेताराम जाति जाट निवासी रामजी का गोल फाॅटा मेरी दुकान पर आया और बताया की एक्सीडेन्ट हो गया है तेरी गाड़ी फटाफट लेकर चल जिस पर मै सुनील के साथ रवाना हो गया था। रमेश ने बताया की सामने आ रहे पिस्टल से फायर कर रहे व्यक्ति को गाड़ी के अन्दर बैठाने को कहा तो मैने मना किया तो उस पिस्टल वाले व्यक्ति ने मेरे को पिस्टल दिखाते हुुऐ मेरी गाड़ी की चाबी छीनते हुऐ मुझे निचे उतार दिया एंव टेवरा गाड़ी लेकर भाग गया। टेवरा गाड़ी को रूकवाने हेतु जरिये वायरलैस सुचना कर नाकाबन्दी करवाई गई।मन थानाधिकारी मय वृताधिकारीमय जाब्ता के पुनः खेताराम की रहवासी ढाणी पर पहॅुचे तो वहाॅ पर संुरक्षा मे बैठाये हुऐ व्यक्ति का नाम पता पुछा तो उस व्यक्ति ने अपना नाम कुम्भाराम पुत्र श्री अनोपाराम जाति जाट निवासी नसरानी नाड़ी कोलु पुलिस थाना बायतु होना बताया तथा भगाने वाले का नाम जसराज पुत्र श्री रतनराराम जाति  जाट निवासी बायतु पनजी पुलिस थाना बायतु होना बताया था। सुरक्षित खड़े व्यक्ति कुम्भाराम की तलाशी ली गई तो उसकी पेन्ट की जेब से  एक मैगजीन व 9 एम .एम. के सात जिन्दा कारतुस मिले उसने बताया कि उक्त अवैध डोडा पोस्त व अफीम का दुध मय हथियार वे रात्री में जसराज ,खेताराम पुत्र श्री प्रहलादराम व मै ,लेकर आये थे जो खेताराम पुत्र श्री मूलाराम को देने  थे। रूबरू मौतबीरान के स्कार्पियो की तलाशी ली गई तो कुल 22 कटटो कुल वजन 473 किलोग्राम 960 ग्राम डोडा पोस्त व दो किलोग्राम व 180 ग्राम अफीम का दुध व स्कार्पियो की सीट के निचे कुल 24 राऊण्ड जिन्दा पिस्टल व रायफल के तथा  छः नम्बरे प्लेट विभिन्न नम्बरो की एंव 12 मोबाईल हैण्ड सैट मय सीम के मिले जिस पर उक्त पोस्त डोडा , मेगजीन  राऊण्ड , अफीम का दुध बरामद किया गया  एंव पोस्त डोडो मे परिवहन प्रयुक्त स्कार्पियो बिना नम्बरी को की कब्जा पुलिस मे ली  जाकर मुलजिम कुम्भाराम को मौका  से गिरफ्तार किया गया। वगैरा पर मुकदमा सख्या 194 दिनाक 9.10.2015 धारा 8/15,17,18 ,एन डी पी एस एक्ट व 3/25 आम्र्स एक्ट व धारा 307,353,467 भादस मे दर्ज किया जाकर तफतीश जाब्ता शुरू की गई है। 
      मुलजिम ख्ेाताराम पुत्र श्री मूलाराम की ढाणी की तलाशी ली गई तो एक पीकप आर जे 27 जी ए 5277  के अन्दर शराब के 27 कार्टुन अवैध शराब के पाये गये एंव घर के अन्दर कुल 8 कार्टुन बीयर चण्डीगढ निर्मित पाये गये जिस पर उक्त शराब व पीकप गाड़ी का जब्त की जाकर मुकदमा सख्या 195 दिनाक 9.10.2015 धारा 14/57,19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया जाकर अन्वेषण शुरू किया गया। 
      टवेरा गाड़ी नम्बर आर जे 04 युए 1729 के वाहन चालक रमेशकुमार पुत्रश्री खेराजराम जाति जाट निवासी रामजी का गोल की रिपोर्ट पर गाड़ी लुटने की रिपोर्ट पर मुकदमा सख्या 196/15 धारा 392 भादस मे विरूध मुलजिम जसराज पुत्र श्री रतनाराम जाति जाट निवासी बायतु पनजी व सुनील पुत्र श्री खेताराम जाति जाट निवासी रामजी का गोल फाॅटा के विरूध दर्ज किया गया 
      जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर   पारिस देशमुख द्वारा गुड़ामालानी पुलिस तथा श्री पन्नाराम स0उ0नि0 के नेतृत्व मे स्पेशल टीम द्वारा किये गये उत्कृष्ट व सहरानीय कार्य की प्रशसा कर पुरूष्कृत करने की घोषण की गई है। 

बाड़मेर समदड़ी में कलेक्टर की रात्रि चौपाल में उमड़े परिवादी ,कलेक्टर हो तो ऐसा

बाड़मेर समदड़ी में कलेक्टर की रात्रि चौपाल में उमड़े परिवादी ,कलेक्टर हो तो ऐसा 

समदड़ी से BNT रिपोर्टर सुनील दवे

समदड़ी में जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा की रात्री चोपाल शुक्रवार को ग्रामीणो की भारी  शुरू हुई ,अरसे बाद लोगो को न्याय की  उम्मीद जगी ,बाड़मेर के जिला कलेक्टर पुरे प्रशासनिक लवाजमे  के साथ लोगो का  दुःख दर्द बांटने पहुंचे ,जान सुनवाई की लोकप्रियता के साथ जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल जिले भर में काफी चर्चा बटोर रही हैं ,समदड़ी के लोग अपनी अपनी परिवेदनाए लेकर जिला कलेकटर के पास पहुंचे ,कलेक्टर के साथ बीजेपी जिला अध्यक्ष कान सिंह कोटड़ी और विधायक हमीर सिंह मौजूद थे ,कलेक्टर द्वारा  ,ग्रामीणों की समस्यायो का मोके पर हो रहा है निस्तारण,सभी विभागों के अधिकारी मोके पर मोजुद,विधायक हमीर सिंह भायल व बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष कान सिंह कोटडी भी है मोजुद
   रात्रि चोपाल में शराब  के नसे में आया पटवारी सिलोर ज्ञानसिंह   जिला कलेक्टर ने दिए मेडिकल करवाने के आदेश हे सिलोर पटवारी 151 में पाबन्द
 समदड़ी की चौपाल में  विद्यालय में शिक्षको की कमी फर्जी पटे अवैध खननं  जेसे मुद्दे ऊठे,जिला कलेक्टर ने भरोसा दिलाया की सभी को उचित न्याय मिलेगा ,

मदन लाल नेहरा बाड़मेर के नए सीईओ

 मदन लाल नेहरा बाड़मेर के नए सीईओ 


बाड़मेर राज्य सरकार ने आदेश जारी कर ग्यारह आर ऐ एस अधिकारियो के तबादले किये ,मदन लाल नेहरा को बाड़मेर मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया हैं बाड़मेर के गोपालराम बिरदा को उप निदेशक बल विकास बीकानेर

BIG BREAKING .बाड़मेर तस्करो ने गुड़ा पुलिस पर की फायरिंग ,दो भागे एक हत्थे चड्ढ़ा

बाड़मेर तस्करो ने गुड़ा पुलिस पर की फायरिंग ,दो भागे एक हत्थे चड्ढ़ा 


बाड़मेर जिले के गुडा मालानी क्षेत्र के रामजी की गोल सरहद पर आज शाम पुलिस और डोडा शराब तसकरो के बीच मुठभेड़ की खबर हैं ,तस्करो ने पुलिस पर फायरिंग की दो तस्कर भागने में कामयाब रहे मगर एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया ,सूत्रानुसार राम जी की गोल सरहद  में पुलिस नाकाबंदी तोड़ भागे तस्करो का पुलिस ने पीछा किया तो तस्कर जस्साराम और खेताराम ने पुलिस पर फायरिंग की ,फायरिंग से माहौल तनावपूर्ण हो गया ,इसी बीच दोनों तस्कर भागने में कामयाब हो गए ,पुलिस ने डोडा पोस्ट और शराब के साथ तीसरे तस्कर कुम्भाराम को पकड़ लिया ,पूरी घटना की जानकारी आना शेष ,जस्साराम बायतु क्षेत्र और खेताराम रामजी की गोल का निवासी हैं ,किसी के हताहत होने की खबर नही ,

जयपुर।निष्काम दिवाकर की जमानत खारिज,रिटायर्ड आईएएस जी.एस.संधू ने अग्रिम जमानत के लिए दायर की याचिका



जयपुर।निष्काम दिवाकर की जमानत खारिज,रिटायर्ड आईएएस जी.एस.संधू ने अग्रिम जमानत के लिए दायर की याचिका


एकल पट्टा प्रकरण में गिरफ्तार हुए आरएएस अधिकारी निष्काम दिवाकर की जमानत एसीबी कोर्ट-1 ने खारिज कर दी है। कोर्ट ने मामले को गंभीर प्रकृति का मानते हुए दिवाकर को जमानत देने से इनकार कर दिया।

रिटायर्ड आईएएस अधिकारी जी.एस.संधू ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका की दायर

एकल पट्टा प्रकरण में भूमिगत चल रहे रिटायर्ड आईएएस अधिकारी जी.एस.संधू की ओर से शुक्रवार को कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की गई।जिस पर सोमवार को एसीबी कोर्ट-1 में सुनवाई होगी। गौरतलब है कि एकल पट्टा प्रकरण मामले में अभियुक्त गणपति कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक शैलेंद्र गर्ग की जमानत गुरूवार को कोर्ट ने खारिज कर दी थी।

ये है मामला

उल्लेखनीय है कि जगतुपरा के टोडीरमजानीपुरा में 27.3 हैक्टेयर जमीन का एकल पट्टा व्यवसायी शैलेंद्र गर्ग के नाम नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से जेडीए ने जारी किया था।

इस मामले में आरोपी सहकारीता विभाग के एक अफसर की मौत भी हो चुकी है वहीं व्यवसायी भीमसेन गर्ग की भी मौत हो चुकी है। एसीबी मामले में जेडीए और यूडीएच के अफसरों को जल्द ही गिरफ्तार करने की फिराक में में है।

मैनपुरी। UP: गोकशी को लेकर बवाल, उग्र भीड़ ने जीप में लगाई आग, पुलिस ने की फायरिंग



मैनपुरी। UP: गोकशी को लेकर बवाल, उग्र भीड़ ने जीप में लगाई आग, पुलिस ने की फायरिंग


उत्तर प्रदेश के दादरी में गोमांस खाने की अफवाह के बाद अखलाक नाम के शख्स की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मैनपुरी में गोकशी लेकर बवाल हो गया है। गुस्साए लोगों ने आगजानी की और पुलिस पर पथराव किया। भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया।

क्या है मामला?

शुक्रवार को मैनपुरी के करहल इलाके में गोकशी को लेकर गांववालो ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक करहल में दो लोग एक गाय को काट रहे थे। इसकी जानकारी जैसे ही हिंदू समुदाय के लोगों को मिली वह भड़क गए और गाय को काट रहे लोगों को जमकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जिससे भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर पथराव करने लगी। पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। घटना के बाद इलाके में भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दिया गया है।

20 लोगों को किया गया गिरफ्तार

लखनऊ में सूबे के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने बताया कि करहल में हुए तनाव के सिलसिले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें दो को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत तथा 18 को उपद्रव भडकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

फोर्स मौके पर तैनात

चौधरी ने बताया कि पूर्वान्ह करीब दस बजे रफीक और लाला नाम के दो लोग मरे जानवर की खाल निकाल रहे थे, कि अफवाह उड़ गई कि गोवंश के जीवित जानवर को काटा जा रहा है। इसके बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए और बवाल बढ गया। उन्होंनें कहा कि कस्बे में एक कम्पनी पीएसी तैनात कर दी गई है। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अधिकारी भी गश्त पर हैं। उपद्रवियों की गिरफ्तारी की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के दादरी में गोमांस खाने की अफवाह के बाद अखलाक नाम के शख्स की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मैनपुरी में गोकशी लेकर बवाल हो गया है। गुस्साए लोगों ने आगजानी की और पुलिस पर पथराव किया। भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया।

क्या है मामला?

शुक्रवार को मैनपुरी के करहल इलाके में गोकशी को लेकर गांववालो ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक करहल में दो लोग एक गाय को काट रहे थे। इसकी जानकारी जैसे ही हिंदू समुदाय के लोगों को मिली वह भड़क गए और गाय को काट रहे लोगों को जमकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जिससे भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर पथराव करने लगी। पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। घटना के बाद इलाके में भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दिया गया है।

20 लोगों को किया गया गिरफ्तार

लखनऊ में सूबे के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने बताया कि करहल में हुए तनाव के सिलसिले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें दो को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत तथा 18 को उपद्रव भडकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

फोर्स मौके पर तैनात

चौधरी ने बताया कि पूर्वान्ह करीब दस बजे रफीक और लाला नाम के दो लोग मरे जानवर की खाल निकाल रहे थे, कि अफवाह उड़ गई कि गोवंश के जीवित जानवर को काटा जा रहा है। इसके बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए और बवाल बढ गया। उन्होंनें कहा कि कस्बे में एक कम्पनी पीएसी तैनात कर दी गई है। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अधिकारी भी गश्त पर हैं। उपद्रवियों की गिरफ्तारी की जा रही है।

अजमेर डायरी अजमेर जिले की आज की खबरें

अजमेर डायरी अजमेर जिले की आज की खबरें 

पाॅली क्लीनिक स्थानान्तरण के लिए पशुपालन मंत्राी ने लिया जायजा

अजमेर 09 अक्टूबर। राज्य के कृषि, पशुपालन, मत्स्य, गौपालन एवं कृषि विपणन मंत्राी श्री प्रभुलाल सैनी एवं जिले के प्रभारी मंत्राी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी के साथ शुक्रवार को अजमेर के नया बाजार स्थित पाॅली क्लीनिक के स्थानान्तरण के लिए जायजा लिया।

पशुपालन मंत्राी श्री सैनी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने पशुपालकों की सुविधा के लिए आबादी क्षेत्रा में स्थित पाॅली क्लीनिक को स्थानान्तरित कर शास्त्राी नगर के पशु चिकित्सालाय में स्थापित करने के लिए संभावनाओं को तलाशा एवं पाॅली क्लीनिक तथा पशु चिकित्सालय का जायजा लिया। प्रो. देवनानी ने बताया कि आबादी विस्तार के कारण पशु पालकों को पाॅली क्लीनिक में पशु ले जाने में व्यवहारिक कठिनाइयांे का सामना करना पड़ता है। पशुपालकों को आधुनिकतम सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए शास्त्राी नगर के पशु चिकित्सालय में भवन एवं आधारभूत संरचाओं को विकसित करने के उपरान्त स्थानान्तरण के लिए कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि स्थानान्तरण के लिए सैद्धान्तिक सहमति बनी है। जिस का अन्तिम फैसला राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। आधारभूत संरचना को विकसित करने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण, पशु पालन विभाग एवं अन्य स्त्रोतों से वित्तीय संसाधन प्राप्त किए जाएंगे।




सूचना केन्द्र में राष्ट्रपिता पर जारी डाक टिकटों की प्रदर्शनी का शुभारम्भ

बापू की साथिन लाठी का जीवंत त्राी आयामी डाक सामग्री का भी प्रदर्शन

बापू पर जारी प्रथम टिकटों का दुर्लभ संग्रह भी है प्रदर्शित


अजमेर 09 अक्टूबर। डाक दिवस के अवसर पर सूचना केन्द्र में राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी पर जारी डाक टिकटों एवं अन्य सामग्रियों की दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ शुक्रवार को पोस्ट मास्टर जनरल दक्षिणी क्षेत्रा राजस्थान परिमण्डल श्री सीताराम मीना ने किया। प्रदर्शनी शनिवार को सांय 5 बजे तक भी खुली रहेगी।

अजयमेरू फीलेटलिक सोसाइटी के महासचिव श्री बी.एल.साहु ने बताया कि मोहन से महात्मा बनने की प्रक्रिया को एक फीलेटलिक की नजर से प्रदर्शनी का शुभारम्भ पोस्ट मास्टर जनरल श्री सीताराम मीना ने किया। जिसमें महात्मा गांधी पर जारी जुडवां टिकट, नशा मुक्ति का संदेश देने वाले टिकट, कस्टमाईज एनवेलप, राज भाषा विषयक तथा बापू द्वारा की गई यात्राओं के प्रसंगों पर जारी डाक टिकटों का संग्रह प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी थ्री डी होलोग्राम तथा बापू की साथिन लाठी का जीवंत त्राी आयामी डाक सामग्री प्रदर्शनी में विशेष आकर्षण का केन्द्र बिन्दु है। जिसे सख्ती व कृषि अर्थ व्यवस्था का प्रतीक बताया गया है।

उन्होंने बताया कि स्वतंत्राता की प्रथम वर्षगंाठ 15 अगस्त 1948 को बापू की मृत्यु के बाद उनके स्वीजरलैंड में मुद्रित प्रथम डाक टिकट जारी किया गया था। जिस पर हिन्दी और उर्दु में बापू लिखा हुआ है। इसी प्रकार 15 दिसम्बर 1947 को जारी जय हिन्द श्रृंखला के 3.50, 1.50 तथा 12 आना के डाक टिकटों का दुर्लभ प्रदर्शन किया गया है। इसके अलावा प्रदर्शनी में महात्मा गंाधी के पशु प्रेम, स्वच्छता, शिशु प्रेम, जाति भेद नष्ट करने के साथ-साथ विभिन्न सम्मेलनों तथा माई स्टाम्प योजना के द्वारा जारी बापू के विभिन्न रंगों को प्रदर्शित किया गया है।

उन्होंने बताया कि विश्व के 164 देशों ने महात्मा गंाधी पर डाक सामग्री रिलीज किए है। जो अपने आप में एक रिकाॅर्ड है। प्रदर्शनी में बांग्लादेश की डाक सामग्री , अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस की डाक सामग्री भी प्रदर्शित की गई है। उद्घाटन के अवसर पर सीनियर सुपरिटेन्ड पेास्ट आॅफिस श्री बी.आर. सुथार, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी सहित अजयमेरू फीलेटलिक सासाइटी के पदाधिकारी एवं विभिन्न शैक्षिणक संस्थाओं के विद्यार्थी उपस्थित थे।

राजस्व राज्यमंत्री चैधरी आज शिव में जन सुनवाई करेंगे



राजस्व राज्यमंत्री चैधरी आज शिव में जन सुनवाई करेंगे
बाडमेर, 9 अक्टूबर। राजस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अमराराम चैधरी आज शिव में जन सुनवाई करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्यमंत्री चैधरी 10 अक्टूबर को दोपहर 1.00 बजे फतेहगढ से प्रस्थान कर दोपहर 2.00 बजे शिव पहुंचेगे तथा जन सुनवाई कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शिव से 4.00 बजे प्रस्थान कर सायं 7.00 बजे बालोतरा पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे। चैधरी 11 अक्टूबर को प्रातः 9.00 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर 10.00 बजे समदडी पहुंचेगे तथा खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे तथा इसके पश्चात् प्रातः 11.00 बजे समदडी में जन सुनवाई करेंगे। वे समदडी से दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 3.00 बजे सिवाना जाएगें तथा सिवाना में जन सुनवाई कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सिवाना से सायं 7.00 बजे प्रस्थान कर सायं 8.00 बजे बालोतरा पहुंचेंगे।

जालोर डायरी जालोर जिले की ताज़ा खबरे

जालोर डायरी जालोर जिले की ताज़ा खबरे 

जालोर में होगा मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याकारी शिविर का आयोजन

जालोर 9 अक्टूम्बर - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सत्राह अक्टूम्बर को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर की पूर्व तैयारी के लिए बैठक सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यो तथा योजनाओं के तहत लाभाविन्त किए जाने वाले लक्ष्यों आदि की समीक्षा की गईं।

बैठक में जिला सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी ने कहा कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर आगामी 17 अक्टूम्बर शनिवार को स्थानीय जालोर स्टेडियम में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें जरूरत मंद लोगों को विभिन्न प्रकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभाविन्त किया जायेगा जिसको सफल बनाने के लिए सभी विभाग सौपी गई व्यवस्थाओं के अनुरूप आज से ही कार्य करना प्रारभ्भ कर देवें तथा इस दिन अधिकाधिक लोगों को लाभाविन्त करें। उन्होनें कहा कि इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का मार्गदर्शन या जानकारी चाहे तो बिना किसी संकोच के सम्पर्क करें।

बैठक में जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए जिन-जिन विभागों को जिम्मेदारी सौपी गई है वे अपने कत्त्र्तव्यों के पालन में किसी भी प्रकार की शिथिलता नही बरते तथा शिविर को सफल बनाने के लिए जुट जायें। उन्होनें बैठक में बताया कि शिविर की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहार चैधरी को नोडल अधिकारी बनाया गया वही जालोर उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी शिविर स्थल की व्यवस्थाओं को देखेंगें । उन्होनें जालोर नगर परिषद के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि वे शिविर के दो दिन पूर्व जालोर स्टेडियम सहित सम्पूर्ण मार्ग आदि की पूर्ण रूप से सफाई करना सुनिश्चित करने के साथ ही टेट एवं मंच आदि की व्यवस्था करेगें वही जलदाय विभाग शिविर स्थल पर पानी की व्यवस्था, पुलिस विभाग यातायात व्यवस्था, समाज कल्याण विभाग बैनर एवं पेम्पलेट तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी रक्तदान शिविर आदि की सुनिश्चितता करेगें।

उन्होनें बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, डिस्कांम, परिवहन एवं श्रम कल्याण विभाग द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभाविन्त किए जाने वाले लक्ष्य भी आंवटित किए वही राजस्व विभाग विभाग द्वारा नामान्तकरण, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आबादी भूमि के पट्टे, पेंशन, सीलीकोसिस बीमारी से ग्रसित व्यक्यिों को बीपीएल का लाभ स्कूली छात्राओं को साईकिल वितरण आदि किए जाने के निर्देश दिए। बैठक के प्रारभ्भ में अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी मुकेश सोंलकी ने शिविर के लिए सौपी गई व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहाडसिंह राजपुरोहित, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, सायला उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल एवं सांचैर उपखण्ड अधिकारी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000---

लेवी चीनी का वितरण

जालोर 9 अक्टूम्बर -जिले में बीपीएल व अन्त्योंदय परिवारों के लिए जून से अगस्त माह तक के लिए 822.4 मैट्रिक टन लेवी चीनी का आवंटन किया गया हैं जिसका वितरण अक्टूम्बर माह में किया जायेगा।

जिला कलक्टर (रसद) डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम जयपुर के निर्देशानुसार जिले के बीपीएल व अन्त्योंदय परिवारों के लिए जून से अगस्त, 2015 तक के लिए 822.4 मैट्रिक टन लेवी चीनी का आवंटन किया गया हैं जिसमें जून माह के लिए 279 मै.टन, जुलाई माह के लिए 279 मै.टन व अगस्त माह के लिए 264.4 मै.टन लेवी चीनी का आवंटन किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि आवंटित लेवी चीनी में से जालोर नगरपरिषद व पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए जालोर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार को 64.5 मै.टन, सायला पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए को-आॅपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लि. जालोर को 92.3 मै.टन, आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए को-आॅपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लि. आहोर को 62.8 मै.टन, भीनमाल नगरपालिका क्षेत्रा एवं भीनमाल व जसवन्तपुरा पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए को-आॅपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लि. भीनमाल को 178.1 मै.टन, रानीवाडा पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए को-आॅपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लि.रानीवाडा को 98.4 मै.टन तथा सांचैर नगरपालिका क्षेत्रा एवं सांचैर व चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए रामदेव क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. सांचैर को 326.3 मैट्रिक टन लेवी चीनी का उप आवंटन थोक विक्रेतावार एवं क्षेत्रावार किया गया हैं।

उन्होने बताया कि जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बीपीएल व अन्त्योंदय अन्न योजना में चयनित परिवारों को जून से अगस्त माह तक की लेवी चीनी प्रति यूनिट 1 किलो 500 ग्राम लेवी चीनी 13 रूपये 50 पैसे प्रति किलो की दर से वितरित की जायेगी। उन्होंने जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश दिये हैं कि वे सम्बन्धित थोक विक्रेता से आवंटित चीनी निर्धारित तिथि से पूर्व उठाकर उपभोक्ता पखवाडा 10 से 24 तारीख तक 1.500 किलोग्राम चीनी प्रति यूनिट के आधार पर वितरण करना सुनिश्चित करें।

---000---

मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50-50 हजार रूपयों की राशि स्वीकृत
जालोर 9 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आहोर, जालोर व जसवन्तपुरा तहसील क्षेत्रा के 6 व्यक्तियों की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50-50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जालोर तहसील क्षेत्रा के ट्रक यूनियन कार्यालय के पास जालोर निवासी कैलाश कुमार पुत्रा डूंगाराम मेघवाल की गत 6 जून, 2015 को, आहोर तहसील क्षेत्रा के गुडा इन्द्रपुरा निवासी पुखसिंह पुत्रा जवाहरसिंह की गत 11 मई, 2015 को तथा जसवन्तपुरा तहसील क्षेत्रा के रोटा ग्राम के चेतनदास पुत्रा गणेशदास संत की गत 29 जुलाई, 15 को, पूरण निवासी गोदाराम पुत्रा मणाजी भील की गत 25 अप्रेल, 15 व दांतलावास ग्राम के युवराजसिंह पुत्रा टकसिंह रावणा राजपूत की गत 9 मार्च, 15 को सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों की अनुशंषा पर मृत्तक के परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50-50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।

---000---

तालसर व हाथमा प्रकरण मे दलितो का आक्रोष फूटा जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर विशाल प्रदर्शन



तालसर व हाथमा प्रकरण मे दलितो का आक्रोष फूटा

जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर विशाल प्रदर्शन


बाडमेर 9 अक्टूबर, दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले दिनांक 5 अक्टूबर 15 से दो सूत्री मांगों को लेकर चल रहे बेमियादी धरने के प्रकरणों मे त्वरित एवं गंभीर कार्यवाही कर दलित समुदाय के पीड़ितों को राहत पहुंचाने के संबंध मे धरना एवं प्रदर्षन आज पांचवें दिन भी जारी रहा। बलात्कार एवं महिला सरपंच के अधिकारो का हनन एवं प्रताडना के विरोध मे दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले हजारों की संख्या मे दलित समाज के लोगो ने पुलिस प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर विरोध कर विशाल प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन अतिरिक्त कलेक्टर ओ.पी.बिश्नोई को सौंपा।

जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने लगे सामियाने में जिले भर से आये आन्दोलनकारीयों की भारी भीड जुटी। जिसमे जिले भर के दलित समाज के चुने हुए जन प्रतिनिधि एवमं कई समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवमं मौजिज लोग सामिल थे। भारी भीड सभा मे तब्दील हुई जिसे सम्बोधित करते हुए दलित अत्याचार निवारण समिति बाड़मेर के जिला संयोजक उदाराम मेघवाल ने कहा कि आज दलित समाज की महिलाओं पर जुल्म के खिलाफ आन्दोलन में समाज के वरिष्ठ एवं युवा एवं महिलाओं की इतनी तादात मे मौजूदगी होने के बावजूद पुलिस प्रशासन ने अभी तक कोई हमारी जायज मांगे पूरी नही की है। इस लिए समाज के लोगो को शक्ती प्रदर्शन की आवष्यकता हुई। पुलिस प्रशासन हमारे संयम और संघर्ष की परीक्षा नही ले अन्यथा सरकार व प्रशासन को हमार आन्दोलन सम्भालना भरी पड जायेगा। मेघवाल ने कहा कि हमारे समाज के अन्दर के दुश्मन को पहचाना होगा। और इस बात पर रोष व्यक्त किया कि हमारी दलित समाज के जन प्रतिनिधि होने के बावजूद भी पिडीत महिलाओं एवं जन प्रतिनिधियों की जायज मांग के समर्थन मे या उसे न्याय दिलाने मे आगे आकर पहल नही कि जिसे समाज वक्त आने पर सबक सिखायेगा। सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व श्रम सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष गफूर अहमद ने कहा कि हम पिडीत पक्ष को न्याय दिलाने के लिए आपके आन्दोलन के साथ है तथा अनुसूचित जाति जन जाति व अल्प संख्यक की हालत एक जैसी ही है और हमे संगठित होकर एकता के साथ हालातो का मुकाबला करना होगा। कमठा मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष लक्ष्माण बडेरा ने कहा कि बडी विडम्बना की बात है कि एक अनुसूचित जाति की पढी लिखी महिला सरपंच को पंचायत का समस्त रेकार्ड /चार्ज लेने के लिए धरने पर बैठना पड रहा है। जबकि दुख इस बात का है कि प्रदेश की मुखीया भी महिला है। जो सत्ता मे हैवह लोग हमारी भावना व धरने की ओर देखते हुए बगल मे से निकल जाते है। और बलात्कारीयो को संरक्षण देने वाले नेताओं के वही हाल होगें जो पूर्ववर्ति सरकार के नेताओ के हुए है। जिला प्रशासन समय रहते हमारी मांगे पूरी करे अन्यथा आने वाले दिनो मे मुख्य मंत्री के दौरे मे उनकी शिकायत की जायेगी प्रशासन नेताओ की चापलूसी करना छोडे धरने की मांगों पर तुरन्त फैसला लेये गुड गर्वनेन्स के लक्षण नही होकर बेड गर्वेनेेन्स है गूगे बहरो का टिकीट मिलने की वजह से इस सरकार मे डागावास जैसे प्रकरण हुए है। सभा को मेघवाल परिषद के जिलाध्यक्ष मूलाराम मेघवाल ने कहा की वर्तमान सरकार की कार्यशैली सामंतीराज की याद दिलाती है। धनाउ प्रधान भगवति ने कहा कि हम हमारी महिला सरपंच व बहनो के साथ हो रहे अपमान को नही सहेगे। सोनाराम टाक ने कहा कि हमे प्रत्येक व्यक्ति को पांच गरीबो की मदद की सपथ लेनी चाहिए। धरने पर बैठी तालसर सरपंच इन्द्रदेवी ने कहा कि मुझे ग्राम वासियो ने सामान्य सीट से सात सौ वोटो से जीताया है। परन्तु मुझे पूर्व सरपंच ग्राम सेवक स्वतंत्र कार्य नही करने देते है। और मेरे को परेशान किया जा रहा है। जिससे मुझे धरनंे पर बैठने को मजबूर होना पडा सभा को शिक्षा विद प्रोफेसर एम0आर0 गढवीर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आठ माह तक पंचायत का कार्यभार नही देना या रिकार्ड से अवगत नही कराना यह इस आजाद भारत मे अनुसूचित जाति की महिलाओ के प्रति सासन व प्रशासन का नजरीया दुर्भाग्य पूर्ण है। पूर्व पार्षद मोहन लाल सोलंकी ने कहा कि हमे जुल्म का संगठित होकर मुकाबला करना चाहिए भील समाज के जिलाध्यक्ष भूराराम भील ने कहा कि सांप को दूध मत पिलाओ वह तुम्हे ही डसेगा और अपना सही नेतृत्व चुनो जो तुम्हे वोट का अधिकार बाबा साहब ने तुम्हारे हाथ मे दिया है। सभा को हेमराज मेघवाल रामसर, छुग्गाराम पंवार पुर्व सरपंच, पूर्व जिला परिषद सदस्य रावताराम सांवा, काछूराम गर्ग शिवकर कल्याण दास बाखासर, नन्द किशोर लहुआ, पूर्व पंचायत समिति सदस्य दानाराम बुरानका तला, वगताराम मूछडीया बीवीएम अध्यक्ष थानाराम एडवोकेट नवलकिशोर लीलावत लोजपा जिलाध्यक्ष हरखा राम मेघवाल ने संम्बोधित किया । ---000---

जैसलमेर समाचार डायरी जिले की आज की ताज़ा खबरे प्रभारी मंत्री का दौरा

जैसलमेर समाचार डायरी जिले की आज की ताज़ा खबरे प्रभारी मंत्री का दौरा 

ब्लाॅक एवं जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2015 के आयोजन के लिए

समय रहते पूरी तैयारी करे - जिला कलेक्टर

युवा महोत्सव में युवा कलाकारों को चिन्हित करें ,

जैसलमेर, 9 अक्टूबर / जिला कलेक्टर विष्वमोहन शर्मा ने कहा कि युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा जिला स्तरीय एवं ब्लाॅक स्तरीय युवा महोत्सव 2015 का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने युवा महोत्सव से जुड़े अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे युवा महोत्सव के संबंध में समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि इस युवा महोत्सव का मुख्य उद्वेष्य युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करना है इसलिये ग्रामीण क्षेत्र में बाल प्रतिभाऐ जो आर्थिक संसाधन के कारण उभर नहीं पाई है, ऐसी प्रतिभाओं को ब्लाॅक स्तरीय महोत्सव के दौरान उनको चिन्हित करना है।

जिला कलेक्टर शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव के आयोजन एवं तैयारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा , जिला युवा समन्वयक नेहरु युवा केन्द्र ओमप्रकाष जोषी ,वरिष्ठ इतिहासविद् नन्द किषोर शर्मा के साथ ही अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि इन युवा महोत्सवों के माध्यम से युवा वर्ग को सषक्त एवं सक्षम कर उनका सर्वागींण विकास करने के लिए जिला स्तरीय सांस्कृतिक समागम करके युवाओं को मंच पैदा करना है।

बैठक में ब्लौक एवं जिला स्तरीय महोत्सव कार्यक्रमों का निर्धारित किया गया। इसमें जिला कलक्टर ने बताया कि बलौक स्तरीय महोत्सव के अंतर्गत ब्लौक सम में 16 व 17 अक्टूबर , ब्लौक सांकडा में 23 व 24 अक्टूबर तथा ब्लाॅक जैसलमेर में 28 व 29 अक्टूबर को आयोजित करना हैं। इसी प्रकार जिला स्तरीय युवा महोत्सव -2015 का आयोजन जिला मुख्यालय पर 19 व 20 नवम्बर को किया जाना निर्धारित किया गया हैं।

जिला कलक्टर ने युवा समन्वयक को इन युवा महोत्सवों के लिए नोडल अधिकारी तथा जिला षिक्षाधिकारी माध्यमिक को नियुक्त किया गया हैं। उन्होंने इनको निर्देष दिए कि ब्लौक स्तरीय महोत्सव के लिए पूरी तैयारी करें। जिन 14 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना हैं उसके लिये अभी से ही पूरी तैयारी करें एवं समय रहते निर्णायकों के साथ ही अनेक गतिविधियों के लिए नाम भी तय कर लें। उन्होंने जैसलमेर के स्थानीय लोक संगीत संस्थाओं के साथ ही अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लेकर युवा लोक कलाकारों को तलाष कर उनका डाटाबेस तैयार करावें। उन्होंने क्षेत्रीय लोक संस्कृति को इसमें अधिक महत्व देने पर जोर दिया।

उन्होंने इन युवा महोत्सवों के लिये ब्लौक स्तर के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी को नौडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देष दिये। उन्होंने जिला स्तरीय महोत्सव को यादगार बनाने के लिये राजस्थान आजीविका कौषल विकास , जिला रोजगार ,आर.सेठी , जिला उद्योग केन्द्र , कृषि विभाग , जिला परिषद , क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय ,स्वास्थ्य विभाग ,पर्यटन ,सामाजिक न्याय व खादी संस्थाओं का सहयोग लेकर उनकी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्षनी आयोजित करने के साथ ही राज्य एवं राष्ट्रीय युवा नीति पर विषेषज्ञों के माध्यम से व्याख्यान दिलाने की व्यवस्था करने के भी निर्देष दिए। उन्होंने महाविद्यालयों के प्राचार्यो से कहा कि वे इसमें पूरा सहयोग प्रदान करें एवं एनसीसी ,एनएसएस के युवाओं की इसमें भागीदारी सुनिष्चित करें।

जिला कलक्टर ने युवा समन्वयक नेहरु युवा केन्द्र को निर्देष दिए कि वे अभी से ही ब्लौक स्तर पर की जाने वाली प्रतियोगिताओं के सम्बन्ध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करवाना सुनिष्चित करें ताकि इसमें अधिकाधिक युवाओं का जुड़ाव हो। उन्होंने इसमें जनप्रतिनिधियों को भी पत्र भेज कर उनकी भी सहभागिता सुनिष्चित करने पर जोर दिया एवं साथ ही काॅलेज में दो-दो कैम्पस एम्बेसडर बनाने की बात कही।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि युवा महोत्सव में मुख्य रुप से 15 से 30 वर्ष तक के कलाकारों का चयन करके उनका डाटाबेस तैयार करना हैं। उन्होंने कहा कि ब्लौक स्तर के विजेताओं के पुरस्कार के बारे में भी प्रचार-प्रसार आवष्यक करावें। इतिहासविद् नंदकिषोर शर्मा ने कहा कि इस युवा महोत्सव में क्षेत्रीय सांस्कृतिक विधाओं को अधिकाधिक महत्व दिया जायें एवं यहां ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई युवा लोक कला को आगे लाना है। जैसलमेर विकास समिति के सचिव चंद्रप्रकाष व्यास ने इस महोत्सव में जैसलमेर के युवा जो कबीरवाणी में भजन करते हैं उनके साथ ही डिंगल साहित्य व गीतों के युवाओं को भी आगे लाने की जरुरत हैं।

जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाष जोषी ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव में युवा प्रतिभागियों की सहभागिता के लिये अलग-अलग विभागों को लक्ष्य प्रदान किया। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय महोत्सव में सैकण्डरी व हायर सैकण्डरी के टाॅपर्स को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव के फाॅक नृत्य ,फाॅक गायन ,, नाटक ,क्लासिक डांस ,कथक ,चित्रकला ,आषू भाषण ,सितार ,फलूट ,तबला ,मृगगस ,वीणा ,हारमोनियम तथा गीटार की प्रतियोगिता आयोजित करायी जाएगी। उन्होंने विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे इस युवा महोत्सव को सफल बनाने में पूरा सहयोग प्रदान करें।

बैठक में सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ,जिला षिक्षाधिकारी (मा.) ,हरिप्रकाष डिंडोर , जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण ,महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र विनोदसिंह , अधिषाषी अभियंता नगरपरिषद बोड़ा के साथ ही नेहरु युवा केन्द्र के हरिवल्लभ गोपा ,राजेन्द्र पुरोहित एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक सोमवार को

जैसलमेर, 9 अक्टूबर / राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी जैसलमेर की बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार ,12 अक्टूबर को अपरान्ह 4ः30 बजे कलेक्टेªट सभागार में रखी गई हैं। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ.उषा दुग्गड़ ने यह जानकारी दी।

---000--



दी जैसलमेर सैण्ट्रल को-आपॅरेटिव बैंक लि0, बैंक की आमसभा सम्पन्न

किसानों को समय पर ऋण उपलब्ध करवायें - जिला कलक्टर शर्मा


जैसलमेर, 09 अक्टूबर, । जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक की 19 वीं वार्षिक आमसभा जिला कलक्टर एवं प्रषासक विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में भाटिया बगेची के मीटिंग हाॅल में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि सहकारी बैंक के माध्यम से किसानों को समय पर ऋण उपलब्ध करवाकर उनको समय पर राहत पहुंचावें। उन्होंने सदस्यों को कहा कि वे भी सहकारी बैंक की विभिन्न गतिविधियों में अपनी महत्ती भूमिका निभावें।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि कि सहकारी बैंक कृषकों को ऋण उपलब्ध कराने में अग्रणी रही है। इसलिए ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षों एवं अन्य सदस्यों से बैंक में बकाया ऋणों की वसूली एवं अमानतों में वृद्धि हेतु सहयोग प्रदान करें ताकि आने वाले समय में इस बैंक के माध्यम से किसानों को ऋण समय पर मिलता रहे।

बैंक के प्रबन्ध निदेषक ओमप्रकाष मीणा ने बैंक की गत वित्तीय वर्ष की आय-व्यय की प्रगति के बारे में अवगत करवाया एवं चालू वित्तीय वर्ष में किसानों को रबी ऋण वितरण एवं खाद बीज यथा समय उपलब्ध कराने का आष्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबन्धक जगदीष प्रसाद देवडा ने किया। इस दौरान बैंक के मु,ख्य प्रबन्धक ए.के. छंगाणी, भोमसिंह भाटी, डी.के. रंगा, आर.के. मीणा, बीरबलराम विष्नोई एवं आसूसिंह भाटी एवं अन्य बैंक कर्मचारीगण उपस्थित थे।

---000--



अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने राघवा में सुनी ग्रामीणों की जनसमस्याएं
जैसलमेर, 9 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने ग्राम पंचायत राघवा के अटल सेवा केन्द्र में जनसुनवाई की एवं ग्रामीणों की समस्या सुनी। जनसुनवाई के दौरान सरपंच राघवा छगनलाल सुथार, उप सरपंच नरतपसिंह ने जूनिया व साकरिया के बीच नलकूप खुदवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र अतिरिक्त जिला कलक्टर के समक्ष पेष किया इस संबंध में उन्होंने पंचायत एडोप्टर एवं संयुक्त निदेषक पषुपालन मलखान मीणा को कहा कि वे इसको पानी बिजली की साप्ताहिक बैठक में प्रस्तुत करें ताकि जलदाय विभाग के अधिकारियों से इसकी वस्तुस्थिति की जानकारी करवायी जा सकें।

जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने जीएलआर की मरम्मत करवाने, बबूल की कटाई करवाने, सडक का डामरीकरण करवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किए। जनसुनवाई में कुल 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से तेरह सार्वजनिक एवं दो व्यक्तिगत जनसमस्या से जुडे थे।

जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों के साथ ही नायब तहसीलदार उपनिवेषन रामगढ ईष्वरराम, सहायक अभियंता जलदाय प्रेमाराम, नायाब तहसीलदार भेराराम के साथ ही ग्रामीणजन उपस्थित थे।




जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी ने रामदेवरा

,नाचना एवं मोहनगढ़ में जन सुनवाई के दौरान

ग्रामीणजनों की सुनी समस्याएं , अधिकारियों को

निराकरण करने के दिए निर्देष


जैसलमेर, 9 अक्टूबर /राजस्व , उपनिवेषन एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी ने शुक्रवार को ग्रामपंचायत रामदेवरा ,नाचना एवं मोहनगढ़ में जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणजनों के अभाव-अभियोग सुने। उन्होंने क्षेत्र की पेयजल ,विधुत ,चिकित्सा के साथ ही अन्य राजकीय सेवाओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। उन्होंने विषेष रुप से आमजन से जुड़ी सेवाओं के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे पेयजल, विधुत आपूर्ति के साथ ही चिकित्सा व्यवस्था पर विषेष ध्यान देकर आमजन को इन आवष्यक सेवाओं का त्वरित लाभ प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि सरकार आमजन की जन समस्याओं के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही हैं इसलिए सभी अधिकारी इसके प्रति गंभीर रहे एवं जरुरतमंद लोगों की समस्याओं को धैर्य से सुन कर उनका समय रहते निराकरण करावें।

जिले के प्रभारी मंत्री चोधरी ने ग्रामपंचायत रामदेवरा के सभागार में जनसुनवाई के दौरान धैर्य के साथ आमजन की समस्याओं से संबंधित एक-एक करके प्रार्थना-पत्र प्राप्त किए और हाथोहाथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर निर्देष दिए कि वे समय सीमा में इसका निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंचावें। जन सुनवाई के दोैरान उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्रपालसिंह शेखावत ,तहसीलदार नारायणगिरी ,विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी ,उप अधीक्षक पुलिस धीमाराम विष्नोई,, उप सरपंच रामदेवरा चतुरसिंह के साथ ही समाजसेवी नारायणसिंह तंवर ,बलवंतसिंह जोधा ,रघुवीरसिंह तंवर तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री चैधरी को उपसरपंच रामदेवरा के साथ ही अन्य ग्रामीणजनों ने ढांणियों में पेयजल और विधुत आपूर्ति सुचारु कराने के साथ ही जो सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं उनका पेचवर्क करवाने , रामदेवरा में जिन लोगों को आवासीय पट्टे नहीं मिले हैं उनको आवासीय पट्टे दिलाने के संबंध में आग्रह किया गया। इस प्रभारी मंत्री ने जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देष दिए कि वे ढंाणियों में पेयजल आपूर्ति सुचारु करावें। वहीं बिजली विभाग के अभियंता को विधुत आपूर्ति सुचारु करने के निर्देष दिएर्। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अभियंता को सड़कों का पेचचर्क का कार्य तीव्र गति से कराने के निर्देष दिए।

प्रभारी मंत्री चैधरी ने ग्रामपंचायत नाचना में उपनिवेषन परिसर क्षेत्र में लगाए गय शामयिना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी। इस दौरान पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ , अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन करणसिंह , उपायुक्त उपनिवेषन अरुण कुमार शर्मा, उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्रपालसिंह शेखावत, सरपंच नाचना किषनलाल भील के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री चैधरी को जन सुनवाई के दौरान 92 प्रार्थना-पत्र सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं से संबंधित पेष किए गये जिसको उन्होंने एक-एक करके सुना व संबंधित विभाग के अधिकारियों को पेष करके निर्देष दिए कि वे कम से कम समय में इसका निस्तारण करके लोगों को राहत प्रदान करें। ग्रामीणों ने उपनिवेषन नहरी चकों व ढांणियों में पानी-बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि वे पहले चकों का नामकरण करावावें।

प्रभारी मंत्री मोहनगढ़ में भी उपनिवेषन तहसील परिसर में आयेजित जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनी। इस दौरान जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ,उपखण्ड अधिकारी जयसिंह ,सरपंच मोहनगढ दोस्तअली सांवरा ,समाजसेवी अचलाराम जाट के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी एवं अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री को ग्रामीणों ने मोहनगढ़ में पेयजल एवं विधुत आपूर्ति की समस्या के बारे में अवगत कराया। वहीं मोहनगढ में सहायक अभियंता विधुत का पदस्थापन कराने की मांग की। प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों को विष्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र ही कराया जाएगा। ग्रामीणों ने आयुक्त उपनिवेषन द्वारा धारा 13 के तहत जो रोक लगाई गई हैं उसको पुराजोर हटाने की मांग की।

अजमेर अच्छे मुनाफे की फसलों के लिए प्रेरित करें - श्री सैनी,प्रो देवनानी कल लेंगे जिला स्तरीय समीक्षा बैठक



अच्छे मुनाफे की फसलों के लिए प्रेरित करें - कृषि मंत्राी सैनी

कृषि मंत्राी ने कि विभागीय कामकाज की समीक्षा: कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन,डेयरी,कृषि,विपणन आदि विभागों को दिए निर्देश

अजमेर 09 अक्टूबर। कृषि मंत्राी श्री प्रभु लाल सैनी ने कहा कि राज्य सरकार अन्नदाता किसान की खुशहाली के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। कृषि एवं पशुपालन से जुड़े विभिन्न विभाग किसानों के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करें। पानी की समस्या बढ़ती जा रही है, लिहाजा किसानों को परम्परागत खेती के बजाए कम पानी में अच्छा मुनाफा देने वाली खेती करने की ओर प्रेरित किया जाए।

कृषि मंत्राी श्री सैनी ने आज कलेक्ट्रेट में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, डेयरी, कृषि, विपणन, गुणवत्ता नियंत्राण, मत्स्य, राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र, तबीजी एवं अन्य विभागों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के किसानों की खुशहाली के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। किसानों की उन्नति तथा प्रदेश को कृषि के क्षेत्रा में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए योजनाएं तैयार की जा रही है। कृषि एवं इससे जुड़े विभागों को संवेदनशील होकर पूरी तन्मयता के साथ इन योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करना होगा।

कृषि मंत्राी ने इस साल अजमेर जिले में फसलों, सब्जी एवं फूलों के बुवाई क्षेत्रा की जानकारी लेते हुए कहा कि वर्षा कम हुई है। सिंचाई के लिए पानी की कमी है। विभाग किसानों को प्रेरित करे कि वे परम्परागत खेती के बजाए कम पानी में अच्छे मुनाफे वाली फसलों को अपने खेतों में उगाएं। इसके लिए किसानों को दूसरे जिलों या राज्यों का भ्रमण करा कर फसलों की खासियत बताएं। विभाग यह कार्य पूरी गम्भीरता से करे तो कुछ ही सालों में तस्वीर बदल सकती है।

उन्होंने अजमेर में अरण्डी, अलसी, सफेद मूसली एवं अन्य औषधीय पौधों की खेती संभावनाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि इन फसलों से कम लागत में अच्छा मुनाफा आता है। विभाग किसानों के साथ मिलकर प्रयास करें तो शानदार परिणाम हासिल हो सकते हैं।

कृषि मंत्राी ने कहा कि अजमेर में किसानों के खेतों में मनेरगा के सहयोग से फार्म पाॅन्ड बनाने की दिशा में बहुत अच्छा काम हुआ है। इस काम में और तेजी लाएं। इसमें कृषि विभाग का भी पूरा सहयोग लें। उन्होंने राजस्थान कृषि प्रतिस्पद्र्धात्मक परियोजना एवं नेशनल मिशन फाॅर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर योजना की भी जानकारी ली।

रबी में पर्याप्त रहेगी बीज और उर्वरक की उपलब्धता

कृषि मंत्राी श्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि अजमेर जिले में रबी सीजन के लिए 5600 मैट्रिक टन डीएपी और 18200 मैट्रिक टन यूरिया और 16 हजार 543 क्विंटल बीज की मांग है। इस मांग के अनुसार पर्याप्त मात्रा में उर्वरक और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जिले में खाद और बीज की किसी भी प्रकार की कमी किसान को नहीं होने दी जाएगी।

किसानो को फसलों के विविधीकरण के लिए करें प्रेरित

कृषि मंत्राी श्री प्रभुलाल सैनी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों को फसल का विविधीकरण करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि परम्परागत फसलों की बजाय अगर किसान फसलों का विविधीकरण करेगा, तो उसका जोखिम भी घटेगा और आय भी बढ़ेगी। इसके लिए उन्होंने आत्मा योजना के तहत किसानों को अन्य राज्यों में भ्रमण करवाने के निर्देश दिए।

गुलाब की खेती के लिए बनाई जाए विशेष कार्ययोजना

कृषि मंत्राी श्री प्रभुलाल सैनी ने पुष्कर क्षेत्रा में गुलाब के कम होते रकबे पर चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को इसकी खेती को बढ़ाने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी के अत्यधिक दोहन और दूसरे कारणों से गुलाब की खेती गत वर्षों के मुकाबले आधी रह गई है, इसके लिए इसे परम्परागत कृषि विकास योजना से जोड़ा जाएगा। उन्होंने पुष्कर में चल रही गुलाब की विशिष्ट मंडी के संचालन के बारे में जानकारी ली और इसकी व्यवस्थाएं और दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

उर्वरक, कीटनाशक और बीजों की गुणवत्ता जांच के लिए किया फ्लाइंग टीम का गठन

कृषि मंत्राी श्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि किसानों को सही गुणवत्ता का उर्वरक, कीटनाशक और बीज मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उर्वरकों, कीटनाशकों और बीजों की जांच के लिए एक फ्लाइंग स्कवाड का गठन किया गया है, जो आकस्मिक रूप से सैम्पल लेकर इनकी गुणवत्ता जांचेगा। उन्होंने कहा कि सेम्पल फेल होने पर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर पुष्कर विधायक श्री सुरेश रावत, सचिव व आयुक्त कृषि एवं उद्यानिकी श्री कुलदीप रांका, जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक, पशुपालन विभाग के निदेशक डाॅ. अजय कुमार गुप्ता, प्रो बीपी सारस्वत, श्री अरविन्द यादव, कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री एचएल मीणा, उद्यान विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री एम.एल. सालोदिया, संयुक्त निदेशक कृषि श्री रामगोपाल शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार , उपनिदेशक कृषि श्री वीके शर्मा सहित कृषि, पशुपालन, मत्स्य, कृषि विपणन, डेयरी के अधिकारी उपस्थित थे।


प्रो देवनानी कल लेंगे जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

अजमेर 09 अक्टूबर। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो वासुदेव देवनानी कल प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में जिले के विभिन्न विभागांे की समीक्षा बैठक लेंगे। प्रो देवनानी शाम 5 बजे सिंधी समाज के कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात्रि विश्राम के पश्चात् प्रो देवनानी 11 अक्टूबर को प्रातः उदयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे, वहां प्रताप गौरव केन्द्र, विभागीय बैठक, विद्या भारती संस्थान का आचार्य अभिनन्दन समारोह एवं एसआईईआरटी की बैठक में भाग लेंगे। प्रो देवनानी 12 अक्टूबर प्रातः जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।