बाड़मेर तस्करो से अवैध हथियार मेगज़ीन कारतूस और मादक पदार्थ बरामद
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय बाड़मेर परिस देश मुख के निर्देशानुसार मादक पदार्थो ,अवैध हथियारो , अवैध शराब के विरूध चलाये जा रहे अभियान मे आज मुखबीर की ईतला मिली कि कल रात्री दिनाक को दरिम्यानी रात्री को जसराज पुत्र श्री रतनाराम जाति जाट सारण निवासी बायतु पनजी व कुम्भाराम पुत्र अनोपाराम जाति जाट निवासी नरसानी नाड़ी कोलु पुलिस थाना बायतु व खेताराम पुत्र श्री प्रहलादराम जाति जाट निवासी रामजी का गोल एक सफेद रंग की स्कार्पियो में भारी मात्रा मे अवैध डोडा पोस्त व अफीम का दुध व हथियार ,लेकर खेताराम पुत्र श्री उगराराम जाति जाट निवासी पीपराली रोड़ रामजी का गोल को देने के लिये खेताराम की ढाणी स्थित घर पर आये हुऐ है। उक्त ईतला ओप्रकाश उज्जवल वृताधिकारी गुड़ामालानी को निवेदन कर ईमदाद हेतु हमराह पधारने का निवेदन किया गया। जिस पर थानाधिकारी देवेन्द्रसिह मय जीप सरकारी मय चालक हरिसिह कानि पेमाराम मय हथियार कानि रायचन्दराम मय हथियार ,श्रीराम कानि , महिला कानि मनीषा मय अनुसंधान बाॅक्स तराजु बाॅट के मौजा रामजी का गोल पहुॅचा। श्रीमान वृताधिकारी महोदय भी अपने सरकारी वाहन मय चालक मूलसिह के खेताराम पुत्र श्री मूलाराम जाति जाट निवासी पीपराली रोड़ रामजी का गोल फाॅटा पहुॅचे तो पुलिस दल को देखकर दो व्यक्ति स्कार्पियो गाड़ी मे बैठकर भागने लगे तो पुलिस के वाहन ढाणी के मुख्य दरवाजे के आगे खड़े करने से स्कार्पियो वाहन निकाल कर भाग नही पाये ।स्कार्पियो कार से एक व्यक्ति उतरकर भागने लगा उसको दस्तयाब कर कानि श्रीराम के पास सुरक्षित रखा खड़ा करवाया तथा दुसरा व्यक्ति स्कार्पियो बैठे बैठे दो पिस्टल निकाल कर एक पिस्टल मे मेगजीन लोड़ कर मन थानाधिकारी मय हमराह जाब्ता को जाने से खत्म करने की नियत से हमारे उपर फायर कर भागने लगा जिस पर स्कार्पियो व घर मे रखे अवैध सामान की सुरक्षा हेतु कानि पेमाराम को मामुर कर मन थानाधिकारी मय जाब्ता व वृताधिकारी के भागते हुऐ व्यक्ति को रूकने हेतु ललकारा परन्तु व भागता रहा जिसका पिछा किया भागते हुऐ व्यक्ति ने पुनः अलग अलग जगह पर पिछे मुड़कर पिछा कर रही पुलिस पार्टी पर जान से मारने के लिये पाॅच राऊण्ड गोली फायर किये । जिस पर उसको डराने के लिये कानि रायचन्दराम को मुझ थानाधिकारी ने निर्देशित किया गया की वह एक राऊण्ड गोली हवाई फायर करे जिस पर कानि रायचन्दराम ने एक राऊण्ड हवा मे फायर किया गया जिससे हड़बड़ाट मे एक जगह ठोकर से गिरने पर उसकी जेब से एक मेगजीन मय पाॅच राऊण्ड जिन्दे गिर गये जो मौके से कब्जा पुलिस मे लिये गये। उसका पिछा जारी रखा मगर वह सामने से आई टवेरा गाड़ी नम्बर आर जे 04 यु ए 1729 को रूकवाकर उसमे चढकर भाग गया तथा उसके चालक रमेश पुत्र श्री खेराजराम जाति कड़वासरा जाट आयु 18 साल निवासी रामजी का गोल को धमकी देकर निचे उतार दिया ।रमेश को पुछने पर बताया की सुनील पुत्र श्री खेताराम जाति जाट निवासी रामजी का गोल फाॅटा मेरी दुकान पर आया और बताया की एक्सीडेन्ट हो गया है तेरी गाड़ी फटाफट लेकर चल जिस पर मै सुनील के साथ रवाना हो गया था। रमेश ने बताया की सामने आ रहे पिस्टल से फायर कर रहे व्यक्ति को गाड़ी के अन्दर बैठाने को कहा तो मैने मना किया तो उस पिस्टल वाले व्यक्ति ने मेरे को पिस्टल दिखाते हुुऐ मेरी गाड़ी की चाबी छीनते हुऐ मुझे निचे उतार दिया एंव टेवरा गाड़ी लेकर भाग गया। टेवरा गाड़ी को रूकवाने हेतु जरिये वायरलैस सुचना कर नाकाबन्दी करवाई गई।मन थानाधिकारी मय वृताधिकारीमय जाब्ता के पुनः खेताराम की रहवासी ढाणी पर पहॅुचे तो वहाॅ पर संुरक्षा मे बैठाये हुऐ व्यक्ति का नाम पता पुछा तो उस व्यक्ति ने अपना नाम कुम्भाराम पुत्र श्री अनोपाराम जाति जाट निवासी नसरानी नाड़ी कोलु पुलिस थाना बायतु होना बताया तथा भगाने वाले का नाम जसराज पुत्र श्री रतनराराम जाति जाट निवासी बायतु पनजी पुलिस थाना बायतु होना बताया था। सुरक्षित खड़े व्यक्ति कुम्भाराम की तलाशी ली गई तो उसकी पेन्ट की जेब से एक मैगजीन व 9 एम .एम. के सात जिन्दा कारतुस मिले उसने बताया कि उक्त अवैध डोडा पोस्त व अफीम का दुध मय हथियार वे रात्री में जसराज ,खेताराम पुत्र श्री प्रहलादराम व मै ,लेकर आये थे जो खेताराम पुत्र श्री मूलाराम को देने थे। रूबरू मौतबीरान के स्कार्पियो की तलाशी ली गई तो कुल 22 कटटो कुल वजन 473 किलोग्राम 960 ग्राम डोडा पोस्त व दो किलोग्राम व 180 ग्राम अफीम का दुध व स्कार्पियो की सीट के निचे कुल 24 राऊण्ड जिन्दा पिस्टल व रायफल के तथा छः नम्बरे प्लेट विभिन्न नम्बरो की एंव 12 मोबाईल हैण्ड सैट मय सीम के मिले जिस पर उक्त पोस्त डोडा , मेगजीन राऊण्ड , अफीम का दुध बरामद किया गया एंव पोस्त डोडो मे परिवहन प्रयुक्त स्कार्पियो बिना नम्बरी को की कब्जा पुलिस मे ली जाकर मुलजिम कुम्भाराम को मौका से गिरफ्तार किया गया। वगैरा पर मुकदमा सख्या 194 दिनाक 9.10.2015 धारा 8/15,17,18 ,एन डी पी एस एक्ट व 3/25 आम्र्स एक्ट व धारा 307,353,467 भादस मे दर्ज किया जाकर तफतीश जाब्ता शुरू की गई है।
मुलजिम ख्ेाताराम पुत्र श्री मूलाराम की ढाणी की तलाशी ली गई तो एक पीकप आर जे 27 जी ए 5277 के अन्दर शराब के 27 कार्टुन अवैध शराब के पाये गये एंव घर के अन्दर कुल 8 कार्टुन बीयर चण्डीगढ निर्मित पाये गये जिस पर उक्त शराब व पीकप गाड़ी का जब्त की जाकर मुकदमा सख्या 195 दिनाक 9.10.2015 धारा 14/57,19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया जाकर अन्वेषण शुरू किया गया।
टवेरा गाड़ी नम्बर आर जे 04 युए 1729 के वाहन चालक रमेशकुमार पुत्रश्री खेराजराम जाति जाट निवासी रामजी का गोल की रिपोर्ट पर गाड़ी लुटने की रिपोर्ट पर मुकदमा सख्या 196/15 धारा 392 भादस मे विरूध मुलजिम जसराज पुत्र श्री रतनाराम जाति जाट निवासी बायतु पनजी व सुनील पुत्र श्री खेताराम जाति जाट निवासी रामजी का गोल फाॅटा के विरूध दर्ज किया गया
जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर पारिस देशमुख द्वारा गुड़ामालानी पुलिस तथा श्री पन्नाराम स0उ0नि0 के नेतृत्व मे स्पेशल टीम द्वारा किये गये उत्कृष्ट व सहरानीय कार्य की प्रशसा कर पुरूष्कृत करने की घोषण की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें