जैसलमेर समाचार डायरी जिले की आज की ताज़ा खबरे प्रभारी मंत्री का दौरा
ब्लाॅक एवं जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2015 के आयोजन के लिए
समय रहते पूरी तैयारी करे - जिला कलेक्टर
युवा महोत्सव में युवा कलाकारों को चिन्हित करें ,
जैसलमेर, 9 अक्टूबर / जिला कलेक्टर विष्वमोहन शर्मा ने कहा कि युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा जिला स्तरीय एवं ब्लाॅक स्तरीय युवा महोत्सव 2015 का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने युवा महोत्सव से जुड़े अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे युवा महोत्सव के संबंध में समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि इस युवा महोत्सव का मुख्य उद्वेष्य युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करना है इसलिये ग्रामीण क्षेत्र में बाल प्रतिभाऐ जो आर्थिक संसाधन के कारण उभर नहीं पाई है, ऐसी प्रतिभाओं को ब्लाॅक स्तरीय महोत्सव के दौरान उनको चिन्हित करना है।
जिला कलेक्टर शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव के आयोजन एवं तैयारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा , जिला युवा समन्वयक नेहरु युवा केन्द्र ओमप्रकाष जोषी ,वरिष्ठ इतिहासविद् नन्द किषोर शर्मा के साथ ही अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि इन युवा महोत्सवों के माध्यम से युवा वर्ग को सषक्त एवं सक्षम कर उनका सर्वागींण विकास करने के लिए जिला स्तरीय सांस्कृतिक समागम करके युवाओं को मंच पैदा करना है।
बैठक में ब्लौक एवं जिला स्तरीय महोत्सव कार्यक्रमों का निर्धारित किया गया। इसमें जिला कलक्टर ने बताया कि बलौक स्तरीय महोत्सव के अंतर्गत ब्लौक सम में 16 व 17 अक्टूबर , ब्लौक सांकडा में 23 व 24 अक्टूबर तथा ब्लाॅक जैसलमेर में 28 व 29 अक्टूबर को आयोजित करना हैं। इसी प्रकार जिला स्तरीय युवा महोत्सव -2015 का आयोजन जिला मुख्यालय पर 19 व 20 नवम्बर को किया जाना निर्धारित किया गया हैं।
जिला कलक्टर ने युवा समन्वयक को इन युवा महोत्सवों के लिए नोडल अधिकारी तथा जिला षिक्षाधिकारी माध्यमिक को नियुक्त किया गया हैं। उन्होंने इनको निर्देष दिए कि ब्लौक स्तरीय महोत्सव के लिए पूरी तैयारी करें। जिन 14 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना हैं उसके लिये अभी से ही पूरी तैयारी करें एवं समय रहते निर्णायकों के साथ ही अनेक गतिविधियों के लिए नाम भी तय कर लें। उन्होंने जैसलमेर के स्थानीय लोक संगीत संस्थाओं के साथ ही अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लेकर युवा लोक कलाकारों को तलाष कर उनका डाटाबेस तैयार करावें। उन्होंने क्षेत्रीय लोक संस्कृति को इसमें अधिक महत्व देने पर जोर दिया।
उन्होंने इन युवा महोत्सवों के लिये ब्लौक स्तर के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी को नौडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देष दिये। उन्होंने जिला स्तरीय महोत्सव को यादगार बनाने के लिये राजस्थान आजीविका कौषल विकास , जिला रोजगार ,आर.सेठी , जिला उद्योग केन्द्र , कृषि विभाग , जिला परिषद , क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय ,स्वास्थ्य विभाग ,पर्यटन ,सामाजिक न्याय व खादी संस्थाओं का सहयोग लेकर उनकी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्षनी आयोजित करने के साथ ही राज्य एवं राष्ट्रीय युवा नीति पर विषेषज्ञों के माध्यम से व्याख्यान दिलाने की व्यवस्था करने के भी निर्देष दिए। उन्होंने महाविद्यालयों के प्राचार्यो से कहा कि वे इसमें पूरा सहयोग प्रदान करें एवं एनसीसी ,एनएसएस के युवाओं की इसमें भागीदारी सुनिष्चित करें।
जिला कलक्टर ने युवा समन्वयक नेहरु युवा केन्द्र को निर्देष दिए कि वे अभी से ही ब्लौक स्तर पर की जाने वाली प्रतियोगिताओं के सम्बन्ध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करवाना सुनिष्चित करें ताकि इसमें अधिकाधिक युवाओं का जुड़ाव हो। उन्होंने इसमें जनप्रतिनिधियों को भी पत्र भेज कर उनकी भी सहभागिता सुनिष्चित करने पर जोर दिया एवं साथ ही काॅलेज में दो-दो कैम्पस एम्बेसडर बनाने की बात कही।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि युवा महोत्सव में मुख्य रुप से 15 से 30 वर्ष तक के कलाकारों का चयन करके उनका डाटाबेस तैयार करना हैं। उन्होंने कहा कि ब्लौक स्तर के विजेताओं के पुरस्कार के बारे में भी प्रचार-प्रसार आवष्यक करावें। इतिहासविद् नंदकिषोर शर्मा ने कहा कि इस युवा महोत्सव में क्षेत्रीय सांस्कृतिक विधाओं को अधिकाधिक महत्व दिया जायें एवं यहां ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई युवा लोक कला को आगे लाना है। जैसलमेर विकास समिति के सचिव चंद्रप्रकाष व्यास ने इस महोत्सव में जैसलमेर के युवा जो कबीरवाणी में भजन करते हैं उनके साथ ही डिंगल साहित्य व गीतों के युवाओं को भी आगे लाने की जरुरत हैं।
जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाष जोषी ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव में युवा प्रतिभागियों की सहभागिता के लिये अलग-अलग विभागों को लक्ष्य प्रदान किया। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय महोत्सव में सैकण्डरी व हायर सैकण्डरी के टाॅपर्स को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव के फाॅक नृत्य ,फाॅक गायन ,, नाटक ,क्लासिक डांस ,कथक ,चित्रकला ,आषू भाषण ,सितार ,फलूट ,तबला ,मृगगस ,वीणा ,हारमोनियम तथा गीटार की प्रतियोगिता आयोजित करायी जाएगी। उन्होंने विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे इस युवा महोत्सव को सफल बनाने में पूरा सहयोग प्रदान करें।
बैठक में सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ,जिला षिक्षाधिकारी (मा.) ,हरिप्रकाष डिंडोर , जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण ,महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र विनोदसिंह , अधिषाषी अभियंता नगरपरिषद बोड़ा के साथ ही नेहरु युवा केन्द्र के हरिवल्लभ गोपा ,राजेन्द्र पुरोहित एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
---000---
राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक सोमवार को
जैसलमेर, 9 अक्टूबर / राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी जैसलमेर की बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार ,12 अक्टूबर को अपरान्ह 4ः30 बजे कलेक्टेªट सभागार में रखी गई हैं। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ.उषा दुग्गड़ ने यह जानकारी दी।
---000--
दी जैसलमेर सैण्ट्रल को-आपॅरेटिव बैंक लि0, बैंक की आमसभा सम्पन्न
किसानों को समय पर ऋण उपलब्ध करवायें - जिला कलक्टर शर्मा
जैसलमेर, 09 अक्टूबर, । जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक की 19 वीं वार्षिक आमसभा जिला कलक्टर एवं प्रषासक विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में भाटिया बगेची के मीटिंग हाॅल में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि सहकारी बैंक के माध्यम से किसानों को समय पर ऋण उपलब्ध करवाकर उनको समय पर राहत पहुंचावें। उन्होंने सदस्यों को कहा कि वे भी सहकारी बैंक की विभिन्न गतिविधियों में अपनी महत्ती भूमिका निभावें।
जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि कि सहकारी बैंक कृषकों को ऋण उपलब्ध कराने में अग्रणी रही है। इसलिए ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षों एवं अन्य सदस्यों से बैंक में बकाया ऋणों की वसूली एवं अमानतों में वृद्धि हेतु सहयोग प्रदान करें ताकि आने वाले समय में इस बैंक के माध्यम से किसानों को ऋण समय पर मिलता रहे।
बैंक के प्रबन्ध निदेषक ओमप्रकाष मीणा ने बैंक की गत वित्तीय वर्ष की आय-व्यय की प्रगति के बारे में अवगत करवाया एवं चालू वित्तीय वर्ष में किसानों को रबी ऋण वितरण एवं खाद बीज यथा समय उपलब्ध कराने का आष्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबन्धक जगदीष प्रसाद देवडा ने किया। इस दौरान बैंक के मु,ख्य प्रबन्धक ए.के. छंगाणी, भोमसिंह भाटी, डी.के. रंगा, आर.के. मीणा, बीरबलराम विष्नोई एवं आसूसिंह भाटी एवं अन्य बैंक कर्मचारीगण उपस्थित थे।
---000--
अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने राघवा में सुनी ग्रामीणों की जनसमस्याएं
जैसलमेर, 9 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने ग्राम पंचायत राघवा के अटल सेवा केन्द्र में जनसुनवाई की एवं ग्रामीणों की समस्या सुनी। जनसुनवाई के दौरान सरपंच राघवा छगनलाल सुथार, उप सरपंच नरतपसिंह ने जूनिया व साकरिया के बीच नलकूप खुदवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र अतिरिक्त जिला कलक्टर के समक्ष पेष किया इस संबंध में उन्होंने पंचायत एडोप्टर एवं संयुक्त निदेषक पषुपालन मलखान मीणा को कहा कि वे इसको पानी बिजली की साप्ताहिक बैठक में प्रस्तुत करें ताकि जलदाय विभाग के अधिकारियों से इसकी वस्तुस्थिति की जानकारी करवायी जा सकें।
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने जीएलआर की मरम्मत करवाने, बबूल की कटाई करवाने, सडक का डामरीकरण करवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किए। जनसुनवाई में कुल 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से तेरह सार्वजनिक एवं दो व्यक्तिगत जनसमस्या से जुडे थे।
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों के साथ ही नायब तहसीलदार उपनिवेषन रामगढ ईष्वरराम, सहायक अभियंता जलदाय प्रेमाराम, नायाब तहसीलदार भेराराम के साथ ही ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी ने रामदेवरा
,नाचना एवं मोहनगढ़ में जन सुनवाई के दौरान
ग्रामीणजनों की सुनी समस्याएं , अधिकारियों को
निराकरण करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 9 अक्टूबर /राजस्व , उपनिवेषन एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी ने शुक्रवार को ग्रामपंचायत रामदेवरा ,नाचना एवं मोहनगढ़ में जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणजनों के अभाव-अभियोग सुने। उन्होंने क्षेत्र की पेयजल ,विधुत ,चिकित्सा के साथ ही अन्य राजकीय सेवाओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। उन्होंने विषेष रुप से आमजन से जुड़ी सेवाओं के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे पेयजल, विधुत आपूर्ति के साथ ही चिकित्सा व्यवस्था पर विषेष ध्यान देकर आमजन को इन आवष्यक सेवाओं का त्वरित लाभ प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि सरकार आमजन की जन समस्याओं के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही हैं इसलिए सभी अधिकारी इसके प्रति गंभीर रहे एवं जरुरतमंद लोगों की समस्याओं को धैर्य से सुन कर उनका समय रहते निराकरण करावें।
जिले के प्रभारी मंत्री चोधरी ने ग्रामपंचायत रामदेवरा के सभागार में जनसुनवाई के दौरान धैर्य के साथ आमजन की समस्याओं से संबंधित एक-एक करके प्रार्थना-पत्र प्राप्त किए और हाथोहाथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर निर्देष दिए कि वे समय सीमा में इसका निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंचावें। जन सुनवाई के दोैरान उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्रपालसिंह शेखावत ,तहसीलदार नारायणगिरी ,विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी ,उप अधीक्षक पुलिस धीमाराम विष्नोई,, उप सरपंच रामदेवरा चतुरसिंह के साथ ही समाजसेवी नारायणसिंह तंवर ,बलवंतसिंह जोधा ,रघुवीरसिंह तंवर तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री चैधरी को उपसरपंच रामदेवरा के साथ ही अन्य ग्रामीणजनों ने ढांणियों में पेयजल और विधुत आपूर्ति सुचारु कराने के साथ ही जो सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं उनका पेचवर्क करवाने , रामदेवरा में जिन लोगों को आवासीय पट्टे नहीं मिले हैं उनको आवासीय पट्टे दिलाने के संबंध में आग्रह किया गया। इस प्रभारी मंत्री ने जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देष दिए कि वे ढंाणियों में पेयजल आपूर्ति सुचारु करावें। वहीं बिजली विभाग के अभियंता को विधुत आपूर्ति सुचारु करने के निर्देष दिएर्। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अभियंता को सड़कों का पेचचर्क का कार्य तीव्र गति से कराने के निर्देष दिए।
प्रभारी मंत्री चैधरी ने ग्रामपंचायत नाचना में उपनिवेषन परिसर क्षेत्र में लगाए गय शामयिना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी। इस दौरान पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ , अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन करणसिंह , उपायुक्त उपनिवेषन अरुण कुमार शर्मा, उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्रपालसिंह शेखावत, सरपंच नाचना किषनलाल भील के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री चैधरी को जन सुनवाई के दौरान 92 प्रार्थना-पत्र सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं से संबंधित पेष किए गये जिसको उन्होंने एक-एक करके सुना व संबंधित विभाग के अधिकारियों को पेष करके निर्देष दिए कि वे कम से कम समय में इसका निस्तारण करके लोगों को राहत प्रदान करें। ग्रामीणों ने उपनिवेषन नहरी चकों व ढांणियों में पानी-बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि वे पहले चकों का नामकरण करावावें।
प्रभारी मंत्री मोहनगढ़ में भी उपनिवेषन तहसील परिसर में आयेजित जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनी। इस दौरान जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ,उपखण्ड अधिकारी जयसिंह ,सरपंच मोहनगढ दोस्तअली सांवरा ,समाजसेवी अचलाराम जाट के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी एवं अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री को ग्रामीणों ने मोहनगढ़ में पेयजल एवं विधुत आपूर्ति की समस्या के बारे में अवगत कराया। वहीं मोहनगढ में सहायक अभियंता विधुत का पदस्थापन कराने की मांग की। प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों को विष्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र ही कराया जाएगा। ग्रामीणों ने आयुक्त उपनिवेषन द्वारा धारा 13 के तहत जो रोक लगाई गई हैं उसको पुराजोर हटाने की मांग की।
ब्लाॅक एवं जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2015 के आयोजन के लिए
समय रहते पूरी तैयारी करे - जिला कलेक्टर
युवा महोत्सव में युवा कलाकारों को चिन्हित करें ,
जैसलमेर, 9 अक्टूबर / जिला कलेक्टर विष्वमोहन शर्मा ने कहा कि युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा जिला स्तरीय एवं ब्लाॅक स्तरीय युवा महोत्सव 2015 का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने युवा महोत्सव से जुड़े अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे युवा महोत्सव के संबंध में समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि इस युवा महोत्सव का मुख्य उद्वेष्य युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करना है इसलिये ग्रामीण क्षेत्र में बाल प्रतिभाऐ जो आर्थिक संसाधन के कारण उभर नहीं पाई है, ऐसी प्रतिभाओं को ब्लाॅक स्तरीय महोत्सव के दौरान उनको चिन्हित करना है।
जिला कलेक्टर शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव के आयोजन एवं तैयारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा , जिला युवा समन्वयक नेहरु युवा केन्द्र ओमप्रकाष जोषी ,वरिष्ठ इतिहासविद् नन्द किषोर शर्मा के साथ ही अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि इन युवा महोत्सवों के माध्यम से युवा वर्ग को सषक्त एवं सक्षम कर उनका सर्वागींण विकास करने के लिए जिला स्तरीय सांस्कृतिक समागम करके युवाओं को मंच पैदा करना है।
बैठक में ब्लौक एवं जिला स्तरीय महोत्सव कार्यक्रमों का निर्धारित किया गया। इसमें जिला कलक्टर ने बताया कि बलौक स्तरीय महोत्सव के अंतर्गत ब्लौक सम में 16 व 17 अक्टूबर , ब्लौक सांकडा में 23 व 24 अक्टूबर तथा ब्लाॅक जैसलमेर में 28 व 29 अक्टूबर को आयोजित करना हैं। इसी प्रकार जिला स्तरीय युवा महोत्सव -2015 का आयोजन जिला मुख्यालय पर 19 व 20 नवम्बर को किया जाना निर्धारित किया गया हैं।
जिला कलक्टर ने युवा समन्वयक को इन युवा महोत्सवों के लिए नोडल अधिकारी तथा जिला षिक्षाधिकारी माध्यमिक को नियुक्त किया गया हैं। उन्होंने इनको निर्देष दिए कि ब्लौक स्तरीय महोत्सव के लिए पूरी तैयारी करें। जिन 14 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना हैं उसके लिये अभी से ही पूरी तैयारी करें एवं समय रहते निर्णायकों के साथ ही अनेक गतिविधियों के लिए नाम भी तय कर लें। उन्होंने जैसलमेर के स्थानीय लोक संगीत संस्थाओं के साथ ही अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लेकर युवा लोक कलाकारों को तलाष कर उनका डाटाबेस तैयार करावें। उन्होंने क्षेत्रीय लोक संस्कृति को इसमें अधिक महत्व देने पर जोर दिया।
उन्होंने इन युवा महोत्सवों के लिये ब्लौक स्तर के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी को नौडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देष दिये। उन्होंने जिला स्तरीय महोत्सव को यादगार बनाने के लिये राजस्थान आजीविका कौषल विकास , जिला रोजगार ,आर.सेठी , जिला उद्योग केन्द्र , कृषि विभाग , जिला परिषद , क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय ,स्वास्थ्य विभाग ,पर्यटन ,सामाजिक न्याय व खादी संस्थाओं का सहयोग लेकर उनकी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्षनी आयोजित करने के साथ ही राज्य एवं राष्ट्रीय युवा नीति पर विषेषज्ञों के माध्यम से व्याख्यान दिलाने की व्यवस्था करने के भी निर्देष दिए। उन्होंने महाविद्यालयों के प्राचार्यो से कहा कि वे इसमें पूरा सहयोग प्रदान करें एवं एनसीसी ,एनएसएस के युवाओं की इसमें भागीदारी सुनिष्चित करें।
जिला कलक्टर ने युवा समन्वयक नेहरु युवा केन्द्र को निर्देष दिए कि वे अभी से ही ब्लौक स्तर पर की जाने वाली प्रतियोगिताओं के सम्बन्ध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करवाना सुनिष्चित करें ताकि इसमें अधिकाधिक युवाओं का जुड़ाव हो। उन्होंने इसमें जनप्रतिनिधियों को भी पत्र भेज कर उनकी भी सहभागिता सुनिष्चित करने पर जोर दिया एवं साथ ही काॅलेज में दो-दो कैम्पस एम्बेसडर बनाने की बात कही।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि युवा महोत्सव में मुख्य रुप से 15 से 30 वर्ष तक के कलाकारों का चयन करके उनका डाटाबेस तैयार करना हैं। उन्होंने कहा कि ब्लौक स्तर के विजेताओं के पुरस्कार के बारे में भी प्रचार-प्रसार आवष्यक करावें। इतिहासविद् नंदकिषोर शर्मा ने कहा कि इस युवा महोत्सव में क्षेत्रीय सांस्कृतिक विधाओं को अधिकाधिक महत्व दिया जायें एवं यहां ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई युवा लोक कला को आगे लाना है। जैसलमेर विकास समिति के सचिव चंद्रप्रकाष व्यास ने इस महोत्सव में जैसलमेर के युवा जो कबीरवाणी में भजन करते हैं उनके साथ ही डिंगल साहित्य व गीतों के युवाओं को भी आगे लाने की जरुरत हैं।
जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाष जोषी ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव में युवा प्रतिभागियों की सहभागिता के लिये अलग-अलग विभागों को लक्ष्य प्रदान किया। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय महोत्सव में सैकण्डरी व हायर सैकण्डरी के टाॅपर्स को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव के फाॅक नृत्य ,फाॅक गायन ,, नाटक ,क्लासिक डांस ,कथक ,चित्रकला ,आषू भाषण ,सितार ,फलूट ,तबला ,मृगगस ,वीणा ,हारमोनियम तथा गीटार की प्रतियोगिता आयोजित करायी जाएगी। उन्होंने विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे इस युवा महोत्सव को सफल बनाने में पूरा सहयोग प्रदान करें।
बैठक में सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ,जिला षिक्षाधिकारी (मा.) ,हरिप्रकाष डिंडोर , जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण ,महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र विनोदसिंह , अधिषाषी अभियंता नगरपरिषद बोड़ा के साथ ही नेहरु युवा केन्द्र के हरिवल्लभ गोपा ,राजेन्द्र पुरोहित एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
---000---
राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक सोमवार को
जैसलमेर, 9 अक्टूबर / राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी जैसलमेर की बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार ,12 अक्टूबर को अपरान्ह 4ः30 बजे कलेक्टेªट सभागार में रखी गई हैं। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ.उषा दुग्गड़ ने यह जानकारी दी।
---000--
दी जैसलमेर सैण्ट्रल को-आपॅरेटिव बैंक लि0, बैंक की आमसभा सम्पन्न
किसानों को समय पर ऋण उपलब्ध करवायें - जिला कलक्टर शर्मा
जैसलमेर, 09 अक्टूबर, । जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक की 19 वीं वार्षिक आमसभा जिला कलक्टर एवं प्रषासक विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में भाटिया बगेची के मीटिंग हाॅल में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि सहकारी बैंक के माध्यम से किसानों को समय पर ऋण उपलब्ध करवाकर उनको समय पर राहत पहुंचावें। उन्होंने सदस्यों को कहा कि वे भी सहकारी बैंक की विभिन्न गतिविधियों में अपनी महत्ती भूमिका निभावें।
जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि कि सहकारी बैंक कृषकों को ऋण उपलब्ध कराने में अग्रणी रही है। इसलिए ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षों एवं अन्य सदस्यों से बैंक में बकाया ऋणों की वसूली एवं अमानतों में वृद्धि हेतु सहयोग प्रदान करें ताकि आने वाले समय में इस बैंक के माध्यम से किसानों को ऋण समय पर मिलता रहे।
बैंक के प्रबन्ध निदेषक ओमप्रकाष मीणा ने बैंक की गत वित्तीय वर्ष की आय-व्यय की प्रगति के बारे में अवगत करवाया एवं चालू वित्तीय वर्ष में किसानों को रबी ऋण वितरण एवं खाद बीज यथा समय उपलब्ध कराने का आष्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबन्धक जगदीष प्रसाद देवडा ने किया। इस दौरान बैंक के मु,ख्य प्रबन्धक ए.के. छंगाणी, भोमसिंह भाटी, डी.के. रंगा, आर.के. मीणा, बीरबलराम विष्नोई एवं आसूसिंह भाटी एवं अन्य बैंक कर्मचारीगण उपस्थित थे।
---000--
अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने राघवा में सुनी ग्रामीणों की जनसमस्याएं
जैसलमेर, 9 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने ग्राम पंचायत राघवा के अटल सेवा केन्द्र में जनसुनवाई की एवं ग्रामीणों की समस्या सुनी। जनसुनवाई के दौरान सरपंच राघवा छगनलाल सुथार, उप सरपंच नरतपसिंह ने जूनिया व साकरिया के बीच नलकूप खुदवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र अतिरिक्त जिला कलक्टर के समक्ष पेष किया इस संबंध में उन्होंने पंचायत एडोप्टर एवं संयुक्त निदेषक पषुपालन मलखान मीणा को कहा कि वे इसको पानी बिजली की साप्ताहिक बैठक में प्रस्तुत करें ताकि जलदाय विभाग के अधिकारियों से इसकी वस्तुस्थिति की जानकारी करवायी जा सकें।
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने जीएलआर की मरम्मत करवाने, बबूल की कटाई करवाने, सडक का डामरीकरण करवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किए। जनसुनवाई में कुल 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से तेरह सार्वजनिक एवं दो व्यक्तिगत जनसमस्या से जुडे थे।
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों के साथ ही नायब तहसीलदार उपनिवेषन रामगढ ईष्वरराम, सहायक अभियंता जलदाय प्रेमाराम, नायाब तहसीलदार भेराराम के साथ ही ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी ने रामदेवरा
,नाचना एवं मोहनगढ़ में जन सुनवाई के दौरान
ग्रामीणजनों की सुनी समस्याएं , अधिकारियों को
निराकरण करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 9 अक्टूबर /राजस्व , उपनिवेषन एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी ने शुक्रवार को ग्रामपंचायत रामदेवरा ,नाचना एवं मोहनगढ़ में जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणजनों के अभाव-अभियोग सुने। उन्होंने क्षेत्र की पेयजल ,विधुत ,चिकित्सा के साथ ही अन्य राजकीय सेवाओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। उन्होंने विषेष रुप से आमजन से जुड़ी सेवाओं के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे पेयजल, विधुत आपूर्ति के साथ ही चिकित्सा व्यवस्था पर विषेष ध्यान देकर आमजन को इन आवष्यक सेवाओं का त्वरित लाभ प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि सरकार आमजन की जन समस्याओं के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही हैं इसलिए सभी अधिकारी इसके प्रति गंभीर रहे एवं जरुरतमंद लोगों की समस्याओं को धैर्य से सुन कर उनका समय रहते निराकरण करावें।
जिले के प्रभारी मंत्री चोधरी ने ग्रामपंचायत रामदेवरा के सभागार में जनसुनवाई के दौरान धैर्य के साथ आमजन की समस्याओं से संबंधित एक-एक करके प्रार्थना-पत्र प्राप्त किए और हाथोहाथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर निर्देष दिए कि वे समय सीमा में इसका निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंचावें। जन सुनवाई के दोैरान उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्रपालसिंह शेखावत ,तहसीलदार नारायणगिरी ,विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी ,उप अधीक्षक पुलिस धीमाराम विष्नोई,, उप सरपंच रामदेवरा चतुरसिंह के साथ ही समाजसेवी नारायणसिंह तंवर ,बलवंतसिंह जोधा ,रघुवीरसिंह तंवर तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री चैधरी को उपसरपंच रामदेवरा के साथ ही अन्य ग्रामीणजनों ने ढांणियों में पेयजल और विधुत आपूर्ति सुचारु कराने के साथ ही जो सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं उनका पेचवर्क करवाने , रामदेवरा में जिन लोगों को आवासीय पट्टे नहीं मिले हैं उनको आवासीय पट्टे दिलाने के संबंध में आग्रह किया गया। इस प्रभारी मंत्री ने जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देष दिए कि वे ढंाणियों में पेयजल आपूर्ति सुचारु करावें। वहीं बिजली विभाग के अभियंता को विधुत आपूर्ति सुचारु करने के निर्देष दिएर्। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अभियंता को सड़कों का पेचचर्क का कार्य तीव्र गति से कराने के निर्देष दिए।
प्रभारी मंत्री चैधरी ने ग्रामपंचायत नाचना में उपनिवेषन परिसर क्षेत्र में लगाए गय शामयिना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी। इस दौरान पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ , अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन करणसिंह , उपायुक्त उपनिवेषन अरुण कुमार शर्मा, उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्रपालसिंह शेखावत, सरपंच नाचना किषनलाल भील के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री चैधरी को जन सुनवाई के दौरान 92 प्रार्थना-पत्र सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं से संबंधित पेष किए गये जिसको उन्होंने एक-एक करके सुना व संबंधित विभाग के अधिकारियों को पेष करके निर्देष दिए कि वे कम से कम समय में इसका निस्तारण करके लोगों को राहत प्रदान करें। ग्रामीणों ने उपनिवेषन नहरी चकों व ढांणियों में पानी-बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि वे पहले चकों का नामकरण करावावें।
प्रभारी मंत्री मोहनगढ़ में भी उपनिवेषन तहसील परिसर में आयेजित जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनी। इस दौरान जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ,उपखण्ड अधिकारी जयसिंह ,सरपंच मोहनगढ दोस्तअली सांवरा ,समाजसेवी अचलाराम जाट के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी एवं अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री को ग्रामीणों ने मोहनगढ़ में पेयजल एवं विधुत आपूर्ति की समस्या के बारे में अवगत कराया। वहीं मोहनगढ में सहायक अभियंता विधुत का पदस्थापन कराने की मांग की। प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों को विष्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र ही कराया जाएगा। ग्रामीणों ने आयुक्त उपनिवेषन द्वारा धारा 13 के तहत जो रोक लगाई गई हैं उसको पुराजोर हटाने की मांग की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें