शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015

अजमेर डायरी अजमेर जिले की आज की खबरें

अजमेर डायरी अजमेर जिले की आज की खबरें 

पाॅली क्लीनिक स्थानान्तरण के लिए पशुपालन मंत्राी ने लिया जायजा

अजमेर 09 अक्टूबर। राज्य के कृषि, पशुपालन, मत्स्य, गौपालन एवं कृषि विपणन मंत्राी श्री प्रभुलाल सैनी एवं जिले के प्रभारी मंत्राी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी के साथ शुक्रवार को अजमेर के नया बाजार स्थित पाॅली क्लीनिक के स्थानान्तरण के लिए जायजा लिया।

पशुपालन मंत्राी श्री सैनी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने पशुपालकों की सुविधा के लिए आबादी क्षेत्रा में स्थित पाॅली क्लीनिक को स्थानान्तरित कर शास्त्राी नगर के पशु चिकित्सालाय में स्थापित करने के लिए संभावनाओं को तलाशा एवं पाॅली क्लीनिक तथा पशु चिकित्सालय का जायजा लिया। प्रो. देवनानी ने बताया कि आबादी विस्तार के कारण पशु पालकों को पाॅली क्लीनिक में पशु ले जाने में व्यवहारिक कठिनाइयांे का सामना करना पड़ता है। पशुपालकों को आधुनिकतम सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए शास्त्राी नगर के पशु चिकित्सालय में भवन एवं आधारभूत संरचाओं को विकसित करने के उपरान्त स्थानान्तरण के लिए कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि स्थानान्तरण के लिए सैद्धान्तिक सहमति बनी है। जिस का अन्तिम फैसला राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। आधारभूत संरचना को विकसित करने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण, पशु पालन विभाग एवं अन्य स्त्रोतों से वित्तीय संसाधन प्राप्त किए जाएंगे।




सूचना केन्द्र में राष्ट्रपिता पर जारी डाक टिकटों की प्रदर्शनी का शुभारम्भ

बापू की साथिन लाठी का जीवंत त्राी आयामी डाक सामग्री का भी प्रदर्शन

बापू पर जारी प्रथम टिकटों का दुर्लभ संग्रह भी है प्रदर्शित


अजमेर 09 अक्टूबर। डाक दिवस के अवसर पर सूचना केन्द्र में राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी पर जारी डाक टिकटों एवं अन्य सामग्रियों की दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ शुक्रवार को पोस्ट मास्टर जनरल दक्षिणी क्षेत्रा राजस्थान परिमण्डल श्री सीताराम मीना ने किया। प्रदर्शनी शनिवार को सांय 5 बजे तक भी खुली रहेगी।

अजयमेरू फीलेटलिक सोसाइटी के महासचिव श्री बी.एल.साहु ने बताया कि मोहन से महात्मा बनने की प्रक्रिया को एक फीलेटलिक की नजर से प्रदर्शनी का शुभारम्भ पोस्ट मास्टर जनरल श्री सीताराम मीना ने किया। जिसमें महात्मा गांधी पर जारी जुडवां टिकट, नशा मुक्ति का संदेश देने वाले टिकट, कस्टमाईज एनवेलप, राज भाषा विषयक तथा बापू द्वारा की गई यात्राओं के प्रसंगों पर जारी डाक टिकटों का संग्रह प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी थ्री डी होलोग्राम तथा बापू की साथिन लाठी का जीवंत त्राी आयामी डाक सामग्री प्रदर्शनी में विशेष आकर्षण का केन्द्र बिन्दु है। जिसे सख्ती व कृषि अर्थ व्यवस्था का प्रतीक बताया गया है।

उन्होंने बताया कि स्वतंत्राता की प्रथम वर्षगंाठ 15 अगस्त 1948 को बापू की मृत्यु के बाद उनके स्वीजरलैंड में मुद्रित प्रथम डाक टिकट जारी किया गया था। जिस पर हिन्दी और उर्दु में बापू लिखा हुआ है। इसी प्रकार 15 दिसम्बर 1947 को जारी जय हिन्द श्रृंखला के 3.50, 1.50 तथा 12 आना के डाक टिकटों का दुर्लभ प्रदर्शन किया गया है। इसके अलावा प्रदर्शनी में महात्मा गंाधी के पशु प्रेम, स्वच्छता, शिशु प्रेम, जाति भेद नष्ट करने के साथ-साथ विभिन्न सम्मेलनों तथा माई स्टाम्प योजना के द्वारा जारी बापू के विभिन्न रंगों को प्रदर्शित किया गया है।

उन्होंने बताया कि विश्व के 164 देशों ने महात्मा गंाधी पर डाक सामग्री रिलीज किए है। जो अपने आप में एक रिकाॅर्ड है। प्रदर्शनी में बांग्लादेश की डाक सामग्री , अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस की डाक सामग्री भी प्रदर्शित की गई है। उद्घाटन के अवसर पर सीनियर सुपरिटेन्ड पेास्ट आॅफिस श्री बी.आर. सुथार, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी सहित अजयमेरू फीलेटलिक सासाइटी के पदाधिकारी एवं विभिन्न शैक्षिणक संस्थाओं के विद्यार्थी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें