जालोर डायरी जालोर जिले की ताज़ा खबरे
जालोर में होगा मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याकारी शिविर का आयोजन
जालोर 9 अक्टूम्बर - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सत्राह अक्टूम्बर को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर की पूर्व तैयारी के लिए बैठक सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यो तथा योजनाओं के तहत लाभाविन्त किए जाने वाले लक्ष्यों आदि की समीक्षा की गईं।
बैठक में जिला सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी ने कहा कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर आगामी 17 अक्टूम्बर शनिवार को स्थानीय जालोर स्टेडियम में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें जरूरत मंद लोगों को विभिन्न प्रकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभाविन्त किया जायेगा जिसको सफल बनाने के लिए सभी विभाग सौपी गई व्यवस्थाओं के अनुरूप आज से ही कार्य करना प्रारभ्भ कर देवें तथा इस दिन अधिकाधिक लोगों को लाभाविन्त करें। उन्होनें कहा कि इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का मार्गदर्शन या जानकारी चाहे तो बिना किसी संकोच के सम्पर्क करें।
बैठक में जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए जिन-जिन विभागों को जिम्मेदारी सौपी गई है वे अपने कत्त्र्तव्यों के पालन में किसी भी प्रकार की शिथिलता नही बरते तथा शिविर को सफल बनाने के लिए जुट जायें। उन्होनें बैठक में बताया कि शिविर की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहार चैधरी को नोडल अधिकारी बनाया गया वही जालोर उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी शिविर स्थल की व्यवस्थाओं को देखेंगें । उन्होनें जालोर नगर परिषद के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि वे शिविर के दो दिन पूर्व जालोर स्टेडियम सहित सम्पूर्ण मार्ग आदि की पूर्ण रूप से सफाई करना सुनिश्चित करने के साथ ही टेट एवं मंच आदि की व्यवस्था करेगें वही जलदाय विभाग शिविर स्थल पर पानी की व्यवस्था, पुलिस विभाग यातायात व्यवस्था, समाज कल्याण विभाग बैनर एवं पेम्पलेट तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी रक्तदान शिविर आदि की सुनिश्चितता करेगें।
उन्होनें बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, डिस्कांम, परिवहन एवं श्रम कल्याण विभाग द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभाविन्त किए जाने वाले लक्ष्य भी आंवटित किए वही राजस्व विभाग विभाग द्वारा नामान्तकरण, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आबादी भूमि के पट्टे, पेंशन, सीलीकोसिस बीमारी से ग्रसित व्यक्यिों को बीपीएल का लाभ स्कूली छात्राओं को साईकिल वितरण आदि किए जाने के निर्देश दिए। बैठक के प्रारभ्भ में अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी मुकेश सोंलकी ने शिविर के लिए सौपी गई व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहाडसिंह राजपुरोहित, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, सायला उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल एवं सांचैर उपखण्ड अधिकारी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।
----000---
लेवी चीनी का वितरण
जालोर 9 अक्टूम्बर -जिले में बीपीएल व अन्त्योंदय परिवारों के लिए जून से अगस्त माह तक के लिए 822.4 मैट्रिक टन लेवी चीनी का आवंटन किया गया हैं जिसका वितरण अक्टूम्बर माह में किया जायेगा।
जिला कलक्टर (रसद) डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम जयपुर के निर्देशानुसार जिले के बीपीएल व अन्त्योंदय परिवारों के लिए जून से अगस्त, 2015 तक के लिए 822.4 मैट्रिक टन लेवी चीनी का आवंटन किया गया हैं जिसमें जून माह के लिए 279 मै.टन, जुलाई माह के लिए 279 मै.टन व अगस्त माह के लिए 264.4 मै.टन लेवी चीनी का आवंटन किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि आवंटित लेवी चीनी में से जालोर नगरपरिषद व पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए जालोर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार को 64.5 मै.टन, सायला पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए को-आॅपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लि. जालोर को 92.3 मै.टन, आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए को-आॅपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लि. आहोर को 62.8 मै.टन, भीनमाल नगरपालिका क्षेत्रा एवं भीनमाल व जसवन्तपुरा पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए को-आॅपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लि. भीनमाल को 178.1 मै.टन, रानीवाडा पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए को-आॅपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लि.रानीवाडा को 98.4 मै.टन तथा सांचैर नगरपालिका क्षेत्रा एवं सांचैर व चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए रामदेव क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. सांचैर को 326.3 मैट्रिक टन लेवी चीनी का उप आवंटन थोक विक्रेतावार एवं क्षेत्रावार किया गया हैं।
उन्होने बताया कि जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बीपीएल व अन्त्योंदय अन्न योजना में चयनित परिवारों को जून से अगस्त माह तक की लेवी चीनी प्रति यूनिट 1 किलो 500 ग्राम लेवी चीनी 13 रूपये 50 पैसे प्रति किलो की दर से वितरित की जायेगी। उन्होंने जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश दिये हैं कि वे सम्बन्धित थोक विक्रेता से आवंटित चीनी निर्धारित तिथि से पूर्व उठाकर उपभोक्ता पखवाडा 10 से 24 तारीख तक 1.500 किलोग्राम चीनी प्रति यूनिट के आधार पर वितरण करना सुनिश्चित करें।
---000---
मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50-50 हजार रूपयों की राशि स्वीकृत
जालोर 9 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आहोर, जालोर व जसवन्तपुरा तहसील क्षेत्रा के 6 व्यक्तियों की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50-50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जालोर तहसील क्षेत्रा के ट्रक यूनियन कार्यालय के पास जालोर निवासी कैलाश कुमार पुत्रा डूंगाराम मेघवाल की गत 6 जून, 2015 को, आहोर तहसील क्षेत्रा के गुडा इन्द्रपुरा निवासी पुखसिंह पुत्रा जवाहरसिंह की गत 11 मई, 2015 को तथा जसवन्तपुरा तहसील क्षेत्रा के रोटा ग्राम के चेतनदास पुत्रा गणेशदास संत की गत 29 जुलाई, 15 को, पूरण निवासी गोदाराम पुत्रा मणाजी भील की गत 25 अप्रेल, 15 व दांतलावास ग्राम के युवराजसिंह पुत्रा टकसिंह रावणा राजपूत की गत 9 मार्च, 15 को सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों की अनुशंषा पर मृत्तक के परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50-50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।
---000---
जालोर में होगा मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याकारी शिविर का आयोजन
जालोर 9 अक्टूम्बर - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सत्राह अक्टूम्बर को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर की पूर्व तैयारी के लिए बैठक सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यो तथा योजनाओं के तहत लाभाविन्त किए जाने वाले लक्ष्यों आदि की समीक्षा की गईं।
बैठक में जिला सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी ने कहा कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर आगामी 17 अक्टूम्बर शनिवार को स्थानीय जालोर स्टेडियम में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें जरूरत मंद लोगों को विभिन्न प्रकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभाविन्त किया जायेगा जिसको सफल बनाने के लिए सभी विभाग सौपी गई व्यवस्थाओं के अनुरूप आज से ही कार्य करना प्रारभ्भ कर देवें तथा इस दिन अधिकाधिक लोगों को लाभाविन्त करें। उन्होनें कहा कि इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का मार्गदर्शन या जानकारी चाहे तो बिना किसी संकोच के सम्पर्क करें।
बैठक में जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए जिन-जिन विभागों को जिम्मेदारी सौपी गई है वे अपने कत्त्र्तव्यों के पालन में किसी भी प्रकार की शिथिलता नही बरते तथा शिविर को सफल बनाने के लिए जुट जायें। उन्होनें बैठक में बताया कि शिविर की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहार चैधरी को नोडल अधिकारी बनाया गया वही जालोर उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी शिविर स्थल की व्यवस्थाओं को देखेंगें । उन्होनें जालोर नगर परिषद के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि वे शिविर के दो दिन पूर्व जालोर स्टेडियम सहित सम्पूर्ण मार्ग आदि की पूर्ण रूप से सफाई करना सुनिश्चित करने के साथ ही टेट एवं मंच आदि की व्यवस्था करेगें वही जलदाय विभाग शिविर स्थल पर पानी की व्यवस्था, पुलिस विभाग यातायात व्यवस्था, समाज कल्याण विभाग बैनर एवं पेम्पलेट तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी रक्तदान शिविर आदि की सुनिश्चितता करेगें।
उन्होनें बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, डिस्कांम, परिवहन एवं श्रम कल्याण विभाग द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभाविन्त किए जाने वाले लक्ष्य भी आंवटित किए वही राजस्व विभाग विभाग द्वारा नामान्तकरण, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आबादी भूमि के पट्टे, पेंशन, सीलीकोसिस बीमारी से ग्रसित व्यक्यिों को बीपीएल का लाभ स्कूली छात्राओं को साईकिल वितरण आदि किए जाने के निर्देश दिए। बैठक के प्रारभ्भ में अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी मुकेश सोंलकी ने शिविर के लिए सौपी गई व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहाडसिंह राजपुरोहित, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, सायला उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल एवं सांचैर उपखण्ड अधिकारी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।
----000---
लेवी चीनी का वितरण
जालोर 9 अक्टूम्बर -जिले में बीपीएल व अन्त्योंदय परिवारों के लिए जून से अगस्त माह तक के लिए 822.4 मैट्रिक टन लेवी चीनी का आवंटन किया गया हैं जिसका वितरण अक्टूम्बर माह में किया जायेगा।
जिला कलक्टर (रसद) डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम जयपुर के निर्देशानुसार जिले के बीपीएल व अन्त्योंदय परिवारों के लिए जून से अगस्त, 2015 तक के लिए 822.4 मैट्रिक टन लेवी चीनी का आवंटन किया गया हैं जिसमें जून माह के लिए 279 मै.टन, जुलाई माह के लिए 279 मै.टन व अगस्त माह के लिए 264.4 मै.टन लेवी चीनी का आवंटन किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि आवंटित लेवी चीनी में से जालोर नगरपरिषद व पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए जालोर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार को 64.5 मै.टन, सायला पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए को-आॅपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लि. जालोर को 92.3 मै.टन, आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए को-आॅपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लि. आहोर को 62.8 मै.टन, भीनमाल नगरपालिका क्षेत्रा एवं भीनमाल व जसवन्तपुरा पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए को-आॅपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लि. भीनमाल को 178.1 मै.टन, रानीवाडा पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए को-आॅपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लि.रानीवाडा को 98.4 मै.टन तथा सांचैर नगरपालिका क्षेत्रा एवं सांचैर व चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए रामदेव क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. सांचैर को 326.3 मैट्रिक टन लेवी चीनी का उप आवंटन थोक विक्रेतावार एवं क्षेत्रावार किया गया हैं।
उन्होने बताया कि जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बीपीएल व अन्त्योंदय अन्न योजना में चयनित परिवारों को जून से अगस्त माह तक की लेवी चीनी प्रति यूनिट 1 किलो 500 ग्राम लेवी चीनी 13 रूपये 50 पैसे प्रति किलो की दर से वितरित की जायेगी। उन्होंने जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश दिये हैं कि वे सम्बन्धित थोक विक्रेता से आवंटित चीनी निर्धारित तिथि से पूर्व उठाकर उपभोक्ता पखवाडा 10 से 24 तारीख तक 1.500 किलोग्राम चीनी प्रति यूनिट के आधार पर वितरण करना सुनिश्चित करें।
---000---
मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50-50 हजार रूपयों की राशि स्वीकृत
जालोर 9 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आहोर, जालोर व जसवन्तपुरा तहसील क्षेत्रा के 6 व्यक्तियों की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50-50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जालोर तहसील क्षेत्रा के ट्रक यूनियन कार्यालय के पास जालोर निवासी कैलाश कुमार पुत्रा डूंगाराम मेघवाल की गत 6 जून, 2015 को, आहोर तहसील क्षेत्रा के गुडा इन्द्रपुरा निवासी पुखसिंह पुत्रा जवाहरसिंह की गत 11 मई, 2015 को तथा जसवन्तपुरा तहसील क्षेत्रा के रोटा ग्राम के चेतनदास पुत्रा गणेशदास संत की गत 29 जुलाई, 15 को, पूरण निवासी गोदाराम पुत्रा मणाजी भील की गत 25 अप्रेल, 15 व दांतलावास ग्राम के युवराजसिंह पुत्रा टकसिंह रावणा राजपूत की गत 9 मार्च, 15 को सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों की अनुशंषा पर मृत्तक के परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50-50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें