शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015

BIG BREAKING .बाड़मेर तस्करो ने गुड़ा पुलिस पर की फायरिंग ,दो भागे एक हत्थे चड्ढ़ा

बाड़मेर तस्करो ने गुड़ा पुलिस पर की फायरिंग ,दो भागे एक हत्थे चड्ढ़ा 


बाड़मेर जिले के गुडा मालानी क्षेत्र के रामजी की गोल सरहद पर आज शाम पुलिस और डोडा शराब तसकरो के बीच मुठभेड़ की खबर हैं ,तस्करो ने पुलिस पर फायरिंग की दो तस्कर भागने में कामयाब रहे मगर एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया ,सूत्रानुसार राम जी की गोल सरहद  में पुलिस नाकाबंदी तोड़ भागे तस्करो का पुलिस ने पीछा किया तो तस्कर जस्साराम और खेताराम ने पुलिस पर फायरिंग की ,फायरिंग से माहौल तनावपूर्ण हो गया ,इसी बीच दोनों तस्कर भागने में कामयाब हो गए ,पुलिस ने डोडा पोस्ट और शराब के साथ तीसरे तस्कर कुम्भाराम को पकड़ लिया ,पूरी घटना की जानकारी आना शेष ,जस्साराम बायतु क्षेत्र और खेताराम रामजी की गोल का निवासी हैं ,किसी के हताहत होने की खबर नही ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें