शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015

तालसर व हाथमा प्रकरण मे दलितो का आक्रोष फूटा जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर विशाल प्रदर्शन



तालसर व हाथमा प्रकरण मे दलितो का आक्रोष फूटा

जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर विशाल प्रदर्शन


बाडमेर 9 अक्टूबर, दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले दिनांक 5 अक्टूबर 15 से दो सूत्री मांगों को लेकर चल रहे बेमियादी धरने के प्रकरणों मे त्वरित एवं गंभीर कार्यवाही कर दलित समुदाय के पीड़ितों को राहत पहुंचाने के संबंध मे धरना एवं प्रदर्षन आज पांचवें दिन भी जारी रहा। बलात्कार एवं महिला सरपंच के अधिकारो का हनन एवं प्रताडना के विरोध मे दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले हजारों की संख्या मे दलित समाज के लोगो ने पुलिस प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर विरोध कर विशाल प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन अतिरिक्त कलेक्टर ओ.पी.बिश्नोई को सौंपा।

जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने लगे सामियाने में जिले भर से आये आन्दोलनकारीयों की भारी भीड जुटी। जिसमे जिले भर के दलित समाज के चुने हुए जन प्रतिनिधि एवमं कई समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवमं मौजिज लोग सामिल थे। भारी भीड सभा मे तब्दील हुई जिसे सम्बोधित करते हुए दलित अत्याचार निवारण समिति बाड़मेर के जिला संयोजक उदाराम मेघवाल ने कहा कि आज दलित समाज की महिलाओं पर जुल्म के खिलाफ आन्दोलन में समाज के वरिष्ठ एवं युवा एवं महिलाओं की इतनी तादात मे मौजूदगी होने के बावजूद पुलिस प्रशासन ने अभी तक कोई हमारी जायज मांगे पूरी नही की है। इस लिए समाज के लोगो को शक्ती प्रदर्शन की आवष्यकता हुई। पुलिस प्रशासन हमारे संयम और संघर्ष की परीक्षा नही ले अन्यथा सरकार व प्रशासन को हमार आन्दोलन सम्भालना भरी पड जायेगा। मेघवाल ने कहा कि हमारे समाज के अन्दर के दुश्मन को पहचाना होगा। और इस बात पर रोष व्यक्त किया कि हमारी दलित समाज के जन प्रतिनिधि होने के बावजूद भी पिडीत महिलाओं एवं जन प्रतिनिधियों की जायज मांग के समर्थन मे या उसे न्याय दिलाने मे आगे आकर पहल नही कि जिसे समाज वक्त आने पर सबक सिखायेगा। सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व श्रम सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष गफूर अहमद ने कहा कि हम पिडीत पक्ष को न्याय दिलाने के लिए आपके आन्दोलन के साथ है तथा अनुसूचित जाति जन जाति व अल्प संख्यक की हालत एक जैसी ही है और हमे संगठित होकर एकता के साथ हालातो का मुकाबला करना होगा। कमठा मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष लक्ष्माण बडेरा ने कहा कि बडी विडम्बना की बात है कि एक अनुसूचित जाति की पढी लिखी महिला सरपंच को पंचायत का समस्त रेकार्ड /चार्ज लेने के लिए धरने पर बैठना पड रहा है। जबकि दुख इस बात का है कि प्रदेश की मुखीया भी महिला है। जो सत्ता मे हैवह लोग हमारी भावना व धरने की ओर देखते हुए बगल मे से निकल जाते है। और बलात्कारीयो को संरक्षण देने वाले नेताओं के वही हाल होगें जो पूर्ववर्ति सरकार के नेताओ के हुए है। जिला प्रशासन समय रहते हमारी मांगे पूरी करे अन्यथा आने वाले दिनो मे मुख्य मंत्री के दौरे मे उनकी शिकायत की जायेगी प्रशासन नेताओ की चापलूसी करना छोडे धरने की मांगों पर तुरन्त फैसला लेये गुड गर्वनेन्स के लक्षण नही होकर बेड गर्वेनेेन्स है गूगे बहरो का टिकीट मिलने की वजह से इस सरकार मे डागावास जैसे प्रकरण हुए है। सभा को मेघवाल परिषद के जिलाध्यक्ष मूलाराम मेघवाल ने कहा की वर्तमान सरकार की कार्यशैली सामंतीराज की याद दिलाती है। धनाउ प्रधान भगवति ने कहा कि हम हमारी महिला सरपंच व बहनो के साथ हो रहे अपमान को नही सहेगे। सोनाराम टाक ने कहा कि हमे प्रत्येक व्यक्ति को पांच गरीबो की मदद की सपथ लेनी चाहिए। धरने पर बैठी तालसर सरपंच इन्द्रदेवी ने कहा कि मुझे ग्राम वासियो ने सामान्य सीट से सात सौ वोटो से जीताया है। परन्तु मुझे पूर्व सरपंच ग्राम सेवक स्वतंत्र कार्य नही करने देते है। और मेरे को परेशान किया जा रहा है। जिससे मुझे धरनंे पर बैठने को मजबूर होना पडा सभा को शिक्षा विद प्रोफेसर एम0आर0 गढवीर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आठ माह तक पंचायत का कार्यभार नही देना या रिकार्ड से अवगत नही कराना यह इस आजाद भारत मे अनुसूचित जाति की महिलाओ के प्रति सासन व प्रशासन का नजरीया दुर्भाग्य पूर्ण है। पूर्व पार्षद मोहन लाल सोलंकी ने कहा कि हमे जुल्म का संगठित होकर मुकाबला करना चाहिए भील समाज के जिलाध्यक्ष भूराराम भील ने कहा कि सांप को दूध मत पिलाओ वह तुम्हे ही डसेगा और अपना सही नेतृत्व चुनो जो तुम्हे वोट का अधिकार बाबा साहब ने तुम्हारे हाथ मे दिया है। सभा को हेमराज मेघवाल रामसर, छुग्गाराम पंवार पुर्व सरपंच, पूर्व जिला परिषद सदस्य रावताराम सांवा, काछूराम गर्ग शिवकर कल्याण दास बाखासर, नन्द किशोर लहुआ, पूर्व पंचायत समिति सदस्य दानाराम बुरानका तला, वगताराम मूछडीया बीवीएम अध्यक्ष थानाराम एडवोकेट नवलकिशोर लीलावत लोजपा जिलाध्यक्ष हरखा राम मेघवाल ने संम्बोधित किया । ---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें