बुधवार, 7 अक्टूबर 2015

जैसलमेर, जिला कलक्टर शर्मा ने कीता में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की जनसमस्याओं, दिए निराकरण के निर्देष

जिला कलक्टर शर्मा ने कीता में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की जनसमस्याओं, दिए निराकरण के निर्देष
पनाणियों की ढाणी को तीन दिवस में मिलेगा घरेलू कनेक्षन, रास्तों पर अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देष


जैसलमेर, 7 अक्टूबर/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने ग्राम पंचायत कीता के अटल सेवा केन्द्र में मंगलवार को आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को उसके निराकरण करने के निर्देष दिए । उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल, विद्युत आपूर्ति की भी जानकारी ली । रात्रि चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण , उपखंड अधिकारी फतेहगढ, जयसिंह, उपवन संरक्षक डाॅ. ख्याति माथुर, तहसीलदार तुलछाराम विष्नोई, विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई, सरपंच कीता तनेराव सिंह के साथ ही जिलाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
विद्युत वाॅल्टेज में सुधार लावें
जिला कलक्टर शर्मा को सरपंच तनेराव सिंह के साथ ही ग्रामीणों ने राजपुरोहितों के वास में कम वाल्टेज से विद्युत आपूर्ति होने, पनाणियों की ढाणी में घरेलू कनेक्षन दिलाने संबंध में प्रार्थना पत्र पषे किए । इस संबंध में उन्होने अधीक्षण अभियंता विद्युत से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि पनाणियों की ढाणी को तीन दिवस में विद्युत कनेक्षने से जोड दिया जाएगा। उन्होंने गांव में वाल्टेज की कमी को दूर करने के लिए आवष्यकता अनुसार अतिरिक्त ट्रोसफांर्मर लगाने की भी बात कही। इसके साथ ही चैपाल के दौरान ग्रामीणों ने कई ढाणियों को विद्युत करने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किए। इस संबंध में अधीक्षण अभिंयता ने बताया कि इन सभी ढाणियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में चिन्हित कर लिया गया है एवं इनको भी आने वाले समय में विद्युत कनेक्षन से जोडने की कार्यवाही की जाएगी।
कीता में सुचारू करें पेयजल आपूर्ति
रात्रि चैपाल के दौरान सरपंच एवं अन्य ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या से भी अवगत कराया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय पांडे को निर्देष दिए कि वे कीता में पेयजल आपूर्ति को सुचारू करावें। उन्होंने चैनाराम की ढाणी जी. एल. आर को शीघ््रा ही पाईप लाईन से जोडने के निर्देष दिए। उन्होंने ग्रामीणों को हिदायत दी कि वे अवैध पानी के कनेक्षन नहीं करें एवं जिन लोगों ने किए है वे तत्तकाल ही अपने आप हटा लें।
कीता में 15 अक्टूबर को लगावें कैंप
जिला कलक्टर को रात्रि चैपाल के दौरान बाबूलाल सांवल, सरपंच के साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि लोगों के बैंक खाते खुलाने के लिए षिविर लगाया जाए। इस संबंध में जिला कलक्टर ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देष दिए कि वे संबंधित बैंक का 15 अक्टूबर को षिविर लगाकर ग्रामीणों के बैंक मे खाता खुलवाना सुनिष्चित करें। इसके लिए सरपंच को कहा कि वे जिन लोगों के खाते खालने है उनको एक जगह 15 अक्टूबर को एकत्रित करें।
कीता के सभी घरों में बने शौचालय
जिला कलक्टर ने रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान की जानकारी देते हुए खुले में शौच से होने वाले नुकसान एवं फैलने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया एवं ग्रामीणों से पूछा कि कितने घरों में शौचालय बने हुए है तो बताया कि लगभग 50 प्रतिषत घरों में शौचालय बने है । उन्होंने इसको गंभीरता से लिए एवं कहा कि अब ग्रामीण शौचालय को अपनी जीवन की आवष्यकता मानते हुए अपने घरों में शीघ्र ही शौचालय का निर्माण करावें एवं उसके बाद उसका उपयोग भी शौच के लिए लें । उन्होंने कीता सरपंच को कही कि वे इस कार्य को अभियान के रूप में लेते हुए शत प्रतिषत घरों मे शौचालय का निर्माण करावें । उन्होंने कहा कि कीता पंचायत खुले में शौच से मुक्त होगी तो उस पंचायत के सरपंच को 5 लाख का पुरस्कार व पूरी ग्राम पंचायत को 20 लाख रूपये की राषि मिलेगी। जिससे वे अपने क्षेत्र में विकास कार्य करा सकेंगे।
ग्रामीणों ने बताई ये समस्याएं
रात्रि चैपाल के दौरान सरपंच ने ग्राम कीता में जीएसएस स्वीकृत कराने, स्वांगिया मंदिर की ओरण भूमि का राजस्व रिकार्ड में दर्ज कराने , ग्र्राम नेडिया की ओरण का राजस्व रिकार्ड के इंद्राज करने लखाराम ने मकान के उपर से जा रही विद्युत लाईन को सिफ्ट कराने, राजसिंह की ढाणी के लोगों ने ग्रेवल सडक बनाने, बजरंगराम भील की ढाणी मे टैंकर से पानी आपूर्ति कराने, त्रिलोकाराम एवं अन्य ढाणियों के लिए आबादी भूमि का कटान कराने,रास्तांे पर किए गए अतिक्रमण हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए । जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को बताया कि जो भी प्रार्थना पत्र उनके द्धारा पेष किए गए है उनको राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज किए जाने के बाद संबधित को निराकरण के लिए भेजे जाएंगे। इन प्रार्थना पत्रों के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों ने क्या व कब तक कार्यवाही की जाएगी उसके बारे में भी मजमे आम जानकारी दी। जिला कलक्टर ने तहसीलदार फतेहगढ केा निर्देष दिए कि वे रास्तों पर किए गए अतिक्रमण की जांच करके उसे तत्तकाल हटाने की कार्यवाही करें।


अधिकारियों ने दी योजनाओं की जानकारी
रात्रि चैपाल के दौरान विकास अधिकारी विष्नोई, अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ पी व्यास, विद्युत एस एल सुखाडिया , सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया , डाॅ. बृजलाल मीणा , जिला रसद अधिकारी ओकार सिंह कविया , जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरि प्रकाष डंडोर , प्रारंभिक प्रताप सिंह कसवाह , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन आर नायक, सहायक निदेषक कृषि विस्तार रणजीत सर्वा श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण, बाल विकास परियोजना अधिकारी शोभा चारण ने अपनी विभागीय गतिविधयों एवं योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी एवं उसका लाभ उठाने का आग्रह किया।
---000---
बीसूका की बैठक 15 अक्टूबर को
जैसलमेर 7 अक्टूबर/ बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में 15 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ बृजलाल मीणा ने यह जानकारी दी एवं बताया कि इस बैठक में बीसूका के माह सितंबर तक की प्रगति पर समीक्षा की जाएगी।

---000---
जिले में संचालित पीसीओ /एसटीडी/ई- मेल व इंटरनेट के संचालक
निर्धारित प्रपत्र में सूचना रजिस्टर संधारित करें


जैसलमेर 7 अक्टूबर/ जिले में संचालित पीसीओ /एसटीडी /ई- मेल /इंटरनेट के मालिको व संचालको को कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट विष्वमोहन शर्मा ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन संचालकों को निर्देष दिए है कि वे अपने बूथ से किसी व्यक्ति को अन्तर्राष्ट्रीय काॅल्स एवं सूचना का संवहन तब तक नहीं करवायेंगे जब तक वे निर्धारित रजिस्टर में क्रम संख्या , दिनांक , वार्ता/संदेष करने वाले का पता , आईएसडी कोड नंबर , टेलिफोन नंबर जिस पर वार्ता की जानी है , व्यक्ति का नाम जिससे वार्ता की जानी है , वार्ता /संदेष करने का समय संधारित करेंगे। उन्होंने इस अन्तर्रांष्ट्रीय काॅल्स के लिए अनिवार्य रूप से इन सभी संचालकों को रजिस्टर निर्धारित प्रपत्र में संधारित करने के निर्देष दिए ।

जिला कलक्टर द्धारा जारी आदेष के अनुसार पीसीओ /एसटीडी /ई- मेल /इंटरनेट के मालिको को निर्देष किया है कि वे प्रति सोमवार को इसकी सूचना निर्धारित प्रपत्र में अपने क्षेत्र के उपखंड मजिस्ट्रेट व थाना अधिकारी पुलिस स्टेषन को देंगे। इस रजिस्टर को बूथ पर चैक करने के लिए पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारीगण , राजस्व का तहसीलदार , उपखंड अधिकारी को किया गया है। संदिग्ध व्यक्ति द्धारा टेलिफोन/ई- मेल/इंटरनेट से संदेष का संवहन करने पर इसकी सूचना तत्काल निकटतम पुलिस थानाधिकारी को देंगे ।

जिला कलक्टर ने यह आदेष इन केन्द्रों पर आपराधिक गतिविधियो एवं अवांछनिय गतिविधियों में लिप्त आचरण करने वाले व्यक्तियों द्धारा गोपनीय सूचना उन व्यक्तियों को भेजते हैं जो भूमिगत होकर देष अथवा राज्य की सुरक्षा एवं लोक व्यवस्था के संधारण में प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली गतिविधियों को ध्यान मे रखते हुए जारी किया है । इन आदेषों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति के विरोध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत न्यायालय में मुकदमा चलाया जा सकेगा।

---000---
न्याय विभाग की वेबसाईट लिटस की प्रगति के संबंध में बैठक 12 अक्टूबर को
ष्

जैसलमेर 7 अक्टूबर/ न्याय विभाग की वेबसाइट लिटस की प्रगति के संबंध में बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में 12 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। बैठक में संबंिधत विभागीय अधिकारी विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन न्यायिक प्रकरण की अध्यतन स्थिति सहित बैठक में उपस्थित होवें।

---000---
पंचायत समिति सम की साधारण सभा की बैठक शनिवार को

जैसलमेर 7 अक्टूबर/ पंचायत समिति सम की साधारण सभा की बैठक प्रधान सम समिति श्रीमती उषा सुरेन्द्र सिंह की अघ्यक्षता में शनिवार , 10 अक्टूबर को प्रातः 11.15 बजे पंचायत समिति सम के सभागार मे रखी गई है। विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई ने यह जानकारी दी।
---000---

नीमकाथाना.सरपंच समेत तीन पर दुष्कर्म का आरोप



नीमकाथाना.सरपंच समेत तीन पर दुष्कर्म का आरोप
मावंडा खुर्द सरपंच सहित तीन जनों के खिलाफ इस्तगासे के माध्यम से नीमकाथाना सदर थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। सदर थानाप्रभारी जयसिंह तंवर ने बताया कि मावंडा कलां निवासी एक विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया कि 31 अगस्त को मावंडा खुर्द के सरपंच विनोद जाखड़ व उसके साथ दो अन्य विक्रम व मुकेश ने सामूहिक दुष्कर्म किया। मामले की जांच सीओ नीमकाथाना कर रहे हैं।

असली पुलिस खोजती रही, नकली लूट ले गई

असली पुलिस खोजती रही, नकली लूट ले गई

उदयपुर. गृहमन्त्री के गृहनगर की पुलिस कितनी मुस्तैद है, इसकी बानगी देखिए। मंगलवार सुबह एक वृद्धा को लूटने में नाकाम रहे जिन उचक्कों को पुलिस ढंूढ रही थी, वे महज चार किलोमीटर दूर अन्य वृद्धा से गहने लूट ले गए। पहली वारदात में उचक्कों का हुलिया सामने आने के बावजूद पुलिस उन्हें पकडऩे में नाकामयाब रही और 15 मिनट के भीतर उचक्के दूसरी वारदात कर गए। उचक्कों ने पहले अशोकनगर रोड नम्बर-10 पर वृद्धा शांतादेवी पत्नी नाहरसिंह को निशाना बनाना चाहा। तब सुबह के 10.30 बजे थे। शांता मंदिर जा रही थी। तीन उचक्के शान्ता के पास आए और बोले, कुछ देर पहले पूजा शर्मा की चेन कोई खींच ले गया। आप अपनी चेन खोलकर चावल की डिब्बी में रख लो। इस पर वृद्धा ने चेन खोल ली। गनीमत रही कि मार्बल उद्यमी सौरभ मेहता की नजर उचक्कों पर पड़ गई और माजरा भांपकर वह वृद्धा के पास जा पहुंचा। उचक्के चेन हाथ में लेने ही वाले थे कि मेहता के पहुंचने से हड़बड़ा गए और बाइक से भाग छूटे। मेहता ने तुरन्त भूपालपुरा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मेहता को साथ लेकर शहर में कई जगह उचक्कों को ढंूढती रही लेकिन कोई सुराग नहीं लगा पाई। इधर पुलिस उचक्कों को खोज रही थी, उधर उचक्के यूआईटी-फतहसागर मार्ग पर जा पहुंचे। तब सुबह के 10.45 बजे थे। पुलिस अधिकारी बनकर पहुंचे इन उचक्कों ने जांच के बहाने सहेली मार्ग निवासी 55 वर्षीय अरुणादेवी पत्नी अभयकुमार दोसी से 6 तोला वजनी सोने के जेवर खुलवा लिए और लेकर चम्पत हो गए।

जैताना में दिनदहाड़े मंदिर में चोरी
झल्लारा थाना क्षेत्र के जैताना गांव में मंगलवार दोपहर दर्शन के बहाने के दिगंबर जैन मंदिर में घुसे दो उचक्के प्रतिमा के गले से आभूषण, छत्र और दानपात्र से नकदी चुरा ले गए। वारदात के बाद समाज के लोगों ने पीछा किया, लेकिन वे भागने में कामयाब रहे। समाजजनों ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सफेद स्कूटी पर सवार दो युवक मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने स्वयं को जैन समाज का होना बताते हुए दर्शन की इच्छा जताई। दर्शन के दौरान मंदिर में किसी को नहीं पाकर उचक्कों ने भगवान को पहनाए चांदी के करीब 9 छत्र, एक चांदी व एक सोने का हार तथा गर्भगृह में रखी दानपेटी का नगूचा तोड़ उसमें रखे करीब सात हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए।
सर्राफा दुकान से अगूंठियां पार
घंटाघर थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यवसायी के यहां जेवर खरीदने आई दो महिलाएं व एक युवक ने गच्चा दे तीन अगूंठियां पार कर ली लेकिन व्यवसायी की सतर्कता से पकड़े गए। पुलिस ने तीनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।
जावद में वृद्धा के कानों की लो टूटी
सलूंबर थाना क्षेत्र के जावद में बीती रात बदमाश घर में सो रही सास-बहू के जेवर झपटकर ले भागे। छीनाझपटी में दोनों कान की लो टूटने से वृद्धा जख्मी हो गई। दोनों के शोर मचाने पर आसपास के लोग आए, लेकिन इससे पहले बदमाश भाग चुके थे। बदमाश लकड़ी सीढ़ी लगाकर घर में घुसे थे। वारदात करीब रात करीब दो बजे की है। सोवनी बाई पत्नी कन्हैयालाल जैन अपनी बेटा बहू अमरती बाई के साथ मकान की दूसरी मंजिल के बरामदे में सो रही थी। सीढ़ी लगाकर घर में घुसे बदमाशों ने वृद्धा के टॉप्स खींच लिए।

जोधपुर पहली बार एक साथ निलम्बित किए 100 लाइसेंस




जोधपुर पहली बार एक साथ निलम्बित किए 100 लाइसेंस


लगातार हिदायत देने के बाद भी शहर की सड़कों पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों को परिवहन विभाग ने सबक सिखाया है। विभाग ने एक साथ 100 लाइसेंस तीन महीनों के लिए निलम्बित कर दिए हैं। जोधपुर में परिवहन विभाग की ओर से पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है।

राजस्थान उच्च न्यायालय की ओर से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए समय-समय पर पुलिस को दिशा निर्देश जारी किए जाते रहे हैं। इससे पुलिस व परिवहन विभाग पर कार्रवाई के लिए दबाव बढ़ गया। पिछले कई दिनों से पुलिस नियम विरुद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर ही है।

इसलिए निलम्बित हुए लाइसेंस

परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 100 वाहनों के लाइसेंस निलम्बित किए। जिन वाहनों के लाइसेंस निलम्बित हुए हैं उनके चालक पुलिस कार्रवाई के दौरान वाहन को तेज गति, लापरवाही व शराब पीकर चलाते हुए पकड़े गए थे।

पुलिस की अनुशंसा के आधार पर मोटर वाहन नियमानुसार इन अनुज्ञप्तिधारकों के लाइसेंस तीन माह के लिए निलम्बित किए गए हैं। तीन महीने की अवधि में वाहन चालक वाहनों का संचालन नहीं कर सकेंगे।

इनका कहना है

लंबे समय से शहर के कई वाहन चालकों की ओर से गलत तरीके से और शराब का सेवन कर वाहन चलाने के कारण दुर्घटनाएं हुई थी। इस पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई थी। विभाग ने कार्रवाई करते हुए इन वाहन चालकों की अनुज्ञप्ति निरस्त की है।

अर्जुन सिंह, प्रादेशिक परिहवन अधिकारी जोधपुर

जोधपुर आपसी विवाद में मारपीट, वृद्ध घायल, दोनों पक्षों पर मुकदमा



जोधपुर आपसी विवाद में मारपीट, वृद्ध घायल, दोनों पक्षों पर मुकदमा


प्रताप नगर स्थित पीर अफजल की दरगाह के पास दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक बुजुर्ग का सिर फट गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रताप नगर पुलिस थाने में दोनों पक्षों की ओर से मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है।

पुलिस के अनुसार विवाद का कारण एक कारखाना है। प्रताप नगर से सिवांची गेट आने वाली श्मशान रोड पर स्थित पीर अफजल की दरगाह के पास एक ट्रस्ट का कारखाना है, जिसे मोहम्मद हारुन (64) ने वर्षों से किराए पर लिया हुआ है। वहीं सलीम नामक व्यक्ति खुद को उस ट्रस्ट का अध्यक्ष बताता है।

आरोप है कि मोहम्मद हारुन पिछले दस वर्षों से कारखाने का किराया नहीं दे रहा है। इसे लेकर खुद को ट्रस्ट का अध्यक्ष बताने वाला सलीम उससे किराया मांगता रहता था, जिस कारण दोनों में विवाद भी होता रहता था।

बुधवार को सलीम और हारुन में फिर से विवाद हुआ, जिसमें सलीम, गनी खां और उसके दो-तीन अन्य मित्रों ने हारुन को पीट दिया। इनमें से एक ने हारुन पर फावड़े के डंडे से वार कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आ गई। उसे उपचार के लिए माथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके सिर में कई टांके लगाए गए।

पीडि़त हारुन की ओर से प्रताप नगर थाने में सलीम और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है, वहीं हारुन के खिलाफ सुभान खान की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दौसा.ट्रेन के आगे कूद गया कांस्टेबल, सिर हुआ धड़ से अलग



दौसा.ट्रेन के आगे कूद गया कांस्टेबल, सिर हुआ धड़ से अलग


जयपुर-दिल्ली रेलमार्ग पर बायपास आरओबी पुलिया के पास बुधवार सुबह एक कांस्टेबल ने आगरा फोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर इहलीला समाप्त कर ली।

कांस्टेबल लालसोट थाना पुलिस में कार्यरत था। कोतवाली थाना पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी।

दोपहर में पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस आत्म हत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

थानाप्रभारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि मृतक कांस्टेबल ठीकरिया निवासी मोहरसिंह (45) पुत्र प्रताप मीणा है। वह लालसोट थाने में कार्यरत था।

मंगलवार को वह लालसोट पुलिस की ओर से एक आरोपी के पास से बरामद किए गए हथियार का मुआयना कराने के लिए पुलिस लाइन आया था। रात को क्वार्टर पर रुककर वह सुबह वहां से चला गया। इसके बाद आरओबी पुलिया के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। थानाप्रभारी ने बताया कि आत्म हत्या करने के कारणों की जांच की जा रही है।

धड़ से अलग हुई गर्दन

थानाप्रभारी ने बताया कि कांस्टेबल मोहरसिंह ने ट्रेन को दूर से आता देखकर गर्दन पटरी पर रख दी। इससे उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई।

इसके अलावा उसके शरीर पर कहीं भी चोट का निशान नहीं है। पुलिस ने गर्दन व धड़ को एकसाथ रखकर अस्पताल पहुंचाया।

खड़ी हो गई ट्रेन

कांस्टेबल के अचानक ट्रेन के आगे सोने से चालक ने ट्रेन को रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद चालक ने ट्रेन को रोककर स्टेशन मास्टर को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को ट्रेक से हटाया। इसके बाद ट्रेन रवाना हो गई। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

भिण्ड।बहनोई के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली पत्नी, फिर पति के साथ हुआ यह खौफनाक काम



भिण्ड।बहनोई के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली पत्नी, फिर पति के साथ हुआ यह खौफनाक काम

Minor servant was murdered
मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में एक महिला ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करा कर शव नदी में बहा दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रौन थाना सूत्रों ने बताया कि जैतपुरा मढी निवासी करन सिंह की 11 सितंबर को उसकी पत्नी कमला ने अपने दो प्रेमियों शिव सिंह और मेघ सिंह के साथ मिलकर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने अगले दिन उसका शव बरामद कर जांच शुरू कर दी थी। मंगलवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक आरोपी की गर्भवती पत्नी को जब अपने पति की करतूत का पता चला, तो उसने कल कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली।




बहन के पति के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली थी पत्नी

पुलिस सूत्रों ने बताया कि करन सिंह ने दो महीने पहले अपनी पत्नी कमला को उसके प्रेमी और रिश्ते में सगे बहनोई शिव सिंह के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। उसके बाद गुस्साए पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। कुछ दिनों बाद कमला की मां का निधन हो गया तो वह अपने मायके ग्राम नौधा चली गई, जहां उसने अपने दो प्रेमियों शिव सिंह और मेघ सिंह के साथ मिलकर अपने पति को ठिकाने लगाने की साजिश रची।




शराब पिलाकर की पति की हत्या

ग्यारह सितम्बर को करन अपनी पत्नी को लेने अपनी ससुराल आया। इस दौरान आरोपी महिला ने अपने दोनों प्रेमियों को भी बुला लिया। यहां तीनों ने शराब पीकर करन सिंह की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव सिंध नदी में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि अगले दिन शव बरामद होने के बाद से पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के बाद कल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।




मुंहबोले भाई और बहनोई के साथ थे महिला के अवैध संबंध

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जेपी शाक्य ने बताया कि करन सिंह की हत्या की जांच के दौरान पता चला कि उसकी पत्नी कमला के अपने बहनोई शिव सिंह और मुंहबोले भाई मेघ सिंह के साथ अवैध संबंध थे। कमला शिव सिंह के साथ रहना चाहती थी इसलिए उसने अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। उन्होंने बताया कि कमला की छोटी बहन और शिव सिंह की गर्भवती पत्नी उर्मिला को कल जब ये पता चला कि उसके पति और उसकी बहन ने मिलकर उसके जीजा की हत्या कर दी है तो उसने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।

B.ED STUDENTS के लिए अच्छी खबर, फीस की अंतिम तिथी बढ़ाई

B.ED STUDENTS के लिए अच्छी खबर, फीस की अंतिम तिथी बढ़ाई

अजमेर पीटीईटी काउंसलिंग 2015 के तहत बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। पूर्व में यह तिथी मंगलवार 6 अक्टूबर थी जिसे बढ़ाकर 09 अक्टूबर कर दिया गया है। अंतिम तिथी होने से मंगलवार को बैंकों में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई जिससे बैंक प्रशासन को फीस जमा करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

इसे देखते हुए विवि ने फीस जमा कराने की अंतिम तिथी तीन दिन आगे बढ़ा दी। पीटीईटी समन्व्यक प्रो. बीपी सारस्वत ने बताया कि अब नई तिथियों के अनुसार अभ्यर्थी 08 अक्टूबर तक अपना चालान व अलॉटमेन्ट लैटर पीटीईटी की वेबसाईट से प्रिन्ट कर सकेंगे। साथ ही 09 अक्टूबर आईसीआईसीआई बैंक की किसी भी शाखा में फीस राशि 24000 रुपये जमा करवा सकेंगे।

पीटीईटी के तहत अब तक लगभग 90000 अभ्यर्थियों द्वारा अपने अलॉटमेन्ट लैटर प्रिन्ट किये जा चुके हैं जिसमें से 78000 अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश शुल्क जमा करवाया जा चुका है। साथ ही लगभग 50000 अभ्यर्थी महाविद्यालयों में प्रवेश ले चुके हैं। जमा करवाने की तिथि वृद्धि के साथ ही महाविद्यालय में रिपोर्टिंग की तिथि भी 12 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। सारस्वत ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार किसी भी प्रकार का स्थानान्तरण, पारस्परिक स्थानान्तरण, महाविद्यालय परिवर्तन पीटीईटी कार्यालय द्वारा नहीं किया जा रहा है।

राजसमंद में दो किशोरियों से दुष्कर्म

राजसमंद में दो किशोरियों से दुष्कर्म


राजसमंद. राजसमंद. कुंवारिया में दो किशोरियों से जबरन दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल कराने के साथ आरोपित के खिलाफ नामदज प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार साकरोदा की नाबालिग किशोरी के बीड़ में बकरियां चराने के दौरान 26 सितम्बर दोपहर गांव के मनोहरसिंह पुत्र कानसिंह राजपूत व विक्रमसिंह पुत्र देवीसिंह राजपूत जबरन दुष्कर्म किया। पीडि़ता के चिखने चिल्लाने की आवाज सुन बड़ी तादाद में लोग एकत्रित हो गए। पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट पर कुंवारिया पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज हुआ। इसी तरह घाटी में 12 साल की मासूम बच्ची से उसके के रिश्ते में 45 वर्षीय काका ने ही घर में दुष्कर्म किया। पुलिस ने दोनों पीडि़त किशोरियों का मेडिकल करा लिया। साथ ही प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बाड़मेर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में नये कार्मिको की नियुक्ति - डॉ बिस्ट

बाड़मेर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में नये कार्मिको की नियुक्ति - डॉ बिस्ट



बाड़मेर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में लम्बे समय से रिक्त चल रहे पदों पर श्रीमान मिशन निदेशक एनएचएम् जयपुर के निर्देशानुसार जिले में जिला कार्यक्रम प्रबंधक के पद पर श्री सचिन भार्गवए जिला नोडल अधिकारी अनिल कुमार स्वामीए जिला आईईसी कोर्डिनेटर रतन सिंहए एवं जिला राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक उम्मेदा राम जाखड़ ने दिनांक 1 अक्टुम्बर 15 को कार्यग्रहण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने बताया की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में लम्बे समय से इन पदों पर कोई कार्मिक कार्यरत नही थाए विभाग के अन्य कार्मिको को अतिरिक्त कार्यभार सोंपा गया हुआ थाए इन कार्मिको के कार्यग्रहण करने के बाद विभाग के अंतर्गत संचालित समस्त योजनाओ के सफल क्रियान्वयन में सहायता मिलेगी।डॉ बिस्ट ने बताया की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर स्वीकृत सभी पदों पर राज्य स्तर से भर्ती पूर्ण कर दी गई है।  


 

बाड़मेर। गुजरात में दिया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग के कार्मिको को प्रशिक्षण - डॉ बिस्ट


बाड़मेर। गुजरात में दिया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग के कार्मिको को प्रशिक्षण - डॉ बिस्ट



बाड़मेर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर्राज्य प्रशिक्षण मास्टर प्रशिक्षको को अहमदाबाद गुजरात में आयोजित किया जा रहा हैए इस प्रशिक्षण हेतु राज्य स्तर से कार्मिको को मनोनीत किया गया है।  जिसके अंतर्गत बाड़मेर जिले से जिला आयुष अधिकारी डॉ अनिल कुमार झाए दन्त चिकित्सक डॉ माधाराम कुमावतए जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक उमेदाराम जाखड़ को अंतर्राज्य प्रशिक्षण हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में अहमदाबाद भेजा गया है  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने बताया की यह प्रशिक्षण 05 अक्टुम्बर से 09 अक्टुम्बर 15 तक कुल पांच दिन चलेगाए उसके पश्च्यात ये मास्टर प्रशिक्षक जिले में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनियो को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा द्य बिस्ट ने बताया की यह कार्यक्रम किशोर एवं किशोरियों के लिए चलाया जा रहा हैए जिससे उनके स्वास्थ्य के बारे में बेहतर जानकारी दी जा सके द्य महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनियो के प्रशिक्षण के बाद किशोर किशोरियों को मैत्री समूह में प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जायेगी। 

बाड़मेर। भारतीय विधार्थी मोर्चा की ब्लांक कार्यकरणी घोषित

बाड़मेर। भारतीय विधार्थी मोर्चा की ब्लांक कार्यकरणी घोषित


बाड़मेर। भारतीय विधार्थी मोर्चा की बैठक महावीर पार्क में जिला संयोजक जोगाराम मंगल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला उपाध्यक्ष थानाराम लोहिया ने बताया कि बैठक में ब्लाक कार्यकरणी का गठन किया गया। जिसमें बाड़मेर ब्लाक संयोजक बेताराम जयपाल, बायतु से श्रवण कुमार लहुआ, गडरारोड़ से पाचाराम वणल, सिणधरी से मोहनलाल, सेड़वा से संयोजक सुरेश भील व ससंयोजक नरेश कुमार, चोहटन से अमृत जयपाल, शिव से गोरधनराम खीमावत, गुडामालानी से मोहनलाल पंवार, धनाउ से जयराम सुमरा को मनोनित किया गया। मंगल ने सभी ब्लांक संयोजकों को शीघ्र कार्यकरणी बनाने के निर्देश दिये।

news के लिए चित्र परिणाम

बायतु । कानोड़ में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल,जनता की जनसमस्याओं को सुना

बायतु । कानोड़ में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल,जनता की जनसमस्याओं को सुना


रिपोर्ट :- जगदीश सेन पनावड़ा / बायतु 

बायतु । उपखण्ड क्षेत्र के कानोड़ गांव में मंगलवार को जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल में जनसमस्या के मुद्दों पर जनता की सुनवाई की गई । इस रात्रि चौपाल में क्षेत्र के समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे । इस दौरान बाबूसिंह राजपुरोहित ने पेयजल के मुद्दे पर जिला कलेक्टर को बताया की साहब आज आपके आने का कार्यक्रम था इसलिए दो दिन पहले पेयजल की सप्लाई शुरू की गई वो भी कानोड़ गांव में बाकी ढाणियों में एक बून्द पानी नही आया इस पर जिला कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को इस बारे में पूछताछ की और जानकारी ली आप क्या कर रहे हो पब्लिक पानी पानी चिल्ला रही हैं इनकी सुनो आप जनता की सेवा के लिए लगाया हैं । क्षेत्र में एन. आर.डी. स्कीम के तहत पांच लाख रुपयो की लागत से तीन टांके बनाए गए थे जिनमे पानी बिलकुल नही रुकता इसमें मेटेरियल सही नही लगे होने से यह समस्या आ रही हैं । इस पर जिला कलेक्टर ने बायतु उपखण्ड अधिकारी को तुरंत बोलकर कहा की इस समस्या को गंम्भीरता से जाँच करवाए ।


ग्राम पंचायत की सरकारी और गौसर भूमि पर भूमाफियों ने कब्जे कर रखे हैं । 

इस पर सम्बंधित अधिकारीयों से जानकारी लेकर जल्दी से इस समस्या को निपटाने का कहा और ग्राम पटवारी को फटकार लगाई । इस पर बायतु उपखण्ड अधिकारी ने कहा की जब जमीन की पेमाइस हुई थी तब ग्राम पंचायत की जमीन पर पिलर लगवाकर जमीन को पक्का करना था आगे एक महीने में जमीन का सीमांकन करवाकर समस्या का समाधान किया जायेगा । जिला कलेक्टर ने इस समस्या को लेकर जब पटवारी से पूछा तो पटवारी कोई संतोजनक जवाब नही देने पर तुरंत कलेक्टर ने पटवारी रेंवताराम को चार्जसीट दे दी गई । आप कोई काम को लेकर सीरियस क्यों नही होते हो जनता जब काम के लिए बोलती हैं तो जल्दी से समस्या का समाधान करने का कार्य किया जाना चाहिए ।

शिक्षकों की कमी को लेकर सौपा ज्ञापन

विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर शिक्षकों को लगवाने की मांग की तेजाराम जाजड़ा ने बताया की शहर के शिक्षक गांवों से अपनी पोस्टिंग शहरों में या शहरों के नजदीक करवाकर चले जाते हैं इस कारण गांवों की स्कूलों में समस्या आ रही हैं । इस पर जिला कलेक्टर ने ए. डी. ओ.को तुरंत पूछताछ करके शिक्षकों की नियुक्ति करवाने का बोला । जिला कलेक्टर ने अधिकारीयों को जिले में किसी भी जगह जहां स्टाफ ज्यादा हो और बच्चो की संख्या कम हो उस जगह से शिक्षकों को हटाकर सात दिन में समस्या का समाधान कर दिया जायेगा । क्षेत्र में बिजली पानी सड़क चिकित्सा शिक्षा आदि समस्याओं पर सुनवाई हुई और सम्बंधित अधिकारीयों को जनता की समस्या सुनने और सुलझाने की की कोशिश करें इस दौरान जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा, जिला सी.एम्.एच.ओ.सुनील कुमार बिष्ट,डिप्टी ओमप्रकाश गौतम,बायतु उपखण्ड अधिकारी विरेन्द्र सिंह डूडी,बायतु विकास अधिकारी मनवीर सिंह बेनीवाल सहित सभी विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहें ।

अटल सेवा केंद्र पर जिला कलेक्टर ने किया पौधारोपण

कानोड़ में कलेक्टर की रात्रि चौपाल शुरू होने से पहले ग्रामीणों ने साफा और पट्टू ओढ़ाकर स्वागत किया इसके बाद अटल सेवा केंद्र के परिसर में पौधारोपण किया इस दौरान सभी अधिकारीयों ने भी एक एक पौधा रोपा और हरियाली के लिए ग्रामीणों को इन पौधो को समय

घर में ही चल रहा था सैक्स रैकेट

पाली. घर में ही चल रहा था सैक्स रैकेट

पाली. औद्योगिक थाना पुलिस ने मंगलवार को देह व्यापार की सूचना पर राजेन्द्र नगर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए छह महिलाओं सहित दस जनों को गिरफ्तार कर पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। कार्यवाहक शहर वृत्ताधिकारी रमेशचंद्र मीणा ने बताया कि राजेन्द्र नगर विस्तार पानी की टंकी के निकट पिछले काफी समय से एक महिला द्वारा देह व्यापार करवाने की सूचना मुखबिर द्वारा मिली। इस पर मंगलवार दोपहर को बोगस ग्राहक बनाकर महिला के घर भेजा। उसने जैसे ही इशारा किया, औद्योगिक थाना प्रभारी अरविन्द चारण के नेतृत्व में पहले से तैयार टीम ने दबिश देकर छह महिलाओं सहित चार पुरुषों को मौके से पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। इधर, शिकायतकर्ता युवक की बाइक का चालान बनाए जाने के विरोध में भी लोग थाने पहुंचे।

इनको किया गिरफ्तार

राजेन्द्र नगर विस्तार स्थित 55 वर्षीया महिला मकान मालिक समेत छह महिलाओं को देह व्यापार के आरोप में पकड़ा। इनके साथ ब्यावर के कानाखेड़ा हाल राजेन्द्र नगर विस्तार निवासी दिलीपसिंह (28) व प्रमोदसिंह (25) पुत्र बहादुरसिंह रावत, रतनसिंह पुत्र छतरसिंह रावणा राजपूत (40) निवासी हरियामाली हाल सोसायटी नगर, सुरेश कुमार (26) पुत्र सुजाराम घांची निवासी खैरवा को गिरफ्तार किया।

सीकर खाकी से सफेद झूठ बोलने वालों को अब इसलिए याद आएगी नानी



सीकर खाकी से सफेद झूठ बोलने वालों को अब इसलिए याद आएगी नानी


अपने फायदे और दूसरों को फंसाने के मकसद से आए दिन दर्ज होने वाले झूठे मुकदमों पर अब लगाम लग सकेगी। पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस वर्ष जांच में झूठे पाए गए 961 में से 209 मुकदमों के परिवादियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई के लिए न्यायालय में इस्तगासे पेश किए हैं। इसमें से 55 मामलों की सुनवाई न्यायालय में चल रही है।

वहीं तीन मामलों में परिवादियों पर कोर्ट ने जुर्माना भी लगा दिया है। इस तरह के मामले पहले भी दर्ज हो रहे थे, लेकिन पुलिस के ध्यान नहीं देने के कारण झूठे मामलों की संख्या बढ़ रही थी। अब पुलिस ने झूठे मुकदमे दर्ज कराने वालों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जनवरी से सितंबर 2015 तक जांच में 961 मामले झूठे पाए गए। इसमें से न्यायालय ने 266 मामलों में एफआर स्वीकृत की।

इस पर पुलिस ने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 182 के तहत 106 और भारतीय दण्ड संहिता की धारा 211 के तहत 106 इस्तगासे पेश किए। इस पर न्यायालय ने 55 इस्तगासों पर प्रसंज्ञान लिया। इनकी फिलहाल सुनवाई चल रही है।

केस-1

लक्ष्मणगढ़ के वार्ड 8 निवासी अमरदीन ने वर्ष 2014 में इस्तगासे से लक्ष्मणगढ़ थाने में विदेश भेजने के नाम पर एक लाख रुपए की ठगी करने का केस दर्ज करवाया। पुलिस ने जांच में मामला झूठा पाया। 29 मार्च 2015 को धारा 182 के तहत कोर्ट में इस्तगासा पेश किया। इस पर कोर्ट ने प्रसंज्ञान लेते हुए झूठे मामला दर्ज करवाने वाले अमरदीन पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया।

केस-2

लक्ष्मणगढ़ के वार्ड नौ निवासी इस्माइल ने वर्ष 2014 में इस्तगासे से लक्ष्मणगढ़ थाने में विदेश भेजने के नाम पर एक लाख रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने जांच में मामला झूठा पाया। 29 मार्च 2015 को धारा 182 के तहत न्यायालय में इस्तगासा पेश किया। इस पर न्यायालय ने प्रसंज्ञान लेते हुए झूठे मामला दर्ज करवाने वाले इस्माइल पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया।

केस-तीन

लक्ष्मणगढ़ के वार्ड 9 निवासी फारूक ने वर्ष 2014 में इस्तगासे से लक्ष्मणगढ़ थाने में विदेश भेजने के नाम पर एक लाख रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने जांच में मामला झूठा पाया। 29 मार्च 2015 को धारा 182 के तहत न्यायालय में इस्तगासा पेश किया। इस पर न्यायालय ने प्रसंज्ञान लेते हुए झूठे मामला दर्ज करवाने वाले फारूक पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया।

नीमकाथाना में 92 तो सीकर 76 झूठे मामले

सबसे ज्यादा झूठे मुकदमे नीमकाथाना कोतवाली में दर्ज हो रहे हैं। नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने इस वर्ष में मामलों की जांच में 92 मामलों को झूठा माना। इसके बाद थोई थाना पुलिस ने 85, सीकर कोतवाली थाना पुलिस ने 76 मामलों को झूठा माना।

झूठे मामले दर्ज करवाना अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे लोगों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। इस वर्ष जांच में झूठे पाए गए मामलों में से 209 मामलों में न्यायालय में इस्तगासे पेश किए गए। इसमें से 55 मामलों में सुनवाई चल रही है। तीन मामलों में न्यायालय ने प्रसंज्ञान लेते हुए झूठे मामले दर्ज करवाने वालों लोगों पर जुर्माना लगाया है।

-अखिलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक, सीकर