बुधवार, 7 अक्टूबर 2015

जोधपुर पहली बार एक साथ निलम्बित किए 100 लाइसेंस




जोधपुर पहली बार एक साथ निलम्बित किए 100 लाइसेंस


लगातार हिदायत देने के बाद भी शहर की सड़कों पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों को परिवहन विभाग ने सबक सिखाया है। विभाग ने एक साथ 100 लाइसेंस तीन महीनों के लिए निलम्बित कर दिए हैं। जोधपुर में परिवहन विभाग की ओर से पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है।

राजस्थान उच्च न्यायालय की ओर से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए समय-समय पर पुलिस को दिशा निर्देश जारी किए जाते रहे हैं। इससे पुलिस व परिवहन विभाग पर कार्रवाई के लिए दबाव बढ़ गया। पिछले कई दिनों से पुलिस नियम विरुद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर ही है।

इसलिए निलम्बित हुए लाइसेंस

परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 100 वाहनों के लाइसेंस निलम्बित किए। जिन वाहनों के लाइसेंस निलम्बित हुए हैं उनके चालक पुलिस कार्रवाई के दौरान वाहन को तेज गति, लापरवाही व शराब पीकर चलाते हुए पकड़े गए थे।

पुलिस की अनुशंसा के आधार पर मोटर वाहन नियमानुसार इन अनुज्ञप्तिधारकों के लाइसेंस तीन माह के लिए निलम्बित किए गए हैं। तीन महीने की अवधि में वाहन चालक वाहनों का संचालन नहीं कर सकेंगे।

इनका कहना है

लंबे समय से शहर के कई वाहन चालकों की ओर से गलत तरीके से और शराब का सेवन कर वाहन चलाने के कारण दुर्घटनाएं हुई थी। इस पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई थी। विभाग ने कार्रवाई करते हुए इन वाहन चालकों की अनुज्ञप्ति निरस्त की है।

अर्जुन सिंह, प्रादेशिक परिहवन अधिकारी जोधपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें