बुधवार, 7 अक्टूबर 2015

जैसलमेर, जिला कलक्टर शर्मा ने कीता में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की जनसमस्याओं, दिए निराकरण के निर्देष

जिला कलक्टर शर्मा ने कीता में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की जनसमस्याओं, दिए निराकरण के निर्देष
पनाणियों की ढाणी को तीन दिवस में मिलेगा घरेलू कनेक्षन, रास्तों पर अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देष


जैसलमेर, 7 अक्टूबर/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने ग्राम पंचायत कीता के अटल सेवा केन्द्र में मंगलवार को आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को उसके निराकरण करने के निर्देष दिए । उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल, विद्युत आपूर्ति की भी जानकारी ली । रात्रि चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण , उपखंड अधिकारी फतेहगढ, जयसिंह, उपवन संरक्षक डाॅ. ख्याति माथुर, तहसीलदार तुलछाराम विष्नोई, विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई, सरपंच कीता तनेराव सिंह के साथ ही जिलाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
विद्युत वाॅल्टेज में सुधार लावें
जिला कलक्टर शर्मा को सरपंच तनेराव सिंह के साथ ही ग्रामीणों ने राजपुरोहितों के वास में कम वाल्टेज से विद्युत आपूर्ति होने, पनाणियों की ढाणी में घरेलू कनेक्षन दिलाने संबंध में प्रार्थना पत्र पषे किए । इस संबंध में उन्होने अधीक्षण अभियंता विद्युत से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि पनाणियों की ढाणी को तीन दिवस में विद्युत कनेक्षने से जोड दिया जाएगा। उन्होंने गांव में वाल्टेज की कमी को दूर करने के लिए आवष्यकता अनुसार अतिरिक्त ट्रोसफांर्मर लगाने की भी बात कही। इसके साथ ही चैपाल के दौरान ग्रामीणों ने कई ढाणियों को विद्युत करने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किए। इस संबंध में अधीक्षण अभिंयता ने बताया कि इन सभी ढाणियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में चिन्हित कर लिया गया है एवं इनको भी आने वाले समय में विद्युत कनेक्षन से जोडने की कार्यवाही की जाएगी।
कीता में सुचारू करें पेयजल आपूर्ति
रात्रि चैपाल के दौरान सरपंच एवं अन्य ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या से भी अवगत कराया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय पांडे को निर्देष दिए कि वे कीता में पेयजल आपूर्ति को सुचारू करावें। उन्होंने चैनाराम की ढाणी जी. एल. आर को शीघ््रा ही पाईप लाईन से जोडने के निर्देष दिए। उन्होंने ग्रामीणों को हिदायत दी कि वे अवैध पानी के कनेक्षन नहीं करें एवं जिन लोगों ने किए है वे तत्तकाल ही अपने आप हटा लें।
कीता में 15 अक्टूबर को लगावें कैंप
जिला कलक्टर को रात्रि चैपाल के दौरान बाबूलाल सांवल, सरपंच के साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि लोगों के बैंक खाते खुलाने के लिए षिविर लगाया जाए। इस संबंध में जिला कलक्टर ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देष दिए कि वे संबंधित बैंक का 15 अक्टूबर को षिविर लगाकर ग्रामीणों के बैंक मे खाता खुलवाना सुनिष्चित करें। इसके लिए सरपंच को कहा कि वे जिन लोगों के खाते खालने है उनको एक जगह 15 अक्टूबर को एकत्रित करें।
कीता के सभी घरों में बने शौचालय
जिला कलक्टर ने रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान की जानकारी देते हुए खुले में शौच से होने वाले नुकसान एवं फैलने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया एवं ग्रामीणों से पूछा कि कितने घरों में शौचालय बने हुए है तो बताया कि लगभग 50 प्रतिषत घरों में शौचालय बने है । उन्होंने इसको गंभीरता से लिए एवं कहा कि अब ग्रामीण शौचालय को अपनी जीवन की आवष्यकता मानते हुए अपने घरों में शीघ्र ही शौचालय का निर्माण करावें एवं उसके बाद उसका उपयोग भी शौच के लिए लें । उन्होंने कीता सरपंच को कही कि वे इस कार्य को अभियान के रूप में लेते हुए शत प्रतिषत घरों मे शौचालय का निर्माण करावें । उन्होंने कहा कि कीता पंचायत खुले में शौच से मुक्त होगी तो उस पंचायत के सरपंच को 5 लाख का पुरस्कार व पूरी ग्राम पंचायत को 20 लाख रूपये की राषि मिलेगी। जिससे वे अपने क्षेत्र में विकास कार्य करा सकेंगे।
ग्रामीणों ने बताई ये समस्याएं
रात्रि चैपाल के दौरान सरपंच ने ग्राम कीता में जीएसएस स्वीकृत कराने, स्वांगिया मंदिर की ओरण भूमि का राजस्व रिकार्ड में दर्ज कराने , ग्र्राम नेडिया की ओरण का राजस्व रिकार्ड के इंद्राज करने लखाराम ने मकान के उपर से जा रही विद्युत लाईन को सिफ्ट कराने, राजसिंह की ढाणी के लोगों ने ग्रेवल सडक बनाने, बजरंगराम भील की ढाणी मे टैंकर से पानी आपूर्ति कराने, त्रिलोकाराम एवं अन्य ढाणियों के लिए आबादी भूमि का कटान कराने,रास्तांे पर किए गए अतिक्रमण हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए । जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को बताया कि जो भी प्रार्थना पत्र उनके द्धारा पेष किए गए है उनको राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज किए जाने के बाद संबधित को निराकरण के लिए भेजे जाएंगे। इन प्रार्थना पत्रों के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों ने क्या व कब तक कार्यवाही की जाएगी उसके बारे में भी मजमे आम जानकारी दी। जिला कलक्टर ने तहसीलदार फतेहगढ केा निर्देष दिए कि वे रास्तों पर किए गए अतिक्रमण की जांच करके उसे तत्तकाल हटाने की कार्यवाही करें।


अधिकारियों ने दी योजनाओं की जानकारी
रात्रि चैपाल के दौरान विकास अधिकारी विष्नोई, अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ पी व्यास, विद्युत एस एल सुखाडिया , सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया , डाॅ. बृजलाल मीणा , जिला रसद अधिकारी ओकार सिंह कविया , जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरि प्रकाष डंडोर , प्रारंभिक प्रताप सिंह कसवाह , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन आर नायक, सहायक निदेषक कृषि विस्तार रणजीत सर्वा श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण, बाल विकास परियोजना अधिकारी शोभा चारण ने अपनी विभागीय गतिविधयों एवं योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी एवं उसका लाभ उठाने का आग्रह किया।
---000---
बीसूका की बैठक 15 अक्टूबर को
जैसलमेर 7 अक्टूबर/ बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में 15 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ बृजलाल मीणा ने यह जानकारी दी एवं बताया कि इस बैठक में बीसूका के माह सितंबर तक की प्रगति पर समीक्षा की जाएगी।

---000---
जिले में संचालित पीसीओ /एसटीडी/ई- मेल व इंटरनेट के संचालक
निर्धारित प्रपत्र में सूचना रजिस्टर संधारित करें


जैसलमेर 7 अक्टूबर/ जिले में संचालित पीसीओ /एसटीडी /ई- मेल /इंटरनेट के मालिको व संचालको को कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट विष्वमोहन शर्मा ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन संचालकों को निर्देष दिए है कि वे अपने बूथ से किसी व्यक्ति को अन्तर्राष्ट्रीय काॅल्स एवं सूचना का संवहन तब तक नहीं करवायेंगे जब तक वे निर्धारित रजिस्टर में क्रम संख्या , दिनांक , वार्ता/संदेष करने वाले का पता , आईएसडी कोड नंबर , टेलिफोन नंबर जिस पर वार्ता की जानी है , व्यक्ति का नाम जिससे वार्ता की जानी है , वार्ता /संदेष करने का समय संधारित करेंगे। उन्होंने इस अन्तर्रांष्ट्रीय काॅल्स के लिए अनिवार्य रूप से इन सभी संचालकों को रजिस्टर निर्धारित प्रपत्र में संधारित करने के निर्देष दिए ।

जिला कलक्टर द्धारा जारी आदेष के अनुसार पीसीओ /एसटीडी /ई- मेल /इंटरनेट के मालिको को निर्देष किया है कि वे प्रति सोमवार को इसकी सूचना निर्धारित प्रपत्र में अपने क्षेत्र के उपखंड मजिस्ट्रेट व थाना अधिकारी पुलिस स्टेषन को देंगे। इस रजिस्टर को बूथ पर चैक करने के लिए पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारीगण , राजस्व का तहसीलदार , उपखंड अधिकारी को किया गया है। संदिग्ध व्यक्ति द्धारा टेलिफोन/ई- मेल/इंटरनेट से संदेष का संवहन करने पर इसकी सूचना तत्काल निकटतम पुलिस थानाधिकारी को देंगे ।

जिला कलक्टर ने यह आदेष इन केन्द्रों पर आपराधिक गतिविधियो एवं अवांछनिय गतिविधियों में लिप्त आचरण करने वाले व्यक्तियों द्धारा गोपनीय सूचना उन व्यक्तियों को भेजते हैं जो भूमिगत होकर देष अथवा राज्य की सुरक्षा एवं लोक व्यवस्था के संधारण में प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली गतिविधियों को ध्यान मे रखते हुए जारी किया है । इन आदेषों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति के विरोध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत न्यायालय में मुकदमा चलाया जा सकेगा।

---000---
न्याय विभाग की वेबसाईट लिटस की प्रगति के संबंध में बैठक 12 अक्टूबर को
ष्

जैसलमेर 7 अक्टूबर/ न्याय विभाग की वेबसाइट लिटस की प्रगति के संबंध में बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में 12 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। बैठक में संबंिधत विभागीय अधिकारी विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन न्यायिक प्रकरण की अध्यतन स्थिति सहित बैठक में उपस्थित होवें।

---000---
पंचायत समिति सम की साधारण सभा की बैठक शनिवार को

जैसलमेर 7 अक्टूबर/ पंचायत समिति सम की साधारण सभा की बैठक प्रधान सम समिति श्रीमती उषा सुरेन्द्र सिंह की अघ्यक्षता में शनिवार , 10 अक्टूबर को प्रातः 11.15 बजे पंचायत समिति सम के सभागार मे रखी गई है। विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई ने यह जानकारी दी।
---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें